Friday, August 8, 2025

करनाल में प्रोपर्टी डीलर के अपहरण मामले में खुलासा:पुलिस जांच में फिरौती मांगने की नहीं हुई पुष्टि, पीड़ित को 3 घंटे रखा गया डेरे में बंधक बनाकर

करनाल के ठरवा माजरा के बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह की किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार को नामजद किया है और 6-7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग ने अपनी आपबीती बताई है। जिसमें उसने खुलासा किया है कि प्रॉपर्टी डील का झांसा देकर आरोपियों ने उसे जलमाना बुलाया था, जहां पहले से मौजूद तीन गाड़ियों में सवार करीब 10 लोगों ने उसका अपहरण कर किया और उसे इनोवा में डालकर डाचर स्थित एक डेरे पर ले गए। वहां उसके कपड़े उतरवाए गए, बेरहमी से पीटा गया और रिवॉल्वर मुंह में डालकर धमकाया गया कि अगर 20 लाख नहीं दिए, तो जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस की प्राथमिक जांच में फिरौती मांगे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैसे किया गया अपहरण, भूपेंद्र ने खोले राज पीड़ित भूपेंद्र सिंह खेतीबाड़ी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 6 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे उसे एक प्रॉपर्टी सौदे के बहाने फोन करके जलमाना बुलाया गया था। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, पहले से मौजूद दिलबाग सिंह, नवजोत सिंह (इस्माईलाबाद), गगनदीप कौर, जसबीर कौर व अन्य 6-7 व्यक्तियों ने तीन गाड़ियों में घेर लिया। डेरे में ले जाकर की मारपीट, मुंह में रिवॉल्वर डाल दी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो लोगों ने उसके ऊपर रिवॉल्वर तान दी और इनोवा गाड़ी में बंधक बनाकर डाचर स्थित दिलबाग सिंह गिल के डेरे पर ले जाया गया। वहां पर उसके सारे कपड़े उतरवा दिए गए, मारपीट की गई और रिवॉल्वर मुंह में डालकर धमकाया गया कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। तीन घंटे रखा बंधक, फिर सड़क किनारे फेंककर फरार हुए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि करीब तीन-चार घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया और फिरौती की मांग की जाती रही। जब उसने कुछ समय की मोहलत मांगी तो आरोपी उसे एक गाड़ी में बैठाकर डाचर के पास एक सड़क पर फेंक गए और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो अगली बार जान से मार देंगे। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर ने MLR दी, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 6 अगस्त को भूपेंद्र सिंह घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल असंध में इलाज के लिए पहुंचा। पुलिस को मेडिकल सूचना मिलने के बाद ASI सुंदर सिंह और SPO मनेहर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार भूपेंद्र को 5 चोटें थीं जिनमें से 4 पर एक्स-रे, सर्जन और ऑर्थो की सलाह दी गई थी। बाद में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में रेफर किया गया। फिरौती की बात जांच में साबित नहीं, अपहरण और मारपीट की पुष्टि पुलिस जांच के आधार पर फिलहाल फिरौती मांगने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अपहरण, मारपीट और हथियार से धमकी देने की घटनाएं सही पाई गईं। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने गाड़ी में डालकर भूपेंद्र का अपहरण किया और उससे मारपीट की। पुलिस ने धारा 190, 191(2), 115, 140(3), 351(2) बीएनएस के तहत थाना असंध में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6rkMSmp

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...