Friday, August 1, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; अगस्त में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें:नारनौल से रेवाड़ी व रिंग्स श्याम बाबा के जाने वाले लोगों को होगी परेशानी

हरियाणा के नारनौल में अगस्त माह में ट्रेन का सफर करने वालों को अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी लेकर यात्रा करनी होगी। रेलवे द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रेवाड़ी-रिंग्स रेलमार्ग पर एक माह के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में रेवाड़ी-नारनौल-रिंग्स मार्ग पर एक माह बहुत कम ट्रेन चलेंगी। नारनौल व रेवाड़ी स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य एक अगस्त से शुरू होगा। इसके चलते आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त से 27 अगस्त तक 27 ट्रिप नहीं चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19622 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस रेलसेवा दो अगस्त से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14705 भिवानी-ढहर का बालाजी 20 अगस्त से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा ट्रेन संख्या 14706 ढहर का बालाजी जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन 20 से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा ट्रेन संख्या 19621 फुलेरा से रेवाड़ी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस भी 20 अगस्त से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 19618 20 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी। इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन इसके चलते गाड़ी संख्या नंबर 14087 दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन एक अगस्त से 27 अगस्त तक 27 ट्रिप अपने निर्धारित रेवाड़ी-रिंग्स-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14088 फुलेरा-रिंग्स-रेवाड़ी के स्थान पर फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14087/14088 रुणिचा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़ बांद्रा टर्मिनल रेल सेवा तीन अगस्त, छह अगस्त, दस अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त, 20 व 27 अगस्त आठ ट्रिप चंडीगढ़ से अपने निर्धारित स्थान रेवाड़ी-रिंग्स-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर होती हुई जाएगी। ये ट्रेन चलेंगी नियमित इनके अलावा गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रिंग्स-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा एक, दो, चार, आठ, नौ, 14, 15 व 16 अगस्त को चलेगी। यह रेल सेवा रेवाड़ी से रात दस बजकर 50 मिनट पर चलकर नारनौल 11 बजकर 39 मिनट पर आएगी व रिंग्स रात एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचगी। वहीं ट्रेन संख्या 09634 रिंग्स-रेवाड़ी-रिंग्स स्पेशल रेल सेवा दो, तीन, पांच, नौ, दस, 15, 16 व 17 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन रिंग्स से सुबह दो बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो नारनौल सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन संख्या नंबर 09733 दो, तीन, पांव, नौ, दस, 15, 16 व 17 अगस्त को जयपुर से सुबह सात बजे चलेगी, जो रिंग्स सुबह सवा आठ बजे तथा नारनौल सुबह सवा दस बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09734 भिवानी से शाम को 16 बजकर पांच मिनट पर चलेगी, जो रेवाड़ी शाम को छह बजकर 15 मिनट पर आएगी। वहीं यह ट्रेन नारनौल 19 बजकर 19 मिनट पर तथा रिंग्स रात को नौ बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान गणेश शर्मा ने बताया कि लोगों को एक माह इन ट्रेनों के हिसाब से ही अपनी यात्रा का शेड्यूल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दो जो स्पेशल ट्रेनें चली हैं। इनके लिए रेलयात्री संघ बहुत दिनों से मांग कर रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dWDQIu7

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...