Tuesday, June 10, 2025

करनाल में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:​​​​​​​चांदसमंद गांव में शिकायत पर गया था मृतक, परिजनों ने की जांच की मांग

हरियाणा में करनाल के चांदसमंद गांव में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। बिजली का करंट कैसे लगा और किस की तरफ से लापरवाही हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाई ने किया कॉल तो पता चला करंट लगा मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रिंस के रूप में हुई है। वह घीड़ गांव का रहने वाला था और ब्याना के पास पावर हाउस में लाइनमैन के पद पर तैनात था। मृतक के परिजन दीप कंबोज ने बताया कि मैं अपने खेत में बिजली ठीक कर रहा था। ट्यूबवैल की लाइन में कोई फॉल्ट था और वह फॉल्ट कैसे ठीक होगा, उसको लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा था। चूंकि मेरा भाई लाइनमैन है, इसलिए मैने सोमवार शाम को अपने भाई प्रिंस को कॉल कर रहा था, इतने में ही प्रिंस के नंबर से मेरे पास कॉल आया। अमृतधारा में तोड़ा दम दीप ने बताया कि सोमवार शाम को प्रिंस का कोई साथी फोन पर था, मैने उससे कहा कि प्रिंस से बात करवा दो। उसने मुझे बताया कि प्रिंस को करंट लग गया है और हम उसको अमृतधारा अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जा रहे है। जिसके बाद मैने अपने दूसरे भाईयों को कॉल किया और हम अमृतधारा अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। किसकी तरफ से हुई लापरवाही जांच हो परिजनों के मुताबिक, सोमवार शाम को प्रिंस चांदसमंद गांव में लाइन ठीक करने के लिए गया हुआ था। उसने लाइन पर चढ़ने से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी की हुई थी, वह लाइन ठीक कर रहा था, उसको करंट कैसे लगा और किसकी तरफ से लापरवाही हुई। इसकी जांच होनी चाहिए। अविवाहित था प्रिंस दीप ने बताया कि प्रिंस के परिवार में उसका बड़ा भाई है और बहन है। भाई की शादी हो रखी है और बहन छोटी है। प्रिंस की अभी तक शादी नहीं हुई थी। बुजुर्ग माता-पिता है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जांच में जुटी पुलिस परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PhvmdJ3

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...