Thursday, August 21, 2025

यमुनानगर: सरकारी गोदाम की छत से गिरकर व्यक्ति की मौत:टीन शेड रिपेयर कर रहा था, पांच मिनट पहले हुई पत्नी से बात

यमुनानगर में एक सरकारी गोदाम की टीन शेड रिपेयर करते हुए छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव पुरी, कैंप निवासी राजू कुमार(49) के रूप में हुई है और वह लेबर का काम किया करता था और एक बेटे का पिता था। हादसा बुधवार की शाम को हुआ। जानकारी अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरकारी गोदाम में टीन शेड रिपेयरिंग का काम चल रहा है। राजू भी वहीं पर काम कर रहा था। वह गोदाम की छत पर चढ़कर टीन शेड रिपेयर कर रहा था, तभी अचानक वह नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। पांच मिनट पहले ही हुई थी पत्नी से बात घायल को तुरंत मुकंदलाल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पत्नी ऊषा ने बताया कि उसके पति सुबह काम पर निकले थे। उसने दोपहर में उन्हें लंच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह खाना खाने नहीं आ रहा है। ऐसे में फिर शाम को उसकी पति के साथ फोन पर बात हुई थी और कहा था कि घर आते समय पुदिना लेकर आना। पति ने थोड़ी ही देर में सामान लेकर घर लौटने की बात कही थी। थोड़ी ही देर बाद उसे फोन आया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। परिजनों ने उठाए मौत पर सवाल उधर राजू के परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि काफ समय पहले राजू के दोनों पैरों में फ्रेक्चर आ गया था, जिस कारण वह सीढ़ी चढ़कर ऊंचाई पर काम नहीं करता था। ऐसे में गोदाम के कर्मचारी कह रहे हैं कि उसकी मौत ऊपर से गिरकर हुई है उन्हें विश्वास नहीं हो रहा। यदि वह ऊंचाई पर काम कर रहे थे तो सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं उपलब्ध कराए गए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rUlXb2K

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...