Saturday, December 13, 2025

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार भी ग्रहण कराएंगे। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के भी कार्यक्रम में आने की संभावना है। राव इंद्रजीत सिंह समर्थक भाजपा कार्यकर्ता विकास यादव बडकोदिया ने बताया कि मार्केट कमेटी के चेयरमैन बाबूलाल यादव एवं वाइस चेयरमैन सुरेश चौधरी के साथ-साथ नवनियुक्त सदस्यों का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह मंडी परिसर में किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्हाेंने बताया कि विधायक ओमप्रकाश यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सभी मेहमानों के साथ-साथ चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं केंद्रीय मंत्री को व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे नई अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा। वहीं बाबूलाल यादव ने बताया कि एक प्रधान व एक उपप्रधान के अलावा 16 अन्य सदस्य शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को नारनौल मार्केट कमेटी के चेयरमैन, उप चेयरमैन व सदस्यों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hpzenoc

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...