Friday, August 15, 2025

नारनौल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट:सर्च ऑपरेशन चलाया, बस स्टैंड- होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग; संदिग्ध लोगों से पूछताछ

महेंद्रगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। पुलिस द्वारा संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। शहर के बाहरी व भीतरी प्रमुख चौकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। रूटीन की नाकाबंदी के अलावा 15 अगस्त को लेकर इलाके में खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त पर कड़ी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस द्वारा जिले में कड़ा पहरा लगाया गया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने अपना चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जिले में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी पुलिस सतर्क है। कई जगह लगाए नाके पुलिस द्वारा जिले में बाहरी नाकों के अलावा शहर में भी नाके लगाए गए हैं। जिले में करीब 15 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में होटल संचालकों को कड़ी हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति को कमरा देने से पहले उसके नाम और पते आदि का सत्यापन जरूर करें। शक होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में बाहरी व भीतरी नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पुलिस शहर के एंट्री–एग्जिट प्वाइंटों पर तैनात है, जोकि हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। शहर में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की और कहा कि पुलिस हमेशा आमजन की सेवा में तत्पर है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kVqWCUe

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...