Thursday, August 14, 2025

सिरसा की पॉश कॉलोनी में चोरी:ताले तोड़कर मकान और 2 दुकानों में घुसे चोर, जेवर व सामान लेकर भागे

सिरसा के पॉश डीसी कॉलोनी इलाके में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और 70 हजार रुपए चुरा लिए। वारदात उस समय हुई जब घर मालिक परिवार सहित कुछ देर के लिए बाहर गया था। शहर में दो दुकानों में भी इसी तरह चोरी की घटनाएं हुईं, जिनमें चोर ताला तोड़कर नकदी और सामान ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में डीसी कॉलोनी निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को वह अपने परिवार सहित सोमवार को घर से बाहर गया हुआ था। करीब 12.30 बजे अज्ञात लोग घर में घुस गए और घर में रखी अलमारी से सोने की बालियां, चांदी की पाजेब, अंगूठी, सिक्के व 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। ईश्वर ने बताया कि वह कुछ देर के लिए ही अपने साढ़ू के पास उसके घर पर किसी काम से गए थे। जब वापस आए तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। चारों ने 2 दुकानों को भी बनाया निशाना इसके अलावा शहर में दो दुकानों में चोरी हुई है और दोनों ही दुकान एल्युमीनियम फ्लश डोर की है। चोर राड़ से ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और एल्युमीनियम की प्लेटें और पैसे सहित अन्य सामान चुरा ले गया। दुकानदारों ने डायल 112 पर फोन किया और चोरी के बारे में अवगत करवाया। पार्क से स्कूटी मिली गायब सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बाजेकां रोड स्थित हनुमान मंदिर एरिया निवासी सुमित ने बताया कि कीर्ति नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ता है। उसने 15 अगस्त पर होने वाले प्रोग्राम में स्कूल की ओर से भाग लिया हुआ है। मंगलवार सुबह 8 बजे वह इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर प्रोग्राम की तैयारी के लिए नेहरू पार्क में गया था। कुछ देर बाद पार्क से स्कूटी गायब मिली। स्कूटी को आसपास में तलाशा, पर नहीं मिली।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HFk2sQW

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...