Wednesday, June 18, 2025

पानीपत में वूलन फैक्ट्री में आग:इंडस्ट्री के दो लेंटर गिरे, 3 मंजिल तक फैली; दमकल ने 14 घंटे में पाया काबू

पानीपत शहर में काबड़ी रोड स्थित राज वूलन इंडस्ट्री में सोमवार रात 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग पहले तीसरी मंजिल पर लगी, इसके बाद दूसरी और फिर पहली मंजिल पर पहुंच गई। घटना की सूचना फैक्ट्री के श्रमिकों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची। यहां 15 गाड़ियों ने चार-चार चक्कर लगाए और 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी रुक-रुक कर धुआं उठता रहा। आगजनी में इंडस्ट्री के दो लेंटर गिर कर ध्वस्त हो गए। हाइड्रा मशीन की मदद से दमकल ने बुझाई आग फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह ने बताया कि रात 10 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से शुरू होकर ग्राउंड फ्लोर तक आ गई थी। उन्हीं टीम ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर काबू पाया। फिर पहली दूसरी और फिर तीसरी पर काबू पाया। आज दोपहर में पाया गया आग पर काबू उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रा मशीन की भी मदद ली। दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में टेक्सटाइल उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग होती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1sLtZOk

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...