Friday, June 6, 2025

पलवल में आज सीएम सैनी पहुंचेंगे:अनाज मंडी में रैली को करेंगे संबोधित, विधानसभा चुनाव के बाद पहली रैली

हरियाणा के पलवल में आज (शुक्रवार) को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी धन्यवाद रैली को संबोधित करने आ रहे है। विधानसभा चुनाव होने के बाद सीएम बनने पर पलवल में उनकी पहली रैली होने जा रही है। सुबह दस बजे शुरू पहुंचे सीएम पलवल की अनाज मंडी में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। अनाज मंडी में बनाए गए टीन रैड में रैली को सीएम नायब सिंह सैनी संबोधित करेंगे। सैली को संबोधित करने का समय सुबह 10 बजे का रखा गया है। इस रैली में मुख्य रूप से पलवल, होडल, हथीन सहित दूसरे जिलों से कार्यकर्ता और बीजेपी के लोकल नेता शामिल होंगे। शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे रैली मे कई करोड़ रूपए के कामों के निमार्ण कार्य का शिलान्यास सीएम नायाब सैनी के द्वारा किया जाएगा। सीएम शिलान्यास के साथ-साथ पूरे हो चुके की निमार्ण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली में कई हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है। नेताओं की गुटबाजी बरकरार इस रैली से पहले बीजेपी के नेताओं की गुटबाजी खुलकर सबके सामने आ गई है। पलवल से पूर्व विधायक और भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक मंगला का फोटो सैली स्थल पर लगे बैनरों से गायब कर दिया गया है। दीपक मंगला कृष्णपाल गुर्जर गुट से संबन्ध रखते है और खेल मंत्री के साथ उनके राजनीतिक रिश्ते ज्यादा अच्छे नही है। लोग इसको दोनों के बीच की चल रही अनबन से फोटो गायब होने को जोड़ रहे है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kPmJ9rl

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...