Thursday, August 28, 2025

हिसार में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी:नाबालिग घायल, पिता संग जा रहा था; ड्राइवर मौके से फरार

हिसार में तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। हादसा नारनौंद में खांडा खेड़ी और पेटवाड़ के बीच माइनर के पास हुआ। 9 अगस्त की सुबह 11.30 बजे चांदकरण अपने 17 वर्षीय बेटे सागर के साथ बाइक पर जा रहे थे। माइनर के पास चांदकरण ने पेशाब करने के लिए बाइक रोकी और सागर बाइक पर बैठा रहा। इसी दौरान पेटवाड़ निवासी संदीप अपनी दूध सप्लाई वाली आयशर गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने खड़ी बाइक और सागर को टक्कर मार दी। टक्कर में सागर के हाथ, पैर, कंधे और सिर में चोटें आईं। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक संदीप मौके से फरार हो गया। निजी अस्पताल में भर्ती घायल सागर को पहले खांडा खेड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिर हांसी के सामान्य अस्पताल और वहां से हिसार रेफर किया गया। अंत में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कई दिनों तक सागर को स्टेटमेंट देने योग्य नहीं बताया। पुलिस ने पिता चांदकरण की शिकायत पर 26 अगस्त को आरोपी संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 324(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सागर अभी भी पूरी तरह होश में नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KRhGfqb

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...