Monday, June 30, 2025

हरियाणा के 8 MLA बोले- अफसरशाही बेलगाम:न फोन उठाते, न कार्यक्रम में बुलाते, अपमान कर रहे, विज बोले- विधायक का प्रोटोकॉल CS से ऊपर

हरियाणा में विधायकों को सम्मान नहीं मिल रहा है। अफसर उनकी फोन कॉल रिसीव नहीं करते। कार्यक्रमों और सरकारी बैठकों की सूचना नहीं देते। विधायकों की कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही। खासकर कांग्रेस के विधायकों की। पिछले 3 महीने में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। विधायक प्रोटोकॉल कमेटी के चेयरमैन रहे मंत्री अनिल विज कहते हैं-विधायक का प्रोटोकॉल सरकार के चीफ सेक्रेटरी (CS) से भी ऊपर होता है। मनोहरलाल सरकार ने हरियाणा में पहली बार साल 2022 में विधायक प्रोटोकॉल कमेटी बनाई थी। जिसमें तत्कालीन अम्बाला सिटी विधायक असीम गोयल को चेयरमैन बनाया गया। उनके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज चेयरमैन बने। हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना कमेटी के तीसरे चेयरमैन रहे। अब मार्च 2025 के बाद नायब सैनी सरकार में इस कमेटी की गठन नहीं किया गया। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बाकी 15 विधानसभा कमेटियों का गठन तो कर दिया, लेकिन प्रोटोकॉल कमेटी नहीं बनाई। इस कमेटी के जरिए सूबे के सभी 90 विधायक अपनी शिकायतों को रखते थे। ये कमेटी विधायकों के द्वारा अधिकारियों के तिरस्कारपूर्ण व्यवहार व अन्य मामलों की शिकायतों के सुनने का अधिकार रखती थी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज कहते हैं... विधायक का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से भी ऊपर होता है। जनता के प्रतिनिधि होने के कारण उसे उचित सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का। मैंने अपने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सभी विधायकों, मंत्रियों के फोन उठाएं। मैंने प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आइये जानते हैं 8 घटनाएं….कहीं विधायक से हाथपाई हुई, कहीं कुर्सी नहीं दी थानेसर नगर परिषद की बैठक में अशोक अरोड़ा से हाथापाई कुरुक्षेत्र के थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ 23 मई को कुरुक्षेत्र की नगर परिषद की बैठक में भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि ने हाथापाई की। बैठक में अधिकारी भी थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अरोड़ा इस संबंध में शिकायत लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण से मिले थे। विधायक प्रोटोकाल कमेटी नहीं होने के कारण उनका मामला विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी में सुना जा रहा है। विधायक अशोक अरोड़ा कहते हैं, 'सरकार पूरी धक्काशाही कर रही है। मैंने इस मामले को लेकर 2 शिकायत दीं, कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधायक के प्रति कोई प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जा रहा है। हारे हुए नेता लोगों के बीच में जाकर ग्रांट बांट रहे हैं।' निर्मल सिंह के आने पर अफसर कुर्सी से नहीं उठे, उद्घाटनों में नहीं बुला रहे अम्बाला सिटी से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह लगातार शिकायत कर रहे हैं कि प्रोटोकॉल फॉलो नहीं हो रहा। वो सिटी नगर निगम में पहुंचे तो निगम कमिश्नर कुर्सी से नहीं उठे और कुर्सी भी ऑफर नहीं की। सरकारी प्रोजेक्ट के उद्घाटन में नहीं बुलाते। ताजा विवाद बस स्टैंड के पास पार्किंग के उद्घाटन को लेकर चल रहा है। विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं, हमारा भी प्रोटोकॉल है, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण ये सब हो रहा है। अफसर हावी हो रहे हैं। भाजपा विधायक प्रमोद विज ने अफसर को 13 बार सॉरी-प्लीज बोला पानीपत में बीजेपी के विधायक प्रमोद विज भी अधिकारियों से नाराज चल रहे हैं। पानीपत में शराब के ठेके को लेकर विधायक ने जिला आबकारी अधिकारी को ठेका गलत जगह खुले होने की बात बताई थी। इस पर अधिकारी विधायक की बात को न समझने और न मानने के मूड में दिखाई दिए। इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें प्रमोद विज अधिकारी को फोन पर 13 बार सॉरी और प्लीज बोलते हुए दिखे। SDO ने नरेश सेलवाल का फोन नहीं उठाया, कार्यालय में अपमान किया हिसार जिले के उकलाना हलके से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने बिजली निगम के SDO पर आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनका फोन नहीं उठाया। यहां तक कि जब हलके के लोगों के साथ SDO के कार्यालय में पहुंचे तो दुर्व्यवहार किया। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री, मुख्य सचिव और विभाग के इंजीनियर को लिखित शिकायत की। देवेंद्र हंस ने 20 बार कॉल की, SP ने न रिसीव की, न वापस कॉल की कैथल जिले के गुहला चीका हलके से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने शिकायत की कि किसी मामले में उन्हें एसपी से बात करनी थी। उन्होंने तत्कालीन एसपी (राजेश कालिया) को लगातार 20 से अधिक बार मोबाइल कॉल लगाई। एसपी न न कॉल रिसीव की और बैक-कॉल की। इस मामले में स्पीकर ने विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी के सामने जांच के आदेश दिए। सेतिया बोले- जिन कामों के लिए कहा, अधिकारियों ने नहीं किए सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया भी फोन रिसीव न करने पर डीटीपी कार्यालय पहुंच गए थे। उसके बाद अधिकारी से तीखी बहस हुई। अब दो दिन पहले ही सोतिया ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर जिला परिषद के सीईओ के चेतावनी दी कि सुधर जाओ, नहीं तो छठी का दूध याद दिला देंगे। विधायक का कहना है कि उन्होंने जिन-जिन कार्यों के लिए लेटर लिखे, वो काम गांवों में हुए नहीं हैं। शिक्षा मंत्री ढांडा का बिजली निगम के SE ने फोन नहीं उठाया, विज ने सस्पेंड किया पानीपत ग्रामीण से विधायक एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसी काम को लेकर बिजली निगम के जींद के एससी हरिदत्त को मोबाइल कॉल लगाई। अधिकारी ने कॉल नहीं उठाई। मंत्री ने मैसेज किया, इसके बावजूद कॉल नहीं रिसीव हुई। ढांडा ने इसकी शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज से की। इस पर विज ने एसई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हालांकि बाद में एसई ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई तो कोर्ट ने बगैर कारण बताए निलंबन को गलत ठहराया था। बाद में सरकार ने निलंबन का कारण बताते हुए आदेश जारी किया। रेणु बाला को बैठकों की सूचना नहीं मिल रही, कोने की कुर्सी पर बैठाया साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला ने कहा कि जबसे विधायक बनी हैं, उनके पास आज तक कष्ट निवारण समिति की बैठक का एजेंडा नहीं पहुंचा है और न प्रशासन कोई सूचना देता है। 21 जून को कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचीं तो कोने की कुर्सी पर बैठाया गया। उन्होंने बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी से शिकायत की। अफसर विधायकों के प्रति खासकर कांग्रेस के विधायकों के प्रति प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर रहे। मंत्री श्याम सिंह राणा व विधायक रामकुमार गौतम भी जता चुके नाराजगी आफताब बोले- विपक्ष की तो छोड़िये सत्ता पक्ष के विधायकों की भी नहीं सुन रहे नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद कहते हैं-विधायक चाहें सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का, वह जनता का प्रतिनिधि है। ब्यूरोक्रेसी के साथ ही सरकार में उसकी सुनी जानी चाहिए। वर्तमान सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी है। जब सत्ता पक्ष के विधायकों के ही अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं, तो विपक्ष के क्या ही उठाएंगे। विधायकों को अपनी बात रखने के लिए एक उचित माध्यम होना जरूरी है। प्रोटोकॉल कमेटी का मामला स्पीकर, सीएम व गवर्नर तक पहुंचा विधायक प्रोटोकॉल कमेटी के पुनर्गठन के लिए विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, सीएम नायब सैनी तक मामला पहुंचा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने इस संबंध में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा को भी विधायक प्रोटोकाल कमेटी के तत्काल पुनर्गठन करने के लिए ज्ञापन भेजा है।.इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि इस कमेटी के नहीं होने से प्रदेश में कई विपक्षी विधायकों सहित सत्तासीन विधायक अपनी शिकायतों को दर्ज नहीं करा पा रहे हैं।​​​​​​ लोकसभा की तर्ज पर कमेटी का हुआ गठन 23 जून 2022 को हरियाणा विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पहली बार लोकसभा की तर्ज पर इस कमेटी का गठन किया था। उन्होंने हरियाणा विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के नियम संख्या 204 के अंतर्गत विधानसभा सदस्यों अर्थात विधायकों के प्रोटोकॉल मानदंडों का उल्लंघन और सरकारी अधिकारियों द्वारा तिरस्कारपूर्ण व्यवहार की जांच संबंधी सदन की कमेटी का गठन किया था। इसके लिए 3 कमेटी बन चुकी हैं। पहली कमेटी असीम गोयल की अध्यक्षता में बनी पहली बार कमेटी का गठन अम्बाला सिटी के विधानसभा से तत्कालीन भाजपा विधायक असीम गोयल की अध्यक्षता में हुआ। विधायक भारत भूषण बत्रा, प्रमोद कुमार विज, मोहल लाल बड़ौली, जोगी राम सिहाग, नरेंद्र गुप्ता, नयन पाल रावत एवं रेणु बाला कमेटी में शामिल रहे। हालांकि 19 मार्च, 2024 में पहली नायब सैनी सरकार में असीम गोयल के राज्यमंत्री बना दिया गया। विज लोक उपक्रमों संबंधी और शिष्टाचार समिति के चेयरमैन बने ​​​​मनोहर लाल के बाद जब नायब सैनी को मार्च 2024 में मुख्यमंत्री बनाया गया तो अनिल विज ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया। तब विज को 29 मार्च 2024 को लोक उपक्रमों संबंधी और शिष्टाचार समिति का चेयरमैन बनाया गया। विधायक किरण चौधरी, कमलेश ढांडा, भारत भूषण बत्रा, प्रमोद कुमार विज, प्रवीण डागर, जोगी राम सिहाग, शमशेर गोगी, सुभाष गंगोली व नयन पाल रावत को सदस्य बनाया। तीसरी बार भयाना बने चेयरमैन स्पीकर हरविंदर कल्याण ने 23 नवंबर 2024 को हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना को कमेटी का चेयरमैन बनाया। विधायक कृष्णा गहलावत, रघुबीर तेवतिया, अनिल यादव, डॉ. कृष्ण कुमार, मनमोहन भड़ाना, मंदीप चट्ठा, विनेश फोगाट, अर्जुन चौटाला और राजेश जून को कमेटी सदस्य बनाया। 31 मार्च 2025 को कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया। स्पीकर का तर्क- प्रोटोकॉल कमेटी प्रिविलेज कमेटी में मर्ज कर दी हरियाणा में विधानसभा प्रिविलेज कमेटी बनी है, हालांकि ये सदन के अंदर से जुड़े मामले ही देखती है। जबकि स्पीकर हरविंद्र कल्याण ये तर्क दे रहे हैं कि प्रिविलेज कमेटी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों मामले देख रही है। विधायक प्रोटोकॉल कमेटी के प्रिविलेज कमेटी में ही मर्ज कर दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dtDPEYk

पानीपत की 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियां डीपफेक का शिकार:न्यूड वीडियो पर चेहरा लगाया, डिलीट करने की एवज में मांगे रुपए; बोली- आरोपी हिसार का

हरियाणा के पानीपत में 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियां डीपफेक का शिकार हो गईं। तीनों युवतियों के फोटो और वीडियो को AI और डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए एडिट कर न्यूड वीडियो बना दिया गया। इतना ही नहीं, इन वीडियो को उनकी रियल आईडी के साथ टैग भी किया गया, ताकि ये अश्लील वीडियो जल्द से उनके फैंस तक वायरल हो जाए। इन वीडियो को देखकर युवतियों के फैंस ने उन्हें कॉल की तो मामले का खुलासा हुआ। युवतियों ने जब ये वीडियो देखी, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद युवतियों ने आईडी शेयर करने वाले से बात की तो वीडियो को डिलीट करने की एवज में उनसे रुपए मांगे गए। इसके बाद युवतियों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह कारनामा करने वाला आरोपी हिसार का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से साइबर क्रिमिनल की चैट की 2 PHOTO... यहां जानिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे हुई शिकार... फैन ने दी अश्लील वीडियो शेयर होने की जानकारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी है, जहां उसके 1.21 लाख फॉलोअर्स है। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई है। कुछ दिन पहले उसके एक फैन की कॉल आई। फैन ने बताया कि आपकी इंस्टा आईडी से मिलती जुलती एक दूसरी आईडी उनके साथ शेयर की गई है, जिसमें आपकी अश्लील वीडियो शो हो रही है। इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसकी चेहरा बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रहीं थी। यह देख उसके होश उड़ गए। एडिट कर अश्लील बनाई, रियल आईडी से भी शेयर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यह आईडी उसके नाम से मिलती जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी गई थी। कुछ वीडियो के कॉर्नर पर कुछ न्यूड वीडियो लगा भी दी गई थी। इसके बाद उसने तुरंत उस आईडी पर जाकर आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया। मगर, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किए तो वहां से वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया। दो युवतियों की बनाई 5-5 वीडियो, एक की बनाई 7 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी तो डीपफेक टेक्नोलॉजी से वीडियो बनाई है, उसके दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ ही यहीं कारनामा किया। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग कर ये वीडियो भेजे गए। साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई है, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई है। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों सहेलियों के इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार फॉलोअर्स हैं। सहेली को धमकी देकर वीडियो भी डिलीट कराई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजा। इसमें उसने कहा कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो वह इन वीडियो को और वायरल कर देगा। उसकी सहेली शादीशुदा है। इसके चलते उसने अपनी करीब 20 वीडियो डिलीट कर दी। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अपनी अन्य दोनों सहेलियां को कहे कि वे भी अपनी आईडी डिलीट कर दे, नहीं तो वह उनकी भी और वीडियो बनाएगा। क्रिमिनल हिसार का, बार कोड भेज रुपए मांगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद ही साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की। इसके बाद क्रिमिनल ने उसकी सहेली को मैसेज किया कि अगर तेरी दोस्त वीडियो डिलीट नहीं करती तो 6 हजार रुपए दे दे। रुपए देने पर वह उसकी वीडियो डिलीट कर देगा। इसके बाद उसने दो बार कोड भी भेजे। इस पर उसने दोनों बार कोड पर अपने खाते से एक-एक रुपया भेजा। इन बारकोड की जांच-पड़ताल की तो ये हिसार के हांसी जगह के होने के मिले हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच इस मामले में साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो शेयर किए गए है, उसके ऑनर की डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा जिन दो बार कोड का इस्तेमाल रुपए मांगने के लिए किया गया है, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हो चुकी डीपफेक का शिकार भारत में 2023 में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नोरा फतेही का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद ही डीपफेक टेक्नोलॉजी पर बहस छिड़ी थी। वीडियो किसी और महिला के चेहरे की जगह पर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। खुद रश्मिका ने इसे लेकर दुख जाहिर किया था और उसका समाधान करने की मांग की थी। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो का हवाला देते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। -------------------- डीपफेक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... भास्कर एक्सप्लेनर- डीपफेक क्या है, जिससे रश्मिका का वीडियो बना:AI के लिए महज कुछ सेकेंड का काम; इसके शिकार लोग क्या करें डीपफेक शब्द पहली बार 2017 में यूज किया गया था। तब अमेरिका के सोशल न्यूज एग्रीगेटर Reddit पर डीपफेक आईडी से कई सेलिब्रिटीज के वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसमें एक्ट्रेस एमा वॉटसन, गैल गैडोट, स्कारलेट जोहानसन के कई पोर्न वीडियो थे। (पूरी खबर पढ़ें)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8jRiNad

कैथल के किसान ने सल्फॉस खाकर की आत्महत्या:जमीन के नाम पर हुई थी धोखाधड़ी, सुसाइड नोट में लिखा- मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन करवाई गई रजिस्ट्री

हरियाणा में कैथल जिले के कुकरगंडा गांव में एक किसान ने जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले से तंग आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना 28 जून की दोपहर बाद की है। किसान ने यह खौफनाक कदम अपने ही खेत में उठाया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए असंध के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कल शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद राजौंद पुलिस करनाल के असंध में पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट से खुला जमीन विवाद का राज मृतक की पहचान गांव कुकरगंडा निवासी दिलबाग सिंह के रूप में हुई है। किसान दिलबाग सिंह ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने गांव के ही कुछ लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धोखे से जमीन किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, दिलबाग ने इस मामले को लेकर घर पर कुछ भी नहीं बताया था। परिजनों को घटना के पीछे की असली वजह सुसाइड नोट के माध्यम से ही पता चली। मृतक के चचेरे भाई ने बताई पूरी कहानी दिलबाग सिंह के चचेरे भाई ने बताया कि उनके नाम पर सवा एकड़ जमीन थी। आरोप है कि बीती 24 मई को धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवा दी गई। रजिस्ट्री किसके नाम करवाई गई, इसकी जानकारी परिवार को अब तक नहीं मिल पाई है। परिजनों का आरोप करनैल सिंह नामक व्यक्ति पर है, जिसने दिलबाग पर रजिस्ट्री करवाने के लिए दबाव बनाया और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। 3-4 दिन से था डिप्रेशन में, नहीं बताया किसी को कुछ परिजनों का कहना है कि दिलबाग पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और तनाव में रहने लगा था। हालांकि उसने परिवार के किसी सदस्य को कुछ नहीं बताया। 28 जून की दोपहर बाद अचानक खेत में जाकर सल्फास खा लिया। पहले उसे राजौंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे असंध रेफर किया गया। वहां से भी जवाब मिलने पर परिजन उसे असंध के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रात को पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस असंध में रखवा दिया था। पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज राजौंद थाना के एसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दिलबाग सिंह के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में साफतौर पर जमीन विवाद का जिक्र है और जिन लोगों के नाम इसमें लिखे हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/imck9br

Sunday, June 29, 2025

हरियाणा के 8 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट:तेज हवाएं चलेंगी, अगले 3 दिन के लिए चेतावनी जारी, सिरसा में 2 डिग्री बढ़ा पारा

हरियाणा में मौसम विभाग ने रविवार को जोरदार मानसूनी बारिश की चेतावनी जारी की है। अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत और सोनीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं पलवल, मेवात, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश (25-50%) की संभावना है। जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पंचकूला में मध्यम बारिश (50-75%) हो सकती है। इधर, आज यानी शनिवार को भी मौसम बदला नजर आया। गुरुग्राम, पानीपत, जींद, रोहतक, नूंह, सोनीपत और फरीदाबाद में अच्छी बारिश हुई। इससे तापमान कम हुआ और मौसम सुहावना हो गया। कई जिलों में बादल छाए रहे। अगले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान 30 जून (रविवार): 30 जून को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सिरसा, पलवल, मेवात, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में हल्की बारिश (25-50%) हो सकती है। फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मध्यम बारिश (50-75%) के आसार हैं। जबकि सोनीपत, पानीपत, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में भारी बारिश (75-100%) की संभावना है। 1 जुलाई (सोमवर): 1 जुलाई को पूर्वानुमान के अनुसार सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश (25-50%) हो सकती है। पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में मध्यम बारिश (50-75%) के आसार हैं। जबकि यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और झज्जर में भारी बारिश (75-100%) की संभावना है। 2 जुलाई (मंगलवार): 1 जुलाई को सिरसा और फतेहाबाद में हल्की बारिश (25-50%) हो सकती है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और हिसार में मध्यम बारिश (50-75%) के संकेत हैं। वहीं भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में भारी बारिश (75-100%) हो सकती है। तापमान 1.3 डिग्री नीचे गिरा शनिवार को हरियाणा में मौसम थोड़ा राहत भरा रहा। अधिकतम तापमान में औसतन 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अब राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे पहुंच गया है। हालांकि, गर्मी के लिहाज से सिरसा अब भी सबसे आगे रहा, जहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे में हरियाणा के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सिरसा में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा, जिससे वहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी ओर, सबसे ज्यादा गिरावट रोहतक में दर्ज की गई, जहां पारा 6.5 डिग्री नीचे आकर 32.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यानी कहीं हल्की गर्मी बढ़ी तो कहीं तेज गिरावट से लोगों को राहत मिली।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A3cMiph

करनाल में बैरागी समाज की नई कार्यकारिणी गठित:प्रवीन निर्विरोध चुने जिला प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष पंवार की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न

करनाल जिले के मानव सेवा संघ परिसर में शनिवार को बैरागी समाज के जिला प्रधान पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में गांव सांभली के प्रवीन बैरागी को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान चुना गया। चुनाव की अध्यक्षता हरियाणा बैरागी सभा के प्रदेशाध्यक्ष शिव पंवार बैरागी ने की। साथ ही समाज की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में ये रहेंगे शामिल वहीं वरिष्ठ उपप्रधान के तौर पर शमशेर सिंह (सीतामाई), उपप्रधान बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष सोमबीर मलिक (बल्ला), सचिव सतीश कुमार, महासचिव जितेंद्र (भुसली), और संरक्षक पद पर जगदेव (मड़ाड गोल्ली) को नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने समाज के हित में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। समाज के हितों की आवाज उठाएंगे नवनियुक्त प्रधान प्रवीन बैरागी ने कहा कि समाज ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे कभी टूटने नहीं देंगे। समाज के हर वर्ग की समस्याओं और हितों की आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को नशे से दूर रखने और शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण और एकजुटता पर जोर प्रवीन बैरागी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। पौधारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्य समाज के सहयोग से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने समाज के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होता है, तभी विकास और सम्मान की राह मजबूत होती है। समाज में नई ऊर्जा लाएगी टीम-प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा बैरागी सभा के प्रदेशाध्यक्ष शिव पंवार बैरागी ने नए प्रधान और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम समाज में नई ऊर्जा लेकर आएगी। उन्होंने आशा जताई कि नई कार्यकारिणी बैरागी समाज को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता की दिशा में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7NReT1h

Saturday, June 28, 2025

सरकारी सेवाएं समय पर देने में अम्बाला अव्वल

अम्बाला | डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिले ने सरकारी सेवाएं समय पर देने में प्रदेश में पहला स्थान पाया। अम्बाला को 9.6 अंक मिले हैं। यह रैंकिंग अंत्योदय सरल पोर्टल पर दी जा रही सेवाओं के आधार पर तय हुई। डीसी ने इसके लिए सभी विभागों के कार्य की सराहना की। कहा कि आमजन को बिजली, पानी, लाइसेंस, आरसी, रिहायशी, जाति व जन्म प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं सरल पोर्टल से मिल रही हैं। लोग ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। हर आवेदन की स्थिति भी पोर्टल पर देखी जा सकती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xMUw25L

करनाल में नाबालिग के साथ रेप:बड़ी बहन के देवर ने किया दुष्कर्म,पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी ने मौके का उठाया फायदा

करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र की ब्याना पुलिस चौकी के अधीन एक बस्ती में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की बड़ी बहन का देवर ही इस घिनौनी हरकत का आरोपी है। घटना 24 जून की है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी और बाकी परिजन काम पर गए हुए थे। उसी दौरान देवर वहां पहुंचा और बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने इस वारदात के बारे में सबसे पहले अपने भाई को बताया। भाई ने बिना देरी किए ब्याना पुलिस चौकी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। 50 मीटर दूरी पर रहता है आरोपी, पहले से जान-पहचान नाबालिग के भाई ने बताया कि आरोपी युवक भी उसी बस्ती में रहता है और उनके घर से मात्र 50-60 मीटर की दूरी पर है। आरोपी का घर में आना-जाना भी था, क्योंकि वह उसकी बड़ी बहन का देवर है। इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर उसने बच्ची को अपने जाल में फंसाया और दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल कराया गया, कोर्ट में दर्ज हुआ 164 बयान पुलिस ने तुरंत नाबालिग को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा और मेडिकल रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया गया है। बयान में नाबालिग ने साफ तौर पर आरोपी की पहचान की और पूरी घटना का ब्योरा दिया। सीडब्ल्यूसी में करवाई गई काउंसलिंग, आरोपी फरार ब्याना चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि नाबालिग की काउंसलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के माध्यम से करवाई गई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V0NT3mf

Friday, June 27, 2025

हिसार एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, आग की लपटे उठीं:अहमदाबाद हादसे से सबक लेकर हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल

गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे से सबक लेकर केंद्रीय नागरिक उड्‌डन मंत्रालय ने देशभर के सभी एयरपोर्ट पर 30 जून से पहले सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी हालातों से निपटने की तैयारी करने के आदेश दिए हैं। इसी को लेकर हिसार एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल में इमरजेंसी हालातों में किस तरह और कितनी तेजी से निपटा जाए इसके बारे में रिहर्सल की गई। मॉक ड्रिल के दौरान एक डमी प्रतीकात्मक प्लेन को आग लगाई गई। इस दौरान आग की ऊंची लपटे और काला धुआं एयरपोर्ट रनवे पर देखा गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। कुछ ही देश में राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। वैसे ही स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया और एंबुलेंस के सायरन गुंजने लगे। फायरकर्मियों व बचाव दल ने एक-एक कर प्लेन से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस और स्ट्रचर की मदद से एप्रैन तक लेकर आए और वहां पहले से ही तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्स्ट एड से लेकर सीआरपी भी घायलों को दी। गंभीर घायलों को नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग दिया। पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया, ताकि दूसरे लोगों को घटनास्थल से दूर रखा जा सके। इन अधिकारियों की टीम मुस्तैद रही कार्य वाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर, सत्यवीर यादव, एयरपोर्ट फायर इंचार्ज सुमित ढांडा, एयरपोर्ट ऑपरेशन इंचार्ज पारस यादव के दिशा निर्देश में पूरी मॉक ड्रिल की गई। इसमें हिसार के स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की मदद ली गई। बता दें कि हिसार एयरपोर्ट प्रशासन ने हिसार के स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के साथ एमओयू साइन किया हुआ है, जो आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए तैयार रहेगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानक सख्ती से लागू किए गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के आदेश भी दिए हैं। इसको लेकर हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई और कमियों को दूर किया जा रहा है। इसको लेकर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे पर मुख्यमंत्री के स्वागत करने आने वालों को अब लिखित में परमिशन लेनी पड़ेगी। जब तक वे परमिशन नहीं लेते, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। इससे पहले जिलाध्यक्ष के कहने पर किसी भी वर्कर को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत कमेटी में शामिल कर लिया जाता था और एयरपोर्ट पर एंट्री करवा दी जाती थी। 5 साल बाद CISF संभालेगी सुरक्षा बता दें कि हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू के चलते अभी एयरपोर्ट की सुरक्षा हरियाणा सरकार के हाथ में ही है। हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही है। आने वाले सालों में सरकार एयरपोर्ट को प्राइवेट एजेंसी को रखरखाव के लिए दे सकती है। इसके साथ ही DGCA हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बाकी घरेलू एयरपोर्ट की तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप सकता है। CISF हवाई अड्डे के मुख्य क्षेत्रों, जैसे- प्रवेश द्वार, यात्री सुरक्षा जांच, और हवाई अड्डे की परिधि की सुरक्षा करता है। इसके अलावा CISF हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QRYJV5x

यमुनानगर में आज होगा गैंगस्टर रोमिल वोहरा का अंतिम संस्कार:मां गुरुग्राम से रात को शव लेकर आई; पिता को मिली अंतिम दर्शन करने की परमिशन

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा का अंतिम संस्कार आज यमुनानगर के कांसापुर रोड स्थित श्मशानघाट में दोपहर 12 बजे के करीब किया जाएगा। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर मंगलवार को हुए पुलिस मुठभेड़ में रोमिल की मौत के बाद गुरुवार रात उसका शव यमुनानगर पहुंचा। शव को उसके रामनगर स्थित पुराने घर में रखा गया है, जहां रात को ही श्मशानघाट से फ्रीजर मंगवाकर उसे सुरक्षित रखा गया है। रोमिल की दादी, मां रिशा वोहरा और बुआ गुरुग्राम से शव लेकर रात 9 बजे यमुनानगर पहुंचे। रातभर सिसकियों की आवाजें आईं रात को घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था, और अंदर से सिसकियों की आवाज सुनाई दे रही थीं। घर के मेन गेट से एंट्री करते ही फ्रीजर में रोमिल का शव रखा हुआ है। वहां रोमिल की दादी, मां, बुआ, फूफा, रोमिल के पिता का मामा, एक बुजुर्ग और दो चार और लोग शामिल हैं। पुलिस और सीआईडी हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। रोमिल के घर के बाहर एक सफेद टेंट लगाया गया है और आसपास पुलिस की कड़ी निगरानी है। जैसे जैसे दिन चढ़ेगा आने वालों की संख्या बढ़ती चली जाएगी। पिता को संस्कार में शामिल होने की मिली इजाजत रोमिल की मां रिशा वोहरा को तो बुधवार को जेल से जमानत मिल गई थी वहीं, रोमिल के पिता कपिल वोहरा, जिसे तिहरे हत्याकांड में रोमिल को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, की जमानत याचिका वीरवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। हालांकि, कपिल को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विशेष अनुमति दी गई है। वह सुबह 11 बजे जेल से आएंगे और संस्कार के बाद वापस लौट जाएंगे। ऐसे में संस्कार दोपहर करीब 12 बजे होने की संभावना है। संस्कार को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। रोमिल वोहरा का आपराधिक इतिहास रोमिल वोहरा काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था और यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड, कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या सहित कई संगीन अपराधों में वांछित था। उस पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मंगलवार को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संय बेट्स कार्रवाई में मुठभेड़ में रोमिल को मार गिराया गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन, घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। रोमिल पर आठ केस दर्ज थे। गैंग की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रोमिल की मौत के बाद से उसके अशोक विहार स्थित दूसरे घर के बाहर में चहल-पहल बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार, गैंग से जुड़े लोग लगातार उसके घर पर नजर रख रहे हैं, हालांकि कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा। उधर पुलिस की भी निगाहें गैंग के सदस्यों पर टिकी हुई हैं। यमुनानगर पुलिस ने रोमिल के साथी शुभम पंडित पर भी 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है, जो तिहरे हत्याकांड में शामिल था। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/79cnUIs

पानीपत में गिरफ्तार फर्जी DSP महंगी शराब का शौकीन:गाड़ी पर हूटर, होटलों में लेता वीवीआईपी ट्रीटमेंट; इंस्पेक्टरों रखता था पूरी कुंडली

हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने फर्जी DSP सुमित आहूजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई महीनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। शिकायत मिलने के बाद से पुलिस उसे पकड़ने के लिए पानीपत के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों समेत कई राज्यों में दबिश दे चुकी थी। आखिरकार आरोपी को पुलिस ने शहर के 8 मरला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को 6 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कुंडली खंगाली तो वह भी दंग रही गई। वह खुद को इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में DSP बताता था। 12वीं पास सुमित हूटर लगी गाड़ी, अफसरों जैसा रुतबा और झूठे वादों के दम पर न सिर्फ आम लोगों को, बल्कि पुलिस अधिकारियों तक को गुमराह करता रहा। सुमित इंस्पेक्टरों की पूरी कुंडली रखता था। होटलों में वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेता। महंगी शराब का शौकीन था। उसने एक व्यक्ति से 1.80 लाख कीमत की 2 बोतल ली थीं। इसके गाड़ी में 10 हजार की कीमत वाली बोतलें रखता था अब सिलसिलेवार ढंग से फर्जी DSP की पूरी कहानी पढ़िए... स्कूल में शरारती, पंजाब में शादी हुई पानीपत शहर के जाटल रोड के पास एक कॉलोनी में सुमित आहूजा का जन्म हुआ। उसने निजी स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की। वह स्कूल में शरारती था। सुमित का एक छोटा भाई है। सुमित की शादी लॉकडाउन की पहली वेव के दौरान पंजाब की तनवरी संधू से हुई। शादी के बाद कोई बच्चा नहीं है। माता-पिता जाटल रोड पर स्थित मकान में रहते हैं। जबकि वह अपनी पत्नी के साथ मॉडल टाउन स्थित किराए के मकान में रहता था। लघु सचिवालय में करता था कमीशनखोरी का काम पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुमित पानीपत के लघु सचिवालय में कमीशनखोरी का काम करता था। उस वक्त के उच्च अधिकारियों ने इसकी गतिविधियां देखते हुए 2013 में इसकी एंट्री सचिवालय परिसर में बैन कर दी थी। इसके बाद वह बेरोजगार हुआ तो उसने लोगों के बीच अपनी छवि दबंग अफसरों की तरह बनानी शुरू की। बेरोजगार होने के बाद खुद को DSP बताया वह लोगों में एसडीएम कार्यालय में अटके हुए काम करवा कर पहले ही छवि को मजबूत बना चुका था। अब लोगों से इसने संपर्क शुरू किया। उसने लोगों को खुद को पंचकूला में डीएसपी नियुक्त होने की बात कहकर फंसे हुए काम हल करवाने की बात कही। गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगाई, शराब की महंगी बोतलें रखीं सुमित एक सफेद गाड़ी रखता था। जिसमें उसने हूटर के अलावा लाल-नीली बत्ती लगाई हुई थी। गाड़ी में महंगी से महंगी शराब की बोतल रखता था। इससे वह लोगों में इंप्रेशन जमाता था। इसके अलावा वह लोगों के काम कई जगहों पर वॉट्सऐप पर कॉल करके कराता था। केस से संबंधित बातचीत करता था। इससे भी लोगों में उसके प्रति विश्वास बनता रहा। हरियाणा के कई इंसपेक्टरों की रखता था पूरी कुंडली सुमित अपनी बातों के जाल में लोगों को उलझा लेता था। उसने इंस्पेक्टरों के पिछले इतिहास समेत प्रमोशन, रिटायरमेंट की तारीखें भी जुटाई। इसके बाद वह किसी भी इंस्पेक्टर को कॉल करता और उन्हें अपना परिचय डीएसपी के रूप में ही देता। इंस्पेक्टरों से भी बात इस कद्र करता था कि वे भी उसके झांसे में आ जाते थे। महंगे फाइव स्टार होटल में रुकता था सुमित ट्रांसफर, नौकरी पर सेट करवाना, विदेश भेजने के नाम की सेटिंग करवाना समेत अन्य काम करवाने की बात कहता था। इसके अलावा वह महंगे से महंगे फाइव स्टार होटल में खुद को डीएसपी बताकर कमरा खुलवाता था और वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेता था। कैसे पकड़ में आया, 7 पॉइंट में पढ़िए

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hnitdcP

करनाल के स्कूल में घुसा कोबरा सांप:डेस्क हटाया तो नीचे बैठा था फन फैलाए सांप, स्नैकमैन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

करनाल के पिंगली रोड स्थित गुरुनानकपुरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में गुरूवार देर रात कोबरा सांप दिखाई दिया। स्कूल में रहने वाले चौकीदार ने जैसे ही कमरे के अंदर सांप देखा, उसके होश उड़ गए। मामला सामने आते ही फौरन स्नैकमैन सतीश फफड़ाना को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सावधानी से सांप को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। घटना के बाद चौकीदार के परिवार ने राहत की सांस ली। डेस्क के नीचे बैठा था ढाई फुट लंबा बेबी कोबरा चौकीदार राममेहर ने बताया कि उसे सबसे पहले स्कूल के गेट के पास सांप दिखा था। उसने सोचा कि यह कोई सामान्य सांप है और उसे मारने के लिए डंडा उठाया। लेकिन जैसे ही सांप ने फन फैलाया, वह डर गया और पीछे हट गया। इसके बाद उसने फौरन स्नैकमैन सतीश को कॉल किया।सतीश जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कमरे के डूलडेस्क को खिसकाया। जैसे ही डेस्क हटाई, उसके नीचे काले रंग का करीब ढाई फुट लंबा बेबी कोबरा बैठा मिला। सतीश ने बताया कि यह सांप काफी फुर्तीला था और इसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गर्मी और उमस में बाहर निकल आते हैं सांप सतीश फफड़ाना ने बताया कि इन दिनों उमस अधिक है और इस कारण सांप अक्सर बिलों से बाहर आ जाते हैं। ये भोजन और ठंडी जगह की तलाश में इधर-उधर घूमते हैं। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं। अगर यह घटना स्कूल के समय हुई होती और बच्चे कक्षा में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षा के लिए सांप दिखने पर ये उपाय करें सतीश ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी घर या स्कूल में सांप दिखाई देता है तो घबराकर बाहर न भागें। सांप पर नजर बनाए रखें कि वह किस दिशा में जा रहा है। अगर सांप रसोई में घुस गया है तो उससे कुछ दूरी पर आटे की लकीर बना दें, जिससे उसकी दिशा का पता चलता रहे। उन्होंने बताया कि लोग जमीन पर न सोएं और घर के दरवाजे, खिड़कियां अच्छी तरह से बंद रखें। यदि घर में छोटे बच्चे हैं तो उन्हें मच्छरदानी में सुलाएं। साथ ही प्रशासन से अपील की है कि वह गर्मी और बारिश के मौसम में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएं, ताकि किसी की जान जोखिम में न आए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gnKIRzf

Thursday, June 26, 2025

यमुनानगर में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- "मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया"

यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार रात एक युवक ने अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया।" मृतक की पहचान 30 वर्षीय तेजवंत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां की बीमारी को लेकर चिंतित था। उसकी मां को चार महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसका इलाज पहले पीजीआई चंडीगढ़ और बाद में जालंधर के एक अस्पताल में एडमिट हैं। कोमा मे है मां, मिलकर लौटा था घर वर्तमान में उसकी मां कोमा में हैं और उसके के पिता भी जालंधर में उनके पास हैं। तेजवंत बुधवार शाम करीब 6 बजे जालंधर से अपनी मां से मिलकर यमुनानगर स्थित घर लौटा था। सुसाइड की सूचना मिलते ही रामुपरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और तेजवंत के परिजनों काे सूचित कर दिया। बुधवार की शाम को जब तेजवंत घर लौटा था तो इस दौरान एक पड़ोसी ने उससे पूछा कि मां कैसी हैं अब? इस पर तेजवंत ने बताया था कि फूड पाइप हट गई है अब सेहत में थोड़ा सुधार है। दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे पर लटका था पड़ोसी से इतनी बात करके वह अपने घर के अंदर चला गया था। शाम को उसका एक दोस्त उसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तेजवंत फोन नहीं उठा रहा था। ऐसे में उसका दोस्त करीब साढ़े नौ बजे प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उसके घर पर पहुंच गया। उसने जब घर के बाहर खड़े होकर फोन किए और फिर भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो डोर बैल बजाई। इसपर भी जब दरवाजा नहीं खोता तो शक हुआ। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो तेजवंत का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। सुसाइड नोट में लिखा: मैं अच्छी औलाद नहीं हूं उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि मैं अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। सुसाइड की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। थोड़ी ही देर में रामुपरा पुलिस चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। तेजवंत के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उसके पिता के वहां से यमुनानगर के लिए रवाना हो चुके हैं। 2024 में खोली थी जूते चप्पलों की दुकान पड़ोसियों ने बताया कि तेजवंत ने फरवरी 2024 में प्यारा चौक के समीप मॉडल कॉलोनी में जूते-चप्पलों की दुकान खोली थी। बताया गया कि घाटे में चलने के कारण दुकान बंद हो गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी मां की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। तेजवंत के परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक विवाहित बहन है, जो रोपड़ में रहती है। पड़ोसियों के मुताबिक तेजवंत शांत स्वभाव को अच्छा लड़का था। एक पड़ोसी राजविंद्र सिंह ने बताया, "तेजवंत के पिता के साथ मेरी 20-30 साल की जान-पहचान है। उसने तेजवंत को अपने हाथों में खिलाया था। सोचा नहीं था कि वो इस प्रकार का कदम उठाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारण की कर रही जांच रामपुरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया हमें सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया। साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसपर लिखा है कि वह अपने मां-बाप की अच्छी औलाद नहीं बन पाया। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। तेजवंत के पिता को जालंधर में सूचना दे दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EmcIOdr

रोहतक सुसाइड केस, दिव्या का नया VIDEO:पुलिसवाले बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में, खुद शूट कर रही; यही देख पति ने फांसी लगाई थी

हरियाणा के रोहतक में सुसाइड करने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या का उसके बॉयफ्रेंड दीपक के साथ कुछ और अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में दिव्या अंडरगार्मेंट्स में दिख रही है और महाराष्ट्र पुलिस में सिपाही उसका बॉयफ्रेंड दीपक उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। परिजनों ने बताया है कि यह नया वीडियो खुद मगन ने दिव्या के फोन में से अपने फोन में रिकॉर्ड किया था। यह करते हुए दिव्या ने मगन को देख लिया था। इसके बाद दिव्या ने गुस्से में मगन को वह वीडियो भेजा था, जिसमें वह दीपक के सामने कमरे में डांस करती दिख रही है। इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम महाराष्ट्र भेज दी है। हालांकि, पुलिस अब तक दिव्या की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है। वहीं, बुधवार को पानीपत की रहने वाली सोशल वर्कर मगन की मुंह बोली बहन सविता आर्य ने मगन के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने SP से भी मुलाकात कर कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया। बता दें कि 18 जून को रोहतक के डोभ गांव के निवासी मगन उर्फ अजय सिहाग का शव पेड़ से लटका मिला था। आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उसने पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। दिव्या के नए वीडियो से लिए गए PHOTOS... दिव्या के दोनों नए वीडियो में क्या दिख रहा... 5 पॉइंट्स में जानिए, आरोपी दिव्या का नया वीडियो सामने कैसे आया... अहमदाबाद का होटल मैनेजर बताकर बाहर रहती थी दिव्या मगन के परिजनों ने बताया है कि शादी के बाद दिव्या और मगन के बीच में क्या-क्या चल रहा था, इसकी घर में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। मूल रूप से हिसार के नारनौंद की रहने वाली दिव्या खुद को अहमदाबाद में एक होटल की मैनेजर बताती थी। इसी का बहाना लगाकर वह लगातार कई दिनों तक घर नहीं आती थी। मगन भी अहमदाबाद की कहकर महाराष्ट्र गया परिजनों ने बताया- हालांकि, दिव्या के बारे में मगन को काफी पहले पता चल गया था, लेकिन वह सारी चीजें गहराई से समझने के लिए 16 मई 2025 को अहमदाबाद की कहकर चला गया। वह अहमदाबाद की कहकर महाराष्ट्र गया था, जहां वह दिव्या से मिला। दिव्या के फोन में चुपके पर्सनल वीडियो देखे परिजनों का कहना है कि मगन 29 मई को लौटकर आया था। इस बीच वह दिव्या के साथ महाराष्ट्र में रुका था। उसी दौरान मगन ने चुपके से दिव्या के फोन में कुछ पर्सनल वीडियो देखे। उसमें से कुछ वीडियो मगन ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिए। हालांकि, ऐसा करते हुए मगन को दिव्या ने देख लिया और वह नाराज हो गई। गुस्से में दिव्या ने डांस का वीडियो शेयर किया मगन के परिजनों ने बताया है कि इस बात को लेकर दिव्या का मगन के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्से में दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ वाले कुछ वीडियो मगन के फोन में शेयर किए। इसके साथ उसने कहा था, 'छिप-छिपकर क्या देख रहे हो? ये लो, मैं भेज देती हूं। फिर तसल्ली से देखो।' इस दौरान दिव्या ने वह वीडियो भी भेजा था, जिसमें वह दीपक के सामने नाच रही है। फिर दीपक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है। घर लौटा तो परेशान था मगन परिजनों ने कहा कि जब से मगन लौटकर आया था, वह बहुत परेशान सा लगता था और खोया-खोया रहता था। दिव्या तो पहले ही घर से जा चुकी थी। वह मगन के लौटने के बाद उसे फोन कर परेशान कर रही थी। उसके साथ उसका बॉयफ्रेंड दीपक भी मगन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पिता की हत्या कर जमीन बेचने और मुंबई में आकर जमीन खरीदने का दबाव बना रहा था। इसके चलते मगन ने आत्महत्या की। अब जानिए, मगन सुसाइड केस में कार्रवाई कहां तक पहुंची... दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस मगन सुसाइड केस की जांच कर रहे थाना बहू अकबरपुर के अधिकारी संजय ने बताया कि जांच जारी है। मगन की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल निकलवा ली है। दिव्या के बारे में भी सबूत इकट्‌ठे किए जा रहे हैं। हालांकि, दिव्या की अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है, लेकिन पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जांच अधिकारी ने यह भी बताया है कि दिव्या की तलाश में एक टीम महाराष्ट्र के लिए निकल चुकी है। वहां लोकल पुलिस की मदद से दिव्या और उसके प्रेमी को खोजा जाएगा। पता चला है कि उसका प्रेमी दीपक महाराष्ट्र पुलिस में ही सिपाही है। इन्हें जल्द ही हिरासत में लेंगे। एसपी से मिली पानीपत की सविता आर्य इधर, मगन ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई थी, उसमें पानीपत की रहने वाली अपनी मुंह बोली बहन सविता आर्य का जिक्र किया था। बुधवार को वह सविता आर्य रोहतक आईं और मगन के घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही SP नरेंद्र बिजारणिया से भी मुलाकात की। उन्होंने SP से गुजारिश की कि केस में तेजी लाई जाए और आरोपियों को सजा दी जाए। उन्होंने बताया- मैं मगन के परिवार से मिली हूं। वे बेटे की मौत के बाद काफी दुखी हैं। परिवार के लोगों ने दिव्या के बारे में भी बताया है, जिसका मुझे वीडियो से ही पता चला है। इस मामले में SP से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले में सबूत जमा कर रही है। मगन को न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ पूरा केस जानने के लिए यह खबर पढ़ें... रोहतक सुसाइड केस, परिवार बोला- बहू का कुछ पता नहीं:करोड़पति देख शादी की; बॉयफ्रेंड संग अश्लील डांस VIDEO सामने आया हरियाणा के रोहतक के मगन उर्फ अजय सुसाइड केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही उसकी पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड दीपक के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पहली यह कि दिव्या ने मगन की जमीन देख उससे फ्रेंडशिप-शादी की। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rSGJvP3

गुरुग्राम में बस कंडक्टर की हत्या:मारुति कंपनी के बस स्टाफ के बीच हुआ झगड़ा; यूपी का रहने वाला

गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति कंपनी की कांट्रेक्ट बस के कंडक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मानेसर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि उसे फोर्टिस में भर्ती करवाया गया। जहां वह मृत हालत में मिला। मृतक राजपाल मूल रूप से फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी था। यूपी के 2 कंडक्टरों पर हत्या के आरोप पुलिस जांच के लिए मारुति गेट-1 IMT मानेसर पहुंची और फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। घटना स्थल पर मृतक के बड़े भाई ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका राजपाल जितेंद्र ट्रेवल्स में कंडक्टर की नौकरी करता था। उसे फोन से सूचना मिली थी कि मारुति कम्पनी के गेट नंबर-1 IMT मानेसर के पास इसके भाई के साथ काम करने वाले लड़के रजत व अमित ने पुरानी रंजिश के चलते इसके भाई राजपाल (मृतक) के साथ मारपीट की व जान से मारने के इरादे से उसे उठाकर पत्थर पर फेंक दिया। इसका भाई चोट लगने से बेहोशी की हालत वहीं गिर गया है। इसने घटनास्थल पर आकर इसके भाई राजपाल (मृतक) को उठाकर फोर्टिस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर साहब ने इसके भाई को मृत घोषित कर दिया। एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोपी रजत (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव द्वारिकापुर, जिला फर्रुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रजत व अमित और राजपाल (मृतक) तीनों जितेंद्र ट्रेवल्स (जो मारुति कम्पनी में चलती है) में बस कंडक्टर का काम करते थे। सीवर का ढक्कन मारा आरोपी अमित ने राजपाल (मृतक) के कान से इयरफोन हटा दी तो राजपाल तथा आरोपी अमित व रजत के बीच हाथापाई हो गई थी। जिस रंजिश के चलते आरोपी रजत और अमित ने राजपाल (मृतक) के साथ उपरोक्त बात को लेकर फिर से झगड़ा किया और आरोपियों ने राजपाल (मृतक) को उठा कर सीवर लाइन के ढक्कन (लोहे का) पर उठा कर फेंक दिया तो राजपाल के सिर में चोट आई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oBgHGQ0

Wednesday, June 25, 2025

हरियाणा में मानसून की एंट्री:पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, 3 जिलों में भारी बरसात, तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे

हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार को मानसून एंट्री की। इसके बाद बुधवार को हरियाणाभर में बरसात का अलर्ट है। जिसके तहत प्रदेश के तीन जिलों पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर में गरज व चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 4 दिनों तक प्रदेशभर में बारिश होगी। मंगलवार को मानसून उत्तर प्रदेश के रास्ते दाखिल हुआ। अगले 7 दिन तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान मानसून पूरे राज्य को कवर कर लेगा। मंगलवार को नूंह, करनाल, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, झज्जर, पानीपत, भिवानी और गुरुग्राम में बारिश हुई। वहीं पंचकूला व हिसार समेत अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे। बरसात का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ (IMD) ने चार दिनों (25 से 28 जून तक) का बारिश पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत 25 जून को प्रदेश के 10 जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जींद) में 25-50 प्रतिशत बरसात हो सकती है। वहीं 9 जिलों (सोनीपत, पानीपत, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, पलवल, मेवात व फरीदाबाद) में 50-75 प्रतिशत और तीन जिलों (पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर) में 75-100 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। वहीं 26 जून को प्रदेश के 5 जिलों (करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला व पंचकूला) में 75-100 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में 50-75 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 27 जून को प्रदेश के 8 जिलों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा व फतेहाबाद) में 50-75 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में 75-100 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। 28 जून को 10 जिलों (सिरसा, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल) में 25-50 प्रतिशत तक बरसात हो सकती हैं। वहीं 12 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम व मेवात) में 50-75 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। हरियाणा का अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री गिरा हरियाणा के अधिकतम तापमान में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा। सिरसा का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 जून को प्रदेश के जिलों का अधिकतम तापमान जिला -- अधिकतम तापमान अंबाला -- 33.4 डिग्री हिसार -- 36.7 डिग्री करनाल -- 30.2 डिग्री नारनौल -- 35.4 डिग्री रोहतक -- 35.5 डिग्री गुरुग्राम -- 36 डिग्री भिवानी -- 36.5 डिग्री सिरसा -- 38.6 डिग्री चरखी दादरी--34.5 डिग्री फरीदाबाद -- 36.7 डिग्री जींद -- 34.5 डिग्री करनाल -- 32.2 डिग्री महेंद्रगढ़ -- 34.7 डिग्री मेवात -- 36 डिग्री पानीपत -- 31.8 डिग्री रेवाड़ी -- 33.5 डिग्री सोनीपत -- 32.1 डिग्री 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम में हुए बदलाव की बात करें तो प्रदेशभर के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी नारनौल में 1.4 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद नारनौल का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट करनाल के तापमान में 5.4 डिग्री की हुई। जिसके बाद करनाल का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/smlBwbV

शांतनु मर्डर का रहस्य अब भी बरकरार:मुख्य शूटर का एनकाउंटर; 10 आरोपी गिरफ्तार; पढ़ें हत्या से पहले और बाद में क्या-क्या हुआ

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु मर्डर का रहस्य अब भी बरकरार है। उसकी हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। 13 जून को शाहाबाद की मीना मार्केट में हुए इस हत्याकांड की गुत्थी उस वक्त उलझ गई, जब केस का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के सिंडिकेट नोनी राणा गैंग का शूटर रोमिल वोहरा एनकाउंटर में मारा गया। हालांकि STF अंबाला केस को सुलझाने का दावा कर रही है। इस केस में पुलिस रोमिल के साथी शूटर सुजल निवासी इंद्री समेत 10 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इस वारदात के लिए गैंगमैन राजन निवासी जंधेड़ी ने सबको अलग-अलग काम दिया था। रोमिल की गिरफ्तारी पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। MC के बेटे ने पैसे दिए शाहाबाद के मौजूदा पार्षद (MC) का बेटा अभिषेक उर्फ अब्बू फाइनेंसर बना हुआ था। उसने वारदात के लिए 10 से 15 हजार रुपए आरोपियों को उपलब्ध करवाए थे। अभिषेक की गिरफ्तारी 3 दिन पहले हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद STF ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को दबोचा। प्रभजोत ने वेपन दिलाए प्रभजोत सिंह उर्फ जोत निवासी लंडोरा, जिला यमुनानगर ने वारदात के लिए वेपन उपलब्ध करवाए थे। शांतनु मर्डर केस में शूटर रोमिल और सुजल ने 9MM की पिस्टल का इस्तेमाल किया। ये पिस्टल कंट्री मेड (देसी) थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में STF के DSP अमन कुमार से सवाल पूछे जाने पर इसका जवाब दिया गया था। नाबालिग ने बाइक पहुंचाई दीपेंद्र पाल सिंह उर्फ कीरत निवासी खान अहमदपुर जिला अंबाला और मिल्क माजरा, यमुनानगर के नाबालिग आरोपी ने अपाचे बाइक को डेराबस्सी से रोमिल और सुजल तक पहुंचाया था। इस बाइक पर ही दोनों मीना मार्केट पहुंचे थे। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से दोनों बदमाश बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हुए थे। हरिद्वार से चोरी की बाइक अपाचे बाइक को हरिद्वार से चोरी किया था। चोरी के बाद आरोपी मोहित ने बाइक पर पानीपत के नंबर की प्लेट लगाई और उसका रंग बदल दिया। जांच से खुलासा हुआ कि बाइक पर लगा नंबर ऐलनाबाद में स्विफ्ट कार पर सहदेव के नाम से रजिस्टर्ड है। इकशान सिंह बाइक को मोहित की दुकान से लेकर गया था। इकशान ने ही रोमिल को कार से देहरादून छोड़ा था।a बोलेरो और स्कूटी बरामद शांतनु हत्याकांड में STF ने बोलेरो, स्कूटी और अपाचे बाइक को बरामद किया। हालांकि वारदात के बाद दुकान से चुराई गई बाइक का कोई सुराग नहीं लगा है। रोमिल इस बाइक को चुराकर भागा था। अंबाला के अकालगढ़ के बलजिंद्र सिंह उर्फ मंगू और शाहाबाद के मोहल्ला खतरवाड़ा के शुभम खुराना ने बोलेरो से रेकी की, जबकि शूटर सुजल स्कूटी पर फरार हुआ था। 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं STF और दिल्ली स्पेशल सेल ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे रोमिल का दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास फरीदाबाद लिंक रोड पर मुंगेर के पास एनकाउंटर कर दिया। दोनों तरफ से 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई। घटनास्थल से पुलिस ने बाइक, चाइनीज पिस्टल और बैग बरामद किया। 8 महीने में 4 मर्डर किए रोमिल के अपराध को देखकर पुलिस ने उस पर 3 लाख का इनाम रखा हुआ था। उसकी दोस्ती शुभम पंडित से हुई थी। इसके बाद उसे गैंग में शामिल कर लिया गया। जिसके बाद महज 8 महीने में उसने 4 मर्डर कर दिए। इसके अलावा शाहाबाद और यमुनानगर में IELTS सेंटर पर फायरिंग भी की। ठेकेदार समेत 3 की हत्या दिसंबर 2024 में रोमिल ने यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने गोलनी के रहने वाले भाजपा नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई वीरेंद्र राणा और उन्हेड़ी के रहने वाले शराब ठेकेदार अर्जुन राणा तथा उत्तर प्रदेश के शामली के गांव मखमूलपुर के रहने वाले पंकज मलिक की हत्या की थी। हत्या की वजह साफ नहीं शांतनु के मर्डर के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। STF के SP विक्रांत भूषण का कहना है कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। हालांकि ये ऑडियो करीब 1 साल पुराना बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम से अकाउंट डिलीट शांतनु मर्डर के बाद नोनी राणा के इंस्टाग्राम अकाउंट से हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। रोमिल के एनकाउंटर के बाद उस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया। हरियाणा पुलिस की नजर विदेश में बैठे गैंगस्टरों पर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल और अन्य एजेंसियों से मदद ली जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DBke2zf

करनाल के घरौंडा मिल में मिला कम गेहूं का स्टॉक:CM फ्लाइंग की छापेमारी मिले 48 बैग कम निकले, स्टॉक की गिनती में सामने आई गड़बड़ी

हरियाणा में करनाल के घरौंडा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गेहूं स्टॉक पर सीएम फ्लाइंग की टीम मंगलवार शाम को छापा मारा, जहां करीब 48 बैग गेहूं कम पाए गए। ये स्टॉक कैमला रोड स्थित एकता और हनुमान राइस मिलों में रखा गया था। जांच के दौरान रिकॉर्ड और गिनती में मेल नहीं मिला, जिससे स्टॉक प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग की लापरवाही के चलते अब संबंधित इंस्पेक्टरों से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। इससे पहले कुंजपुरा में भी विभाग की लापरवाही सामने आ चुकी है। मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग की टीम ने पहले एकता मिल और फिर हनुमान राइस मिल में स्टॉक को चेक किया गया। सीएम फ्लाइंग के मुताबिक, यहां पर करीब ढाई लाख बैग स्टॉक किए गए है। उन सभी की तस्सली से काउंटिंग की गई। देर रात तक सीएम फ्लाइंग की टीम रिकॉर्ड खंगालती रही, जब रिकॉर्ड मिलाया गया तो बैग कम पाए गए। यह गेहूं स्टॉक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधीन था, और इन दोनों मिलों में स्टॉक की जिम्मेदारी घरौंडा के इंस्पेक्टरों को सौंपी गई है। के इंस्पेक्टरों व संबंधितों से की जाएगी रिकवरी अब इन दोनों अधिकारियों पर कम बैग मिलने की पूरी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अब इनसे रिकवरी की जाएगी। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिन दो राइस मिलों में स्टॉक लगाया हुआ है, उनमें से एक मिल डिफॉल्टर भी है। वहां पर 48 बैग कम पाए गए है। अब घटे हुए स्टॉक की रिकवरी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टरों व संबंधितों से की जाएगी। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। कुंजपुरा में पहले ही पकड़ में आई थी 25 लाख की गड़बड़ी यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब कुंजपुरा के गोदामों में भी स्टॉक की जांच जारी है। यहां पर वर्ष 2024-25 के स्टॉक की जांच की गई थी, जहां पर 25 लाख का गेहं कम पाया गया था, जिसकी जांच प्रक्रिया जारी है और रिकवरी भी प्रोसेसिंग में है, वहीं अब करंट ईयर यानी 2025-26 को लेकर भी खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली है, जिसमें गेहूं के कट्टों में कम वजन होने के आरोप है, उसको लेकर भी छह सदसीय टीम गठित की हुई है और वह भी जांच में लगी हुई है, बुधवार तक कुंजपुरा की भी रिपोर्ट आ सकती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cJwx9NH

Tuesday, June 24, 2025

हरियाणा में 3 सालों तक लटका नए जिलों का काम:जाति जनगणना के बाद फैसला; नई सब कमेटी बनेगी; हांसी-गोहाना के मूड में सरकार

हरियाणा में नए जिलों का काम फिलहाल तीन सालों के लिए लटक गया है। अब सरकार इस पर केंद्र सरकार की जाति जनगणना के बाद ही कोई फैसला लेगी। अभी तक सरकार ने सिर्फ दो जिलों पर ही मंथन किया है। इनमें हांसी और गोहाना शामिल हैं। यही वजह है कि सरकार के द्वारा नए जिलों के मंथन को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की एक भी मीटिंग जून में नहीं बुलाई है। 30 जून को कैबिनेट सब कमेटी के कार्यकाल खत्म होने के बाद 2027 या 2028 में नई कैबिनेट सब कमेटी बनाकर नए जिलों को बनाने पर फिर से मंथन करेगी। अभी तक जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी चल रही थी, उनमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है। इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठी थी, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हो पाने के कारण अब तक इस पर कोई भी चर्चा नहीं की जा सकी है। यहां पढ़िए हरियाणा में कब शुरू होगी जाति गणना और क्या होगा असर... 1. हरियाणा में कब शुरू होगी जाति गणना जाति जनगणना दो चरणों में होगी, जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर, 2026 से होगी। पहले चरण में, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे चार पहाड़ी राज्यों में जनगणना की जाएगी। दूसरा चरण 1 मार्च, 2027 से शुरू होगा, जिसमें हरियाणा सहित बाकी राज्यों को शामिल किया जाएगा। यह जनगणना 2027 में पूरी होने की उम्मीद है। 2. सूबे में कई बदलाव होने के आसार हरियाणा में जाति गणना से सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक क्षेत्रों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इससे वंचित वर्ग की पहचान और सशक्तिकरण में मदद मिलेगी, साथ ही आरक्षण और नीतियों में भी बदलाव हो सकता है। हालांकि, इससे सामाजिक विभाजन और संघर्ष भी बढ़ सकता है। 3. रिजर्वेशन पॉलिसी-राजनीति में दिखेगा असर जाति गणना के आंकड़ों के आधार पर, रिजर्वेशन की टाइमलाइन और प्रावधानों में बदलाव होने के आसार हैं। यह भी संभव है कि कुछ जातियों को अधिक आरक्षण की आवश्यकता हो, जिससे 50% आरक्षण की सीमा पर सवाल उठ सकते हैं। जाति गणना के आंकड़े राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि वे इन आंकड़ों का उपयोग चुनाव में टिकट वितरण, वोट बैंक की राजनीति और क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन में कर सकते हैं। हरियाणा सरकार इसलिए पीछे हट रही... 1. केंद्र ने भी फैसला टालने के लिए कहा हरियाणा के नए जिलों के बनने में देरी की सबसे बड़ी वजह जाति जनगणना के अलावा और भी हैं। इनमें एक वजह केंद्रीय नेता भी हरियाणा में नए जिले बनाने के फैसले को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। इसकी वजह है कि यदि सूबे में नए जिले बनाए जाते हैं तो जाति जनगणना के बाद जो बदलाव होंगे उसके हिसाब से राज्य सरकार को कई दिक्कतें आएंगी। इसलिए सरकार को केंद्र ने भी इस फैसले को जाति जनगणना पूरी होने तक टालने की सलाह दी है। 2. तीन साल तक कोई चुनाव नहीं नए जिले बनाने का काम सरकार राजनीतिक दृष्टि से ही करती है। हरियाणा में अभी न ही विधानसभा चुनाव होने हैं और न ही तीन साल तक लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में नए जिले बनाने का लाभ सरकार को नहीं मिलेगा और न ही वह इसे चुनाव में भुना पाएगी। हरियाणा में बीजेपी की सरकार का तीसरा टर्म है, लेकिन इन तीनों टर्म में सरकार ने कोई भी नया जिला नहीं बनाया है। इस कारण सरकार जब भी इसे लेकर कोई फैसला लेगी तो इसके पीछे का कारण चुनाव हो सकता है। कमेटी की अब तक 5 मीटिंग हो चुकीं नए जिले बनाने को लेकर सब-कमेटी की अब तक 5 बैठकें हो चुकी हैं। इसमें जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं। कैबिनेट सब-कमेटी की पूर्व में हुई बैठकों में फैसला लिया जा चुका है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, उप-तहसील और नई तहसील बनाने के लिए उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है। ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव अनिवार्य किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IPe8HBm

भिवानी में चलती गाड़ी में लगी आग; VIDEO:बीच सड़क धूं-धूंकर जली, एसी में तकनीकी खराबी से हादसा, दोस्त के पास जा रहा था युवक

भिवानी के बवानीखेड़ा में चलती गाड़ी में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। जिसके कारण गाड़ी धूं-धूंकर बीच सड़क में ही जल गई। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार अपने दोस्त के पास बवानीखेड़ा के पास ढाणी के खेतों में जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कार की एसी में तकनीकी खराबी हो गई और धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और चंद मिनट में जलकर राख हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बवानीखेड़ा थाना एएसआई विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सोमवार रात को सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा खेड़ी रोड पर एक कार में आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार आग लगने के कारण जल चुकी थी। प्राथमिक जांच के अनुसार कार भिवानी के गांव बामला निवासी मुकेश कुमार की थी। जो फिलहाल भिवानी की एमसी कॉलोनी में रहता है। मुकेश कुमार बवानीखेड़ा की ढाणी में दोस्तों के पास अपनी कार में सवार होकर आ रहा था। एसी में खराबी के कारण लगी आग उन्होंने बताया कि इसी दौरान रात करीब साढ़े 9-10 बजे मुकेश कुमार कार में सवार होकर बवानीखेड़ा के खेड़ी रोड पर पहुंचा तो एसी में तकनीकी दिक्कत हो गई। जिसके कारण कार में धुआं उठने लगा। इसी दौरान मुकेश भी कार से बाहर निकल गया। वहीं एसी में तकनीकी दिक्कत के चलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी जद में ले दिया। जिसके चलते बीच सड़क पर ही कार धूं-धूंकर जल गई। वहीं आग लगने के बाद राहगीर व आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले पूरी कार ही आग में जलकर राख हो चुकी थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pYI3vKd

Monday, June 23, 2025

भाजपा MLA के भाई पर रेप FIR की कॉपी:हिसार की पीड़िता, बोली- मुझे कहा, गुंडे हाजिरी भरते हैं, मेरे पास विधायक की रिकॉर्डिंग

हरियाणा में हिसार की हांसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विनोद भयाणा के भाई महेश भयाणा और उनके साथी भाजपा नेता जगदीश भाटिया पर दर्ज रेप की FIR की कॉपी सामने आई है। FIR में पीड़िता ने लिखा कि आरोपियों ने मिठाई लेने के बहाने अपनी दुकान में बुलाया और रेप किया। महिला ने आगे कहा कि आरोपियों ने किसी को बताने पर बेटे को जाने से मारने की धमकी दी। दोनों कहते हैं कि हांसी के गुंडे हमारे पास हाजिरी भरते हैं। मैंने इसे लेकर विधायक विनोद भयाणा से भी शिकायत की थी। मेरे पास उनकी रिकॉर्डिंग भी है। मैं आरोपियों के डर की वजह से इतने दिन चुप रही, क्योंकि वह राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति हैं। अब 6 पॉइंट्स में जानिए विधायक के भाई पर दर्ज FIR की अहम बातें... विधायक ने कहा- नाम जोड़कर बदनाम किया जा रहा पूरी विवाद पर विधायक विनोद भयाणा ने कहा था कि अचानक सोशल मीडिया पर मुझे नजर आया कि मेरे भाई पर एक महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। मैंने पता किया तो सामने आया कि महिला ने पहले भी एक ऐसी FIR कराई थी लेकिन कोर्ट में बयान बदल दिया। यह केस 2019 का है। तब से लेकर आज तक यह महिला थाने में क्यों नहीं आई। किसी के पास क्यों नहीं गई। केस दर्ज होने से कोई दोषी नहीं होता। मैं यह कहूंगा कि चाहे आरोपी मेरा सगा भाई है लेकिन अगर उसने ऐसा काम किया तो उसे कड़ी सजा मिले। अगर महिला ने झूठा केस दर्ज कराया तो महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। केस से मेरा नाम जोड़ा जा रहा है कि आरोपी विनोद भयाणा का भाई है। भगवान की कृपा से मैं तीसरी बार का MLA हूं। पूरे प्रदेश में मेरी अच्छी साख है। अभी कोई सबूत नहीं मिला। जांच भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में मुझे बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। ------------------------------ विधायक विनोद भयाणा के भाई से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के BJP विधायक के भाई-साथी पर रेप की FIR, पीड़िता बोली- शटर गिराया, मुंह दबाया हरियाणा में भाजपा MLA विनोद भयाणा के बड़े भाई महेंद्र भयाणा और उनके साथी पर हिसार के हांसी में रेप की FIR दर्ज हुई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे मिठाई लेने के बहाने दुकान में बुलाया गया। जहां दुकान का शटर गिराकर उसके साथ दोनों ने रेप किया। पढ़ें पूरी खबर... हरियाणा में भाजपा MLA ने भाई से पल्ला झाड़ा:बोले- उसके रेप केस से मेरा नाम न जोड़ें, मेरी इमेज अच्छी, बदनाम न करें हरियाणा में हिसार के हांसी में भाई पर रेप का केस दर्ज होने के बाद हांसी से भाजपा MLA विनोद भयाणा ने कहा कि भाई के साथ नाम जोड़कर मुझे बदनाम न करें। इसमें मेरा नाम न घसीटें। मैं तीसरी बार विधायक बना हूं। मेरी बहुत अच्छी रेपुटेशन है। वहीं भयाणा ने यह भी कहा कि उनका भाई दोषी है या महिला ने झूठा केस दर्ज कराया, यह अभी क्लियर नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MywoKVX

Sunday, June 22, 2025

आज पूरे हरियाणा में आंधी-बारिश का अलर्ट:28 जून तक मानसून दस्तक देगा; सिरसा सबसे गर्म, तापमान 40 डिग्री पार

हरियाणा में मानसून से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और यमुनानगर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने 22 से 25 जून तक प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बादलवाई, गरज व चमक के साथ बरसात का अनुमान है। मानसून के 28 जून तक हरियाणा पहुंचने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद और बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून अब हरियाणा से सिर्फ एक हफ्ता दूर है। अनुमान है कि 28 जून के आसपास यह प्रदेश में प्रवेश करेगा। मानसून की हवाएं इस बार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से आ रही हैं। जब दोनों दिशाओं से नमी भरी हवाएं टकराती हैं, तो कई बार भारी बारिश भी होती है। बारिश का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ (IMD) ने चार दिवसीय बारिश का पूर्वानुमान (22 से 25 जून तक) जारी किया है। रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। जिसमें से सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में 50-75 प्रतिशत और अन्य जिलों में 75-100 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 जून को प्रदेश के तीन जिलों (सिरसा, फतेहाबाद और हिसार) में 25-50 प्रतिशत बारिश हो सकती है। वहीं, 6 जिलों (जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी) में 50-75 प्रतिशत और 13 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात) में 75-100 प्रतिशत बारिश हो सकती है। 24 जून को राज्य के तीन जिलों (पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर) में 50-75 प्रतिशत तथा अन्य जिलों में 25-50 प्रतिशत वर्षा हो सकती है। 25 जून को राज्य के तीन जिलों (सिरसा, फतेहाबाद और हिसार) में 25-50 प्रतिशत वर्षा हो सकती है। जबकि, 6 जिलों (जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी) में 50-75 प्रतिशत तथा 13 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात) में 75-100 प्रतिशत वर्षा हो सकती है। हरियाणा का अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़ा हरियाणा के अधिकतम तापमान में शनिवार को अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान भी सामान्य से आसपास बना हुआ है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा। सिरसा का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम में हुए बदलाव की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में केवल बढ़ोतरी ही दर्ज की गई। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिला सोनीपत के जगदीशपुर केवीके एरिया में 4.6 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद सोनीपत का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lWUjKcA

करनाल नहर में मिला नवजात का शव:हाथ पर लगी थी ड्रिप की पिन, डिलीवरी रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

हरियाणा में करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात को नडाना गांव के पास नहर में एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भिजवाया गया। शिशु महज एक या दो दिन का ही बताया जा रहा है और उसके हाथ पर ड्रिप की पिन (इंजेक्शन नोजल) लगी हुई थी, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उसका कहीं इलाज चल रहा था या जन्म के तुरंत बाद उसे अस्पताल में रखा गया था। नहर पर टहलने पहुंचे युवकों ने देखा शव शनिवार देर शाम को नडाना गांव के कुछ युवक नहर के किनारे घूमने के लिए गए थे। तभी उन्होंने पानी में कुछ बहता हुआ देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक नवजात शिशु का शव है। यह दृश्य देखकर युवक हक्के-बक्के रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नवजात लड़का है और लगभग एक-दो दिन पहले ही उसका जन्म हुआ होगा। उसके शरीर पर ग्लूकोस देने वाली पिन लगी हुई थी। यह कहना अभी मुश्किल है कि उसे जिंदा बहाया गया या मरने के बाद प्रवाहित किया गया है। डॉक्टर ने बताया- यह ममता को शर्मसार करने वाली घटना ग्रामीण डॉक्टर विक्रम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह अमानवीय है। एक कलयुगी मां ने अपनी ममता को शर्मसार कर दिया है। जिस नवजात की आंखें भी पूरी तरह नहीं खुली थीं, उसे नहर में बहा दिया गया। सवाल ये है कि आखिर इस बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया गया। पुलिस जुटी मां-बाप की पहचान में, अस्पतालों से मांगा रिकॉर्ड एसआई सुखविंद्र सिंह ने बताया कि यह बच्चा किसका है, इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। क्योंकि बच्चे के हाथ में इंजेक्शन की नोजल लगी हुई थी, इससे साफ है कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट के संपर्क में रहा है। इस दिशा में पुलिस अब आसपास के अस्पतालों में बीते दिनों हुई डिलीवरी की जानकारी जुटा रही है और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि नवजात को जन्म देने वाली मां कौन है और किसने उसे बहाया। पोस्टमॉर्टम के बाद साफ हो पाएंगे कारण शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिशु की मौत कैसे हुई, और क्या उसे जिंदा बहाया गया था या मरने के बाद। पुलिस का कहना है कि इस संवेदनशील मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही चिह्नित किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0s2DPqd

Saturday, June 21, 2025

भिवानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आज:मंत्री श्रुति चौधरी करेंगी योग, स्कूली बच्चे और अधिकारी रहेंगे मौजूद

भिवानी के भीम स्टेडियम में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान हरियाणा की सिंचाई, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी खुद योग करेंगी। वहीं इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के बच्चे और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल की। इस दौरान डीसी महावीर कौशिक के नेतृत्व में विद्यार्थियों और अधिकारियों ने योग किए और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ ही लोगों को योग के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4xSpNgm

करनाल में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई तेज रफ्तार कार:हादसे के बाद कार में लगी भीषण आग, दो युवक घायल, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

करनाल के कैथल रोड पर पुलिस लाइन के सामने एक तेज रफ्तार कार ने पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली में लोड पराली के गठ्ठों में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार में दो युवक सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला और एक निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबरदस्त टक्कर के बाद लगी आग, कार और ट्राली दोनों झुलसी घटना करनाल के व्यस्त कैथल रोड पर हुई। पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली धीरे चल रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से ट्राली में भरी पराली में अचानक आग लग गई, और कुछ ही सेकंड में आग इतनी फैल गई कि कार को भी चपेट में ले लिया। कार में बैठे दोनों युवक झुलसने से बचे, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। गनीमत रही कि लोगों की तत्परता से उन्हें समय पर बाहर निकाल लिया गया। दोनों युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती घायलों की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए उन्हें कार से निकाला और प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल भेजा। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रैक्टर-ट्राली पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क पर भारी जाम, पुलिस ने रूट किया डाइवर्ट हादसे के बाद सड़क के एक तरफ भारी जाम लग गया। ट्राली और कार दोनों सड़क के बीचोंबीच जल रही थीं, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक डायवर्ट किया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाते ही जले हुए वाहनों को किनारे करवाया। पुलिस और फायर टीम ने किया रेस्क्यू, जांच जारी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सड़क को साफ करवा कर ट्रैफिक बहाल करवाया। मामले की जांच की जा रही है कि टक्कर किस कारण से हुई और किसकी गलती मानी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/raUGnNk

Friday, June 20, 2025

भावदीन हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | सदर सिरसा भावदीन गांव में हुए बिशंबर हत्याकांड में डिंग थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में बुधवार शाम को यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेंद्र सिंह , हरप्रीत सिंह उर्फ काका सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह और राजपाल सिंह शामिल हैं। तीनों आरोपी गांव भावदीन के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी की जाएगी। साथ ही हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जाएगी। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। गांव भावदीन निवासी राजेंद्र ने किसान वीरेन्द्र की जमीन ठेके पर ली हुई है। उसी के पास गांव शहीदांवाली निवासी बिशंबर ने भी जमीन ठेके पर ली थी। दोनों पक्षों में पानी के खाल और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों पक्षों के 40 से 50 लोग इकट्ठा हो गए। झगड़ा शुरू हुआ। कार और बाइक को आग लगा दी गई। इसके बाद राजेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां बिशंबर को लगीं। रवि पुत्र लछमण दास निवासी दरियापुर, बलकार पुत्र जयचंद और राकेश पुत्र देशराज निवासी शहीदांवाली को भी गोली लगी। हमलावरों ने चारों को लाठी-डंडों से भी पीटा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BQNeRuF

झज्जर पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद:धर्मवीर सिंह बोले- वन नेशन-वन इलेक्शन से होगा देश का विकास, बार-बार चुनाव से पैसा और धन की बर्बादी

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में आज (गुरुवार को) भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे। वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर सांसद ने कहा कि, एक साथ चुनाव होने से भारत और ज्यादा तेजी से विकास करेगा। बहादुरगढ़ की देसी ढाणी पर हरियाणा ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने सांसद धर्मबीर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश में बार- बार चुनाव होने से पैसे और समय की बर्बादी होती है और लोगों के बीच गुटबाजी बढ़ती है। एक देश एक चुनाव भारत के विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, आज पूरा देश एक देश एक चुनाव की मांग कर रहा है। सांसद धर्मबीर सिंह ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को बेमिसाल साल बताया है। कहा कि इन 11 सालों में भारत ने हर क्षेत्र में तेजी से विकास किया है। सड़क और रेल नेटवर्क को मजबूत करने के साथ वर्ल्डक्लास बनाया है। हेल्थ सेक्टर में देश को मजबूती मिली है। 2047 तक भारत बनेगा विकसित सांसद ने कहा कि, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। लोगों को जैनेरिक दवाइयों के जरिए महंगी दवाओं के जाल से छुटकारा दिलवाया और हर व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज फ्री देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज देने का काम भी किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अगर देश का ऐसे ही समर्थन मिलता रहा तो भारत 2047 से पहले ही विकसित भारत बन जाएगा। ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाना जरूरी सांसद धर्मबीर ने कहा कि अब देश में पौधारोपण बढ़ाने की जरूरत ही और इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम या फिर किसी और नाम से जरूर लगाना चाहिए, ताकि ऑक्सीजन के प्राकृतिक स्त्रोत को बढ़ाया जा सके। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सुनील खत्री और बलवान कादयान भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hEsNrjM

Thursday, June 19, 2025

कर्ज में डूबे नवीन जयहिंद:सोशल मीडिया पर डाली गाड़ियां बेचने की पोस्ट; बोले-कर्ज-किश्तों ने तंग कर रखा, समर्थकों को मदद से इनकार किया

हरियाणा में जयहिंद सेना के संयोजक नवीन जयहिंद इन दिनों कर्ज में डूबे हुए हैं। कर्ज चुकाने को उन्हें अपनी गाड़ियां बेचनी पड़ रही है। जिसके लिए उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखी है। वे अपनी 2 गाड़ियां बेचना चाह रहे हैं, जिसमें से एक बिक गई है। प्रदेश में पहले छात्रों और बाद सामाजिक मुद्दों पर आंदोलन चलाने वाले जयहिंद पर करीब 50 लाख रुपए का कर्ज है। साल 2022 से गौड़ ब्राह्मण संस्था की पहरावर जमीन, बुजुर्गों की पेंशन और बेरोजगार युवाओं के लिए आंदोलन चलाने के दौरान हुए खर्च के कारण उन पर ये लाखों रुपए कर्ज हो गया है। अब मांगने वालों का तकाजा हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ियां बेचने का फैसला लिया है। जयहिंद ने फेसबुक पर किया पोस्ट नवीन जयहिंद ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा- दोनों गाड़ी बिकाऊ हैं। दिल के करीब है और आंदोलनकारी भला करने वाली गाड़ियां है। कर्ज और किश्तों ने तंग कर रखा है। लेनदारी-देनदारी का हिसाब करना है। लेनदारी लोग देते नहीं, हमें तो देनदारी देनी पड़ेगी। जो समय जुबान दे रखी है उस जुबान का तो पक्का रहना पड़ेगा। टोटा नफा तो चलता रहेगा, व्यवहार और नीयत खराब ना होनी चाहिए। समर्थक बोले: स्कैनर भेजो नवीन जयहिंद ने जब पोस्ट की तो उसके बाद लगातार उनके समर्थकों के कमेंट आ रहे हैं। समर्थक उनसे मदद के लिए स्कैनर मांग रहे हैं। लेकिन जयहिंद ने कहा कि वे कर्ज को खुद ही चुकाएंगें। अगर कोई सामाजिक कार्य करना होगा तो वे चंदा लेंगे। अपना कर्ज चुकाने के लिए वे किसी की मदद नहीं लेंगे। सरकार की मुखालफत से बढ़ी मुश्किलें नवीन जयहिंद 3 साल के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ कुछ ज्यादा ही मुखर रहे हैं। जिसके चलते पहले जहां वे बाग में रहते थे, उस निर्माण को ढहा दिया गया। उसके बाद पहरावर जमीन पर बुलडोजर की तैयारी हुई तो वहां पर बड़ा कार्यक्रम करना पड़ा। इसी तरह के चलते नवीन जयहिंद पर 3 साल के दौरान करीब 50 लाख रुपए का कर्ज चढ़ गया। हालांकि गाड़ियां बेचने से भी उनका केवल 15 लाख रुपए ही कर्ज उतरेगा। मंत्री अरविंद शर्मा के साथ कन्ट्रोवर्सी नवीन जयहिंद इन दिनों मंत्री अरविंद शर्मा के साथ चल रही कन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं। नवीन जयहिंद ने बयान दिया था कि पहरावर धाम को एक मंत्री के इशारे पर बाबा धाम बनाने की साजिश रची गई। राज्य स्तरीय परशुराम जयंती समारोह में जेल में बंद दो बाबाओं के दम पर भीड़ जुटाई गई, जिससे सीएम भी नाराज नजर आए। वहीं समाज के लोगों में भी गलत संदेश गया।​​​​​​​ रोहतक जेल में बंद एक बाबा की मुंहबोली बेटी एक मंत्री से मिलकर गई। वहीं, हिसार जेल में बंद एक बाबा का बेटा भी मंत्री से मिला था। इतना ही नहीं, बाबा का बेटा तो कार्यक्रम में सीएम के मंच पर भी देखा गया।​​​​​​​ अन्ना आंदोलन से निकले जयहिंद दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस सरकार के समय जन लोकपाल बिल के लिए हुए अन्ना हजारे के आंदोलन में नवीन जयहिंद ने सक्रिय भूमिका निभाई। उसके बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़े और हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए। रोहतक लोकसभा से AAP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। लेकिन केजरीवाल से मतभेदों के चलते पार्टी से किनारा कर सामाजिक मुद्दों को उठाने लगे। अमित शाह के कार्यक्रम में सांड फेंकने के आरोप हरियाणा दौरे पर 7 साल पहले आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिंद ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा और कानून व्यवस्था संबंधित कुछ सवाल किए थे। इसी मामले में नवीन जयहिंद और उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने तथा मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आरोप लगाए और केस दर्ज किया गया था। "थारा फूफा जिंदा हैं" आंदोलन चलाया फैमिली आईडी में बुजुर्ग करीब 102 वर्षीय दुलीचंद को मृत दिखाकर पेंशन काट दी थी। जिसके बाद नवीन जयहिंद ने "थारा फूफा जिंदा है" के नाम से आंदोलन चलाया। इसके बाद कई बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन बनी। जयहिंद ने आंदोलन के बाद कहा था कि इस आंदोलन के ब्रांड एंबेसडर दादा दुलीचंद हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lsqS4yw

उचाना में अंडरपास में भरा बारिश का पानी:निकासी नहीं होने से वाहन ड्राइवर परेशान; लोगों ने विधायक से की समाधान की मांग

जींद जिले के उचाना कलां में मानव रहित फाटक की जगह बने अंडरपास में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में कई फीट पानी भर जाने से वाहन फंस जाते हैं। दो पहिया वाहनों का आवाजाही तो पूरी तरह से बाधित हो जाता है। वाहन चालकों को विभिन्न गांवों से आने-जाने के लिए लितानी रोड के अंडरपास से होकर लंबा चक्कर काटना पड़ता है। बारिश के कई दिन बाद भी पानी की निकासी नहीं होने से समस्या और बढ़ जाती है। पानी कम होने पर कीचड़ की वजह से दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल भी हो रहे हैं। विधायक ने दिया समाधान की आश्वासन वाहन चालक बलवान, कुलदीप और राजेंद्र ने बताया कि यह समस्या अंडरपास बनने के बाद से हर बारिश में सामने आती है। उन्होंने पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, यह उनका प्रयास रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4XzSNQb

कुरुक्षेत्र में शांतनु हत्याकांड में 3 संदिग्ध कस्टडी में:STF कर रही पूछताछ; मुख्य आरोपी का कोई सुराग नहीं; आज होगा कोई खुलासा

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मीना मार्केट में हुए शराब कारोबारी शांतनु का मर्डर पूरी प्लानिंग के साथ किया गया। वारदात के बाद शूटर्स का भागना भी प्लान का हिस्सा रहा। अभी तक शांतनु हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोमिल का सुराग नहीं लग पाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए CIA और STF की टीमें दबिश दे रही हैं। उधर, इस हाईप्रोफाइल मामले में STF की टीम जल्द कोई खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शांतनु हत्याकांड में STF अंबाला की टीम ने 3 बदमाशों को कस्टडी में लिया है। तीनों से अलग-अलग पूछताछ चल रही है। वारदात के लिए तीनों को अलग-अलग काम सौंपे गए थे। हालांकि अभी इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है, मगर आज कोई खुलासा हो सकता है। बाइक का नहीं लगा सुराग शांतनु के मर्डर के बाद शूटर्स मीना मार्केट के पास दुकान से बाइक चुराकर फरार हुए थे। अभी तक उस बाइक का भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि वारदात में इस्तेमाल अपाचे बाइक को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। हालांकि ये बाइक चोरी की गई थी या आरोपियों में से किसी की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस बाइक पर पानीपत का नंबर लगा था, जो ऐलनाबाद में रजिस्टर्ड स्विफ्ट कार का नंबर है। IG ने दिए थे संकेत इस मामले में फीडबैक लेने के लिए 16 जून को अंबाला रेंज के IG पंकज नैन शाहाबाद पहुंचे थे। उन्होंने साफ किया था कि पुलिस आरोपियों के बेहद करीब है और जल्द गिरफ्तारी भी संभव है। अब STF की जांच में संदिग्धों को हिरासत में होने की बातें सामने आ रही है। 300 जगह खंगाली फुटेज इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए CIA के साथ 7 टीमें काम कर रही हैं। इन सब टीमों को अलग-अलग काम दिए गए हैं। इसमें CIA-2 और STF की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस शहर में 300 से ज्यादा जगह पर CCTV फुटेज खंगाल चुकी है। फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना से STF ने 3 संदिग्धों को कस्टडी में लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DkfS0Y9

Wednesday, June 18, 2025

पानीपत में वूलन फैक्ट्री में आग:इंडस्ट्री के दो लेंटर गिरे, 3 मंजिल तक फैली; दमकल ने 14 घंटे में पाया काबू

पानीपत शहर में काबड़ी रोड स्थित राज वूलन इंडस्ट्री में सोमवार रात 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग पहले तीसरी मंजिल पर लगी, इसके बाद दूसरी और फिर पहली मंजिल पर पहुंच गई। घटना की सूचना फैक्ट्री के श्रमिकों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची। यहां 15 गाड़ियों ने चार-चार चक्कर लगाए और 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी रुक-रुक कर धुआं उठता रहा। आगजनी में इंडस्ट्री के दो लेंटर गिर कर ध्वस्त हो गए। हाइड्रा मशीन की मदद से दमकल ने बुझाई आग फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह ने बताया कि रात 10 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से शुरू होकर ग्राउंड फ्लोर तक आ गई थी। उन्हीं टीम ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर काबू पाया। फिर पहली दूसरी और फिर तीसरी पर काबू पाया। आज दोपहर में पाया गया आग पर काबू उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रा मशीन की भी मदद ली। दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में टेक्सटाइल उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग होती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1sLtZOk

पलवल में 40 लोगों का परिवार पर हमला:देह-लाका गांव में लाठी-डंडों से मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश

पलवल जिले के देहलाका गांव में एक परिवार पर सामूहिक हमले का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने 16 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 15 जून की है। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल जानकारी के अनुसार पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि अमित और मोहन उर्फ बोली ने उसके भाई रविंद्र का कार में अपहरण कर लिया था। इसकी शिकायत धतीर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। रात करीब 10 बजे अमित और मोहन अपने साथ 40 युवकों को लेकर जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोपियों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हुए। बचाव में आए लोगों पर भी वार हमलावरों में बच्चू, बिजेंद्र, सोनू, राहुल, पिंटू, विपिन, गौरव, मुकुल, सागर, सहदेव, केशव, हितेश, जसवीर उर्फ जस्सी और भूषण शामिल थे। आरोपियों ने कार से कुचलने का भी प्रयास किया। जब गांव के रणजीत और उसके परिवार के लोग बचाव के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर 3-4 गाड़ियों में फरार हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cydwX1G

करनाल में सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर युवक लापता:परिजनों को नहर में कूदने की आशंका, टाटा कैपिटल में करता था जॉब, तीन कर्मचारियों पर लगाए आरोप

हरियाणा में करनाल की टाटा कैपिटल में काम करने वाला एक युवक मंगलवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक ने लापता होने से पहले नहर किनारे खड़े होकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे मानसिक उत्पीड़न की बात कही और टाटा कैपिटल के तीन अधिकारियों ब्रांच मैनेजर, एरिया मैनेजर व एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो सामने आने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। युवक के भाई को आशंका है कि वह नहर में कूद गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश की जा रही है। वीडियो में बताया- नौकरी से निकाला, दूसरी जगह नौकरी नहीं करने दी लापता युवक की पहचान करनाल के सागर के रूप में हुई है। वह टाटा कैपिटल की जींद ब्रांच में काम करता था। उसके भाई विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सागर ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो को उसने मुझे भी भेजा। वीडियो में सागर ने बताया कि टाटा कैपिटल के अधिकारियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह दूसरी ब्रांच में न जाए और मौजूदा ब्रांच में ही काम करता रहे। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उस पर ऐसा टैग लगा दिया गया कि वह किसी अन्य कंपनी में भी इंटरव्यू देने जाता तो उसे वहीं रिजेक्ट कर दिया जाता। छह महीने से नहीं मिली सैलरी, मानसिक रूप से टूट गया युवक विनोद के मुताबिक, सागर पिछले छह महीने से बिना सैलरी के काम कर रहा था। लगातार रिजेक्शन और आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। वीडियो में उसने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बीमार है और इलाज नहीं करवा पा रहा। बच्चों का स्कूल में एडमिशन तो करवा दिया, लेकिन फीस भरने की स्थिति में नहीं है। इन सब बातों से वह अंदर से पूरी तरह टूट चुका था। परिजनों को है आत्महत्या की आशंका, पुलिस कर रही तलाश विनोद ने बताया कि सागर कुछ दिन पहले भी जींद गया था, लेकिन वहां क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मंगलवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि करनाल किसी इंटरव्यू के लिए जा रहा है। लेकिन आशंका है कि वहां भी टाटा कैपिटल का लगाया गया ऑब्जेक्शन आड़े आ गया और इसी के चलते उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में उसने तीन अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। लापता युवक के दो छोटे बच्चे, पूरा परिवार सदमे में सागर अपने परिवार में छोटा भाई है और शादीशुदा है। उसकी दो छोटी बच्चियां हैं। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। भाई विनोद ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस भी सागर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने नहर क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KBjspzF

Tuesday, June 17, 2025

4 साल की रिसर्च के नतीजे:खेती की नई खाद: पावर प्लांट से निकली राख से पैदावार 30% बढ़ी

थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश जिसे अब तक पर्यावरणीय बोझ और औद्योगिक कचरे की तरह देखा जाता था, लेकिन अब यह खेती के लिए वरदान साबित हो सकती है। भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (आईआईएसएस) समेत देश के 5 प्रमुख केंद्रों में चल रही रिसर्च में सामने आया है कि यह राख मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन में उल्लेखनीय इजाफा करने की क्षमता रखती है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने फ्लाई ऐश के खेती में उपयोग पर 2021 में 10 वर्षों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू किया है। यह रिसर्च भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के नेतृत्व में देश के अलग-अलग मृदा क्षेत्रों भोपाल, झांसी, भुवनेश्वर, दिल्ली और मोहनपुर (प. बंगाल) में की जा रही है। हर क्षेत्र की मिट्टी अलग है और इन सभी पर फ्लाई ऐश का असर पॉजिटिव रहा है। भोपाल में काली चिकनी मिट्टी, झांसी में दोमट, भुवनेश्वर में लाल-पीली लैटराइट, मोहनपुर और दिल्ली में जलोढ़ मिट्टी पर रिसर्च की गई। इनमें से जलोढ़ मिट्टी वाले क्षेत्रों में धान की पैदावार में तेजी से इजाफा हुआ है। फ्लाई ऐश में 16 पोषक तत्व... ये मिट्टी की सेहत सुधारता है, इससे जलधारण क्षमता भी बढ़ी भविष्य की संभावनाएं डंपिंग की समस्या से राहत, किसान की लागत घटेगी 1. बिजली की मांग बढ़ने के साथ फ्लाई ऐश उत्पादन भी बढ़ेगा। ऐसे में इसकी कृषि में उपयोगिता को लेकर नई संभावनाएं हैं। खासकर रेशेदार फसलें, सजावटी पौधों के लिए। डंपिंग समस्या खत्म होगी। 2. रेशेदार फसलें, सजावटी पौधे और बागवानी फसलें इसके प्रयोग से लाभान्वित हो सकती हैं। 3. किसान को कम लागत, ज्यादा पैदावार और कम उर्वरक उपयोग से फायदा होगा। 4. पर्यावरणीय प्रभाव सकारात्मक होगा, क्योंकि थर्मल प्लांट की फ्लाई ऐश का सही उपयोग हो पाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/U4itnkg

पलवल में वीडियो कॉल के जरिए 94 हजार की ठगी:युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाया, राजस्थान से जालसाज गिरफ्तार

पलवल जिले में वीडियो कॉल के जरिए 94 हजार की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए एक जालसाज काे काबू किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। नग्न होकर रची ब्लैकमेलिंग की साजिश जानकारी के अनुसार फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद पीड़ित को वीडियो कॉल पर फंसाया गया। युवती ने वीडियो कॉल पर नग्न होकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने की साजिश रची। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को युवती का मौसेरा भाई बताते हुए पीड़ित को फोन किया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर तीन किश्तों में पीड़ित से 53 हजार रुपए ऐंठ लिए। दोबारा फोन कर इलाज का बनाया बहाना वहीं 16 मई को आरोपी ने फिर संपर्क कर युवती के इलाज का बहाना बनाया और दो बार में 41 हजार रुपए और वसूल लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 70 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग भी की। पीड़ित अजीत सिंह ने एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बैंक खातों की जांच और साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के अलवर से आरोपी रामबीर को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त सिम और फोन बरामद एक दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया। रिमांड के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RBJaunW

हरियाणवी मॉडल की हत्या से पहले का VIDEO:बॉयफ्रेंड ने चाकू से गला रेतकर मारा, टैटू से लाश पहचानी; कत्ल की वजह सामने आई

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश रविवार सुबह सोनीपत में नहर से बरामद हुई। हाथ और छाती पर बने टैटू से शीतल की पहचान हुई। वह 2 दिन पहले पानीपत स्थित अपने घर से एल्बम की शूटिंग के लिए निकली थी। शीतल की बहन नेहा ने कहा कि शनिवार (14 जून) को उसने वीडियो कॉल की थी। जिसमें शीतल ने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। वह उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई। पुलिस ने शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील को पानीपत के अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार शनिवार देर रात पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी। जिसमें से उसे लोगों ने निकाल लिया। हालांकि शीतल उस कार में नहीं थी। पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी सुनील पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल लिया कि चाकू मारकर मॉडल की हत्या की। इसके बाद डेडबॉडी नहर में फेंक दी। फिर खुद को बचाने के लिए कार समेत नहर में कूदने की प्लानिंग रची। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक आरोपी बॉयफ्रेंड को शक था कि शीतल किसी और से बात करती है। वह शीतल से बातचीत और मिलना चाहता था लेकिन शीतल उससे किनारा कर रही थी। इसी को लेकर उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कार में ही शीतल की हत्या कर दी। वहीं अब शीतल के कत्ल से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें शीतल और सुनील सामान लेकर कार से जाते दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज रात 10 बजकर 5 मिनट की है। बहन नेहा के मुताबिक रात साढ़े 11 बजे शीतल ने उसे वीडियो कॉल की। इसके बाद रात डेढ़ बजे सुनील की कार नहर से मिली। इससे स्पष्ट है कि इसी बीच शीतल की हत्या की गई। पुलिस भी मान रही, आखिरी बार सुनील के साथ ही थी शीतल सोनीपत पुलिस ने बताया कि शीतल आखिरी बार इसराना गांव के रहने वाले सुनील के साथ ही थी। शुरूआती जांच में यह सामने आया कि शीतल आखिरी बार सुनील के साथ ही देखी गई थी। सुनील अस्पताल में है। इस बारे में पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील के खिलाफ शीतल की तरफ से पहले भी कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं। लेकिन, उन मामलों में क्या रहा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कत्ल से पहले CCTV फुटेज में दिख रही शीतल 2 दिन पहले शूटिंग के लिए गई थी मॉडल नेहा ने बताया कि शीतल उसके ही साथ रहती थी। वह हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का काम करती थी। 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। इसके बारे में पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सोनीपत में शीतल उर्फ सिमी चौधरी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सोनीपत में न होने के चलते शव को खानपुर भेज दिया गया है। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हालत में मिली मॉडल की लाश... मॉडल की PHOTOS... सिम्मी के मॉडलिंग वाले हरियाणवी गाने ‘जन का जाड्‌डा का’ VIDEO मॉडल सिम्मी के बॉयफ्रेंड को लेकर बहन ने क्या कहा....

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6Btdvuh

Monday, June 16, 2025

हरियाणा में BJP विधायक का फार्महाउस तोड़ा:अरावली में जमीन कब्जा कर बनाया था; MLA बोले- मेरे पास पूरे कागज, खुद तुड़वाया

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा से BJP विधायक मनमोहन भड़ाना के फार्महाउस को प्रशासन ने तोड़ दिया है। विधायक का फरीदाबाद स्थित यह फार्महाउस अवैध था। प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्रवाई के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस दिए यह कार्रवाई की जा रही है। विधायक के फार्महाउस पर तोड़फोड़ के दौरान मौके पर स्थिति कुछ देर के लिए टेंशन वाली बन गई थी। क्योंकि, वहां विधायक के समर्थक और परिचित लोग पहुंच गए थे। इसके बाद भी प्रशासन की टीम ने 5 जेसीबी और एक पोपलेन की मदद से कार्रवाई की। वहीं, इस पर विधायक का कहना है कि उनका फार्महाउस अवैध नहीं था। उनके पास इसके सभी वैध कागज हैं। उन्होंने कहा- मैंने खुद अपना फार्महाउस गिरवाया है, क्योंकि लोगों को लग रहा था कि मैं सरकार में हूं इसलिए मेरे फार्महाउस पर कार्रवाई नहीं हो सकती। 300 पुलिस जवानों की तैनाती के बीच हुई तोड़फोड़ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके पर 300 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात थे। नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जिला वन अधिकारी राजकुमार और अरावली के लीगल एडवाइजर संजय गुप्ता सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। हालांकि, तोड़फोड़ से पहले सामान हटाने का समय दिया गया था। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ शिक्षक संस्थान भी अरावली की जमीन पर बने हैं, लेकिन अधिकारी उन पर कार्रवाई करने के बजाय लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोगों ने विरोध किया, कार्रवाई रोकने की कोशिश फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंची टीम का भीड़ ने भारी विरोध किया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने वन एवं नगर निगम की ओर से की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। इस मौके पर लोगों ने वन अधिकारियों पर रिश्वत लेकर फार्महाउस बनवाने और अब उन्हें तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं, पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के भतीजे अमित भड़ाना इस अवसर पर वन एवं निगम की कार्रवाई को लेकर जमकर भड़के और उन्होंने सांसद एवं विधायक पर फोन न उठाने का आरोप लगाया। पूर्व मेयर ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया अमित भड़ाना ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया और इसके खिलाफ सरकार से नीति स्पष्ट करने की बात कही। वहीं, कार्रवाई को लेकर पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना ने वन विभाग के अधिकारियों पर करोड़ों रुपए रिश्वत लेकर महिपाल ग्रीन वैली की जमीन को फॉरेस्ट से बाहर दिखाए जाने के आरोप लगाए। विधायक बोले- मैंने खुद तोड़फोड़ करवाई है इस बारे में विधायक मनमोहन भड़ाना का कहना है कि यह करीब 40 साल पुराना फॉर्म हाउस था। उन्होंने कहा- मैं पहले भी यहीं बैठता था, लेकिन गेहूं के साथ घुन पिसता है। लोगों के बीच चर्चाएं थीं कि विधायक का फॉर्म हाउस बच जाएगा, बाकी सभी को गिराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट से एक आदेश जारी हुआ, जिसमें सभी के कब्जे गिराए जाने संबंधित आदेश थे। भड़ाना ने कहा- 1980 में जब फॉरेस्ट एक्ट आया था उससे पहले का हमारा यह फॉर्म हाउस है। मेरा जन्म भी यहीं का है। इसकी हमारे पास रजिस्ट्री समेत सभी दस्तावेज हैं। लेकिन, लोग कह रहे थे कि मैं सरकार में हूं, इसलिए मेरा यह फॉर्म हाउस बच जाएगा। लोगों के इसी भ्रम को तोड़ना था, इसलिए मैंने खुद यह तोड़फोड़ करवाई है। तोड़फोड़ होना मेरी जानकारी में पहले से था। हम फिर से कोर्ट जाएंगे और केस जीतेंगे। अरावली क्षेत्र से हटेंगे 6793 निर्माण वहीं, जिला वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अरावली वन क्षेत्र से 6793 से अधिक छोटे-बड़े अवैध निर्माण को हटाया जाना है। इसमें विधायक का फार्महाउस भी शामिल था। अरावली से कब्जों को हटाकर जुलाई-2025 के अंत तक रिपोर्ट सौंपनी है। अगस्त में मामले पर फिर सुनवाई होगी। पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने जिला वन विभाग को समय दिया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vaTdCmq

बॉर्डर फिल्म देखने के बाद बना आर्मी का जूनून:आज भी देखता है आर्मी की मूवी, अब लेफ्टिनेंट बन करेगा देश की सेवा

हरियाणा के झज्जर जिले का बेटा लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर तैनात होकर अब देश की सेवा करेगा। मयंक ने छोटी सी उम्र में बॉर्डर फिल्म देखकर मन में ठान लिया था कि उसे भी आर्मी में जाकर देश की सेवा करनी है। छोटी सी उम्र से जुनून को मन में लेकर चले मयंक दलाल आज आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। घर में दादा का सबसे लाडला पोता मयंक परिवार के लोगों के साथ साथ बच्चों के साथ ज्यादा घुल मिलकर रहता है और वह खेल में भी रुचि रखता है। मयंक दलाल ने जुलाई 2021 में एनडीए का टेस्ट क्लियर कर आईएमए में सिलेक्शन हुआ जिसके बाद तीन साल की पढ़ाई के बाद मई 2024 में एनडीए से क्लियर हुए और एक साल की ट्रेनिंग के बाद अब मयंक दलाल आइ एमए से पास आउट हुआ है और लेफ्टिनेंट बना है। मयंक दलाल का जन्म 30 जनवरी 2002 को जिले के गांव आसौदा टोडरान में हुआ था। पांच साल का था तब देखी थी बॉर्डर फिल्म मयंक दलाल के पिता चांद सिंह ने बताया कि बचपन से अपने मन में सपना संजोकर चलने वाला उनका बेटा मयंक अपने दादा ओमप्रकाश दलाल का सबसे लाडला रहा है। उन्होंने कहा कि आज मयंक ने लेफ्टिनेंट बनकर सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पिता ने बताया कि बचपन में ही जब मयंक 5 साल का था तब उसने टीवी पर बॉर्डर फिल्म देखी थी। उसके बाद से ही वह अपने मन में जुनून बनाकर कहता फिरने लगा था कि वह फौजी बनेगा और देश की सेवा करेगा। आज भी आर्मी से जुड़ी कोई फिल्म नहीं छोड़ता पिता चांद सिंह बताते हैं कि कई बार तो मयंक को बॉर्डर फिल्म स्पेशल दिखाकर लानी पड़ी थी। उसने एक बार फिल्म देखने के बाद भी बार बार बॉर्डर फिल्म देखी और फौजी बनने का सपना और भी अधिक मजबूत करता गया। वहीं मयंक के पिता बताते हैं कि अब वह बड़ा हो गया है और देश सेवा का सपना भी पूरा हो गया है। लेकिन आज भी आर्मी से जुड़ी फिल्में देखना बंद नहीं की हैं बल्कि आर्मी से जुड़ी हर फिल्म को बड़े ही ध्यान से देखता है। फुटबाल खेलने में माहिर है लेफ्टिनेंट मयंक पिता बताते हैं कि मयंक को स्पोर्टस में फुटबाल खेलना पसंद है और वह स्कूल और कॉलेज में भी फुटबाल खेलता आया है। फुटबाल का अच्छा प्लेयर होने के चलते वह आइ एमए में भी फुटबाल खेलने जाता था। मयंक आइ एमए फुटबाल टीम में गोल कीपर रहता था। फौजियों से मिलने का नहीं छोड़ा कोई मौका मयंक दलाल के पिता चांद सिंह ने बताया कि वह छोटी सी उम्र में ही बड़े सपने बुनने लगा था और गांव में या जहां कहीं पर भी फौजी दिखते तो उनसे मिलने का बहाना ढूंढ़ा और उनसे हाथ मिलाना सैल्यूट करना ये सब आदतें रही हैं। वहीं जब भी मौका मिलता तो वह फौजियों को कभी पानी पिलाने जाता तो उन्हें चाय देने जाता। पिता सरकारी कामों का लेते हैं टेंडर मयंक ने 12 वीं की पढ़ाई के बाद कालेज में एनसीसी को भी जॉइन किया था। एनडीए का टेस्ट क्लियर होने के बाद वह अब लेफ्टिनेंट बन गया है। मयंक के पिता चांद सिंह सरकारी ठेकेदार का काम करते हैं उससे पहले उन्होंने 12 साल तक एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाया है। वहीं उन्होंने बताया कि मयंक के दादा ओमप्रकाश दलाल बिजली निगम में फोरमैन की पोस्ट से रिटायर हुए थे। दादा का लाडला है लेफ्टिनेंट मयंक दलाल लेफ्टिनेंट मयंक दलाल ने बताया कि वह फिल्मों की दुनिया से फौजी बनने का सपना तो बुन ही रहा था लेकिन सबसे ज्यादा इंस्पिरेशन उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके दादा ओम प्रकाश दलाल से मिला है। यही नहीं उसके दादा हमेशा उसे पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने के जुनून पैदा करते आए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u6MPWTG

पानीपत के चुलकाना में युवक पर चाकू से हमला:डेयरी जाते हुए रास्ते में रोका; मारपीट कर जान से मारने की कोशिश

पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव चुलकाना में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन जारी है। चुलकाना गांव के महावीर ने बताया कि वह अपने पिता के लिए खाना लेकर डेयरी जा रहा था। इस दौरान गांव में दाला पाना चौपाल के सामने अमित उर्फ गंजा और विक्की उर्फ गउडर ने उसे रोका। दोनों आरोपियों ने महावीर के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। महावीर किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है। महावीर ने बताया कि एक आरोपी पहले भी धारा 302 के तहत जेल जा चुका है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हमले में महावीर को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने धारा 118(1), 126(2), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UbNFfoj

सिरसा उप चुनाव :डिंपल बने रामपुरा बिश्नोई के सरपंच:देर शाम को नतीजे हुए जारी, बाकी गांवों में चुने गए प्रतिनिधि

सिरसा जिले में रविवार को सरपंच पद का उप चुनाव संपन्न हुआ। जिनके देर शाम को चुनावी नतीजे घोषित हुए। डबवाली खंड के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में भी उप चुनाव हुआ, इस चुनाव में डिंपल कुमार सरपंच बने। इसके अलावा बाकी गांवों के भी सरपंच और पंच चुने गए। जानकारी के अनुसार इन गांवों में किसी न किसी कारण से सरपंच का पद था। किसी सरपंच का देहांत हो गया तो किसी सरपंच को निलिंबित कर दिया गया। ऐसे में सरपंच का पद खाली था। इसके चलते गांव के पंच के पास ही यह अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था। अब उनको स्थायी सरपंच मिल गया है। रामपुरा बिश्नोईयां गांव का उप चुनाव काफी चर्चाओं में रहा गांव के राजकीय माध्यमिक पाठशाला में बने दो मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। कुल 1633 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में डिंपल कुमार को बूथ नंबर 58 पर 352 और बूथ नंबर 59 पर 580 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी रवि कुमार को क्रमशः 403 और 297 वोट प्राप्त हुए। एक वोट नोटा को गया। इस तरह डिंपल कुमार 232 वोटों के अंतर से विजयी घोषित हुए। रामपुरा बिश्नोईयां में दो साल से नहीं था स्थायी सरपंच दरअसल गांव रामपुरा बिश्नोईयां में यह सीट दो वर्ष पूर्व सरपंच साधुराम लीडर के निधन के बाद से रिक्त थी। इस दौरान कुलविंदर सिंह कार्यवाहक सरपंच के रूप में कार्यरत थे। डिंपल कुमार ने अपने दिवंगत पिता साधुराम द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया था। पुलिस का रहा पूरा स्पोर्ट नवनिर्वाचित सरपंच डिंपल कुमार ने कहा कि वे अपने पिता के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने गांव के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ICXdFVo

Sunday, June 15, 2025

पलवल में नगर परिषद पर घोटाले का आरोप:बिना रजिस्ट्री के दी जमीन की एनओसी, एसडीओ बोले- जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

पलवल नगर परिषद में एक नया घोटाला सामने आया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने बिना रजिस्ट्री और मालिकाना हक के प्रमाण के एक भूमाफिया को जमीन की एनओसी जारी कर दी। भूमाफिया ने इस एनओसी के आधार पर रजिस्ट्री के लिए टोकन भी ले लिया है। शनिवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो एनओसी रद्द की गई है और न ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। परिषद में केवल पत्राचार ही चल रहा है। गुप्ता के कहा कि जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया था, तो तुरंत एनओसी रद्द कर दी जानी चाहिए थी। लेकिन रिकॉर्ड में अभी भी एनओसी यथावत है। पूरे रिकॉर्ड की जांच की मांग उन्होंने आशंका जताई कि यह अकेला मामला नहीं है। पूरे रिकॉर्ड की जांच की जाए तो ऐसी कई फर्जी एनओसी सामने आ सकती हैं, जो पैसे लेकर जारी की गई हैं। नगर आयुक्त से जब इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, एनओसी को अभी तक रद्द न करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। क्या कहते है अधिकारी एनओसी के मामले में नगर परिषद के एसडीओ (एमई) विनोद गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/maKo1N8

करनाल नहर में डूबे युवका का शव बरामद:24 घंटे बाद 3 किलोमीटर दूर मिला शव, SDRF और गोताखोरों की टीमों ने चलाया  था सर्च ऑप्रेशन

करनाल के मूनक हेड के पास दिल्ली पैरलल में डूबे युवक बंसी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर मिली। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें शनिवार सुबह से ही सर्च ऑप्रेशन चलाए हुए थी। चूंकि पानी का लेवल काफी ज्यादा था, हालांकि सिंचाई विभाग से परिजनों ने पानी का लेवल कम करने की रिक्वेस्ट की लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिजनों ने मुनक रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर दो घंटे में जाम खुलवाया। पानी का लेवल कम होने पर सर्च ऑप्रेशन शुरू हुआ तो शव मिला। शव मिलने के बाद मूनक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दो बच्चों का पिता था मृतक मृतक बंसी गांव मूनक में अपनी बुआ के घर के नजदीक ही किराये के मकान में रहता था। वह टाइल लगाने का काम करता था और तीन महीने से यही पर रह रहा था। बंसी दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बरवाला गांव का बंसी गर्मी से राहत पाने के लिए दो दोस्तों के साथ नहर पर पहुंचा था। वहां नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में ओझल हो गया था। मूनक पुलिस ने रात को ही गोताखोर बुला लिए थे, लेकिन अंधेरे की वजह से सर्च ऑप्रेशन नहीं चल पाया। पानी का लेवल कम करवाने के लिए लगाया जाम शनिवार सुबह दोबारा सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। पानी का लेवल ज्यादा होने की वजह से सर्च ऑप्रेशन में दिक्कते आई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह मुनक रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण नहर में पानी का लेवल कम करने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया। जिसके बाद ग्रामीण नहर पर पहुंच गए और सर्च ऑप्रेशन में सहयोग किया। आज होगा पोस्टमॉर्टम थाना मूनक के प्रभारी राजपाल ने बताया कि शुक्रवार को नहर में डूबे युवक बंशी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को मिल गई है। जो लोग युवक के साथ थे, उनको भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EcY6QM4

Saturday, June 14, 2025

हरियाणा में गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट:4 जिलों में बारिश की संभावना; सिरसा में 47 डिग्री पार पहुंचा तापमान

हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि आज हरियाणा के 4 जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे हरियाणा में आज लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी के बीच शुक्रवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी में बूंदाबांदी और बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मगर उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। भिवानी में सबसे अधिक 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं फतेहाबाद जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया " पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में हवाओं में बदलाव और आंशिक बादलवाई होने और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान 15 जून रात्रि और 16 जून को कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। परंतु राज्य में 19 जून से प्री-मानसूनी हवाओं के आने की संभावना से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना बन रही है। जिससे वातावरण में नमी बढ़ने और तापमान में गिरावट आने की संभावना है। हरियाणा के 5 जिलों में एक दिन पहले हुई बारिश प्री-मानसून 20 जून से आने की संभावना है और 28 जून से मानसून हरियाणा में एंट्री हो जाएगा मगर इस बीच शुक्रवार को हरियाणा में अचानक दोपहर बाद मौसम बदला। भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा के भावदीन में बारिश हुई। हिसार में बरवाला के गांव किरोड़ी और फतेहाबाद के भूथन गांव में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। फतेहाबाद के गांव ढाणी दादूपुर और चरखी दादरी के बाढड़ा में तेज आंधी से ट्रांसफॉर्मर और खंभे गिर गए। भिवानी में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया। अगले 4 दिन कहां-कहां बारिश होगी 14 जून: 4 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और करनाल में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 18 जिलों में मौसम साफ रहेगा। 15 जून: 12 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। 10 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 16 जून: 11 जिलों मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में 25 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। 17 जून: 4 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर और करनाल में 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं 14 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, झज्जर, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 4 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GqJTDA8

करनाल की दिल्ली पैरलल नहर में डूबा युवक:घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं चला सुराग, पैर फिसलते ही बहा तेज बहाव में

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार देर शाम मूनक हेड के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक युवक अचानक डूब गया। गर्मी से राहत पाने के लिए युवक अपने दो दोस्तों के साथ नहर पर पहुंचा था। वहां नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में ओझल हो गया। पीड़ित परिवार ने मूनक थाना को जानकारी दी। जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। देर रात तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया था। सुबह फिर से सर्च ऑप्रेशन शुरू किया जाएगा। गांव में किराए पर रह रहा था युवक, बुआ के घर के पास रहता था डूबे युवक की पहचान 26 वर्षीय बंसी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बरवाला गांव का रहने वाला था और पिछले तीन महीनों से मुनक गांव में अपनी बुआ के घर के पास किराए के मकान में रह रहा था। वह पेशे से टाइल्स लगाने का काम करता था और बीते तीन महीने से मूनक व आसपास के इलाकों में काम कर रहा था। शादीशुदा था बंसी, एक बेटा और एक बेटी का पिता था बंसी दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह काम पर गया हुआ था और काम से लौटते समय अपने दो दोस्तों के साथ मूनक हेड पर पहुंचा। वहां गर्मी को देखते हुए तीनों ने नहाने का फैसला किया। नहाते समय फिसला पैर, दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके तीनों दोस्त दिल्ली पैरलल नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहे थे। इसी दौरान बंसी का पैर फिसल गया और वह अचानक नहर में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह कुछ ही पल में आंखों से ओझल हो गया। दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने गांव में उसकी बुआ को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों को बताया गया। बंसी का भाई महेंद्र भी मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगों के साथ मिलकर अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थाना मुनक को दी गई जानकारी, गोताखोरों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन परिजनों ने मुनक थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी राजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलवाकर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। थाना मुनक के प्रभारी राजपाल ने बताया कि नहर में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया। गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। गोताखोर जल्द की युवक को खोज लेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TKlbXN1

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...