Saturday, June 7, 2025

नारनौल में बंद मकान से हजारों रुपए की चोरी:घर का ताला तोड़कर नकदी व सामान चुरा ले गए चोर

हरियाणा के नारनौल में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर उसमें से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत की है। जिसमें उसने लिखा है कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला कोलियान के रहने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि वह राघव शरण धर्मशाला के पीछे सीआईए रोड की तरफ रहता है। बीते कल वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसकी जांच करवाने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में गया हुआ था। वहीं उसकी बेटी अपनी मम्मी के साथ पेपर देने के लिए हिसार गई हुई थी। इसलिए घर के ताला लगा हुआ था। बीती रात को चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर से हजारों रुपए की नकदी के अलावा सामान चुरा लिया। सुबह पड़ोसियों ने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना मिलने के बाद वे घर पर पहुंचे तथा देखा तो पाया कि चोरों ने ताला तोड़कर उनके घर से चोरी की है। चोराें ने उनके घर का सारा सामान बिखेर दिया था। जिसकी वे जांच करने पर ही बता पाएंगे कि कितने की चोरी हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Gw87hrF

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...