Sunday, June 1, 2025

पलवल में जेल में कैदियों ने किया योग:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां, पुलिस स्टाफ ने भी किया अभ्यास

पलवल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत जिला कारागार में कैदियों को योगाभ्यास कराया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी दी। कार्यक्रम जेल अधीक्षक धर्मचंद की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें आयुष विभाग के योग सहायकों के मार्गदर्शन में सभी कैदियों और स्टाफ ने योगाभ्यास किया। जेल अधीक्षक धर्मचंद ने बताया कि योग आसन, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और ध्यान जैसी योग क्रियाओं से सभी को लाभ मिल रहा है। कैदियों को योग को जीवन का हिस्सा बनाने और नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया गया। पुलिस स्टाफ भी करेगा योगाभ्यास हरियाणा सरकार के निर्देश पर इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। रविवार 1 जून को सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में सभी पुलिस स्टाफ और कर्मचारियों के लिए योग प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास कराया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mXVRjx5

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...