Saturday, June 28, 2025

करनाल में नाबालिग के साथ रेप:बड़ी बहन के देवर ने किया दुष्कर्म,पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी ने मौके का उठाया फायदा

करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र की ब्याना पुलिस चौकी के अधीन एक बस्ती में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की बड़ी बहन का देवर ही इस घिनौनी हरकत का आरोपी है। घटना 24 जून की है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी और बाकी परिजन काम पर गए हुए थे। उसी दौरान देवर वहां पहुंचा और बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने इस वारदात के बारे में सबसे पहले अपने भाई को बताया। भाई ने बिना देरी किए ब्याना पुलिस चौकी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। 50 मीटर दूरी पर रहता है आरोपी, पहले से जान-पहचान नाबालिग के भाई ने बताया कि आरोपी युवक भी उसी बस्ती में रहता है और उनके घर से मात्र 50-60 मीटर की दूरी पर है। आरोपी का घर में आना-जाना भी था, क्योंकि वह उसकी बड़ी बहन का देवर है। इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर उसने बच्ची को अपने जाल में फंसाया और दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल कराया गया, कोर्ट में दर्ज हुआ 164 बयान पुलिस ने तुरंत नाबालिग को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा और मेडिकल रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया गया है। बयान में नाबालिग ने साफ तौर पर आरोपी की पहचान की और पूरी घटना का ब्योरा दिया। सीडब्ल्यूसी में करवाई गई काउंसलिंग, आरोपी फरार ब्याना चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि नाबालिग की काउंसलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के माध्यम से करवाई गई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V0NT3mf

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...