Wednesday, June 18, 2025

पलवल में 40 लोगों का परिवार पर हमला:देह-लाका गांव में लाठी-डंडों से मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश

पलवल जिले के देहलाका गांव में एक परिवार पर सामूहिक हमले का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने 16 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 15 जून की है। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल जानकारी के अनुसार पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि अमित और मोहन उर्फ बोली ने उसके भाई रविंद्र का कार में अपहरण कर लिया था। इसकी शिकायत धतीर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। रात करीब 10 बजे अमित और मोहन अपने साथ 40 युवकों को लेकर जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोपियों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हुए। बचाव में आए लोगों पर भी वार हमलावरों में बच्चू, बिजेंद्र, सोनू, राहुल, पिंटू, विपिन, गौरव, मुकुल, सागर, सहदेव, केशव, हितेश, जसवीर उर्फ जस्सी और भूषण शामिल थे। आरोपियों ने कार से कुचलने का भी प्रयास किया। जब गांव के रणजीत और उसके परिवार के लोग बचाव के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर 3-4 गाड़ियों में फरार हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cydwX1G

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...