Sunday, August 3, 2025

हिसार में एयर एनसीसी कैंप में 660 स्टूडेंट्स हुए शामिल:करियर विकल्पों पर दी जानकारी; एयर फोर्स ने विकल्पों-चुनौतियों पर कराया अवगत

हिसार में नंबर वन हरियाणा एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी हिसार, रोहतक ग्रुप निदेशालय के द्वारा गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित करियर परामर्श एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने भारतीय वायु सेना के सहयोग से करियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वायु सेना की टीम दिशा की ओर से प्रस्तुत किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर के विकल्पों से अवगत कराना था। महाविद्यालय परिसर में वायु सेना की इंडक्शन पब्लिसिटी और प्रदर्शनी वाहन ने अपने कॅरिअर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह पहल विशेष रूप से एनसीसी कैडेटों, वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए तैयार की गई थी। इसमें कुल 660 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एयर एनसीसी के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन सुब्रमण्यम श्रीनिवासन, वायु सेना मेडल ने किया। भारतीय वायु सेना की ओर से विंग कमांडर धीरजपुरी ने अपनी बात रखी। उनके साथ स्क्वॉड्रन लीडर अभिमन्यु कादियान, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुरशरण, फ्लाइट ऑफिसर केएन मंडल व अन्य अधिकारियों ने छात्रों से संवाद कर उन्हें सेना में प्रवेश की प्रक्रिया, प्रशिक्षण, जीवन शैली, अवसरों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य विवेक सैनी जी ने भारतीय वायु सेना टीम को इस अविस्मरणीय कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने की अनुशंसा की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iRqZVSI

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...