Sunday, August 10, 2025

हिसार में हवालाती को अफीम सप्लाई करने वाले दो काबू:जूतों में छिपाकर रखा था नशीला पदार्थ, गोलियां भी बरामद

हिसार जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पीएलए चौकी पुलिस ने हवालाती बंदी को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाहौरी राधो के रहने वाले अरुण और सुमित हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हवालाती को सिविल अस्पताल ले गई थी टीम जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि 3 जुलाई को हिसार सेंट्रल जेल के हवालाती बंदी कपिल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। वापसी के दौरान जब बंदी की तलाशी ली गई, तो उसके जूतों से 33 ग्राम अफीम और नशीली गोलियां बरामद हुई। मामले में थाना सिविल लाइन हिसार में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपी कोर्ट में किए पेश जांच अधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ही हवालाती बंदी को अफीम सप्लाई की थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLpTnNr

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...