Monday, June 16, 2025

सिरसा उप चुनाव :डिंपल बने रामपुरा बिश्नोई के सरपंच:देर शाम को नतीजे हुए जारी, बाकी गांवों में चुने गए प्रतिनिधि

सिरसा जिले में रविवार को सरपंच पद का उप चुनाव संपन्न हुआ। जिनके देर शाम को चुनावी नतीजे घोषित हुए। डबवाली खंड के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में भी उप चुनाव हुआ, इस चुनाव में डिंपल कुमार सरपंच बने। इसके अलावा बाकी गांवों के भी सरपंच और पंच चुने गए। जानकारी के अनुसार इन गांवों में किसी न किसी कारण से सरपंच का पद था। किसी सरपंच का देहांत हो गया तो किसी सरपंच को निलिंबित कर दिया गया। ऐसे में सरपंच का पद खाली था। इसके चलते गांव के पंच के पास ही यह अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था। अब उनको स्थायी सरपंच मिल गया है। रामपुरा बिश्नोईयां गांव का उप चुनाव काफी चर्चाओं में रहा गांव के राजकीय माध्यमिक पाठशाला में बने दो मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। कुल 1633 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में डिंपल कुमार को बूथ नंबर 58 पर 352 और बूथ नंबर 59 पर 580 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी रवि कुमार को क्रमशः 403 और 297 वोट प्राप्त हुए। एक वोट नोटा को गया। इस तरह डिंपल कुमार 232 वोटों के अंतर से विजयी घोषित हुए। रामपुरा बिश्नोईयां में दो साल से नहीं था स्थायी सरपंच दरअसल गांव रामपुरा बिश्नोईयां में यह सीट दो वर्ष पूर्व सरपंच साधुराम लीडर के निधन के बाद से रिक्त थी। इस दौरान कुलविंदर सिंह कार्यवाहक सरपंच के रूप में कार्यरत थे। डिंपल कुमार ने अपने दिवंगत पिता साधुराम द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया था। पुलिस का रहा पूरा स्पोर्ट नवनिर्वाचित सरपंच डिंपल कुमार ने कहा कि वे अपने पिता के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने गांव के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ICXdFVo

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...