Wednesday, August 20, 2025

रोहतक में खेल स्टेडियम की 34 करोड़ से होगी मरम्मत:151 करोड़ में बना था, 13 साल में हुआ जर्जर, छतों से प्लास्टर निकला

रोहतक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम की मरम्मत के लिए खेल विभाग की तरफ से 34 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जिससे स्टेडियम को नया रूप दिया जाएगा। स्टेडियम की मरम्मत से लेकर ग्राउंड से घाट कटवाने और जाली ठीक करवाने का काम भी इसी बजट में करवाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निर्माण 2012 में 151 करोड़ रुपए की लागत से तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बनाया गया था। लेकिन 2013 में सरकार बदलने के बाद स्टेडियम का रखरखाव नहीं किया गया, जिसके कारण स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई और इसकी तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्टेडियम में इन खेलों की दी थी सुविधा राजीव गांधी खेल स्टेडियम का जब निर्माण हुआ तो उसके अंदर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई थी। खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी का ग्राउंड बनाया गया। साथ ही बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कबड्डी जैसे इनडोर खेलों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। विभागों के बीच झूलता रहा स्टेडियम राजीव गांधी खेल स्टेडियम का जब निर्माण हुआ था तो इसे हुडा विभाग हाल एचएसवीपी को सौंपा गया। लेकिन बाद में इसे नगर निगम को देने की बात होने लगी। दोनों विभागों की तरफ से स्टेडियम का रखरखाव नहीं किया गया। दोनों विभाग एक दूसरे पर रखरखाव की जिम्मेदारी होने की बात करते रहे, जिसके कारण स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई। स्टेडियम की दीवारों से निकल रहा प्लास्टर राजीव गांधी स्टेडियम की दीवारों ने प्लास्टर निकल रहा है। 2012 में स्टेडियम का निर्माण हुआ और महज 13 साल में ही स्टेडियम की हालत जर्जर हो चुकी है। सीढ़ियों के नीचे से प्लास्टर झड़ रहा है। शीशे टूटे हुए है और टंकियों में पानी नहीं है। शौचालयों की हालत भी खस्ता हो चुकी है, वहीं पीने के लिए पानी की प्याऊ की टूटियां गायब हो गई हैं। 34 करोड़ रुपए का बनाया एस्टीमेट, सीएम को दी रिपोर्ट खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता खत्री ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम की मरम्मत के लिए 34 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात हो चुकी है। जल्द ही बजट पास हो जाएगा और स्टेडियम की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। सुनीता खत्री ने बताया कि स्टेडियम में बने ग्राउंड के रखरखाव को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। ताकि समय-समय पर ग्राउंड को मेंटेन किया जा सके। ग्राउंड की घास को समय समय पर कटवाया जाएगा। साथ ही एथलेटिक ट्रैक को भी ठीक करवाया जाएगा। स्टेडियम को नया रूप देने का काम किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Din4sQo

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...