Tuesday, June 24, 2025

भिवानी में चलती गाड़ी में लगी आग; VIDEO:बीच सड़क धूं-धूंकर जली, एसी में तकनीकी खराबी से हादसा, दोस्त के पास जा रहा था युवक

भिवानी के बवानीखेड़ा में चलती गाड़ी में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। जिसके कारण गाड़ी धूं-धूंकर बीच सड़क में ही जल गई। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार अपने दोस्त के पास बवानीखेड़ा के पास ढाणी के खेतों में जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कार की एसी में तकनीकी खराबी हो गई और धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और चंद मिनट में जलकर राख हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बवानीखेड़ा थाना एएसआई विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सोमवार रात को सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा खेड़ी रोड पर एक कार में आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार आग लगने के कारण जल चुकी थी। प्राथमिक जांच के अनुसार कार भिवानी के गांव बामला निवासी मुकेश कुमार की थी। जो फिलहाल भिवानी की एमसी कॉलोनी में रहता है। मुकेश कुमार बवानीखेड़ा की ढाणी में दोस्तों के पास अपनी कार में सवार होकर आ रहा था। एसी में खराबी के कारण लगी आग उन्होंने बताया कि इसी दौरान रात करीब साढ़े 9-10 बजे मुकेश कुमार कार में सवार होकर बवानीखेड़ा के खेड़ी रोड पर पहुंचा तो एसी में तकनीकी दिक्कत हो गई। जिसके कारण कार में धुआं उठने लगा। इसी दौरान मुकेश भी कार से बाहर निकल गया। वहीं एसी में तकनीकी दिक्कत के चलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी जद में ले दिया। जिसके चलते बीच सड़क पर ही कार धूं-धूंकर जल गई। वहीं आग लगने के बाद राहगीर व आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले पूरी कार ही आग में जलकर राख हो चुकी थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pYI3vKd

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...