Sunday, August 17, 2025

पानीपत के खेतों में दिखाई दिया शेर, लोगों में दहशत:सरपंच ने करवाई मुनाई; कहा- घरों में सावधान रहें, कही भी दिखे तो SHO को करें कॉल

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव भंडारी में शनिवार को अचानक शेर दिखाई देने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह शेर गांव निवासी जगमहेंद्र के खेतों में नजर आया। जैसे ही इसकी खबर फैली, लोग घरों में दुबक गए। सरपंच सुरेंद्र ने तुरंत पूरे गांव में मुनादी करवाई और लोगों से सतर्क रहने को कहा। साथ ही हिदायत दी गई कि यदि किसी को शेर कहीं दिखाई दे तो तुरंत मतलौडा थाना SHO को सूचना दें। मुनादी के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने इसके बारे में स्टेटस पोस्ट कर सभी को सचेत रहने की सलाह दी है। वहीं, रविवार को स्थानीय पुलिस, प्रशासन व वन विभाग पहुंच कर स्थिति का जायजा लेगा। तब तक सभी को सावधानी बरतने की हिदायत देने के साथ-साथ डरने की आवश्यकता नहीं होने की बात कही है। सिलसिलेवार ढ़ग से पढ़िए, पूरा मामला... क्या बोलें ग्रामीण: - एक ग्रामीण सतबीर ने कहा, हमने आज तक अपने इलाके में शेर नहीं देखा। पूरा परिवार घर में दुबका हुआ है। - एक महिला ऊषा ने कहा कि रातभर नींद नहीं आई। डर है कहीं शेर घरों की तरफ न आ जाए। - बुजुर्ग किसान महाबीर सिंह बोले, हम खेतों में काम नहीं कर पा रहे, डर का माहौल है। पशुपालकों ने मवेशियों को घरों में बांधा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। खेत-खलिहान खाली पड़े हैं। बच्चे घरों में बंद हैं और लोग शेर की झलक देखने के डर से बाहर नहीं निकल रहे। पशुपालक अपने मवेशियों को घरों में बांधकर रखे हुए हैं। सरपंच बोले- प्रशासन ने जंगली बिल्ला बताया इस बारे में गांव भंडारी के सरपंच सुरेंद्र ने कहा कि शेर दिखाई देने के बाद से दहशत का माहौल है। मुनादी करवा कर लोगों को सावधान किया गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी। हालांकि, वन विभाग से फोन पर संपर्क हुआ है। जिन्होंने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो मंगवाई। वीडियो देखने के बाद प्रशासन ने इसे जंगली बिल्ला होने के बारे में बताया है। लेकिन, जब तक यह पकड़ा नहीं जाता, तब तक पूरा गांव पूरी सावधानी में है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HyBgOuq

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...