Wednesday, June 4, 2025

सोनीपत में सरपंच को किया किडनैप:ससुराल जाने के दौरान पिस्तौल के बल पर वारदात; चलती गाडी से कूदा, रजिस्ट्री न करवाने की रंजिश

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बैंयापुर में सरपंच के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश का मामला सामने आया है। सरपंच ने गांव के ही कुछ युवकों पर पिस्तौल के बल पर अपहरण का आरोप लगाया है। बताया गया कि पंचायती जमीन की रजिस्ट्री न करवाने की रंजिश में यह साजिश रची गई। गाड़ी से कूदकर सरपंच ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने सरपंच के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बैंयापुर के सरपंच हिमाचल ने बताया कि एक जून को वह अपनी कार में सवार होकर अपनी ससुराल गोहाना जा रहे थे। रास्ते में सूरी पेट्रोल पंप वाली गली के पास जाम लगने के कारण उन्हें गाड़ी धीमी करनी पड़ी। तभी गांव का ही सुरजीत नामक युवक दरवाजा खोलकर पिस्तौल दिखाते हुए गाड़ी में घुसा और उन्हें कंडक्टर सीट की ओर धकेल दिया। उसी दौरान चार और युवक भी गाड़ी में सवार हो गए। फार्म हाउस ले जाते समय बचाया खुद को सरपंच का कहना है कि आरोपी उन्हें बैंयापुर गांव की ओर देवेंद्र भूखे के फार्म हाउस की तरफ ले जा रहे थे। जब वे फार्म हाउस के पास स्पीड ब्रेकर से गुजरे और गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई, तो उन्होंने मौका देखकर गाड़ी का दरवाजा खोला और छलांग लगा दी। इसके बाद वह गांव की तरफ दौड़कर किसी तरह जान बचाकर पहुंचे। पंचायती जमीन की रजिस्ट्री को लेकर रंजिश सरपंच ने बताया कि करीब बीस दिन पहले सुरजीत उनके घर आया था और कहा था कि सरकारी स्कूल के पास पंचायती जमीन पर उसका कब्जा है और वह उसकी रजिस्ट्री करवा दे। मना करने पर उसने धमकी दी थी। सरपंच का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते सुरजीत ने देवेंद्र भूखा सहित अन्य युवकों के साथ मिलकर उनका अपहरण करने का प्रयास किया। वीडियो साक्ष्य सौंपे, पुलिस जांच में जुटी सरपंच ने पुलिस को घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सौंपे हैं। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/240xKiy

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...