Monday, August 4, 2025

स्टेट खेलने रोहतक पहुंचीं नूंह की बेटियां:बिना कोच-मैदान के तय किया फुटबॉल का सफर, बोलीं- यहां गाड़ी में बदले कपड़े, साफ-सफाई भी नहीं मिली

रोहतक में शनिवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रदेशभर की टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन में सबसे खास रही नूंह जिले से आई मुस्लिम समुदाय की लड़कियों की फुटबॉल टीम, जो पहली बार स्टेट लेवल पर खेलने पहुंची। जिन लड़कियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता है, उनके लिए ये मौका किसी सपने से कम नहीं था। इन खिलाड़ियों के पास न तो अभ्यास के लिए अच्छा मैदान है और न ही कोच की सुविधा, फिर भी एक एनजीओ की मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। हालांकि उन्होंने खेल सुविधाओं की कमी को लेकर प्रशासन से नाराजगी भी जताई और उम्मीद जताई कि आगे उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। चेंजिंग रूम तक नहीं, गाड़ी में बदलने पड़े कपड़े नूंह से आई खिलाड़ी गुलबसा ने बताया कि इतना बड़ा ग्राउंड पहले नहीं देखा था, क्योंकि नूंह में वह छोटे से मैदान में ही अभ्यास करते हैं। अगर उन्हें भी बड़े ग्राउंड मिल जाए तो वह भारत का नाम रोशन कर सकती हैं। गुलबसा ने बताया कि सुबह जब मैदान में पहुंचे तो यहां चेंजिंग रूम नहीं था। गुलबसा ने बताया कि बाथरूम में गए तो वहां गंदगी पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें गाड़ी के चारों तरफ पर्दे डालकर कपड़े बदलने पड़े। इसके साथ ही ग्राउंड में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं था। पानी के लिए भी काफी दूर जाना पड़ रहा है। खाना बनाते समय सफाई का नहीं रख रहे ख्याल नूंह से आई खिलाड़ी राधा ने बताया कि जहां खाना बनाया जा रहा है, वहां साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। जिसके कारण उनका खाना खाने का मन भी नहीं किया। ग्राउंड में पानी की सुविधा नहीं थी और वॉशरूम भी काफी गंदे हैं। ग्राउंड भी बरसात के कारण गीला हो गया, जिससे पैर फंस रहे थे। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन दिक्कत तो है। राधा ने बताया कि स्टेट लेवल पर पहली बार खेल रही हैं और यहां आकर दूसरे जिलों के खिलाड़ियों के साथ दोस्ती भी हो गई है। कुछ अच्छे दोस्त भी बन गए हैं। दूसरे जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा लगा। बस नूंह प्रशासन उनके लिए भी इसी प्रकार के बड़े मैदानों का प्रबंध करें ताकि वह अच्छे से अभ्यास कर सकें। मेवात में नहीं ग्राउंड, लड़कियों को यहां तक लाना ही जंग जीतने के समान नूंह से लड़कियों की टीम के साथ आए सिक्विन एनजीओ के सदस्य समीम अहमद ने बताया कि नूंह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और लड़कियों को जहां पढ़ने के लिए घर से बाहर तक नहीं भेजा जाता, उन लड़कियों को स्टेट लेवल पर फुटबॉल खेलाने के लिए रोहतक लेकर आना ही उनके लिए जंग जीतने के समान है। समीम अहमद ने बताया कि जो लड़कियां घर से बाहर मार्केट तक नहीं जाती, आज रोहतक में इतने बड़े ग्राउंड में खेल रही है। नूंह में कोई ग्राउंड नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे प्लॉट या स्कूल के छोटे से मैदान में ही अभ्यास करती है, उनके लिए तो यहां के ग्राउंड में खेलना बहुत बड़ी बात है। पहली बार ये लड़कियां इतने बड़े मैदान में खेल रही हैं। लड़कियों के लिए बेहतर ग्राउंड तक नहीं समीम अहमद ने कहा कि नूंह क्षेत्र में लड़कियों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन लड़कियों के लिए बेहतर ग्राउंड तक नहीं है। कोच की सुविधा भी नहीं है, जिससे लड़कियों की प्रतिभा को निखारा जा सके। समीम ने कहा कि खेल मंत्री गौरव गौतम उनके पड़ोसी जिले हैं ओर उन्हें इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। अभिभावकों को समझाना रहा मुश्किल नूंह टीम के साथ आए डीपी जसबीर सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के अभिभावकों को समझाना किसी चुनौती से कम नहीं था। खुद खिलाड़ियों के घर जाकर अभिभावकों को समझाना पड़ा, जिसके बाद खिलाड़ियों को स्टेट खिलाने के लिए लेकर आए हैं। जसबीर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में थोड़ी परेशानी तो होती है और दोनों टीमों को इससे दिक्कत हुई है। मेवात की लड़कियों को सुविधाएं कम मिलती है, जिसके कारण वे इतनी सक्षम नहीं हो पाती कि दूसरों से मुकाबला कर सकें। दूसरा अच्छे कोच भी नहीं है। लड़कियों का यहां तक पहुंचना ही बड़ी बात है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/txbdo9I

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...