Friday, June 20, 2025

भावदीन हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | सदर सिरसा भावदीन गांव में हुए बिशंबर हत्याकांड में डिंग थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में बुधवार शाम को यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेंद्र सिंह , हरप्रीत सिंह उर्फ काका सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह और राजपाल सिंह शामिल हैं। तीनों आरोपी गांव भावदीन के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी की जाएगी। साथ ही हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जाएगी। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। गांव भावदीन निवासी राजेंद्र ने किसान वीरेन्द्र की जमीन ठेके पर ली हुई है। उसी के पास गांव शहीदांवाली निवासी बिशंबर ने भी जमीन ठेके पर ली थी। दोनों पक्षों में पानी के खाल और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों पक्षों के 40 से 50 लोग इकट्ठा हो गए। झगड़ा शुरू हुआ। कार और बाइक को आग लगा दी गई। इसके बाद राजेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां बिशंबर को लगीं। रवि पुत्र लछमण दास निवासी दरियापुर, बलकार पुत्र जयचंद और राकेश पुत्र देशराज निवासी शहीदांवाली को भी गोली लगी। हमलावरों ने चारों को लाठी-डंडों से भी पीटा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BQNeRuF

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...