Thursday, June 26, 2025

गुरुग्राम में बस कंडक्टर की हत्या:मारुति कंपनी के बस स्टाफ के बीच हुआ झगड़ा; यूपी का रहने वाला

गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति कंपनी की कांट्रेक्ट बस के कंडक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मानेसर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि उसे फोर्टिस में भर्ती करवाया गया। जहां वह मृत हालत में मिला। मृतक राजपाल मूल रूप से फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी था। यूपी के 2 कंडक्टरों पर हत्या के आरोप पुलिस जांच के लिए मारुति गेट-1 IMT मानेसर पहुंची और फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। घटना स्थल पर मृतक के बड़े भाई ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका राजपाल जितेंद्र ट्रेवल्स में कंडक्टर की नौकरी करता था। उसे फोन से सूचना मिली थी कि मारुति कम्पनी के गेट नंबर-1 IMT मानेसर के पास इसके भाई के साथ काम करने वाले लड़के रजत व अमित ने पुरानी रंजिश के चलते इसके भाई राजपाल (मृतक) के साथ मारपीट की व जान से मारने के इरादे से उसे उठाकर पत्थर पर फेंक दिया। इसका भाई चोट लगने से बेहोशी की हालत वहीं गिर गया है। इसने घटनास्थल पर आकर इसके भाई राजपाल (मृतक) को उठाकर फोर्टिस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर साहब ने इसके भाई को मृत घोषित कर दिया। एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोपी रजत (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव द्वारिकापुर, जिला फर्रुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रजत व अमित और राजपाल (मृतक) तीनों जितेंद्र ट्रेवल्स (जो मारुति कम्पनी में चलती है) में बस कंडक्टर का काम करते थे। सीवर का ढक्कन मारा आरोपी अमित ने राजपाल (मृतक) के कान से इयरफोन हटा दी तो राजपाल तथा आरोपी अमित व रजत के बीच हाथापाई हो गई थी। जिस रंजिश के चलते आरोपी रजत और अमित ने राजपाल (मृतक) के साथ उपरोक्त बात को लेकर फिर से झगड़ा किया और आरोपियों ने राजपाल (मृतक) को उठा कर सीवर लाइन के ढक्कन (लोहे का) पर उठा कर फेंक दिया तो राजपाल के सिर में चोट आई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oBgHGQ0

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...