Monday, June 2, 2025

अंबाला में डम्पिंग यार्ड में लगी आग:देर रात पाया गया काबू, 6 गाड़ियों से बुझी आग, कारणों की होगी जांच, वेस्ट मेटेरियल जला

हरियाणा के अंबाला में एक डम्पिंग यार्ड में रविवार शाम भायनक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के पंजोखरा गांव के नजदीक सरकंडो में यह आग लगी थी। आग ने देखते ही देखे बड़ा रूप अख़्तियार कर लिया। जिससे पूरे जंगल इलाके में आग लग गयी। आग पर कई घंटों के बाद दमकल विभाग की टीम ने काबू। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही। डम्पिंग यार्ड में लगी थी आग पुलिस विभाग के अनुसार यह आग अंबाला अंबाला शहर में पंजोखरा गांव के नजदीक डम्पिंग यार्ड में लगी थी। जंगल में सरकंडों में यह आग लगी। यही नहीं यहां पड़ी हुई गद्दो की बची हुई फॉम भी आग की चपेट में आ गई। आग लगते ही आसमान में दूर-दूर तक धुआं फैल गया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। छह गाड़ियों ने पाया काबू आसपास के कई लोग भी आग लगी होने की सूचना पर मौके पर पहुंच गए। वहीं, सूचना पाते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। मौके पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि सरकड़ों में आग लगने के साथ ही यहां पड़ी वेस्ट फॉम में भी आग लग गई। जिससे आग ज्यादा भड़क गई। 11 बजे पाया गया आग पर काबू रविवार देर रात 11 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ऑपरेटर साहिल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही और करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मदद ली जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wLqTEFU

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...