Showing posts with label हरियाणा | दैनिक भास्कर. Show all posts
Showing posts with label हरियाणा | दैनिक भास्कर. Show all posts

Tuesday, May 20, 2025

ज्योति के जरिए रॉ एजेंट्स तक पहुंचना चाहती थी ISI:यूट्यूबर से पूछा-कोई अंडर कवर पर्सन था क्या; पाक अधिकारी से वॉट्सऐप चैट पढ़ें

हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI रॉ एजेंटों का पता लगाना चाहती थी। इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है। कोड वर्ड के जरिए अली हसन अटारी बॉर्डर जाते वक्त पूछा रहा है कि वहां कोई अंडर कवर पर्सन था, जिसे प्रोटोकॉल मिला हो। दैनिक भास्कर के पास ज्योति और अली हसन के बीच हुई चैटिंग के कुछ हिस्से लगे हैं, जिसमें स्पष्ट है ज्योति लगातार ISI के अधिकारी अली हसन से लगातार इस टॉपिक पर वॉट्सऐप के जरिए चैटिंग कर रही है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इसी वजह से ज्योति के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एंट्री हुई है। NIA ज्योति को अपने साथ हिसार से चंडीगढ़ लेकर पूछताछ कर रही है। NIA को शक है कि ज्योति ने ISI के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है। NIA के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी पूछताछ में जुटे हैं। वहीं ज्योति हर बात का यही जवाब दे रही है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है। यूट्यूबर ज्योति और ISI अधिकारी अली हसन के बीच की चैटिंग पढ़ें... अली हसन : जब आप गए थे अटारी, वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था। ज्योति : किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं। अली हसन : इट मीन, कोई अंडर कवर पर्सन हो जैसे, यार पता चल जाता है देखकर, आप को कैसे निकालना था या उसको अंदर ले कर आना था। इट्स माय मैटर, उसको अंदर गुरुद्वारे में ले आना था आपने, रूम में दोनों को बैठा देना था, अभी लगे रहो। ज्योति : नहीं इतने पागल थोड़ी ना थे वो, (नोट: ज्योति और अली हसन के बीच बातचीत का यह छोटा सा अंश है। NIA के पास ज्योति की पाक अधिकारियों से बातचीत की पूरी चैट है। जिसके आधार पर ज्योति से पूछताछ की जा रही है।) अली ने ही ज्योति के घूमने-ठहरने का अरेंजमेंट कराया पाक खुफिया एजेंसी का अधिकारी अली हसन ही वह व्यक्ति है, जिसने ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोकटोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम किया था। केंद्रीय एजेंसियों की जांच में सामने आया कि वह वीजा के लिए पाक दूतावास गई, जहां दानिश से नंबर शेयर हुआ और वह उससे बातचीत करने लगी। 2023 में जब वह पहली बार पाकिस्तान गई तो दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा। अली ने उसके लिए सारा इंतजाम किया, जिसमें पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमने की छूट मिली। पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी दी गई। जिस फाइव स्टार होटल में वह रुकी, उसकी वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की। अली हसन ने ही उसे आगे पाक खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से मिलवाया। ज्योति की मुलाकात तब शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया। उसके मोबाइल में किसी पाकिस्तानी के नंबर पर शक न हो, इसलिए उसे ‘जट रंधावा’ के नाम से फीड कर लिया। भारत लौटने के बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करना शुरू कर दिया। वह वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए उन्हें खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। दानिश और ज्योति तक पंजाब कनेक्शन से पहुंची एजेंसियां पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश और यूट्यूबर ज्योति तक पहुंचने के पीछे एजेंसियों को पंजाब का कनेक्शन भी मिला। 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक के बाद एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मालेरकोटला से 8 मई को पाकिस्तान की जासूसी के शक में गजाला खातून को पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया कि फरवरी में वह पाक वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में गई थी। वहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई। दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। इसके बाद दानिश गजाला से बातचीत करने लगा। वह ऑनलाइन तरीके से गजाला को रुपए भी भेजने लगा। इसके बदले में दानिश उससे खुफिया सूचनाएं लेता रहता था। गजाला ने ही पूछताछ में बताया कि मालेरकोटला में दानिश का एक सोर्स और है। वह भी दानिश को खुफिया इन्फॉर्मेशन देता है। 9 मई को पुलिस ने गजाला के साथी को भी पकड़ लिया। 10 मई तक इनकी जांच चली। इनसे दानिश के दूसरे राज्यों में सोर्स के बारे में पूछताछ की गई। इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने पाक दूतावास के अधिकारी दानिश को ट्रैक करना शुरू कर दिया। देश में फैले उसके सोर्स के बारे में जानकारी इकट्‌ठा करनी शुरू कर दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। इस दौरान भी ज्योति दानिश से बात करती रही। इससे वह एजेंसियों की नजरों में आ गई। 10 मई को सीजफायर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद उसके सोर्स की जांच शुरू हुई। 15 मई को पुलिस ज्योति के हिसार स्थित घर में पहुंची। उससे 2 दिन तक पूछताछ हुई। पुलिस ने जब मोबाइल खंगाला गया तो यकीन हो गया कि वह भारत के सीक्रेट्स लीक कर रही थी। इसके बाद 17 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। NIA की एंट्री से जुड़ रही पहलगाम हमले की कड़ी NIA की ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद अब उसकी जासूसी की कड़ी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ती हुई नजर आ रही है। NIA पहले ही इस हमले की जांच कर रही है। ज्योति भी हमले से पहले जनवरी में कश्मीर गई थी। जहां उसने आतंकियों के टारगेट पर रहने वाली जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे। इनमें पहलगाम भी शामिल था। इसके बाद वह राजस्थान बॉर्डर पर भी गई और रात रुककर फेंसिंग तक के वीडियो बनाए। जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं ज्योति के जरिए ISI ने कश्मीर और पहलगाम में रेकी तो नहीं कराई। ज्योति के जरिए उन्हें पता चला हो कि बाकी जगहों पर सिक्योरिटी रहती है, लेकिन पहलगाम ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से सेना या पुलिस मौजूद नहीं होती। जिसके बाद इस आतंकी हमले को अंजाम दिलाया गया। जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अलावा कहीं ज्योति सीधे आतंकियों को तो सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं कर रही थी। इसके लिए उसके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा खंगाला रहा है। जो डेटा मोबाइल और लैपटाप से डिलीट किया गया है, उसको रिकवर किया जा रहा है। रात पौने 2 बजे आई पुलिस, NIA ज्योति को लेकर चली गई ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार देर रात करीब पौने 2 बजे पुलिस वाले घर आए। उनके साथ 2 महिला पुलिसकर्मी और ज्योति भी थी। ज्योति से कोई बात नहीं हुई, उसने हाथ हिलाकर इशारा करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं। इसके बाद ज्योति और पुलिस अफसर अंदर आ गए। पुलिस वालों ने ज्योति से कहा कि तीन-चार जोड़ी कपड़े अपने साथ ले लो। इसके बाद वह चले गए। पिता ने कहा कि ज्योति को कहां लेकर गए, मुझे पता नहीं। इसके बाद एनआईए की टीम ज्योति को लेकर चंडीगढ़ रवाना हो गई है। वहां भी ज्योति से लगातार पूछताछ की जा रही है। एनआईए के उच्च अधिकारी ज्योति से पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस एनआईए को लेकर कोई पुष्टि करने से बच रही है। ज्योति के पिता ने ये भी कहा कि महज डेढ़ साल की उम्र में मां ज्योति को एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई थी। इसके बाद मैंने और दादा-दादी ने मिलकर उसे पाला। पिता ने कहा कि मैंने कभी भी ज्योति के यूट्यूब के वीडियो नहीं देखे। उनके पास साधारण मोबाइल था, जिसे पुलिस ले गई। ज्योति जब कभी बाहर जाती थी तो उन्हें नहीं बताती थी कि कहां जा रही है। वह सिर्फ इतना ही बताती थी कि कितने दिनों के लिए जा रही है और कब लौटेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eCn4qwx

‘यात्री डॉक्टर’ वाले नवांकुर बोले- ज्योति मल्होत्रा फ्रेंड नहीं फैन:देशभक्ति का प्रूफ नहीं देना, 4 वीडियो डिलीट किए; जासूसी को लेकर ट्रोलिंग हो रही

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए यात्री डॉक्टर यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। इसमें नवांकुर ने कहा कि ज्योति उसकी फ्रेंड नहीं बल्कि सिर्फ फैन है। इसी के नाते पाकिस्तान एंबेसी में उसके साथ फोटो खिंचवाई। पाक जासूस होने के आरोप पर नवांकुर ने कहा कि मेरे पिता ने 20 साल सेना में सर्विस की। ताऊजी एयरफोर्स में रहे। मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है। नवांकुर ने ये भी कहा कि पाक एंबेसी की पार्टी में 500 इंडियंस थे। वह पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूबरों को वहां बुलाते हैं। चैनल से 4 वीडियो डिलीट करने की बात पर नवांकुर ने कहा कि वह हनीमून की वीडियो थीं, बाकी ट्रैवलिंग के कोई वीडियो नहीं हटाए। 15 मिनट के वीडियो में ‘यात्री डॉक्टर’ के नंवाकुर ने क्या कहा... व्यूज के लिए मुझे टारगेट कर रहे नवांकुर ने कहा- मेरा नाम नवांकुर चौधरी है। मैं रजिस्टर्ड MBBS डॉक्टर हूं। मैं यही एक यात्री डॉक्टर चैनल चलाता हूं। इसी चैनल से मुझे फेम मिला। लोग मुझे इसलिए टारगेट कर रहे हैं और फेक न्यूज फैला रहे हैं, ताकि उन्हें व्यूज मिलें। मेरे खिलाफ फेक नैरेटिव चला रहे हैं। मैं अपनी इन्वेस्टिगेटिव एजेंसीज का पूरा साथ देने को तैयार हूं। कोई भी एजेंसी या पुलिस या दूसरा कोई हो, मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ कोई केस नहीं, किसी ने बुलाया भी नहीं नवांकुर ने कहा- मेरे खिलाफ कहीं भी अभी तक कोई केस दर्ज नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी ने मुझे या मेरे पेरेंट्स को कॉन्टैक्ट नहीं किया है। न ही मेरे घर पर कोई गया है। किसी ने हमें एप्रोच नहीं किया है। इसका कारण एक ही हो सकता है कि मैं कहीं भी इन्वॉल्व नहीं हूं। मुझे बुलाना भी होता तो अब तक एजेंसी बुला लेती। अगर फ्यूचर में भी बुलाएंगे तो मैं तैयार हूं। चाहे NIA, CBI, CID या पुलिस हो और कोई भी एजेंसी हो, जितने दिन इन्वेस्टिगेशन चाहें, मैं सहयोग करने को तैयार हूं। मेरे पिता ने 20 साल फौज को दिए नवांकुर ने कहा- जितने लोग मुझे नहीं जानते, वह मेरी पोस्ट देखें, अंटार्कटिका पहुंचना मेरी बहुत बड़ी अचीवमेंट थी। अंटार्कटिका में भी मैं अपने देश का झंडा लेकर खड़ा हुआ। ये तो बहुत छोटी चीज है, हमारी फैमिली 1889 से इंडियन आर्मी को सर्व कर रही है। मेरे फादर ने अपनी जिंदगी के 20 साल आर्म्ड फोर्सेज को दिए। मेरे सगे ताऊ 20 साल इंडियन एयरफोर्स में रहे। इससे ज्यादा कोई देशभक्ति साबित कर सकता है। मेरे दादाजी ने अपने दोनों बेटे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में भेज दिए थे। 31 बार नहीं, सिर्फ एक बार पाकिस्तान गया नवांकुर ने कहा- मैंने एक चैनल देखा, उसमें कह रहे हैं कि मैं डंकी से अमेरिका गया। मेरे पास US का वैलिड वीजा है, मैं डंकी मारकर क्यों जाऊंगा। यह भी कहा गया कि मुझे इंडिया के बॉर्डर पर पूछा गया कि 2011 से 31 बार पाकिस्तान क्यों गए थे?। 31 बार में अलग-अलग देशों में गया हूं। पाकिस्तान सिर्फ में एक बार गया हूं। बहुत सारे लोगों का सवाल है कि मैं पाकिस्तान क्यों गया?, सबसे बड़ी वजह है कि मैं दुनिया के हर देश में जा रहा हूं। 197 देशों में मुझे जाना है। 144 देशों में मैं जा चुका हूं। पाकिस्तान जाने से पहले मैं 135 देशों में जा चुका हूं। घर का मैप सही, तुर्किए-अजरबैजान क्यों, 25 देशों का बायकॉट करो नवांकुर ने कहा- मुझ पर 2 सवाल उठ रहे हैं, एक तुर्किए और दूसरा इंडिया के मैप वाला। मेरे घर पर एक वुडन मैप है, जो मेरे वीडियो में आया। लोगों ने कहा कि गलत मैप लगा है, लेकिन मैं बता दूं कि मेरे घर में सही मैप लगा है। उस टाइम मैंने ये कहा था कि गूगल, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां मैप गलत दिखा रही हैं तो उन पर केस करो। हमें उन कंपनियों को कहना चाहिए कि गलत मैप मत दिखाओ। दूसरी बात तुर्किए के बायकॉट को लेकर थी। मैंने सर्च किया कि कितने देश पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करते हैं। मैं ये कहता हूं कि जब पाकिस्तान टेरेरिस्ट स्टेट घोषित हो चुका है तो दूसरे देश उसे वेपन क्यों बेच रहे हैं। मैंने उन सब देशों की लिस्ट भी डाली थी कि ये सब देशों का भी बायकॉट कर दो। इन सब देशों में भी टूरिज्म करना बंद करो। सिर्फ तुर्किए और अजरबैजान को हम टारगेट क्यों करें। मैं भी चाहता हूं कि पाकिस्तान को वेपन सप्लाई करने वाले देशों के खिलाफ इंडिया सख्त कदम उठाए। उनसे बात करे कि वह टेरेरिस्ट स्टेट को वेपन सप्लाई क्यों कर रहे हैं। ऐसे 25 देश हैं। मैं तो कहता हूं कि सभी को बायकॉट करो। मैंने तुर्किए के बायकॉट का विरोध नहीं किया। ज्योति सिर्फ मेरी फैन, ऐसे तो दोनों देशों के PM की भी फोटो हैं नवांकुर ने कहा- मुझे पूछा गया कि ज्योति कौन है। ज्योति मेरी फैन थी। उन्होंने अपनी वीडियो में भी मुझसे मिलते वक्त कहा था कि यह फैन मोमेंट है। उन्होंने मेरे साथ फोटो खींची और वीडियो बनाई थी। मैंने उसे फैन की तरह ट्रीट किया था। अब मैं किसी के अंदर झांककर नहीं देख सकता कि कौन क्या है?। फैन कहीं भी फोटो खींच लेते हैं, चुपके से भी वीडियो बना लेते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता। अगर फोटो की बात है तो हमारे प्राइम मिनिस्टर की पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर के साथ फोटो है। उनके मंत्रियों की हमारे मंत्रियों के साथ है। ऐसे फोटो पर चले तो सारे ही गुनहगार हो जाएंगे। उस दिन से पहले मैं कभी ज्योति को नहीं जानता था। मेरी उससे कभी मुलाकात नहीं हुई। उस दिन भी आधे–पौने घंटे यूट्यूब से जुड़ी बातें ही हुई थी। पाक हाई कमीशन में 500 इंडियंस थे, मुझे स्पेशल नहीं बुलाया नवांकुर ने कहा- मैं पाकिस्तान हाई कमीशन क्यों गया था, जितने भी यूट्यूबर पाकिस्तान विजिट करके आते हैं, पाकिस्तान एंबेसी उन्हें बुलाती है। मैं अकेला नहीं था। वहां 700–800 लोगों की गैदरिंग थी। उसमें से 500 लोग इंडिया से थे। 50–60 दूसरे देशों के डिप्लोमैट्स थे। मेरे साथ फोटो में एक सरदार जी दिख रहे हैं, वह भी यूट्यूबर थे। मैं कोई स्पेशल डिनर करने के लिए नहीं गया था। मुझे स्पेशल नहीं बुलाया गया था। पाकिस्तान हर साल हजारों लोग जाते हैं। हिंदू और सिख जत्था जाता है। उनके ऑर्गेनाइजर्स को भी पाकिस्तान इनवाइट करता था। मैं यूट्यूबर हूं, इसलिए हाईलाइट हो रहा हूं। जिन–जिन पर पुलिस को शक था, उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुझ पर शक नहीं था तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मैंने सिर्फ हनीमून की वीडियो डिलीट कीं नवांकुर ने कहा- मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने वीडियो क्यों डिलीट की। मैंने सिर्फ 4 वीडियो डिलीट की हैं, वह सिर्फ हनीमून की वीडियो हैं। उसमें मेरी पत्नी थी, मुझे इस टाइम वह वीडियो वहां नहीं चाहिए थी। मेरी जो पाकिस्तान से जुड़ी वीडियो और रील हैं, वह सारी आज भी मेरी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। मैं इसलिए उन्हें डिलीट नहीं कर रहा कि फिर कहा जाएगा कि उसमें कुछ न कुछ गलत था। मेरी 800 वीडियो अभी भी चैनल पर हैं। लाखों लोग पाकिस्तान गए, सबकी जांच बिठा दो नवांकुर ने कहा- मैं पाकिस्तान गया ही क्यों, हमारी खुद की सरकार ने पाक सरकार के साथ मिलकर करतारपुर कॉरिडोर इंडियंस की विजिट के लिए खोला है। वहां हजारों यूट्यूबर और लाखों की तादाद में लोग गए थे। लोगों ने गुरुद्वारा विजिट किया। वहां पाकिस्तानियों के साथ भी फोटो खिंचवाईं गई। अगर एक फोटो से ऐसे होता है तो सबके ऊपर जांच बैठनी चाहिए। सरकार ने ही अटारी–वाघा बॉर्डर भी ओपन रखा था। ये खबरें भी पढ़ें :- ज्योति की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में यूट्यूबर 'यात्री डॉक्टर':पाकिस्तान जा चुके हैं रोहतक के नवांकुर, बोले- जासूसी की हो तो जेल भेज देना हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वे 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। डॉक्टर यात्री भी पिछले साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... पहलगाम हमले से 2 महीने पहले पाकिस्तान गई थी ज्योति, राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रुकी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/epkg5Ao

Monday, May 19, 2025

ज्योति की गिरफ्तारी से सुर्खियों में यूट्यूबर 'यात्री डॉक्टर':रोहतक के रहने वाले नवांकुर, पाकिस्तान जा चुके; बोले-जासूसी की हो तो जेल में डाल देना

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। इस यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वह 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। डॉक्टर यात्री भी पिछले साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से फ्रेंडली तरीके से मिलती हुई नजर आईं थी। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर यात्री यूट्यूब चैनल चलाने वाले नवांकुर धनखड़ के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन पर भी जासूस होने के आरोप लगने लगे। हालांकि धनखड़ ने सफाई में वीडियो जारी किया कि वह अभी आयरलैंड में हैं। अगर कुछ गलत किया हो तो भारतीय पुलिस एयरपोर्ट पर आते ही पकड़कर जेल में डाल दे। नवांकुर धनखड़ के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए नवांकुर ठाकुर की पाकिस्तान के दौरे की 3 तस्वीरें... 5 महीने पहले हुए शादी, घुटनों पर बैठ मंगेतर को रिंग पहनाई थी नवांकुर धनखड़ की शादी करीब 5 माह पहले झज्जर के बहादुरगढ़ की युवती के साथ हुई थी। शादी में नवांकुर ने घुटने पर बैठकर अपनी मंगेतर को रिंग पहनाई थी। इसकी वीडियो भी नवांकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे। यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर ने सफाई में क्या कहा नवांकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर कहा, "मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं। सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखकर मुझे ज्योति की गिरफ्तारी का पता चला। लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तान गया था। जैसे ही मैं भारत आऊंगा और पासपोर्ट स्कैन होगा, पुलिस को पता चल जाएगा। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो मुझे एयरपोर्ट से उठाकर जेल में डाल देना, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।" ********************** ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6PhyfjN

सेना पर कमेंट करने वाले हरियाणा के प्रोफेसर खान:इंग्लैंड से पढ़ाई की, दादा मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष रहे, सोनीपत में 2 FIR के बाद गिरफ्तार

हरियाणा में सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को पुलिस ने रविवार 18 मई को अरेस्ट कर लिया। प्रोफेसर खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को लेकर सेना पर कमेंट किए थे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले अली खान के दादा विभाजन से पहले मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष थे। उन्होंने मुस्लिम लीग की आर्थिक मदद भी की थी। अली खान ने उच्च शिक्षा विदेश में ली। लखनऊ से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से PHD की। फिर ईरान-इराक जैसे देशों में भी अध्ययन किया। दैनिक भास्कर ने यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर के करीबियों से बात कर उनकी पूरी कहानी पता की। लखनऊ में जन्मे, दादा रियासत के अंतिम शासक, मुस्लिम लीग में रहे अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान का जन्म 2 दिसंबर 1982 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद आमिर है। प्रोफेसर अली खान के दादा राजा मोहम्मद आमिर अहमद खान महमूदाबाद रियासत के अंतिम शासक थे। उनके दादा भारत के विभाजन से पहले मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष और आर्थिक सहयोगी रहे हैं। अली खान की मां रानी विजय हिंदू हैं। वह भारत के पूर्व विदेश सचिव जगत सिंह मेहता की बेटी और ऊर्जा नीति विशेषज्ञ विक्रम मेहता की बहन हैं। अली खान की शादी ओनैजा द्राबू से हुई है, जो अर्थशास्त्री हसीब द्राबू की बेटी हैं। शुरुआती शिक्षा लखनऊ से, इंग्लैंड से PHD और सीरिया में अरबी भाषा सीखी अली खान का बचपन महमूदाबाद, उत्तर प्रदेश में बीता। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के ला-मार्टिनियर स्कूल से प्राप्त की। 1996 में वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने 2001 में विनचेस्टर कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इतिहास के अध्ययन में एमफिल की। फिर 2006 में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनका पीएचडी शोध प्रबंध ईरानी-इस्लामी न्यायशास्त्र के सिद्धांत 'वेलायत-ए-फकीह' पर केंद्रित था। अपनी पीएचडी के बाद अली खान ने सीरिया के दमिश्क विश्वविद्यालय में अरबी भाषा का गहन अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने सीरिया पर कई महत्वपूर्ण लेख भी लिखे। उत्तर भारत में मुस्लिमों को लेकर थी PHD थीसिस, ईराक-इरान भी गए प्रोफेसर खान की PHD थीसिस ‘1850 से 1950 के बीच उत्तर भारतीय मुस्लिमों के बीच जुड़ाव की भाषा और स्थान’ विषय पर आधारित थी। इस शोध में उन्होंने मुस्लिम आत्म-पहचान, सार्वजनिक स्थानों में मुसलमानों की भागीदारी, वतन (होमलैंड) की अवधारणा, शायरी (मुशायरा), नागरिकता और मुस्लिम वैश्विक पहचान पर फोकस रखा है। कैम्ब्रिज में एमफिल के दौरान, अली खान ने 20वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व के बीच ट्रांस नेशनल शिया मुस्लिम नेटवर्क्स पर शोध कार्य किया। उनका यह शोध 'जर्नल ऑफ रॉयल एशियाटिक सोसाइटी' में प्रकाशित हुआ, जो बाद में द शिया इन मॉडर्न साउथ एशिया नाम की किताब का हिस्सा बना। अपने रिसर्च के सिलसिले में प्रोफेसर ने ईरान, इराक और पश्चिम एशिया के कई देशों में गए। प्रोफेसर ने कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के लिए भी लेख लिखे हैं। अली खान महमूदाबाद बतौर लेखक और स्तंभकार भी कई मीडिया संस्थानों के लिए लेख लिखते रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे शैक्षणिक और लेखन जगत के अलावा अली खान महमूदाबाद को राजनीति का भी शौक है। साल 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद 2019 से 2022 तक, 3 साल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया। 3 पॉइंट में प्रोफेसर की विवादित पोस्ट और गिरफ्तारी की कहानी... ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढे़ं... सेना पर कमेंट करने वाला प्रोफेसर खान गिरफ्तार:हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- दादा मुस्लिम लीग को फंडिंग करते थे, यूनिवर्सिटी पद से हटाए हरियाणा में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कमेंट करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कर लिया है। अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इस प्रोफेसर ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sEG9DjK

करनाल में PWD कर्मचारी को ट्रक ने कुचला:नाना बनने के बाद बेटी से मिलकर आ रहा था घर, ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर था तैनात

हरियाणा के करनाल में पश्चिमी यमुना नहर पर रविवार देर रात करीब 10 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर था। दो दिन पहले ही वह नाना बना था और बेटी के घर गया हुआ था, वही से वापिस घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्यूबवेल नंबर-4 पर था तैनात मृतक की पहचान 50 वर्षीय सूरजभान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नरूखेड़ी गांव का रहने वाला था लेकिन पिछले करीब 20 साल से करनाल के रामनगर में परिवार के साथ रह रहा था। जो पीडब्ल्युडी विभाग में ट्यूबवैल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मृतक के बेटे के दोस्त सेठी ने बताया कि सूरजभान की रामनगर में ही ट्यूबवैल नंबर-4 पर तैनात थे। शाहबाद गया था बेटी के घर दो दिन पहले ही सूरजभान की बेटी को लड़की हुई थी। वह शाहबाद में थी, वह नाना बना था और बहुत खुश था। रविवार को वह अपनी बेटी से मिलने और नाती को देखने के लिए शाहाबाद गया था। रविवार देर रात करीब 10 बजे वह पश्चिमी यमुना नहर के हाईवे से बाइक पर अपने घर की तरफ लौट रहा था।तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरजभान ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। सूरजभान बाइक में ही फंस गया था। ट्रक उसके पैर और सिर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रक छोड़कर भागा आरोपी हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही पकड़ लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मृतक के पास है एक बेटा मृतक सूरजभान के पास दो बच्चे है। बड़ी बेटी और छोटा बेटा दोनों की शादी हो चुकी है। बेटे की उम्र 25 साल है। सूरजभान पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। क्या कहते है पुलिस अधिकारी जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूरजभान की एक्सीडेंट में मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f3RHCpq

पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति:उसके 2 महीने बाद पाकिस्तान पहुंची; राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रात रुकी थी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। लद्दाख का पैंगोंग एरिया लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) चीन से सटा है। ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। वह कश्मीर ही नहीं गई, बल्कि इससे पहले उसने पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। राजस्थान के थार में उसने रात गुजारी, बाजरे की रोटी खाई, बकरी का दूध पिया और निकाला। अपने वीडियो में फेंसिंग तक अपने वीडियो में दिखा दी। हिसार पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि पहलगाम आतंकी हमले से 2 महीने पहले वह पाकिस्तान गई थी। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। जिसे उसने पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाया। वहीं जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ तो उसने पाकिस्तान या आतंकियों को कोसने की जगह भारत की तरफ से सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। उसने यह भी कहा था कि वहां गए टूरिस्टों को भी सतर्क रहना चाहिए था। राजस्थान बॉर्डर पर पूछा- आपका पाकिस्तान में कौन है ज्योति के यूट्यूब चैनल में वीडियो से पता चला कि वह राजस्थान के थार में एक बॉर्डर विलेज में रात भर रही। यहां की औरतों से पूछा कि पाकिस्तान कितनी दूर है। वहां पर आपका कौन रहता है। वीडियो में ज्योति ने फेंसिंग को भी दिखाया। इसमें वह कहती नजर आ रही है कि वो देखो एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। भारत से बॉर्डर शेयर करने वाले हर देश में गईं ज्योति ने 1 साल से भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ शेयर होती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल में गईं। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे के दौरान भारतीय समाज के लिहाज से तो उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं। पाकिस्तान जाने को लेकर दिखी क्रेजी पिछले साल 2024 में ज्योति पाकिस्तान गई थी। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' में उसने इनकी जानकारी दी। 10 दिन का वीजा लगने के बाद वह काफी खुश दिखी। पाकिस्तान जाने से पहले उसने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद बाहर बने कॉरिडोर में वीडियो शूट कर बताया कि उसका 10 दिन का पाकिस्तान का वीजा लगा है। 1 साल की मेहनत के बाद ये वीजा मिल पाया है। ज्योति ने वीडियो में बताया कि अब वह पाकिस्तान जाकर लाहौर और वहां की लाइफ दिखाने वाली है। लाहौर में पुलिस के साथ चाय पी, अटारी-वाघा बॉर्डर का वीडियो बनाया भारत से अटारी बॉर्डर क्रॉस कर वाघा पहुंची ज्योति ने पहले दिन लाहौर में जाकर पाकिस्तान की हरि ट्रेन का वीडियो बनाया। इसी वीडियो में एक पुलिसवाला उसे चाय के 3 कप पकड़ाता हुआ नजर आता है। ट्रेन में ज्योति पाकिस्तान के पुलिसवाले के साथ चाय शेयर करती है और इसे पीने से पहले कप टकराते हुए चीयर्स भी कहती है। लाहौर के एक स्टेशन पर पुलिस वाले उसे बिस्किट भी देते हैं। इस पर ज्योति उनसे इसके पैसे पूछती है। पहले पुलिसवाले रेट नहीं बताते। बहुत पूछने पर कहते हैं कि 50 रुपए का एक पैकेट है। इस ज्योति कहती हैं कि इतने महंगे। ये तो इंडिया में 5 रुपए में मिल जाता है। 10 दिन के ट्रिप में पाकिस्तान पर 10 से ज्यादा वीडियो बनाए ज्योति का पाकिस्तान प्रेम उसके वीडियो से भी झलकता दिखा। उसने 10 दिन के टूर के दौरान पाकिस्तान पर 10 वीडियो बनाए हैं। ज्योति ने इस टूर को 10 दिन का बताया है, लेकिन उसकी फेसबुक पर 1 महीने तक वीडियो अपलोड होते रहे। 2024 में ज्योति जब ननकाना साहिब और फर्रुखाबाद गई तो उसने वहां के भी वीडियो अपलोड किए। फेसबुक पर इनके वीडियो को एक साल में 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं और 2575 लोगों ने कमेंट किया है। पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने क्या कहा था.. ज्योति मल्होत्रा ने कहा था- पहलगाम घटना के लिए भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं। इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भी जिम्मेदारी है, जो घूमने जाता है। उसे सतर्क रहना चाहिए। मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। वहां बड़ी संख्या में सेना और पुलिस बल मौजूद रहते हैं। फिर भी अगर यह घटना हुई है, तो कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए। अगर किसी ने उन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी उन आतंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, हमारी सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रह गई, वहां सुरक्षा में चूक हुई। कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हमला हुआ। अरेस्ट के बाद 24 घंटे में 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़े पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि ये तो देशद्रोही निकली। कुछ ने ज्योति को पाकिस्तानी खातून कहकर कमेंट किए। ज्योति के कश्मीर से राजस्थान और दुबई-पाकिस्तान के फोटोज ********************* ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FcGOqnx

Sunday, May 18, 2025

यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान में मिलता VIP ट्रीटमेंट:कहीं भी जाने की छूट, पुलिस सिक्योरिटी, हाईप्रोफाइल पार्टियों में जाती; जासूसी के आरोप में पकड़ी गई

हरियाणा के हिसार से पाकिस्तानी जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमती थी। आम तौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान जाने पर पुलिस के स्तर पर उसकी निगरानी की जाती थी। वह उन्हीं जगहों पर जा सकता है, जिसका जिक्र वीजा में होता है। इसके उलट ज्योति को पाक एंबेसी के अधिकारी दानिश और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों की वजह से VIP ट्रीटमेंट मिलता था। उसका जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। इसके लिए बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी। वह पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। जहां उसकी मुलाकात खुफिया एजेंसियों के अलावा दूसरे बड़े अधिकारियों से होती थी। हिसार पुलिस की पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की हैं। 2 बार पाकिस्तान के अलावा वह कश्मीर भी जा चुकी है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमकर आई। वह नेपाल भी गई। हालांकि बहाना यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने का होता था लेकिन असल मकसद भारत की खुफिया जानकारी इकट्‌ठा कर पाकिस्तान को देना होता था। इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी एंबेसी पहुंची थी ज्योति ज्योति इसी साल 23 मार्च को पाकिस्तानी एंबेसी गई थी। जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। इसका वीडियो भी उसने अपने चैनल पर डाला था। जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों। दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों से भी उसकी बात कराई। इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली। वह पूरे वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती रहीं। उसने दानिश की पत्नी अपने घर यानी हरियाणा के हिसार में भी आने के लिए इनवाइट किया। फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में जाती थी, महंगे होटल में रुकती ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देशों में जा चुकी थी। वह हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। जिस देश में वह पहुंचती, वहां के महंगे होटल में रुकती। महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाती और महंगी ज्वेलरी शॉप्स में विजिट करती। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दुबई की एमिरेट्स की फर्स्ट क्लास की श्रेणी की यात्रा का फोटो भी शेयर किया हुआ है। इसके अलावा वह चीन में भी यात्रा के दौरान वीवीआईपी की तरह रही। इसके उलट भारत लौटने पर वह साधारण लड़की की तरह रहती थी। पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन गई तो रडार पर आई हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई। चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई। कौन है ज्योति मल्होत्रा, 4 पॉइंट में जानिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानियों के संपर्क में कैसे आई 3 दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस और भारत की खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक कर रहीं थी। जब पुख्ता सबूत मिले तो गुरुवार (15 मई), सुबह 10 बजे पुलिस उसके घर आई। घर की तलाशी ली। ज्योति के अलावा पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए। ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ज्योति को थाने ले गई। मगर, गुरुवार रात को 9 बजे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति ने घर लौटकर कहा कि पापा मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। शुक्रवार सुबह फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिर शुक्रवार रात को ही पुलिस उसे वापस घर लेकर आई। उससे जुड़ा सारा सामान जब्त कर पुलिस ज्योति को लेकर थाने लौट गई। तब पता चला कि ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा की फॉरेन टूर की तस्वीरें... **************** ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, PAK के लिए जासूसी के आरोप:पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से थे गहरे संबंध पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4UYeCbi

Saturday, May 17, 2025

भिवानी में पीने के पानी का संकट:माकपा ने उठाई मांग, कामरेड ओमप्रकाश बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भिवानी जिला के शहर और गांवों में गहराए पेयजल संकट के समाधान व वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की मांग सरकार से की। भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पूरे शहर के बीच वाले हिस्से व अलग-अलग कॉलोनियों व मोहल्लों तथा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या चल रही है। यहां तक कि कई मोहल्लों व कालोनियों में पानी के पूर्ण प्रेशर के बगैर पानी नहीं आता है तथा कई जगह सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है, जो पीने लायक भी नहीं होता। बार-बार विभाग के पास शिकायत देने के बाद भी विभाग आवश्यक कार्रवाई नहीं करता है। 23 मई को आएगी नहर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि नहर में पानी 23 मई तक आने की संभावना है, तब तक इस पेयजल संकट का हल कैसे करेंगे। महकमें के दोनों अधिकारियों ने बताया कि शहर के 15 टैंकों में कुल मिलाकर 173.90 फीट पानी रखने की क्षमता है तथा अब इन टैकों में 36.9 फीट पानी बचा हुआ है। जो कुल क्षमता का 21.21 प्रतिशत बचा है तथा 9 नए ट्यूबवेल स्थापित किए है। पहले एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आपूर्ति की जाती थी, अब 23 मई तक दो दिन छोड़कर एक दिन आपूर्ति की जाएगी तथा जिन मोहल्लों व गलियों में पानी नहीं चढ़ेगा। वहां सार्वजनिक तौर पर टैकरों से पानी भिजवाया जाएगा। पीछे से भाखड़ा बांध का पानी नहीं मिलने से यह समस्या आ रही है। सर्वदलीय बैठक में सुझाव देने के बाद भी संकट में डाली जनता उन्होंने बताया कि माकपा ने 3 मई को चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पीने के पानी के मुद्दे पर बुलाई गई थी। सर्वदलीय बैठक में भाग लेकर अपनी राय दी थी कि हरियाणा के 4500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी के लिए हरियाणा सरकार बीबीएमबी के फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार की मदद लें। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि हरियाणा सरकार कुछ नहीं कर पाई और इन ट्रिपल इंजन सरकारों ने अपनी कारगुजारी से हरियाणा की जनता को संकट में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संकट के लिए भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार जिम्मेवार हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ncEkLuh

अंबाला में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का मामला:पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पटियाला में बेचते थे

हरियाणा के अंबाला के थाना शहजादपुर क्षेत्र से अवैध शराब बनाने के मामले में दो अन्य आरोपीयों को पुलिस ने काबू कर लिया है। यह दोनों आरोपी अवैध शराब को खरीद कर पंजाब में बेचने का काम करते थे। इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंबाला में अजीत सिंह शेखावत थाना शाहजादपुर में पकड़ी गई अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री के मामले में अब कड़ियाँ जुड़ने लगी है। जिसके चलते अब तक कुल 9 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही शराब की सप्लाई करने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पंजाब में करते थे अवैध शराब सप्लाई पुलिस अधीक्षक अंबाला के अनुसार आरोपी अजीत पाल सिंह निवासी जोगीपुर थाना सनौर जिला पटियाला और मनिन्द्र निवासी गांव बांखर थाना सनौर जिला पटियाला को अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बिट्टु से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पटियाला के आसपास के गांवों में बेचने का काम करते थे। यह था पूरा मामला हरियाणा की अंबाला पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी। पुलिस को मौके पर हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली देसी शराब के ब्रांड की सैकड़ों पेटियां मिली थी। स्प्रिट सहित हजारों खाली बोतलें, लेबल, होलोग्राम, क्यूआर कोड, ढक्कन, बड़े-बड़े ड्रम मौके से बरामद किए गए थे। यह शहजादपुर थाने से कुछ ही दूरी पर यह फैक्ट्री चल रही थी। इस दौरान मौके से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार में लिया गया था, जो शराब को चाय की छलनी से छानकर बोतलों में पैक कर रहे थे। यह सामान हुआ था बरामद शराब की 109 पेटियां, 80 लीटर तैयारशुदा अवैध शराब, 2 कैन शराब 100 लीटर, 3 ड्रम स्पिरिट कुल 540 लीटर, 12 खाली ड्रम, 30 ड्रमी, 20 लीटर की 6 बोतल, 9600 खाली बोतलें, 4 टंकी, फूड कलर, कार्मेल कलर, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, गत्ता पेटी, होलोग्राम नंबर, क्यूआर कोड, मधानी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों व गाड़ी बरामद किए थे। रिहायशी इलाके में शराब बनाने की मिली थी सूचना शहजादपुर थाना पुलिस को 30 अप्रैल की रात सूचना मिली थी कि रिहायशी इलाके में नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने 30 अप्रैल की रात करीब 10 बजे बताए गए मकान में छापा मारा तो अंदर काम कर रहे 3 लोग भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। अंदर जाकर देखा तो शराब बनाई जा रही थी। शराब बनाने संबंधी कोई भी कागजात नहीं दिखा सके पुलिस को मकान के अंदर से हरियाणा और पंजाब में बिकने वाले देसी शराब के अलग-अलग ब्रांड की सैकड़ों पेटियां मिलीं। शराब बनाने की मशीनों से लेकर आरओ, बड़े-बड़े ड्रम, कार्टून से लेकर केमिकल व खाली बोतलें व ढक्कन बरामद हुए। पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए लोगों से फैक्ट्री का लाइसेंस सहित अन्य कागजात मांगे तो वे कुछ नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने एक्साइज टीम को मामले की जानकारी दी। मोटा संतरा, हीर सौंफी और माल्टा ब्रांड के रैपर मिले थे पुलिस को जांच में हरियाणा ब्रांड हीर सौंफी, मोटा संतरा ही नहीं बल्कि पंजाब के माल्टा ब्रांड से पैक की गईं शराब की बोतलें भी मिलीं। शुरूआती गिनती में पैक की गई पेटियों की संख्या 150 के आसपास बताई गई। बताया जा रहा है कि इस शराब को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MctuHYK

ओपी चौटाला की सियासी विरासत पर बेटों में लड़ाई छिड़ी:JJP का पोस्टर में फोटो लगाने का ऐलान; अभय बोले- पूर्व CM ने इन्हें गद्दार कहा था

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला के निधन के 5 महीने बाद उनकी विरासत को लेकर बेटों में सियासी लड़ाई छिड़ गई है। एक तरफ बड़े बेटे डॉ. अजय चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने ऐलान किया कि पार्टी के पोस्टर में स्व. ओपी चौटाला की फोटो लगाएंगे। इसका पता चलते ही इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्व. चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब ये इनेलो छोड़कर गए थे तो चौधरी ओपी चौटाला ने इन्हें गद्दार कहा था। गद्दार उनकी फोटो कैसे लगा सकते हैं। अभय चौटाला यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कहा- ‘’यदि वह पोस्टर लगाते हैं, तो मेरे पैर में जूत है। अपनी बात रिपीट करते हुए अभय ने फिर कहा- वह यदि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पैर में जूत आता है। अजय चौटाला ने फोटो लगाने का ऐलान किया JJP ने रोहतक में प्रदेश कार्यालय खोला है। इसके उद्घाटन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला सभी के पूजनीय हैं। अब से JJP के सभी पोस्टरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवीलाल, सर छोटूराम, शहीद भगत सिंह के साथ ओपी चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। चौटाला परिवार में फूट कैसे पड़ी, दोनों भाई अलग कैसे हुए? इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई। जब ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला जेबीटी घोटाले में 10 साल के लिए जेल गए तो इनेलो की कमान अभय चौटाला के हाथ में आ गई। 2014 के चुनाव में अजय चौटाला के बड़े बेटे दुष्यंत चौटाला राजनीति में आए। 2014 में दुष्यंत हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और कुलदीप बिश्नोई को हराकर सबसे युवा सांसद बने। उसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव आए और इनेलो हार गई। दुष्यंत के सांसद बनने के बाद पार्टी 2 खेमों में बंट गई थी। एक गुट अभय चौटाला के साथ खड़ा था और दूसरा दुष्यंत के साथ। खींचतान के बीच पार्टी चलती रही। फिर अक्टूबर 2018 में इनेलो की गोहाना में रैली थी। ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला के सामने यहां दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगने लगे। इस पर ओमप्रकाश चौटाला नाराज हो गए। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए अपने बड़े बेटे अजय चौटाला को बेटों दुष्यंत और दिग्विजय समेत पार्टी से निकाल दिया। बड़े बेटे ने अलग होकर नई पार्टी बनाई, 2019 में किंगमेकर बने इसके बाद 2018 में इनेलो से अलग होकर अजय चौटाला ने जनता जननायक पार्टी बना ली। 2019 में चुनाव हुए तो JJP 10 सीटें जीत गई। इनेलो सिर्फ अभय चौटाला वाली ऐलनाबाद सीट ही जीत सकी। भाजपा तब 90 सीटों वाली विधानसभा में सिर्फ 40 सीटें ही जीत सकीं। जिसके बाद जजपा किंगमेकर बनी और दुष्यंत ने भाजपा के साथ सरकार में शामिल होकर महज 31 साल की उम्र में हरियाणा के डिप्टी सीएम बन गए। चौटाला के निधन पर साथ दिखे, मगर सियासी दूरी बरकरार रही ओपी चौटाला का 20 दिसंबर 2024 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। इसके बाद पूर्व सीएम की अंतिम विदाई के मौके पर पूरा परिवार इकट्‌ठा दिखा। सबको उम्मीद थी कि वे एकजुट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपी चौटाला के निधन के बाद छोटे बेटे अभय ने पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली। इसी साल 25 मार्च को पार्टी की संसदीय कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें अभय चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AgHe9UC

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस पर दर्ज FIR की कॉपी पढ़ें:आतंकी का मैसेज, पठानकोट-गुरदासपुर से फौजियों की ट्रेन या उनका सामान जा रहा क्या

हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की एक्सक्लूसिव कॉपी भास्कर को मिली है। जिससे खुलासा हुआ कि किसी मुखबिर के जरिए नोमान पकड़ा गया। नोमान के पास 3 मोबाइल नंबर थे। इनमें एक नंबर से वह परिजनों व दोस्तों से बात करता। बाकी 2 नंबर उसने सिर्फ पाकिस्तान बैठे आतंकियों से बातचीत करने के लिए रखे थे। वह पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर इकबाल काना के टच में था। काना से उसकी 4 मोबाइल नंबरों पर बात होती थी। उसके मोबाइल में आतंकी काना का वॉयस नोट भी मिला। जिसमें पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी उससे पठानकोट और गुरदासपुर से आने वाली फौज और फौज के सामान के बारे में जानकारी मांग रहा था। पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की पूरी कॉपी पढ़ें पानीपत के सेक्टर 29 थाने में सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने शिकायत दी। SI महावीर ने कहा- CIA-1 की टीम गश्त पर सेक्टर 25 में कृष्णा गार्डन कॉलोनी चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक नोमान इलाही निवासी हाली कॉलोनी फ्लोरा चौक के पास खड़ा है। उसके पास एक कॉलिंग और 2 वॉट्सऐप नंबर हैं। जिनसे वह पाकिस्तान में इकबाल के 4 नंबरों पर कॉल व वॉट्सऐप के जरिए बात करता है। वह भारतीय सेना की गतिविधियों और अन्य खुफिया जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेज रहा है। जिससे भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व देश की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पुलिस की टीम तुरंत फ्लोरा चौक पहुंची। वहां से नोमान इलाही को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नोमान इलाही बताते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उससे एक रेडमी का मोबाइल मिला। नोमान के वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी आतंकी इकबाल की तरफ से वॉयस मैसेज आए हुए थे। वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग में पाया गया कि "दुश्मन देश पाकिस्तान की तरफ से नोमान इलाही से बात करने वाला व्यक्ति मुख्य रेलवे स्टेशन पर जाकर गुरदासपुर और पठानकोट की तरफ आने वाली ट्रेनें, जिनमें फौज और फौज का सामान हो, उनके बारे में बताने को कह रहा है। नोमान इलाही ने पुलिस को बताया कि इस नंबर के अलावा वह 3 और पाकिस्तानी नंबरों पर इकबाल से बात करता है। इस काम के बदले उसने पाकिस्तान से दो अलग-अलग माध्यमों से पैसे प्राप्त किए हैं। उसने भारत की खुफिया जानकारी इकबाल को दी है। पुलिस ने नोमान इलाही को भारत की सुरक्षा से संबंधित गुप्त सूचनाएं इकबाल निवासी पाकिस्तान के साथ सांझा करके भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने का कसूरवार माना। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3/4/5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ************************* ये खबर भी पढ़ें... ISI हैंडलर काना, जिसने पानीपत के नोमान को जासूस बनाया, टारगेट पर हरियाणा-पंजाब थे हरियाणा के पानीपत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है। जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि नोमान ISI कमांडर इकबाल उर्फ काना के संपर्क में था। (पढ़ें पूरी खबर)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BS4XiEh

Friday, May 16, 2025

अंबाला में मंडी के बाहर फायरिंग का मामला:चार और आरोपी काबू, घटना में शामिल बाइक भी बरामद; 15 दिन में सुलझी गुत्थी

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ की मंडी के सामने फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना ने घटना में उपयोग हुई मोटरसाइकल भी बरामद कर ली है। जिसके बाद अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। दरअसल, ये गिरफ्तारी नारायणगढ़ की सब्जी मंडी के गेट पर 1 मई को हवाई फायरिंग मामले में हुई है। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार अंबाला सीआईए 1 की टीम ने यह अनसुलझी पहली को सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि चार आरोपी सहारनपुर निवासी युवराज, पिलखनी निवासी जोनी, बींदपुर गांव निवासी कार्तिक कुमार व नकुड निवासी अवनीश को वीरवार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, पांचवें आरोपी सहारनपुर के सरसावा निवासी अंकुश की टांग में सीआईए-1 से मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। वह अभी अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। डॉक्टरों द्वारा फिट करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र के नेतृत्व में टीम ने 15 दिन में सभी आरोपी काबू कर लिए। यह था पूरा मामला एक मई की सुबह सब्जी मंडी के बाहर हवाई फायर हुए थे। चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर अंजाम दिया था। फायर करने वालों ने मंडी के गेट पर खड़े चौकीदार को कहा था कि बुद्धि राजा कहां है, अगला नंबर उसका है। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मंडी के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए थे जिसमें दो नकाबपोश युवक बाइक पर हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oq3xIYd

कौन है नौमान को जासूस बनाने वाला ISI कमांडर इकबाल:2 साल पहले सौंपी एजेंट बनाने की जिम्मेदारी, हरियाणा-पंजाब रखा मेन टारगेट

हरियाणा की पानीपत क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की गिरफ्त में आया पाकिस्तानी जासूस नौमान इलाही 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है। जैसे-जैसे उससे पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे है। जानकारी मिली है कि नौमान ISI कमांडर इकबाल उर्फ काना के संपर्क में था। पाकिस्तान में बैठे इकबाल उर्फ काना ने ही नौमान को 2 साल पहले ISI के लिए एजेंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसे हरियाणा-पंजाब में एजेंट का बड़ा नेटवर्क खड़ा करने का टारगेट दिया गया था, ताकि भारत की खुफिया जानकारी आसानी से हासिल की जा सके। कौन है इकबाल ऊर्फ काना, कैसे उसने नौमान को अपने नेटवर्क से जोड़ा, सूचनाएं भेजने की ट्रेनिंग कैसे दी गई? जैसे कई दूसरे सवालों का जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने हरियाणा के पानीपत से लेकर यूपी के कैराना तक दोनों की कुंडली खंगाली। पढ़िए रिपोर्ट... 4 पॉइंट़्स में जानिए, कौन है इकबाल उर्फ काना शामली के कैराना का रहने वाला, 90 के दशक में तस्करी शुरू की इकबाल उर्फ काना मूल रूप से शामली के कैराना का रहने वाला है। इकबाल काना और उसका साथी कैराना का ही दिलशाद मिर्जा पाकिस्तान से हथियारों और नकली नोटों की तस्करी करते थे। यह था 1990 का समय, दोनों ने मिलकर तस्करी का बड़ा नेटवर्क बना लिया था। पुलिस को चकमा देकर दोनों खूब पैसा बटोर रहे थे। 1993 में दिल्ली सेल ने पकड़ी खेप, पहली बार नाम सामने आया इकबाल काना और उसके साथी दिलशाद मिर्जा का कैराना से शुरू हुआ तस्करी का नेटवर्क वेस्ट यूपी तक फैलने लगा था। धीरे-धीरे दोनों इसे पूरे यूपी में फैलाने की तैयारी कर रहे थे। साल 1993 में दिल्ली की स्पेशल सेल ने 276 पिस्टल की एक खेप पकड़ ली। खेप के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुई तो इकबाल और दिलशाद का नाम पहली बार सामने आया। पुलिस की सक्रियता बढ़ी तो पाकिस्तान भाग गया पिस्टल की खेप पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई। इसके साथ ही यूपी पुलिस को भी इसका इनपुट दिया गया। दोनों प्रदेशों की टीम सक्रिय हुई तो इकबाल काना और दिलशाद मिर्जा फरार हो गए। कई दिनों तक पुलिस दोनों की तलाश में कैराना से लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत से लेकर दिल्ली तक दबिश देती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान पता चला कि 1993 में ही दोनों पाकिस्तान भाग गए थे। ISI के लिए करने लगा काम, आतंकी संगठन से भी जुड़ा पाकिस्तान चले जाने के बाद इकबाल उर्फ काना और उसका दोस्त दिलशाद मिर्जा ISI के लिए काम करने लगे। दोनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद आदि आतंकी संगठनों से जुड़ गए। दोनों यूपी से थे, दोनों को यहां ISI के लिए जासूस तैयार करने की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद दोनों पूरी तरह से ISI और आतंकी संगठनों के लिए काम करने लगे। 2008 में दिलशाद के साथी शामली निवासी महबूब के पकड़ने जाने के बाद इसकी पुष्टि हुई थी। बताया जाता है कि इकबाल काना पहले एजेंट होता था, अब कमांडर बन गया है। अब जानिए नौमान इलाही कैसे बना पाकिस्तानी जासूस... साथी गिरफ्तार हुआ तो नौमान पर रखा हाथ साल 2023 में मेरठ STF ने इकबाल उर्फ काना के साथी कलीम निवासी शामली को गिरफ्तार किया था। कलीम को इकबाल ने ही 14 महीनों तक पाकिस्तान में ट्रेनिंग दिलवाई थी। उसे भी वेस्ट यूपी के युवाओं को ISI से जोड़ने की जिम्मेदारी मिली थी। मगर, उसके पकड़े जाने के बाद इकबाल नया साथी ढूंढ रहा था। इसी दौरान उसका संपर्क हुआ नौमान इलाही से। चूंकि नौमान कैराना का ही था तो उसने आसानी से नौमान को नेटवर्क से जोड़ लिया। कई खासियतों की वजह से चुना गया नौमान नौमान की कई खासियतें उसे पाकिस्तानी एजेंट के रूप में तैयार करने में मददगार साबित हुईं। एक तो उसके पिता अहसान इलाही की मौत हो चुकी थी। उसके पिता लोगों के पासपोर्ट बनवाने में मदद करते थे। उनकी मौत के बाद नौमान ने इस काम को करना शुरू कर दिया था। दूसरा यह कि वह 6 भाई बहनों में सबसे छोटा था। सबकी शादी हो चुकी थी इसलिए उसे कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था। तीसरी और सबसे अहम बात कि उसकी बुआ और मौसी पाकिस्तान में रहती हैं। ऐसे में उसे पाकिस्तान आने-जाने के लिए कोई ज्यादा परेशानी नहीं होनी थी। ट्रेनिंग भी दी, कैफे से भेजी जाती थी रकम पुलिस सोर्सेज की माने तो पकड़े जाने पर जब नौमान इलाही के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई खुफिया जानकारी मिली। ये वीडियो और फोटो के रूप में थी। एसपी पानीपत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि भी की थी कि पक्के सबूत मिलने पर ही नौमान को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि नौमान को वीडियो-फोटो कैसे बनानी है, कैसे भेजनी है और पैसे कैसे मिलेंगे, इसकी पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। एसपी का कहना है कि उसकी ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है या यहीं, इसकी जांच चल रही है। इसके अलावा जब पानीपत पुलिस ने नौमान को साथ लेकर कैराना में एक जनसेवा केंद्र में दबिश दी, तो वहां बैंक खातों में पाकिस्तान से रुपए मंगवाने के सबूत मिले। यूपी के साथ हरियाणा और पंजाब में भी बनाने थे एजेंट पुलिस सोर्सेज के मुताबिक, शुरूआती जांच में सामने आया है कि नौमान को हरियाणा और पंजाब में एजेंट्स भी बनाने का काम सौंपा गया था। कारण था कि यूपी और हरियाणा की सीमाएं एकदूसरे से लगी हैं। कैराना से पानीपत महज 25-30 किलोमीटर है। ऐसे में वह यहां रहकर इकबाल उर्फ काना की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकता था। इसलिए नौमान 4 महीने पहले ही पानीपत आ गया था और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू कर दी थी। ******** ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तानी जासूस ISI हैंडलर काना के टच में था, पासपोर्ट बनाते आतंकियों से संपर्क हुआ पानीपत में कल (14 मई) को पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस नौमान इलाही पाकिस्तान में ISI के हैंडलर इकबाल उर्फ काना के लिए मुखबिरी कर रहा था। 24 साल का नौमान उसे वीडियो बनाकर भेजता था। पुलिस जांच के मुताबिक उसने हरियाणा और पंजाब के कई संवेदनशील जगहों की जानकारी आतंकियों को दी। (पढ़ें पूरी खबर)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nBQKa18

Thursday, May 15, 2025

हरियाणा में तांत्रिकों की ठगी की कहानी:बेटा बीमार था, मां को कहा- घर में धन-सोने के मटके दबे, 25 लाख ठगकर धमकाने लगे

हरियाणा के जींद में एक मां अपने बीमार बेटे को ठीक कराने के चक्कर में फंसकर 25 लाख रुपए गंवा बैठी। तांत्रिक ने उसके घर में धन व सोने से भरे 11 मटके दबे होने का दावा किया, और इन्हीं मटकों को बेटे की बीमारी की वजह बताया। फिर उन्हें निकालने के बदले पाकिस्तान और मलेशिया से सामान मंगाने के बहाने महिला से 20 लाख मांगे। जिसके चक्कर में महिला के परिवार ने जमीन तक बेच दी। आखिर में ठगों ने खुद ही बजरी के मटके दबाकर निकाल दिए और 5 लाख रुपए और लेकर भाग निकले। इसके बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि वह 32 लाख रुपए और दे वर्ना उसके बेटे की मौत हो जाएगी। तब परिवार पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। सिलसिलेवार ढंग से जानिए ठगी की पूरी कहानी… महिला बोली– बेटा मानसिक बीमार, कहीं ठीक नहीं हुआ पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी एक महिला ने बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है। उसे दौरे आते हैं और वह अपना होश खो बैठता है। उसने उपचार के लिए जींद, पानीपत, हिसार, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में भी इलाज करवाया लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। कुछ लोग विजिटिंग कार्ड देकर बोले- बाबा के पास बीमारी का इलाज जनवरी 2024 में कुछ लोग उसके घर आए और आकर एक विजिटिंग कार्ड देते हुए कहा कि इस बाबा के पास आपके बेटे की बीमारी का इलाज हो सकता है। महिला ने बताया कि वह बेटे को लेकर काफी चिंतित रहती थी, इसलिए उसने विजिटिंग कार्ड को देखा। इसके नीचे महेश नगर अंबाला का एड्रेस दिया गया था। कार्ड में किया था समस्या के ए टू जेड समाधान का दावा कार्ड के एक तरफ लिखा था कि 72 घंटों में हर तरह की समस्या का 101 प्रतिशत समाधान। खुला चैलेंज, शक्ति चमत्कार अपनी आंखों से देखें, वर्ल्ड फेमस, गुरु मलिक जी। साथ ही इस पर नोट लिखा था कि प्यार में धोखा खाए युवक-युवतियां जरूर मिलें। इसकी फीस 201 रुपए बताई गई थी। कार्ड के दूसरी तरफ लिखा था कि किया कराया, घर में खून के छींटे, बीमारी में दवा न लगना, ऊपरी असर, गृह क्लेश, सौतन व दुश्मन से छुटकारा, पति पत्नी में अनबन, सास बहू में झगड़ा, विदेश यात्रा में बाधा सहित A To Z समाधान। तांत्रिक का विजिटिंग कार्ड, जो महिला को दिया गया था... कॉल किया तो बोले– सब ठीक कर देंगे महिला ने बताया कि उसने कार्ड पर नंबर मिलाया तो सामने से कबीर नाम के व्यक्ति ने उससे बात की। कबीर ने अपने पिता का नाम अकबर बताया। उसने अपना एड्रेस अंबाला कैंट महेश नगर बताया। महिला ने अपनी समस्या बताई तो उसने कहा कि वह ठीक कर देगा, वहां पर आ जाएं। अंबाला गई तो बोला- तुम्हारे घर में धन-सोने के 11 मटके दबे महिला ने बताया कि मैं अपने पति त्रिलोक सिंह के अलावा गगनदीप, मनदीप, मेहर सिंह के साथ अपने बेटे को लेकर अंबाला चली गई। वहां आरोपी कबीर ने मुझे बताया कि मेरे घर में धन व सोने से भरे 11 मटके दबे हुए हैं। इस के कारण परेशानी आ रही है। जब तक घड़ों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, परेशानी बनी रहेगी। मटके से नागिन निकाली, पाकिस्तान-मलेशिया से सामान मंगाने का झांसा दिया उसने जादू-टोना करने के भी ढोंग किए। जैसे मटके में से नागिन निकाल कर दिखाई।आरोपी ने कहा कि पाकिस्तान, मलेशिया से धन व मटकों के अंदर का संकट बाहर निकालने के लिए विशेष सामग्री और खाली शीशियां मंगवानी पड़ेंगी। इन सामग्री और शीशी के जरिए खजाने को निकाला जाएगा। संकट (जिन्न या ऊपरी हवा) को शीशी में कैद किया जाएगा। इस पर 20 लाख रुपए खर्च आएगा। आरोपी ने उस समय एक मटके में से नागिन भी निकाल कर दिखाई, जिससे उन्हें विश्वास हो गया। आरोपी का चेला आया, फीस देने के लिए जमीन बेची इसके बाद आरोपी का चेला उनके घर आता रहा, जिसका नाम उन्हें मालूम नहीं है। वह कई बार उनके पास आया और झाड़-फूंक किया। रात को घर में धागे बांधे। एक कमरे के ऊपर ताला लगाया। वह भरोसा करते रहे। पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी 9 कनाल जमीन 20 लाख रुपए में बेच दी, ताकि बेटे का उपचार करवा सके। आरोपी तथाकथित बाबा कबीर सिंह, उसका पिता अकबर और एक चेला उनके घर आते और आकर धूनी लगाते। मंत्र पढ़ते और टोना टोटका कर चले जाते। इसके बाद कहते कि शीशी मंगवानी है, इसलिए रुपए दे दो। एक बार में 5 लाख, दूसरी बार में 4 लाख, फिर 6 लाख और फिर 5 लाख रुपए उन्होंने आरोपियों को नकद दिए। हमें कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में 3 मटके दबाए, फिर निकाले पीड़ित महिला ने कहा, "3 मई 2024 को कबीर, उसका पिता अकबर और उनका चेला रात को 11 बजे मेरे घर आए। आरोपियों ने मेरे पूरे परिवार को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में गड्ढे खोद कर उनमें 3 मटके दबा दिए। कुछ समय बाद हमें बुलाया और हमारे सामने मटके निकालते हुए कहा कि तीन मटके तो अब निकाल दिए हैं, बाकी बाद में निकलेंगे। अभी इन मटकों को मत खोलना, सुबह ही खोलना पड़ेगा, नहीं तो संकट आ सकता है।" जाते वक्त 5 लाख और लिए, फिर फोन बंद किए जाते समय आरोपी टोना-टोटका करने के बाद 5 लाख रुपए और ले गए। कई दिनों तक उन्होंने डर के मारे मटके नहीं खोले। जब आरोपियों के फोन बंद आने लगे तो घर में रखे मटकों को खोला। मटके के अंदर धन नहीं बल्कि ऊपर राख और नीचे बजरी भरी थी। किसी तरह संपर्क हुआ तो मौत का डर दिखा 32 लाख मांगे उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया तो आरोपी ने उन्हें डराते हुए कहा कि 32 लाख रुपए और देने होंगे, नहीं तो घर में मौत हो जाएगी। उनका बेटा मर जाएगा। वह डर गए। आरोपी अलग-अलग नंबरों से संपर्क करता रहा और उन्हें धमकी देता रहा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत देने के बाद सीआईए स्टाफ पुलिस कर्मी उनके घर आए और उन्हें बताया कि कबीर नामक इस आरोपी ने पहले मर्डर भी किया हुआ है। आधार कार्ड भी नकली निकला, कार का नंबर भी डुप्लीकेट था पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उनके सामने एक-दो बार मटके में से तरह-तरह की डरावनी आवाज निकाल कर दिखाई। मटके में से नागिन भी उन्हें निकाल कर दिखाई और इसलिए वह डर गई और जैसे आरोपी कहता रहा, वैसे ही करते गए। महिला ने बताया कि आरोपी ने आधार कार्ड भी नकली बनवाया हुआ है और जो गाड़ी लेकर आरोपी आता था, उसका नंबर भी डुप्लीकेट था। पुलिस बोली- केस दर्ज किया, हिसार में भी ठग चुका सफीदों शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506, 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। इस तरह की दूसरी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी बाबा ने हिसार के हांसी में भी एक परिवार को ऐसे ही झांसे में लेकर उनसे 10 लाख रुपए हड़प लिए थे। एक आरोपी का नाम मर्डर केस में आ चुका मर्डर के एक मामले में आरोपी कबीर का नाम सामने आया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित परिवार को अभी तक किसी तरह की कोई कानूनी या आर्थिक सहायता नहीं मिली है। जमीन बेचने की एवज में बैंक से रुपए निकलवाए गए थे, इसलिए बैंक द्वारा इस तरह की कोई जांच नहीं हुई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ANJhf2j

पानीपत में पकड़ा पाकिस्तानी जासूस,पासपोर्ट बनवाते वक्त आतंकियों से जुड़ा:वीडियो बना उन्हें भेजता था; जीजा बोला- ड्यूटी जाता तो कई दिन गायब रहता

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के लिए जासूसी करने वाला उत्तर प्रदेश का नौमान इलाही हरियाणा की पानीपत पुलिस की गिरफ्त में है। नौमान की उम्र अभी 24 साल ही है और वह केवल 8वीं तक पढ़ा है। उसके पिता अहसान इलाही लोगों का पासपोर्ट बनवाने का काम करते थे। पांच साल पहले जब उनकी मौत हुई तो नौमान ने इस धंधे को अपना लिया। वह कैराना में रहकर पाकिस्तान और दूसरे मुस्लिम देशों में जाने वाले लोगों के पासपोर्ट बनवाने का काम किया करता था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि इसी दौरान वह आतंकी इकबाल काना के संपर्क में आया। पुलिस सोर्सेज की माने तो नौमान पासपोर्ट बनवाने के धंधे के बारे में किसी को ज्यादा नहीं बताता था। यहां तक कि उसके जीजा-बहन भी इस बारे में नहीं जानते थे। पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी इस काम को छिपाने के लिए ही की। पानीपत में रहकर नौमान ने क्या-क्या किया, लोगों से उसका बर्ताव कैसा था, जीजा-बहन के घर में कैसे रहता था, यहां कहां-कहां जाता था? जैसे कई सवालों के जवाब जाने के लिए दैनिक भास्कर हाली कॉलोनी उर्फ मनमोहन नगर में पहुंचा। यहां नौमान के जीजा इरफान और बहन जीनत और उसके ससुर रशील मिले। तीनों ने कई जानकारी शेयर कीं, पढ़ें रिपोर्ट... 6 भाई-बहनों में छोटा है नौमान इरफान ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले यूपी के शामली जिले के कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी जीनत से हुई थी। उसके ससुर अहसान इलाही के 6 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे और 3 बेटियां हैं। नौमान छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है। अशरफ व जीशान उसके बड़े भाई हैं, जो अपने परिवार के साथ में दिल्ली में रहते हैं और कपड़े का काम करते हैं। नौमान की 3 बहनें जीनत, कुच्छो व जैनम हैं। नौमान के अलावा सभी की शादी हो चुकी है। किसी से ज्यादा बातें नहीं करता था इरफान ने आगे कहा, "नौमान करीब 4 महीने पहले उनके यहां आया था। वह ज्यादा बातें नहीं करता था। जो भी बात करता था, वो केवल नपी तुली होती थी। मैं बाइक लेमिनेशन का काम करता हूं। मैंने ही नौमान को पानीपत के सेक्टर 25 की फैक्ट्री में एक एजेंसी के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलवाई थी। नौमान सुबह चला जाता था और देर रात को घर आता था। कई बार तो वह घर आता ही नहीं था।" फैक्ट्री में मिलते थे 12 हजार रुपए इरफान ने बताया कि नौमान को फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने के केवल 12 हजार रुपए मिलते थे। इसके अलावा भी वह कोई काम करता था, हमें नहीं पता। मोबाइल था उसके पास, जिसमें वह अक्सर लगा रहता था। हालांकि मेरी उससे ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। मैं जब भी अपनी दुकान से आता तो नौमान सोता हुआ ही मिलता था। खुफिया विभाग की टीमों ने उनके बयान दर्ज किए इरफान के मुताबिक, शनिवार को नौमान घर पर ही था। वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। कहा था कि शाम तक लौट आऊंगा। मगर, वह रात तक नहीं आया। वह पहले भी घर से कई कई दिन बाहर रहता था, इसलिए कोई परेशानी नहीं थी। रविवार को जब खुफिया विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचे तो उन्हें नौमान की करतूत का पता चला। खुफिया विभाग की टीम ने भी हम सबके बयान दर्ज किए। भाई ऐसा निकलेगा, कभी सोचा नहीं था नौमान की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन जीनत सदमे में है। वह ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है। उसने एक ही बात कही कि भाई नोमान ऐसा करेगा, वह कभी सोच भी नहीं सकती। उसने प्रशासन से गुजारिश की कि इस मामले की गहनता से जांच हो। यदि उसका भाई दोषी मिले तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। नौमान पर क्या-क्या आरोप, 4 पॉइंट्स में पढ़ें ISI कमांडर इकबाल काना को भेजता था खुफिया जानकारी नौमान इलाही आतंकी इकबाल काना के संपर्क में है और भारत में सेना समेत अन्य गोपनीय जानकारी वॉट्सऐप पर पाकिस्तान भेज रहा था। इकबाल काना मूल रूप से कैराना का ही निवासी है और अभी पाकिस्तान में रहता है। इसके बाद नौमान ने इकबाल को गोपनीय सूचना भेजना शुरू किया था। दिखावे के लिए वह पानीपत में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। जानकारी देकर जुटा रहा था मोटी रकम पुलिस सोर्सेज के मुताबिक नौमान का काम देश की हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट के बारे में पाकिस्तान को सूचना देने का था। उसके मोबाइल से इसके सबूत भी मिले हैं, जिनमें अधिकांश सूचनाएं रेलवे स्टेशनों की हैं। जानकारी मिली है कि वह हर फोटो और वीडियो के 4-5 हजार रुपए ले रहा था। पाकिस्तान के कई ग्रुपों को वह यह जानकारी दे था और सबसे अलग-अलग रुपए ले रहा था। हर दूसरे दिन एक वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था। कैराना मकान में ताला, जनसेवा केंद्र खंगाला पानीपत पुलिस नौमान को लेकर कैराना भी पहुंची थी। एक जनसेवा केंद्र संचालक के यहां दबिश दी। आरोप है कि जनसेवा केंद्र संचालक से पाकिस्तान समेत अन्य स्थानों पर रुपए भेजने एवं मंगाने का कार्य किया गया था। टीम ने जन सेवा केंद्र के संचालक को भी समस्त जानकारी के साथ पानीपत में बुलाया है। इसके अलावा नौमान ने अब तक जितने भी लोगों के पासपोर्ट तैयार कराए हैं, वह सभी खुफिया विभाग के निशाने पर हैं। पाकिस्तान में रहती है बुआ-मौसी वहीं, जासूस नौमान इलाही का सीधे तौर पर पाकिस्तान से भी नाता है। वहां पर उसकी बुआ और मौसी रहती हैं। जिनका पूरा परिवार भी वहीं रहता है। वे भी भारत आते हैं। वहीं, नौमान भी पाकिस्तान जा चुका है। पुलिस जांच में उसकी पाकिस्तान ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। बराना का रहने वाला है जीजा इरफान का परिवार पानीपत में नौमान के जीजा इरफान और बहन जिन्नत परिवार के साथ रहते हैं। 70 साल के रशील घर के मुखिया हैं। परिवार में दो बेटे इरफान और इमरान हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। रशील ने 2010 में इरफान की शादी कैराना के मोहल्ला बेगमपुर की जीनत से की थी। इसके बाद वह अपने गांव बराना से मकान बेचकर पानीपत की हाली कॉलोनी में आ गया। यहीं पर उसने लगभग 60-70 गज का मकान खरीद लिया था। रशील की पत्नी करीमा भी घर पर टैक्सटाइल के पीस लाकर उत्पाद तैयार करती है। एक पीस को तैयार करने का एक रुपए मिलता है। इरफान बाइक लेमिनेशन व छोटा भाई इमरान कार वाशिंग का काम करता है। करीमा कहती है कि पूरी हाली कॉलोनी में उनके बारे में किसी से भी पूछ लो। वह बहुत इज्जतदार और शरीफ लोग हैं। उनको बार-बार परेशान न किया जाए, वह बमुश्किल अपना घर चला रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yVmnW17

Wednesday, May 14, 2025

करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में युवती ने लगाई छलांग:बुजुर्ग से पूछी नहर की गहराई और लगा दी छलांग, गोताखोरों ने निकाला शव,नहीं हुई पहचान

हरियाणा में करनाल की पश्चिमी यमुना नहर में घोघड़ीपुर के पास मंगलवार शाम को 18 वर्षीय युवती ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले युवती ने नहर किनारे बैठे बुजुर्ग से नहर की गहराई के बारे में पूछा था। बुजुर्ग से बात करने के बाद युवती कुछ दूर गई और नहर में छलांग लगा दी। बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने युवती का शव नहर से बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने 72 घंटे के लिए शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग से पूछा-बाबा कितनी है नहर की गहराई गोताखोर कर्ण ने बताया कि युवती घोघड़ीपुर के पास नहर किनारे आई थी। नहर के किनारे बुजुर्ग बैठा था, उसने बुजुर्ग से पूछा कि बाबा इस नहर की गहराई कितनी है मुझे कोई सामान डालना था, बाबा ने बताया कि यह नहर बहुत ज्यादा गहरी है। जिसके बाद युवती नहर किनारे चल पड़ी। बुजुर्ग की नजर युवती पर थी। युवती ने बुजुर्ग की नजरों के सामने ही नहर में छलांग लगा दी। जिससे वह डूब गई। गोताखोर आ रहा था बाईक पर ​​​​​​​गोताखोर कर्ण ने बताया कि वह शाम को घोघड़ीपुर की तरफ से अपनी बाइक पर आ रहा था। तभी बुजुर्ग ने मेरी बाइक को रूकवाया और बताया कि एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी है और वह डूब गई।जिसके बाद हमने सर्च ऑप्रेशन चलाया। जिसके बाद हमने बॉडी को नहर की गहराई से निकाल लिया गया। युवती की मौत हो चुकी है। सफेद टी शर्ट और ब्लू कलर का लोअर डाला हुआ है। पहचान नहीं हुई ​​​​​​​गोताखोर ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। डायल-112 के इंचार्ज गुरमेल सिंह ने बताया कि युवती ने नहर में छलांग लगाई थी। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल लिया है। संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाती है तो दाह संस्कार करवा दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PSzfKxb

Tuesday, May 13, 2025

हरियाणा के 7 जिलों में आज बारिश:60KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 15 जिलों में ड्राई रहेगा मौसम, सबसे गर्म रहा रोहतक

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर हरियाणा में आज (मंगलवार को) सात जिलों में बरसात होने की 25 प्रतिशत तक संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। साथ ही प्रदेश के 7 जिलों में मौसम खराब होने के चलते बादल छाए रहने, गरज- चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार दिनों (13 से 16 मई तक) तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होगी। 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को हरियाणा के 7 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, सोनीपत व पानीपत) में 25 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है। अन्य 15 जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। वहीं 14 मई को 6 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी व चरखी दादरी) में 25 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा 15 मई को 7 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र व अंबाला) में 25 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। 16 मई को 10 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला व पंचकूला) में 25 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। वहीं अन्य जिलों का मौसम खुश्क रहेगा। 7 जिलों में 60 किलो मीटर प्रति घंटा से चल सकती हैं हवाएं मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों (13 से 16 मई तक) का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत 13 मई को छोड़कर अन्य दिनों में पूरे हरियाणा का मौसम सामान्य रहने की संभावना है। जबकि 13 मई मंगलवार को 7 जिलों (हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, रोहतक, सोनीपत व पानीपत) में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के अन्य 15 जिलों का मौसम सामान्य रहेगा। हरियाणा का अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री गिरावट हरियाणा के अधिकतम तापमान में सोमवार को 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य के नजदीक पहुंच गया है। इसके अलावा, प्रदेश का सबसे गर्म जिला रोहतक रहा। रोहतक का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिला गुरुग्राम में 1 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट पंचकूला के तापमान में 0.9 डिग्री की दर्ज की गई। जिसके बाद पंचकूला का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pA15Lq0

कैथल में जाट सोसाइटी कार्यकारिणी का चुनाव:पहले दिन नहीं भरा गया कोई नामांकन, एक जून को होगा मतदान

कैथल में जाट हाई स्कूल सोसाइटी की शासकीय निकाय (प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य) के गठन को लेकर आगामी एक जून को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन एक भी नामांकन दर्ज नहीं हुआ। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई को की जाएगी। इसके बाद 16 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 मई को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि 19 मई को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद 1 जून को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन भरने के लिए सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। प्रधान पद के लिए 51 हजार रुपए फीस प्रधान पद के लिए 51 हजार रुपए, उप प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 31 हजार रुपए तथा कार्यकारणी सदस्य के पद के लिए 21 हजार रुपए नामांकन फीस होगी, जोकि नॉन-रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए। मतदाता सूची जाट हाई स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट jathighschoolsociety.com/ से भी डाउनलोड की जा सकती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YRAnZ56

करनाल में शादी समारोह के बाद भिड़े दो पक्ष:चली तलवारें व लाठी डंडे, एक व्यक्ति की मौत, 8 लोग घायल, पुलिस व FSL टीम पहुंचे मौके पर

हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमला बच्चों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी को लेकर हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें, तेजधार हथियार और लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 से 8 महिला और पुरुष घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरेश को बनाया निशाना, अस्पताल में तोड़ा दम मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कल पड़ोस में ही शादी थी। वहां पर कुछ युवकों का उनके लड़के के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने देर रात करीब 10 बजे अचानक हमला बोल दिया। सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई ​​​​​​​घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान झगड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति सुरेश की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेजा है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IBq8GLD

Monday, May 12, 2025

हरियाणा के 6 जिलों में आज बारिश:8 जिलों में 60 Km चलेंगी तेज रफ्तार हवाएं, तापमान 3.9 डिग्री गिरा, सबसे गर्म रहा रोहतक

हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार, आज (सोमवार को) 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के 8 जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी है। अन्य जिलों में मौसम खुश्क रहेगा। इससे पहले रविवार को प्रदेश का मौसम बदला और कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के साथ आंधी भी चली। मौसम विभाग के अनुसार, 12 मई को हरियाणा के 6 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल) में 25 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है। जबकि अन्य 16 जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। 13 मई को 3 जिलों (पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर) में 25 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा 14 मई को 4 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व जींद) में 25 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। 15 मई को 10 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत व जींद) में 25 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। वहीं अन्य जिलों का मौसम खुश्क रहेगा। 8 जिलों में 60KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों (12 से 15 मई तक) का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत 12 मई को छोड़कर अन्य दिनों में पूरे हरियाणा का मौसम सामान्य रहने की संभावना है। जबकि 12 मई सोमवार को 8 जिलों (हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, कैथल, जींद, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़) में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य 14 जिलों का मौसम सामान्य रहेगा। हरियाणा का अधिकतम तापमान 3.9 डिग्री गिरावट हरियाणा के अधिकतम तापमान में रविवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य के नजदीक पहुंच गया है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला रोहतक रहा। रोहतक का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में केवल बढ़ोतरी देखने को मिली। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिला रोहतक में 3.2 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद रोहतक का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MYdFc7f

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...