Monday, June 16, 2025

पानीपत के चुलकाना में युवक पर चाकू से हमला:डेयरी जाते हुए रास्ते में रोका; मारपीट कर जान से मारने की कोशिश

पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव चुलकाना में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन जारी है। चुलकाना गांव के महावीर ने बताया कि वह अपने पिता के लिए खाना लेकर डेयरी जा रहा था। इस दौरान गांव में दाला पाना चौपाल के सामने अमित उर्फ गंजा और विक्की उर्फ गउडर ने उसे रोका। दोनों आरोपियों ने महावीर के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। महावीर किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है। महावीर ने बताया कि एक आरोपी पहले भी धारा 302 के तहत जेल जा चुका है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हमले में महावीर को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने धारा 118(1), 126(2), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UbNFfoj

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...