हरियाणा के पानीपत में 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियां डीपफेक का शिकार हो गईं। तीनों युवतियों के फोटो और वीडियो को AI और डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए एडिट कर न्यूड वीडियो बना दिया गया। इतना ही नहीं, इन वीडियो को उनकी रियल आईडी के साथ टैग भी किया गया, ताकि ये अश्लील वीडियो जल्द से उनके फैंस तक वायरल हो जाए। इन वीडियो को देखकर युवतियों के फैंस ने उन्हें कॉल की तो मामले का खुलासा हुआ। युवतियों ने जब ये वीडियो देखी, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद युवतियों ने आईडी शेयर करने वाले से बात की तो वीडियो को डिलीट करने की एवज में उनसे रुपए मांगे गए। इसके बाद युवतियों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह कारनामा करने वाला आरोपी हिसार का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से साइबर क्रिमिनल की चैट की 2 PHOTO... यहां जानिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे हुई शिकार... फैन ने दी अश्लील वीडियो शेयर होने की जानकारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी है, जहां उसके 1.21 लाख फॉलोअर्स है। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई है। कुछ दिन पहले उसके एक फैन की कॉल आई। फैन ने बताया कि आपकी इंस्टा आईडी से मिलती जुलती एक दूसरी आईडी उनके साथ शेयर की गई है, जिसमें आपकी अश्लील वीडियो शो हो रही है। इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसकी चेहरा बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रहीं थी। यह देख उसके होश उड़ गए। एडिट कर अश्लील बनाई, रियल आईडी से भी शेयर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यह आईडी उसके नाम से मिलती जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी गई थी। कुछ वीडियो के कॉर्नर पर कुछ न्यूड वीडियो लगा भी दी गई थी। इसके बाद उसने तुरंत उस आईडी पर जाकर आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया। मगर, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किए तो वहां से वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया। दो युवतियों की बनाई 5-5 वीडियो, एक की बनाई 7 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी तो डीपफेक टेक्नोलॉजी से वीडियो बनाई है, उसके दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ ही यहीं कारनामा किया। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग कर ये वीडियो भेजे गए। साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई है, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई है। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों सहेलियों के इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार फॉलोअर्स हैं। सहेली को धमकी देकर वीडियो भी डिलीट कराई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजा। इसमें उसने कहा कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो वह इन वीडियो को और वायरल कर देगा। उसकी सहेली शादीशुदा है। इसके चलते उसने अपनी करीब 20 वीडियो डिलीट कर दी। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अपनी अन्य दोनों सहेलियां को कहे कि वे भी अपनी आईडी डिलीट कर दे, नहीं तो वह उनकी भी और वीडियो बनाएगा। क्रिमिनल हिसार का, बार कोड भेज रुपए मांगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद ही साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की। इसके बाद क्रिमिनल ने उसकी सहेली को मैसेज किया कि अगर तेरी दोस्त वीडियो डिलीट नहीं करती तो 6 हजार रुपए दे दे। रुपए देने पर वह उसकी वीडियो डिलीट कर देगा। इसके बाद उसने दो बार कोड भी भेजे। इस पर उसने दोनों बार कोड पर अपने खाते से एक-एक रुपया भेजा। इन बारकोड की जांच-पड़ताल की तो ये हिसार के हांसी जगह के होने के मिले हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच इस मामले में साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो शेयर किए गए है, उसके ऑनर की डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा जिन दो बार कोड का इस्तेमाल रुपए मांगने के लिए किया गया है, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हो चुकी डीपफेक का शिकार भारत में 2023 में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नोरा फतेही का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद ही डीपफेक टेक्नोलॉजी पर बहस छिड़ी थी। वीडियो किसी और महिला के चेहरे की जगह पर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। खुद रश्मिका ने इसे लेकर दुख जाहिर किया था और उसका समाधान करने की मांग की थी। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो का हवाला देते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। -------------------- डीपफेक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... भास्कर एक्सप्लेनर- डीपफेक क्या है, जिससे रश्मिका का वीडियो बना:AI के लिए महज कुछ सेकेंड का काम; इसके शिकार लोग क्या करें डीपफेक शब्द पहली बार 2017 में यूज किया गया था। तब अमेरिका के सोशल न्यूज एग्रीगेटर Reddit पर डीपफेक आईडी से कई सेलिब्रिटीज के वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसमें एक्ट्रेस एमा वॉटसन, गैल गैडोट, स्कारलेट जोहानसन के कई पोर्न वीडियो थे। (पूरी खबर पढ़ें)
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8jRiNad
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...
No comments:
Post a Comment