Friday, June 13, 2025

आईटीआई की वर्दी पहने छात्र को चाकुओं से गोदा:करनाल बस स्टैंड पर हुई वारदात, हमलावरों ने कहा- 'हमें इस ड्रेस से नफरत है

हरियाणा के करनाल में पुराने बस स्टैंड पर एक 18 वर्षीय युवक पर सिर्फ इस वजह से चाकू से हमला कर दिया गया क्योंकि उसने आईटीआई की वर्दी पहन रखी थी। घायल युवक अपने दोस्तों के साथ एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहा था और बस स्टैंड के काउंटर नंबर 9-10 के पास खड़ा था। उसी दौरान 6 से ज्यादा लड़कों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। युवक को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसके शरीर पर पांच जगह गहरी चोटें पाई गईं। पीड़ित ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्टी से लौटते समय बस स्टैंड पर घात लगाकर किया हमला गांव ढाकवाला गुजरान निवासी पीड़ित 18 वर्षीय लविश पुत्र प्रवीन कुमार आईटीआई करनाल में ड्राफ्टमैन ट्रेड का छात्र है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों अखिलेश, विजय, धनश्याम और लवली की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वीरवार शाम को वापस लौट रहा था। ये सभी दोस्त बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 9 और 10 के सामने खड़े थे, तभी गगसीना गांव का रुपेश उर्फ रुपा, ऐंचला गांव का कृष, नरुखेड़ी गांव का सुच्चा उर्फ सचिन नरवाल, उंचा समाना गांव का आशिष, मलिकपुर गांव का प्रदीप और अन्य लड़कों ने उनके पास आकर आईटीआई की वर्दी को लेकर सवाल उठाए। हमलावरों ने कहा- हमें इस वर्दी से नफरत है लविश के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि उन्हें आईटीआई की वर्दी से नफरत है और उन्होंने उसे तुरंत वर्दी उतारने को कहा। जब लविश ने ऐसा करने से मना किया तो आशिष ने उसे धक्का दिया और बाकी लड़कों ने चाकुओं से हमला कर दिया। लविश ने बताया कि उसके शरीर पर चाकुओं के वार कमर, कंधे, छाती और चेहरे पर किए गए। लविश ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर खून बिखरा था, लोगों ने पुलिस को दी जानकारी घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर करनाल के एसआई नरेन्द्र कुमार, एचसी नरेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि काउंटर नंबर 9-10 के पास फर्श पर खून फैला हुआ था और लोगों ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां लविश भर्ती मिला और उसका भाई पार्थ भी मौके पर मौजूद था। सरकारी अस्पताल में नहीं दिया गया ध्यान पीड़ित के भाई रोहित ने बताया कि हम तीन भाई है और लविश हम सबमे सबसे छोटा है। चाकू लगने के बाद हमने अपने भाई को रिक्शा में ले जाकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, लेकिन वहां पर ट्रीटमेंट ठीक नहीं था और न ही ध्यान दिया जा रहा था। इसलिए हम उसे प्राइवेट अस्पताल में लेकर आ गए। जहां पर वह आईसीयू में भर्ती है और स्थिति गंभीर है। पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने अस्पताल में जाकर लविश के ब्यान दर्ज किए और डॉक्टर से लविश की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की। डॉक्टर की रिपोर्ट में भी पांच गहरी चाकू की चोटें दर्ज की गईं हैं, जो तेजधार हथियार से लगी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस स्टैंड व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा, ताकि आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिल सके। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/egi1nhH

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...