Friday, August 1, 2025

HTET की 4 लेवल पर होगी मार्किंग:जांच के लिए 3 फर्मों को दी जिम्मेदारी, बोर्ड सचिव बोले- 3 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा प्रदेश में HTET परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 4 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। जिनमें से सवा तीन लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट को लेकर दैनिक भास्कर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीश नागपाल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओएमआर सीट की 4 लेवल पर जांच के बाद ही त्रुटि रहित रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक परिणाम जारी होने की संभावना है। बोर्ड सचिव डा. मुनीश नागपाल ने कहा कि ओएमआर सीट आने के बाद उसमें प्रक्रिया के तहत ओएमआर सीट की इमेज कैप्चरिंग की जाएगी (फोटो ली जाएगी)। ताकि ओएमआर सीट में किसी भी प्रकार की बदलाव या छेड़छाड़ की संभावना ना रहे। उसके बाद एक फर्म द्वारा उनको स्कैन किया जाएगा। फिर उसका परिणाम तैयार किया जाएगा। परिणाम की जांच की जाएगी कि वह ठीक है या नहीं। अगर उसमें त्रुटि है तो उसे दूर किया जाएगा। चार लेवल पर होगी जांच सचिव ने कहा कि इसके बाद दूसरी फर्म उन ओएमआर सीट को स्कैन करेगी। उसके बाद परिणाम तैयार किया जाएगा। फर्म द्वारा तैयार किए गए परिणाम को चेक किया जाएगा। दोनों फर्मों के परिणाम की तुलना की जाएगी। अगर तुलना के दौरान कोई अंतर पाया जाता है तो उसकी जांच की जाएगी। उसमें जीरो एरर लाया जाएगा, ताकि किसी तरह की त्रुटि ना रहे। दोनों फर्मों के परिणाम की तीसरी फर्म द्वारा भी जांच की जाएगी। तीनों फर्मों द्वारा जांच करने के बाद एक अन्य स्तर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मैनुअल रूप में कुछ प्रतिशत ओएमआर सीट की जांच की जाएगी। यदि चारों अवस्थाओं में कोई त्रुटि नहीं पाई जाती तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब तीन सप्ताह में एचटीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा। ओएमआर सीट की कड़ी सुरक्षा सचिव डा. मुनीश नागपाल ने ओएमआर सीट की सुरक्षा को लेकर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र भेजे थे, उसमें डीसी का भी एक प्रतिनिधि रहा। वहीं, 2 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। वहां से ही वैसे ही सुरक्षा में ओएमआर सीट क्लेक्शन सेंटर भेजे। वहां से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तक लाने के लिए एसपी द्वारा एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है। यहां लाने के बाद स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहां पुलिस की सुरक्षा में सील किया जाता है। सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद है। 1-3 अगस्त तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीश नागपाल ने कहा कि परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ड्राफ्ट आंसर KEY जारी कर दी है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति है, तो इस संबंध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाण सहित 1 अगस्त से 3 अगस्त शाम 5 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000 रुपए प्रति प्रश्न जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पोर्टल/लिंक पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए जमा करवाया गया शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन महीने के अंदर अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में वापस (रिफंड) कर दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी के संबंध में 3 अगस्त शाम 5 बजे के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। यह रही उपस्थिति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें कुल 1 लाख 20 हजार 943 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा में 83 प्रतिशत उपस्थिति रही। जिसमें कुल 1 लाख 539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 31 जुलाई को सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा हुई। जिसके लिए 2 लाख 1 हजार 517 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। जिसमें 83 प्रतिशत हाजिरी रही। जिसमें एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 31 जुलाई को शाम की शिफ्ट में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा हुई। जिसके लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 80 प्रतिशत रही हाजिरी रही और 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q18Xdfo

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...