Thursday, June 26, 2025

यमुनानगर में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- "मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया"

यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार रात एक युवक ने अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया।" मृतक की पहचान 30 वर्षीय तेजवंत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां की बीमारी को लेकर चिंतित था। उसकी मां को चार महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसका इलाज पहले पीजीआई चंडीगढ़ और बाद में जालंधर के एक अस्पताल में एडमिट हैं। कोमा मे है मां, मिलकर लौटा था घर वर्तमान में उसकी मां कोमा में हैं और उसके के पिता भी जालंधर में उनके पास हैं। तेजवंत बुधवार शाम करीब 6 बजे जालंधर से अपनी मां से मिलकर यमुनानगर स्थित घर लौटा था। सुसाइड की सूचना मिलते ही रामुपरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और तेजवंत के परिजनों काे सूचित कर दिया। बुधवार की शाम को जब तेजवंत घर लौटा था तो इस दौरान एक पड़ोसी ने उससे पूछा कि मां कैसी हैं अब? इस पर तेजवंत ने बताया था कि फूड पाइप हट गई है अब सेहत में थोड़ा सुधार है। दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे पर लटका था पड़ोसी से इतनी बात करके वह अपने घर के अंदर चला गया था। शाम को उसका एक दोस्त उसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तेजवंत फोन नहीं उठा रहा था। ऐसे में उसका दोस्त करीब साढ़े नौ बजे प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उसके घर पर पहुंच गया। उसने जब घर के बाहर खड़े होकर फोन किए और फिर भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो डोर बैल बजाई। इसपर भी जब दरवाजा नहीं खोता तो शक हुआ। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो तेजवंत का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। सुसाइड नोट में लिखा: मैं अच्छी औलाद नहीं हूं उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि मैं अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। सुसाइड की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। थोड़ी ही देर में रामुपरा पुलिस चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। तेजवंत के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उसके पिता के वहां से यमुनानगर के लिए रवाना हो चुके हैं। 2024 में खोली थी जूते चप्पलों की दुकान पड़ोसियों ने बताया कि तेजवंत ने फरवरी 2024 में प्यारा चौक के समीप मॉडल कॉलोनी में जूते-चप्पलों की दुकान खोली थी। बताया गया कि घाटे में चलने के कारण दुकान बंद हो गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी मां की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। तेजवंत के परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक विवाहित बहन है, जो रोपड़ में रहती है। पड़ोसियों के मुताबिक तेजवंत शांत स्वभाव को अच्छा लड़का था। एक पड़ोसी राजविंद्र सिंह ने बताया, "तेजवंत के पिता के साथ मेरी 20-30 साल की जान-पहचान है। उसने तेजवंत को अपने हाथों में खिलाया था। सोचा नहीं था कि वो इस प्रकार का कदम उठाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारण की कर रही जांच रामपुरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया हमें सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया। साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसपर लिखा है कि वह अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। तेजवंत के पिता को जालंधर में सूचना दे दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EmcIOdr

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...