Tuesday, August 19, 2025

गुरुग्राम में ड्राइवर को बंधक बनाने वाले 3 युवक काबू:कार लूट का मामला, एक नाबालिग, गाड़ी बेचने की थी योजना

गुरुग्राम जिले में DLF सैक्टर-2 थाना क्षेत्र में कार लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्लब से लौटकर कार में सो रहा था ड्राइवर जानकारी के अनुसार घटना सैक्टर-29 स्थित मिराज क्लब के पास की है। शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ किराए की मारुति स्विफ्ट कार में क्लब गया था। रात को क्लब से लौटने के बाद वह कार में सो गया। सुबह करीब 4:30 बजे तीन लड़के कार के पास आए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को नींद से जगाकर पिछली सीट पर धकेल दिया। फिर कार को तेजी से भगा ले गए। ड्राइवर को कार से फेंका बाहर वहीं NH-48 पर जैकवार वाइन शॉप के पास पहुंचकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में तौफीक (नदिया, झारखंड) और आकाश (भड़ास, नूंह) शामिल हैं। तीसरा आरोपी नाबालिग है। कार बेचने की बनाई थी योजना पूछताछ में आरोपियों ने कार को बेचने की योजना बताई। पुलिस ने लूटी गई मारुति स्विफ्ट कार बरामद कर ली है। आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pvWayR

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...