Friday, August 15, 2025

भिवानी में नगर परिषद का टोल फ्री नंबर जारी:लोकेशन समेत भेजे गंदगी के फोटो; तुरंत होगी सफाई, उठाया जाएगा कूड़ा

भिवानी शहर में सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए नगर परिषद ने वॉट्सऐप नंबर जारी किए हैं। नागरिकों को गंदगी के स्थान का फोटो लोकेशन के साथ वॉट्सऐप नंबर पर भेजना होगा। शिकायत मिलते ही नगर परिषद द्वारा वहां पर शीघ्र सफाई करवाई जाएगी। जिसके बाद सफाई की जगह का फोटो वापस संबंधित शिकायतकर्ता के पास में भेजा जाएगा। डीएमसी गुलजार मलिक ने बताया कि शहरवासियों को प्रतिदिन कचरा उठान और सफाई समस्या के समाधान के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा वॉट्सऐप नंबर 8053609453 और 8053609445 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर आमजन कचरे से संबंधित अपनी शिकायत की फोटो जीओ लोकेशन सहित भेज सकते हैं। शिकायत पर होगी कार्रवाई- डीएमसी उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए शिकायत के समाधान की फोटो शिकायतकर्ता को वापस भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठान की शिकायत के समाधान, वार्ड, गली या कॉलोनी में कचरा उठान के लिए वाहन नहीं आता है, तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 18002031371 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KpB3htZ

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...