Thursday, June 19, 2025

उचाना में अंडरपास में भरा बारिश का पानी:निकासी नहीं होने से वाहन ड्राइवर परेशान; लोगों ने विधायक से की समाधान की मांग

जींद जिले के उचाना कलां में मानव रहित फाटक की जगह बने अंडरपास में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में कई फीट पानी भर जाने से वाहन फंस जाते हैं। दो पहिया वाहनों का आवाजाही तो पूरी तरह से बाधित हो जाता है। वाहन चालकों को विभिन्न गांवों से आने-जाने के लिए लितानी रोड के अंडरपास से होकर लंबा चक्कर काटना पड़ता है। बारिश के कई दिन बाद भी पानी की निकासी नहीं होने से समस्या और बढ़ जाती है। पानी कम होने पर कीचड़ की वजह से दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल भी हो रहे हैं। विधायक ने दिया समाधान की आश्वासन वाहन चालक बलवान, कुलदीप और राजेंद्र ने बताया कि यह समस्या अंडरपास बनने के बाद से हर बारिश में सामने आती है। उन्होंने पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, यह उनका प्रयास रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4XzSNQb

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...