Wednesday, June 11, 2025

नूंह में बेटी से मिलने आए परिजनों को बनाया बंधक:ससुरालियों से मारपीट की, पुलिस के सामने पथराव; गाड़ी टूटी, 3 घायल

नूंह में अपनी बेटी से मिलने आये माता-पिता और भाइयों को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर मारपीट कर दी। लूटपाट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बंद कमरे से एक युवक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को आरोपियों के चंगुल से छुड़वा लिया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उनके ऊपर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान उनकी गाड़ी टूट गई और तीन लोगों को भी चोटें लगी। स्थिति को देखते हुए जयसिंहपुर चौकी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को वहां से बचकर अपने साथ चौकी लेकर आ गए। जहां पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी लड़की से मिलने आया था परिवार पुलिस को भी शिकायत में खुर्शीद निवासी ग्वालदा थाना चौपानकी जिला अलवर राजस्थान ने बताया कि उनकी लड़की की शादी 1 साल पहले अरमान निवासी अलावलपुर गांव के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में पूरा दान दहेज दिया था। लेकिन आरोपी शादी के बाद से ही उनकी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे हैं। खुर्शीद ने बताया कि वह ईद के त्योहार को लेकर अपनी पत्नी और दो बेटों को साथ लेकर अलावलपुर अपनी बेटी से मिलने के लिए गए थे। आरोपियों ने बनाया बंधक खुर्शीद ने कहा कि जैसे ही वह बेटी के घर पहुंचे वैसे ही महबूब, रिजवान, अमजद, जमशेद और आमिर सहित कई लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी और बेटी के जेवर लूट लिए। खुर्शीद ने बताया कि उनके लड़के ने अपना फोन छिपा लिया था, जिससे मौका मिलने पर उन्होंने डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ा लिया। पुलिस के सामने किया पथराव खुर्शीद के मुताबिक, जब पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर जा रही थी, इसी दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर पथराव कर दिया। जिसमें उनकी गाड़ी टूट गई और उनके तीन लोगों को चोट आई है। पीड़ित परिवार अपनी बेटी को लेकर घर चला गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जयसिंहपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ejExrBA

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...