Monday, June 23, 2025

भाजपा MLA के भाई पर रेप FIR की कॉपी:हिसार की पीड़िता, बोली- मुझे कहा, गुंडे हाजिरी भरते हैं, मेरे पास विधायक की रिकॉर्डिंग

हरियाणा में हिसार की हांसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विनोद भयाणा के भाई महेश भयाणा और उनके साथी भाजपा नेता जगदीश भाटिया पर दर्ज रेप की FIR की कॉपी सामने आई है। FIR में पीड़िता ने लिखा कि आरोपियों ने मिठाई लेने के बहाने अपनी दुकान में बुलाया और रेप किया। महिला ने आगे कहा कि आरोपियों ने किसी को बताने पर बेटे को जाने से मारने की धमकी दी। दोनों कहते हैं कि हांसी के गुंडे हमारे पास हाजिरी भरते हैं। मैंने इसे लेकर विधायक विनोद भयाणा से भी शिकायत की थी। मेरे पास उनकी रिकॉर्डिंग भी है। मैं आरोपियों के डर की वजह से इतने दिन चुप रही, क्योंकि वह राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति हैं। अब 6 पॉइंट्स में जानिए विधायक के भाई पर दर्ज FIR की अहम बातें... विधायक ने कहा- नाम जोड़कर बदनाम किया जा रहा पूरी विवाद पर विधायक विनोद भयाणा ने कहा था कि अचानक सोशल मीडिया पर मुझे नजर आया कि मेरे भाई पर एक महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। मैंने पता किया तो सामने आया कि महिला ने पहले भी एक ऐसी FIR कराई थी लेकिन कोर्ट में बयान बदल दिया। यह केस 2019 का है। तब से लेकर आज तक यह महिला थाने में क्यों नहीं आई। किसी के पास क्यों नहीं गई। केस दर्ज होने से कोई दोषी नहीं होता। मैं यह कहूंगा कि चाहे आरोपी मेरा सगा भाई है लेकिन अगर उसने ऐसा काम किया तो उसे कड़ी सजा मिले। अगर महिला ने झूठा केस दर्ज कराया तो महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। केस से मेरा नाम जोड़ा जा रहा है कि आरोपी विनोद भयाणा का भाई है। भगवान की कृपा से मैं तीसरी बार का MLA हूं। पूरे प्रदेश में मेरी अच्छी साख है। अभी कोई सबूत नहीं मिला। जांच भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में मुझे बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। ------------------------------ विधायक विनोद भयाणा के भाई से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के BJP विधायक के भाई-साथी पर रेप की FIR, पीड़िता बोली- शटर गिराया, मुंह दबाया हरियाणा में भाजपा MLA विनोद भयाणा के बड़े भाई महेंद्र भयाणा और उनके साथी पर हिसार के हांसी में रेप की FIR दर्ज हुई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे मिठाई लेने के बहाने दुकान में बुलाया गया। जहां दुकान का शटर गिराकर उसके साथ दोनों ने रेप किया। पढ़ें पूरी खबर... हरियाणा में भाजपा MLA ने भाई से पल्ला झाड़ा:बोले- उसके रेप केस से मेरा नाम न जोड़ें, मेरी इमेज अच्छी, बदनाम न करें हरियाणा में हिसार के हांसी में भाई पर रेप का केस दर्ज होने के बाद हांसी से भाजपा MLA विनोद भयाणा ने कहा कि भाई के साथ नाम जोड़कर मुझे बदनाम न करें। इसमें मेरा नाम न घसीटें। मैं तीसरी बार विधायक बना हूं। मेरी बहुत अच्छी रेपुटेशन है। वहीं भयाणा ने यह भी कहा कि उनका भाई दोषी है या महिला ने झूठा केस दर्ज कराया, यह अभी क्लियर नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MywoKVX

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...