Tuesday, August 19, 2025

रोहतक में महिला से 41 हजार की ठगे:ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए यूट्यूब पर देखी थी वीडियो; स्कैनर भेजकर की ठगी

रोहतक शहर की राम नगर कॉलोनी निवासी महिला को ऑनलाइन सूट खरीदना महंगा पड़ गया। फोन पर 850 रुपए का सूट देखा और खरीदने के लिए कॉल किया। लेकिन साइबर ठगों ने उसके खाते से 41 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर महिला ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला इंदु ने बताया कि उसने 2 अगस्त को यूट्यूब पर एक सूट की वीडियो देखी थी। जब उसने नंबर पर कॉल किया तो सामने से दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए कहा, जब उसने दूसरे नंबर पर बात की तो आरोपियों ने 850 रुपए के सूट के बदले बातों में उलझा लिया। इंदु ने बताया कि आरोपी ने उसके पास एक स्कैनर भेजा और कई बार में ट्रांजैक्शन करके 41 हजार रुपए की ठगी कर ली। पैसे कटने के मैसेज मिलने के बाद तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्कैनर भेजकर की ठगी इंदु ने बताया कि आरोपी ने उसे वॉट्सऐप पर स्कैनर भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। 2-3 बार ट्रांजैक्शन के माध्यम से 41 हजार रुपए खाते से गायब हो गए। आरोपी ने उसे बातों में उलझाकर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस मामले में कर रही जांच शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एचसी कुरेमल ने बताया कि महिला के साथ 41 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला इंदु की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aYVmobA

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...