महेंद्रगढ़ के कनीना नगर पालिका उपप्रधान पद के चुनाव राजनीति की भेंट चढ़े हुए हैं। इसकी तीन बार डेट आने के बावजूद चुनाव नहीं कराए गए। पालिका के उपप्रधान चुनाव पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उनकी पुत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की पूरी नजर बनी हुई है। प्रधान उनके विरोधी गुट के होने के कारण चुनाव बार-बार टाले जा रहे थे। हालांकि अब हाईकोर्ट के आदेश पर चुनाव 15 दिन में कराने होंगे। कनीना नगर पालिका के प्रधान पद के चुनाव में रिंपी यादव प्रधान चुनी गई थी। रिंपी कुमारी ने कुल 3138 वोट प्राप्त किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुमन चौधरी को 2572 मत मिले थे। इसके बाद यहां पर मई माह से उपप्रधान चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया था, मगर तीन बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी यहां चुनाव नहीं हो पाए। नगर पालिका कनीना क्षेत्र में हारी थी आरती राव नगर पालिका क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव यहां करीब 300 वोटों से पीछे चली थी। यानी नगर पालिका कनीना क्षेत्र में उनकी हार हुई थी। जिस कारण यहां पर बीजेपी ने सिंबल पर प्रधान पद के लिए प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। वहीं उनके समर्थित भी चुनाव हार गए थे। प्रधान हैं राव विरोधी प्रधान रिंपी यादव यहां की नगर पालिका में दबदबा रखने वाले व नगर पालिका के पूर्व प्रधान रहे राजेंद्र लोढा की पुत्रवधु हैं। राजेंद्र लोढा, राव इंद्रजीत सिंह विरोधी गुट से आते हैं। यही कारण रहा है कि यहां पर लगातार उपप्रधान पद के लिए चुनाव टाले गए हैं। हाईकोर्ट में याचिका की दायर बार-बार उपप्रधान पद का चुनाव टलने के बाद कनीना की नपा प्रधान सहित सात पार्षदों की ओर से वकील आदित्य यादव (एडवोकेट, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट) द्वारा एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में बताया गया कि हरियाणा म्यूनिसिपैलिटी एक्ट ही 1973 (अमेडेड रूल 2019) की धारा ल 18-ए के अनुसार, चुनाव के 48 घंटे बाद नवनिर्वाचित पार्षदों की मीटिंग करवाई जाती है और उन्हें शपथ दिलाई जाती है। एक माह में चुनाव कराने के आदेश इसके पश्चात एक माह के भीतर नगर पालिका के वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव कराना आवश्यक है। लेकिन कनीना नगर पालिका में उप प्रधान चुनाव एक बड़े राजनीतिक दबाव के चलते अब तक तीन बार टाल दिया गया। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, आठ पार्षदों ने स्पष्ट किया था कि चुनाव शीघ्र कराया जाए। एसडीएम को शपथपत्र (एफिडेविट) देकर बावजूद इसके, राजनीतिक दबाव और राजनेता द्वारा समर्थित उम्मीदवार को बहुमत न मिलने के कारण अधिकारियों ने बार-बार चुनाव स्थगित कर दिया। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हुई और नगर पालिका का कार्य प्रभावित रहा। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार, इलेक्शन कमिश्नर पंचकूला, डिप्टी कमिश्नर महेंद्रगढ़ और एसडीएम कनीना को पार्टी बनाया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर उपप्रधान का चुनाव करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि तय समय में चुनाव नहीं कराया गया तो यह अवमानना (कंटेम्प्ट) की श्रेणी में माना जाएगा। ये पार्षद कर रहे मांग कनीना नगर पालिका की सुमन देवी, होशियार, राजकुमार, प्रधान रिम्पी कुमारी सहित सात पार्षदों सूबे सिंह, नितेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह व ऊषा यादव लगातार मांग कर रहे थे कि लोकतांत्रिक ढांचे के अनुसार उप प्रधान का चुनाव शीघ्र कराया जाए, ताकि नगर पालिका की कार्यप्रणाली सही तरीके से संचालित हो सके। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं और 15 दिनों के भीतर चुनाव होने की संभावना पक्की मानी जा रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gmdaIzl
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Sunday, August 31, 2025
नारनौल में पांच को आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:जजपा को मजबूत करने के लिए लेंगे मीटिंग, 4 विधानसभा हलकों से जुटेंगे कार्यकर्ता
महेंद्रगढ़ के नारनौल में जननायक जनता पार्टी की एक मीटिंग पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश जाखड़ थे। राकेश जाखड़ ने बताया कि 5 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष ब्रज शर्मा नारनौल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। प्रभारी राकेश धनखड़ ने बताया कि पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके संगठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी। पार्टी के आगामी नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी सरकार की विफलताओं पर भी चर्चा की जाएगी। बापू बेटे की कांग्रेस पार्टी की भी पोल खोली जाएगी। कैसे भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हुड्डा परिवार काम कर रहा है। चारों विधानसभा क्षेत्र से आएंगे कार्यकर्ता जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने प्रभारी को विश्वास दिलाया कि महेंद्रगढ़ के चारों विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए चारों हलका प्रधानों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है और पार्टी के सिर्फ नेताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस अवसर पर राव ओमप्रकाश इंजीनियर, महेंद्र बडेसरा, जिला प्रवक्ता विजय छिलरो, नारनौल हलका प्रधान सुरेंद्र पटिकारा, बेदू राता अटेली हलका प्रधान, दिनेश तंवर हलका प्रधान महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी हलका प्रधान प्रमोद ताखर, वीरेंद्र घटाशेर, वकील विजय पाल बडेसरा, सुरेश शास्त्री, सोनिया धनखड़, अशोक सैनी, अजय चौधरी वकील, सिकंदर गहली, राजकुमार जांगड़ा, राम कुमार मकसूसपुर, संदीप भाखर नगर पार्षद, विष्णु डाबर, हजारी लमोरा, आदि मौजूद थे। वहीं सोनिया धनखड़ के नेतृत्व में आज कई युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vVgDlpr
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vVgDlpr
Saturday, August 30, 2025
अंबाला में टांगरी नदी का पानी 17 इलाकों में घुसा:बाढ़ प्रभावित बोले- प्रशासन ने हमारे लिए व्यवस्था नहीं की, सड़क पर काटी रात
हरियाणा के अंबाला में टांगरी नदी शुक्रवार को ओवरफ्लो हो गई। इसके बाद पुलिस की गाड़ियां पहुंची और अनाउंस कराया गया कि टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने वाला है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की बात कही। लोगों का कहना था कि सुरक्षित स्थानों पर जाने की बात कही गई लेकिन, किसी ने यह नहीं बताया कि सुरक्षित स्थान पर जाना कहां है। रात सड़क पर ही गुजारी। उनका कहना था कि पुलिस और किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनको वहां से निकालने तक में मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि आंखों के सामने सपने का आशियाना डूबता रहा और वे कुछ न कर सके। सिंचाई विभाग के अनुमान के मुताबिक, टांगरी नदी में लगभग 36 हजार क्यूसिक पानी आया। जिस वजह से ये हालात बने। जिसके बाद टांगरी का पानी 17 से ज्यादा कॉलोनियों तक पहुंच गया। यहां तक कि चंदपुरा के पास नदी का पानी तटबंध के ऊपर से आबादी की ओर बहने लगा। कॉलोनियों में घर आधे तक डूब गए। जिसके बाद मदद के लिए NDRF की टीम को बुला लिया गया। NDRF की टीम ने घरों में फंसे लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला। प्रशासन से मदद को लेकर दैनिक भास्कर एप के रिपोर्टर राम सारस्वत ने लोगों से बातचीत की। अब पढ़िए लोगों ने क्या कहा.... डीसी बोले- समुचित व्यवस्था कराई अंबाला में DC अजय सिंह तोमर ने कहा कि सभी लोगों के लिए समुचित रहने की व्यवस्था कराई गई है। धर्मशालाओं में लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि खाने का प्रबंध भी लोगों के लिए किया गया है। शुक्रवार रात को परिवहन मंत्री अनिल विज टांगरी नदी में जलस्तर का मुआयना करने के लिए घसीटपुर और शाहपुर में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। इन इलाकों में घुस चुका पानी अंबाला में न्यू लक्की नगर, न्यू गणेश नगर, न्यू प्रीत नगर, न्यू टैगोर गार्डन, परशुराम कॉलोनी, आजाद नगर, अर्जुन नगर, कमल नगर, स्कूल कॉलोनी, विकासपुरी, न्यू कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम ईस्ट, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कॉलोनी, न्यू एकता विहार के घरों तक पानी मार कर रहा है। इसके अलावा रामपुर, सरसेहरी, चंदपुरा, करधान कॉलोनी भी जोखिम क्षेत्र में है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/heOLG8s
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/heOLG8s
Friday, August 29, 2025
पत्नी संग देश घूमने को कार में बनवाए किचन-बेडरूम:हिसार के रिटायर्ड चीफ बैंक मैनेजर मोडिफाई कैंपर में घूम चुके 6 स्टेट
कहते हैं जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए...। हरियाणा में हिसार के रहने वाले सुरेश कुमार अरोड़ा (61) अपनी जिंदगी को जीने के लिए रिटायरमेंट के बाद भारत भ्रमण कर रहे हैं। सुरेश कुमार रिटायरमेंट के बाद घर बैठने या दूसरी नौकरी करने के लिए बजाय खुद के लिए जीना चाहते थे। इसलिए सुरेश कुमार ने रिटायरमेंट के बाद पत्नी शबनम उर्फ स्वीटी अरोड़ा के साथ घूमने का मन बनाया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चीफ बैंक मैनेजर के पद से रिटायर होने के बाद सुरेश कुमार घूमना चाहते थे। पहाड़ों की सैर करना चाहते थे। मन में था कि पहाड़ों पर ही घर बनाकर रहा जाए। मगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो सुरेश कुमार ने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया। सुरेश कुमार 30 जून 2024 को रिटायर्ड हुए और घूमने के लिए निकल गए। पहले तो वह बाहर जाकर होटलों में रहे, मगर उनको वहां जाकर घर जैसा ही एहसास होता था। इसके बाद उन्होंने घर की रसाई और बेडरूम को अपने साथ ही ले जाने की बात सोची। अब पिछले 5 महीने में ही हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब में 15 ट्रिप कर चुके हैं। अब पढ़िए कैसे कार को घर में बदला और शुरू हुआ घूमने का सफर… पूरी फैमिली केबीसी की हॉट सीट पर बैठ चुकी सुरेश कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है। उनकी बेटी इंसिया अरोड़ा 2021 में केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचीं थी। उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते थे। इसके बाद 2023 में सुरेश कुमार केबीसी के फैमिली स्पेशल वीक में पहुंचे थे। यहां वह अपनी पत्नी शबनम अरोड़ा और बेटे मनन अरोड़ा के साथ गए थे। यहां परिवार ने साढ़े 12 लाख रुपए जीते थे और अभिनेता अमिताभ बच्चन के हाथों चेक लिया था। सुरेश कुमार ने बताया कि उनके दामाद दिल्ली में जज हैं। बड़े भाई इंद्रजीत अरोड़ा और भाभी कमलेश अरोड़ा के मोटिवेट करने के कारण ही यहां तक पहुंचे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F5jXWom
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F5jXWom
हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष नॉमिनेटेड नहीं, इलेक्टेड होगा:15 सितंबर के बाद नोटिफिकेशन आएगा; बड़ौली सहित 7 दावेदार, 117 वोटर करेंगे नाम फाइनल
इस बार हरियाणा का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नॉमिनेटेड नहीं, इलेक्टेड होने वाला है। इसकी केंद्रीय स्तर पर संगठन ने मंजूरी दे दी है। साथ ही प्लानिंग भी शुरू कर दी है। पार्टी के केंद्रीय सूत्रों का कहना है कि 15 सितंबर के करीब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के ऐलान के बाद केंद्रीय संगठन की ओर से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस बार प्रदेश अध्यक्ष के लिए मोहन लाल बड़ौली (वर्तमान अध्यक्ष) सहित 7 दावेदार बताए जा रहे हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले के बाद स्थानीय स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार चेहरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। कुछ दावेदार दिल्ली के केंद्रीय मंत्रियों के यहां चक्कर काटने शुरू कर चुके हैं। कुछ चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ अपने नाम की पैरवी कर रहे हैं। यहां पढ़िए अब तक प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए क्या क्या हो चुका... 1. मार्च में ही केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त हो चुका हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए मार्च में ही केंद्रीय नेतृत्व केंद्रीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर चुका है। बीजेपी ने राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा चुका है। 2. 15 सितंबर के बाद आएगा चुनाव का शेड्यूल चूंकि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति हो चुकी है, अब पार्टी की ओर से चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस शेड्यूल में आवेदन की डेट के साथ ही वोटिंग और रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान किया जाएगा। 3. अरुण सिंह करेंगे नाम का ऐलान नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अध्यक्ष बनने के इच्छुक नेताओं को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन के बाद उसी दिन नामांकन-पत्रों की छंटनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन अरुण सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी और उसमें प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 117 वोटर डिसाइड करेंगे प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा के भाजपा संगठन में प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन के लिए कुल 117 वोटर हैं। इनमें सभी 27 जिलाध्यक्षों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। इसी तरह सभी 90 हलका अध्यक्ष भी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में मतदाता की भूमिका में होंगे। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए इन सभी मतदाताओं को रोहतक या पंचकूला स्थित भाजपा के राज्य कार्यालयों में बुलाया जा सकता है। अब यहां पढ़िए कौन कौन चेहरे हैं दावेदार...4 लाइन में मोहन लाल बड़ौली: वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ अच्छा तालमेल है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव अपने नेतृत्व में करा चुके हैं। लोकसभा में पार्टी को पांच सीट, विधानसभा में पूर्ण बहुमत से हरियाणा के इतिहास में पहली बार तीसरी बार सरकार बनाई। केंद्रीय नेताओं में अच्छी पैठ। बड़ौली का सिर्फ एक निगेटिव प्वाइंट है कि कसौली गैंगरेप केस। हालांकि उससे उन्हें एक कोर्ट से रिलीफ मिल चुका है, दूसरी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुदेश कटारिया: पार्टी के बड़े दलित चेहरे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अभी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीब हैं। पिछले एक साल से प्रदेश में संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। ईमानदार छवि है। इसी को लेकर प्रदेश में पूर्व सीएम ने ग्राउंड पर काम करने की जिम्मेदारी है। यही वजह है कि अध्यक्ष पद की दौड़ में ये भी दावेदार माने जा रहे हैं। सुभाष बराला और ओपी धनखड़: ये दोनों जाट कम्युनिटी से आते हैं। हरियाणा के लिहाज से बड़े नाम हैं। सुभाष बराला अभी राज्यसभा सांसद हैं। संगठन का भी अनुभव है। पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। अभी हरियाणा में काफी सक्रिय हैं। ओपी धनखड़ हरियाणा के बड़े जाट चेहरे हैं। प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। अभी राष्ट्रीय टीम में सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं। हरियाणा में काफी एक्टिव रहते हैं। असीम गोयल: अंबाला सिटी से चुनाव लड़ते हैं। नायब सैनी की पहली टर्म की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद चुनाव हार गए। अब प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदार हैं। इसकी वजह है कि ये सीएम नायब सैनी के काफी करीबी हैं। हालांकि इनका नाम पहले महामंत्री के लिए चल रहा था, लेकिन अब जो हालात बन रहे हैं उसके अनुसार गोयल प्रदेश अध्यक्ष के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। संजय भाटिया: पार्टी के बड़े पंजाबी चेहरे हैं। हालांकि अभी ये ग्राउंड पर दिख नहीं रहे हैं, लेकिन इनकी दावेदारी की दो बड़ी वजह बताई जा रही हैं। ये करनाल से सिटी सांसद थे, लेकिन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इनकी टिकट काट कर मनोहर लाल खट्टर को टिकट दी गई थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव में इन्हें टिकट नहीं दी गई। इसको देखते हुए पार्टी इन्हें संगठन में एडजस्ट कर सकती है। गौरव गौतम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट का सबसे युवा चेहरा हैं। इसके अलावा ब्राह्मण चेहरा है। सबसे बड़ी बात संगठन की अच्छी जानकारी है। वजह मुंबई में पार्टी की युवा टीम को संभाल चुके हैं। संघ और दिल्ली दोनों जगह अच्छी पकड़ है। पार्टी कैबिनेट विस्तार से पहले गौतम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZcRNjsw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZcRNjsw
Thursday, August 28, 2025
हरियाणा में 4.25 लाख पद खाली, 4 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार:1.29 लाख को कच्ची नौकरी, 1.85 लाख को भत्ता; विधानसभा-लोकसभा में मुद्दा
हरियाणा में सभी सरकारी विभागों में कुल मिलाकर करीब 4 लाख 25 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। जबकि प्रदेश के 65 रोजगार कार्यालयों करीब 4 लाख 4 हजार बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। ये चौंकाने वाले आंकड़े सरकार के ही हैं। सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने 11 अगस्त को लोकसभा में सवाल लगाया था। जिसके जवाब में हरियाणा की ओर से जानकारी भेजी गई। आंकड़े बताते हैं कि शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस तक में कर्मचारियों की कमी है। हरियाणा के सरकारी महकमों में जो पद खाली पड़े हैं, उनमें से शिक्षकों के 16,840 पद से लेकर आंगनबाड़ी वर्कर के 2856 और हेल्परों तक के 4809 पद खाली हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत करीब 1.29 लाख कर्मी भर्ती हैं। हालांकि HKRN के तहत लगे कर्मियों को नियमित कर्मियों के मुकाबले काफी कम वेतन मिलता है। सिरसा सांसद के जवाब में श्रम एवं रोजगार मंत्री का जवाब सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने 11 अगस्त 2025 को अतारांकित प्रश्न संख्या नंबर 3672 लोकसभा में रखा था। इसके लिए श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री से जवाब मांगा था कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए कोई योजना बनाई गई हैं, तो इसका ब्योरा दें। इस पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री की ओर से जवाब में दिया गया कि सरकार हरियाणा राज्य सहित देशभर में विभिन्न रोजगार सृजन योजनाओं को लागू कर रही है। योजना, स्टार्ट अप एवं डिजिटल प्लेटफार्म एवं रोजगार मेलों के माध्यम से निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। 10 जुलाई 2025 तक हरियाणा में एनसीएस पोर्टल पर करीब 4.25 लाख से अधिक पद रिक्त हैं। यह भर्तियां है कोर्ट में अटकी इंप्लॉमेंट एक्टिविस्ट श्वेता ढुल के मुताबिक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) की ओर से निकाली गई असिस्टेंड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (एडीए), असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, स्टेनो, एमपीएचडब्ल्यू, लैब टेक्निशियन या एमएलटी, चुनाव के समय निकाली गई ग्रुप-C की 24 हजार भर्ती कोर्ट में विचाराधीन है, जिसका रिवाइज रिजल्ट आएगा। इसके अलावा 2024 में निकली पुलिस की भर्ती भी विद-ड्रॉ कर ली गई। आईसीएस कोचिंग के डायरेक्टर परिमल कुमार बताते हैं कि कोर्ट केस के चलते एचएसएससी की करीब 10 हजार वेकेंसी अटकीं हुई है। कॉमर्स स्ट्रीम, जेबीटी मेवात कैडर, बिजली निगम में जेई व अन्य पदों की भर्ती शामिल हैं। 16 लाख युवाओं ने CET व HTET के पेपर दिए इस बार 13.49 लाख से ज्यादा युवाओं ने ग्रुप-सी की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का पेपर दिया है। सीईटी इस बार चार साल के बाद हुआ है। ऐसे में युवाओं में जोश था। युवाओं ने हर साल सीईटी लेने की डिमांड रखी है। यह परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में आयोजित हुई। इसी तरह 3.33 लाख अभ्यर्थियों ने दिया एचटेट (HTET) का पेपर दिया। इनका रिजल्ट अभी नहीं आया है। HKRN में सस्ते कर्मचारी रख रही सरकार सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में 3 लेवल पर करीब 1.29 लाख कर्मियों की भर्तियां कर रखी हैं। हाल ही में सरकार ने 5 साल का अनुभव पूरा कर चुके कर्मियों के लिए सेवा सुरक्षा की गारंटी दी है। 5 साल से कम अनुभव वालों की नौकरी पर खतरा है। HKRN के तहत रखे कर्मियों को नियमित कर्मियों के मुकाबले काफी कम वेतन मिलता है। ठीक उसी तरह जैसे गेस्ट टीचरों को नियमित टीचरों और कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर को नियमित एसोसिएट प्रोफेसर्स के मुकाबले काफी कम वेतन मिलता है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठा बेरोजगारी का मुद्दा कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरलावा ने सीईटी हर साल कराने पर सरकार से जवाब मांगा था, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। सीईटी के लिए 13,48,893 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 12,46,797 ने परीक्षा दी। HISF से हटाए जवानों के लिए जॉब सिक्योरिटी मांगी सोनीपत के भाजपा विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में शून्यकाल में हरियाणा औद्योगिक सुरक्षा बल (HISF) से हटाए गए कर्मियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन जवानों को स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के तौर पर जॉब सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। ओमप्रकाश चौटाला की इनेलो सरकार के समय में साल 2004 में HSISF की स्थापना की गई। तब लगभग 3,500 युवाओं को भर्ती किया गया। इसके बाद जब मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो जून 2005 में उसने HSISF अधिनियम को रद्द कर दिया। साथ ही नतीजा लगभग 3,500 जवानों की नियुक्तियां खारिज कर दी गईं। बाद में इनमें से कुछ को SPO के तौर पर एडजस्ट किया गया, लेकिन वेतन काफी कम है और नौकरी न तो नियमित है और न सुरक्षित।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0cMfVL7
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0cMfVL7
हिसार में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी:नाबालिग घायल, पिता संग जा रहा था; ड्राइवर मौके से फरार
हिसार में तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। हादसा नारनौंद में खांडा खेड़ी और पेटवाड़ के बीच माइनर के पास हुआ। 9 अगस्त की सुबह 11.30 बजे चांदकरण अपने 17 वर्षीय बेटे सागर के साथ बाइक पर जा रहे थे। माइनर के पास चांदकरण ने पेशाब करने के लिए बाइक रोकी और सागर बाइक पर बैठा रहा। इसी दौरान पेटवाड़ निवासी संदीप अपनी दूध सप्लाई वाली आयशर गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने खड़ी बाइक और सागर को टक्कर मार दी। टक्कर में सागर के हाथ, पैर, कंधे और सिर में चोटें आईं। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक संदीप मौके से फरार हो गया। निजी अस्पताल में भर्ती घायल सागर को पहले खांडा खेड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिर हांसी के सामान्य अस्पताल और वहां से हिसार रेफर किया गया। अंत में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कई दिनों तक सागर को स्टेटमेंट देने योग्य नहीं बताया। पुलिस ने पिता चांदकरण की शिकायत पर 26 अगस्त को आरोपी संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 324(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सागर अभी भी पूरी तरह होश में नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KRhGfqb
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KRhGfqb
Wednesday, August 27, 2025
गांव की दबंगई पर आधारित है हरियाणी फिल्म तोता:हरिओम कौशिक खुद निभाएंगे लीड रोल, सुपवा एलुमिनाई अभिमन्यु होंगे विलेन
रोहतक की पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के सलाहकार हरिओम कौशिक अपनी नई फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में हरिओम खुद लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि सुपवा के एलुमिनाई अभिमन्यु मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी गांव के दबंग लोगों पर आधारित है। इसमें एक व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी, जो दबंगई का शिकार होकर बाद में पुलिस अधिकारी बनकर गांव में शोषण कर रहे लोगों के खिलाफ खड़ा होता है। पूरी फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर है। तोता मर ज्या गा, फिल्म का टाइटल गीत हरिओम कौशिक ने बताया कि फिल्म का नाम तोता पर आधारिक एक गाना है तोता मर ज्या गा। फिल्म का टाइटल तोता इसलिए रखा, क्योंकि जैसा तोता पिंजरे में कैद होता है, वैसे ही कुछ दबंग लोगों ने गांव को पिंजरा बना रखा है और लोगों को उसमें कैद किया हुआ है। उस पिंजरे से लोगों को आजाद करवाने के लिए पुलिस की एंट्री होती है। पुलिस की छवि को दिखाने का प्रयास हरिओम कौशिक ने बताया कि पुलिस को लेकर लोगों की एक नेगेटिव छवि बनी हुई है, लेकिन फिल्म के माध्यम से पुलिस को छवि को पॉजिटिव दिखाने का प्रयास किया है। लोगों के मन पर फिल्मों का गहरा असर पड़ता है, इसलिए कुछ ऐसे कान्सेप्ट लेकर काम कर रहे हैं ताकि उनका अच्छा प्रभाव लोगों पर पड़े। एक फिल्म के लिए मिली 50 लाख की सब्सिडी हरिओम कौशिक ने बताया कि वह 2023-24 में सेंसर बोर्ड के सदस्य रहे हैं। 2021 में आई फिल्म 16 हजार के लिए सरकार से 50 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिली थी। दो माह पहले ही चौपाल एप पर उनकी फिल्म जिला महेंद्रगढ़ भी रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यूथ फेस्ट में पहली बार स्टेज पर किया परफार्म हरिओम कौशिक ने बताया कि एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही रहा, लेकिन पहली बार स्टेज पर 2009 के अंदर यूथ फेस्टिवल में परफार्म किया। इसके बाद 2010 में एनएसएस में रहते हुए आरडी परेड में भाग लिया। पहली फिल्म 2021 में बनाई, जिसके बाद 13 फिल्म व वेब सीरीज को बना चुके हैं। दिसंबर तक 4 फिल्मों को स्टेज एप पर रिलीज करने की योजना हरिओम कौशिक ने बताया कि दिसंबर तक 4 फिल्म स्टेज एप पर रिलीज करने की योजना है। इनमें एक फिल्म तोता, जिसकी शूटिंग पूरी होने वाली है। दूसरी वनवास, चिड़िया व ढाणी है, जो स्टेज एप पर ही रिलीज की जाएंगी। फिल्म में हरियाणवी कलाकारों को मौका देकर हरियाणवी सिनेमा को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iE8mYRq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iE8mYRq
Tuesday, August 26, 2025
समालखा में वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:सोनीपत के युवक की मौत, साथी लापता; फुटेज खंगाल रही पुलिस
पानीपत जिले के समालखा जीटी रोड पर मच्छरौली के पास फ्लाईओवर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोनीपत से पानीपत जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। सोनीपत से पानीपत जाते समय हादसा जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ। मृतक की पहचान राहुल (22) पुत्र रमेश के रूप में हुई है, जो गांव जूनपुर बहालगढ़ सोनीपत का रहने वाला था। वह अपने दोस्त राहुल पुत्र राकेश, सिक्का कालोनी सोनीपत के साथ रात 9 बजे पानीपत के लिए निकला था। परिजनों को अलसुबह मिली सूचना मृतक के मामा सुनील ने बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे समालखा थाने से फोन आया। परिजन मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि राहुल की मौत हो चुकी है। राहुल तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और दिहाड़ी मजदूरी करता था। वहीं लापता युवक राहुल की मां तोषी ने बताया कि उनका बेटा भी साथ गया था, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस समालखा थाना पुलिस मुरथल के पास टोल और अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि जांच जारी है। परिजनों की शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोटरसाइकिल पर एक युवक था या दोनों थे। मृतक का शव पानीपत के शवगृह में रखा गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8JadlOD
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8JadlOD
Monday, August 25, 2025
हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत, केस दर्ज
यमुनानगर | पंचकूला-रुड़की हाईवे पर शनिवार सुबह गांव छप्पर के पास सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना छप्पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल जगाधरी की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शी अमन कुमार निवासी सरस्वती नगर ने बताया कि वह बाइक से कलावड़ काम पर जा रहा था। इसी दौरान छप्पर नए बस स्टैंड के पास एक युवक सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक आए वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 साल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n3Ya7K8
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n3Ya7K8
Sunday, August 24, 2025
भिवानी में मनीषा की मौत मामला:पिता बोले- राजनीति ना करो, केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- दोषी कोई भी हो, सख्त से सख्त सजा मिले
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में अब सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी। जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर पुलिस द्वारा प्रक्रिया चल रही है। अब सीबीआई द्वारा मामले की जांच की जाएगी और इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मनीषा के पिता संजय ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि "मैं एक निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी मनीषा की मौत के बारे में जनता ने व हमने हरियाणा सरकार से 2 मांगे थी। एक सीबीआई से जांच हो और दूसरी एम्स से पोस्टमार्टम हो। हरियाणा सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए नायब सिंह सैनी ने तुरंत हमारी मांग मान ली। मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं, कभी किसी की सुनता हूं। कोई आकर कुछ कहता है। कोई कुछ कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर यह निवेदन करता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में राजनीति ना करें।" हरियाणा सरकार बहुत गंभीर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मनीषा की मौत मामले व विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाने पर करनाल में बयान दिया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार संसद को बिल्कुल विपक्ष ने चलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर हरियाणा सरकार बहुत गंभीर है। यह बहुत बड़ी दुखद घटना है। चूंकि एक दुर्घटना है वो, उस घटना में एक मृत शरीर का जैसे पोस्टमार्टम होता है, जैसा उसका पुलिस द्वारा छानबीन होती है। उन सभी बातों को लेकर ट्रैक पर चीजें चल रही हैं। परिवार की संतुष्टि के लिए पोस्टमार्टम पहले हुआ था, फिर दोबारा करवाया। बाद में यह आया कि एम्स में तीसरी बार करवाया जाए तो सरकार तीसरी बार पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गई। कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल निकलेगा मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जहां तक जांच का विषय है हरियाणा पुलिस जांच अच्छी प्रकार से जांच कर रही थी और कर भी रही है। कुछ सबूत ढूंढे हैं। फिर भी परिवार के लोगों ने कहा कि हमको सीबीआई से जांच करवानी है। हमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं कि किसी भी बढ़िया से बढ़िया एजेंसी से जांच करवाने के लिए तैयार हैं। क्योंकि यह झगड़ा और कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल निकलेगा। इसमें सरकार का, सरकारी पक्ष का और सरकारी पार्टी का कोई पक्ष नहीं हैं। हम चाहते हैं कि दोषी कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिले। यह सरकार का मुख्य काम होता है। उस नाते से सरकार अपना काम कर रही है। विपक्ष केवल राजनीति करने के लिए रोल कर रहा है। 11 अगस्त को हुई थी लापता मनीषा के पिता संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी। लेकिन दोपहर के समय मनीषा का फोन आया। उसने कहा कि वह एडमिशन के लिए कॉलेज जाएगी, इसलिए घर आने में लेट हो जाएगी। इसके बाद शाम को 6 बजकर 26 मिनट पर फिर से कॉल आई, लेकिन पिता से बात नहीं हो पाई। इसलिए पिता को संदेश हुआ तो वह बेटी की तलाश में गांव सिंघानी पहुंचा। जहां पर बेटी नहीं मिली। तलाश के लिए डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। संजय ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्रता की। 13 अगस्त को मिली थी लाश जिसके बाद 12 अगस्त को लोहारू थाने में शिकायत देने गया तो वहां भी पुलिस ने बेटी को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग किया। देरी से एफआईआर दर्ज की। वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। लेकिन इस मामले में किसी भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। वहीं परिवार व ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसके बाद लगातार धरना प्रदर्शन चला। कमेटियों व प्रशासन के बीच मीटिंगों का दौर चला। पुलिस ने बताया सुसाइड इसी बीच पुलिस ने इस पूरे मामले को सुसाइड बताया। साथ ही सुसाइड नोट जारी करते हुए जगर निगलकर आत्महत्या की बात कही। इसके बाद परिवार व लोगों को यह बात हजम नहीं हुई। इसलिए विरोध प्रदर्शन जारी रहा। 20 अगस्त को सीबीआई जांच व एम्स से मनीषा का पोस्टमार्टम करवाने की मांग पूरी होने के बाद अंतिम संस्कार के बाद राजी हुए। वहीं 21 अगस्त को मनीषा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर, 22 अगस्त को मनीषा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OYVr0ZE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OYVr0ZE
सोनीपत ITI में दाखिले का अंतिम मौका:वेल्डर, प्लम्बर समेत कई दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन; 31 अगस्त तक करें आवेदन
हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह अंतिम मौका है। सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और 2025-27 (दो वर्षीय) व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विभिन्न ट्रेडों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द आवेदन करें। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खरखौदा के प्रिंसिपल संदीप अहलावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने छात्रों को एक और मौका देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, "यह आईटीआई में दाखिले का अंतिम अवसर है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।" प्रिंसिपल अहलावत ने बताया कि इस चरण में वेल्डर, प्लम्बर, फूड प्रोडक्शन, एमएबीआर, एमएबीपी, डीएमसी, डीएमएम, पेंटर (जी), आरएसी, टर्नर, मशीनिस्ट मशीनिस्ट ग्राइंडर, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, प्लम्बर सहित अन्य व्यवसायों में सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार ट्रेड का चयन करें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए, इच्छुक अभ्यर्थी https://ift.tt/K5iG69w पोर्टल पर दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल पर विभिन्न ट्रेडों के बारे में विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड उपलब्ध हैं। अहलावत ने छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करने और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Nv9e12u
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Nv9e12u
Saturday, August 23, 2025
संस्कृत उत्सव में डॉ. सुमन ने दिया व्याख्यान
सिरसा| चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी स्थित संस्कृत विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय, जांटपाली, महेंद्रगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन रानी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ. सुमन रानी ने मानवता के विकास में संस्कृत, संस्कार व संस्कृति विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय संस्कृति में निहित नैतिक मूल्यों, जीवनशैली और परंपराओं को संस्कृत साहित्य ने समृद्ध किया है। संस्कृत वाङ्मय न केवल धार्मिक ग्रंथों का भंडार है, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं, कर्तव्यों, और सामाजिक मूल्यों का मार्गदर्शक भी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/R8Y1MGr
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/R8Y1MGr
हिसार नितिन हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद:3 साल पहले कुत्ता घुमा रहे युवक को घोंपा चाकू, 6 दिन बाद हुई थी मौत
हिसार में 3 साल पहले हुए नितिन हत्याकांड में आरोपी अभिषेक उर्फ शेखू को एडीजे सौरभ खत्री की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बताया गया कि 2022 में पटेल नगर, हिसार के रहने वाले नितिन पर घर के बाहर कुत्ता घुमाने के दौरान चाकू से हमला किया गया था। पुलिस ने शुरू में हत्या का प्रयास दर्ज किया था, लेकिन 6 दिन बाद नितिन की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या की नई धारा जोड़कर कार्रवाई की। 3 साल से लंबित रहे कोर्ट केस में अब आरोपी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह मामला नितिन की मां संतोष कुमार की शिकायत पर पीएलए चौकी में दर्ज किया गया था। 3 साल पहले चाकुओं से हमला किया था पीड़ित की मां संतोष कुमारी पत्नी सोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 16 मार्च 2022 की रात करीब 12:15 बजे वह अपने बेटे नितिन उर्फ धोला के साथ गली में कुत्ता घुमाने निकली थीं। उसी दौरान शेखू पुत्र प्रदीप निवासी पटेल नगर ने उनके बेटे का रास्ता रोक लिया और गाली-गलौच करने लगा। जब विरोध किया गया तो शेखू ने नितिन के हाथ में पकड़ी छुरी छीनकर उसके पेट में मार दी। हमले के बाद नितिन बेहोश होकर गिर पड़ा। संतोष कुमारी के शोर मचाने पर आरोपी शेखू जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घायल को तुरंत सरकारी अस्पताल हिसार ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सीएमसी अस्पताल हिसार रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने के कारण माता-पिता बेटे को लेकर सीएमसी अस्पताल लेकर चले गए। जहां 6 दिन बाद करीब 22 मार्च को उपचार के दौरान नितिन ने दम तोड़ दिया था। तब पुलिस ने धारा 323, 341 और 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया था, बाद में इसमें हत्या की नई धारा जोड़ी गई थी। नितिन के 2 भाई और एक बहन थे मां संतोष कुमारी ने बताया कि नितिन के 2 और एक बहन हैं। 16 मार्च को रात 12.15 बजे उसका बेटा नितिन उर्फ धोला अपने कुत्ते को गली में घुमाने के लिए निकला था उसी समय शेखू वासी पटेल नगर ने उसके बेटे का रास्ता रोक लिया और उससे गाली गलौच करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो शेखू ने उसके बेटे नितिन को पेट में छुरी मारी, जिससे नितिन बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। खून से लथपथ हालत में नितिन को बचाने के लिए उसने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो शेखू नितिन को जान से मारने की धमकी देकर मौके से छुरीनुमा हथियार लेकर भाग गया। संतोष ने बताया कि उसने अपने पति पति सोहन को बुलाया। वहां दोनों ने नितिन को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चोट अधिक होने के कारण उसे सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवा दिया था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jvDJ7Ok
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jvDJ7Ok
Friday, August 22, 2025
पलवल में बाबूओं का कारनामा:जिंदा बुजुर्ग को 2 बार मृत घोषित किया, पेंशन-राशन बंद हुई; बोले- अपने आप कटता है नाम
हरियाणा के पलवल में बाबूओं की कारगुजारी एक 63 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ रही है। गांव तुमसरा के बुजुर्ग को मरा हुआ बताकर दो बार उनका नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। जिसके बाद अब पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बुजुर्ग को पिछले दो महीने से ना बुढ़ापा पेंशन मिली है और ना सरकारी राशन मिल रहा है। जिसके कारण उनके सामने आर्थिक सकंट खड़ा हो गया है। अब संबधित विभाग के अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। 63 साल के जय सिंह ने बताया कि वह मजदूर हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बहू और 3 पोते हैं। वह और उनका बेटा मजदूरी करते हैं। 20 जनवरी को राशन लेने के लिए वह डिपो पर पहुंचे तो उनको बताया गया कि उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है। इसलिए राशन नहीं मिलेगा। राशन नहीं मिला तो पता चला कागजों में मर चुका नाम कटने का कारण जानने के लिए जय सिंह कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पहुंचे। जहां पर उनको बताया गया कि आपकी तो मौत हो चुकी है। जिसके चलते आपका फैमिली आईडी से नाम काटा गया है। इसलिए राशन कार्ड से भी नाम कट गया है। जिसके बाद बुजुर्ग को मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन भी बंद हो गई। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने उनको बताया कि फैमिली आईडी से नाम कटने के कारण उनकी पेंशन रोक दी गई है। जय सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच और नंबरदार से जिंदा होने का लेटर लिखवाकर विभाग में जमा करा दिया। जिसके बाद भी उनको अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े और करीब 1 महीने के बाद उनका नाम फिर से फैमिली आईडी में चढ़ा दिया गया। जिंदा कर फिर से मार दिया 20 जुलाई को फिर से वो राशन लेने के लिए गए। लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्हें कहा गया कि राशन कार्ड से दोबारा नाम काट दिया गया है। जय सिंह दोबारा उसी CSC सेंटर पर ये जानने के लिए पहुंचे कि आखिर उनका नाम इस बार क्यों काटा गया। लेकिन वहां जाकर इस बार भी यही पता लगा कि मौत हो जाने के कारण नाम काटा गया है। जिसके बाद अब वह जुलाई के महीने से दोबारा से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। पेंशन विभाग से लेकर सीएम विंडो तक तक वह इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनका नाम फैमिली आईडी में नही चढ़ पाया है। जयसिंह अपनी पीड़ा मीडिया को सुनाते हुए कहते हैं- अब ना तो पेंशन मिल रही है ना ही राशन मिल रहा है। ऐसे में परिवार का पालन -पोषण करने को लेकर संकट खड़ा हो गया। है। अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुका हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी बोले-अपने आप कट जाता है नाम वहीं, जिला प्रशासन में फैमिली आईडी का काम संभाल रहे DISTRICT CRID MANAGER मोहम्मद फरहान ने बताया कि, पहले भी जयसिंह का नाम फैमिली आईडी से कट गया था। यह मामला उनको संज्ञान में है। उनका कहना है कि किन कारणों से नाम कट जाता है इसका अभी पता नहीं चला है। इसकी जांच के लिए चंडीगढ़ लेटर भेजा गया है। जयसिंह की तरफ से नाम चढ़ाने को लेकर रिक्वेस्ट भेजी गई है, लेकिन उनका लॉगिन ब्लॉक पड़ा हुआ है, जिस कारण अभी उनका नाम नहीं चढ़ पाया है। जल्द ही लॉगिन खुलते ही नाम को चढ़ा दिया जाएगा। हरियाणा के कई जिलों में पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले... कैथल में पिता की जगह बेटे का डेथ सर्टिफिकेट बनाया कुरुक्षेत्र में 5 महीने पहले खाद्य मंत्री राजेश नागर ग्रीवांस कमेटी की बैठक ले रहे थे। जहां पर कैथल जिले के सिसला गांव के रहने वाले बलवान सिंह ने बताया कि उनके पिता जयनारायण उर्फ पूर्ण किरमिच गांव में रहते थे। साल 2003 पिता की मृत्यु हो गई थी। जमीन के मामले में अब उसे पिता के डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत थी। उन्होंने पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए हेल्थ विभाग में आवेदन किया। आरोप लगाया कि पहले तो उसके पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनाया नहीं गया। मगर, जब हेल्थ विभाग ने सर्टिफिकेट बनाया तो पिता की जगह उसका नाम लिखकर सर्टिफिकेट तैयार कर दिया। जिसके बाद हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के कहने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बलवान का डेथ सर्टिफिकेट रद्द कर दिया। लेकिन किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रोहतक में 102 साल के बुजुर्ग को किया मृत घोषित सितंबर 2022 में रोहतक के गांव गांधरा निवासी 102 वर्षीय दुलीचंद को मृत घोषित करके बुढ़ापा पेंशन काट दी थी। समाजसेवी नवीन जयहिंद ने दुलीचंद को रथ पर दूल्हे की तरह सजाकर बैठाया और शहर में यात्रा निकाली। जिसमें दुलीचंद हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे, जिस पर लिखा था-‘थारा फूफा जिंदा है’। बाद में इसी नाम से आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के ब्रांड एंबेसडर दादा दुलीचंद बने। इसके बाद कई बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन बनी। "थारा फूफा जिंदा है" का कंटेंट लेकर एक फिल्म बनाई गई, जिसको लेकर दुलीचंद ने फिल्म मेकर्स को कोर्ट में घसीटा था। रोहतक के गांव धामड़ में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मृत घोषित किया रोहतक के गांव धामड़ निवासी करीब 85 वर्षीय बुजुर्ग चमेली देवी के साथ भी ऐसा ही किया गया था। घर पर अकेली रह रहीं चमेली को मृत दिखाकर उनकी पेंशन काट दी गई थी। चमेली ने भी अपनी पेंशन को शुरू कराने के लिए सरकारी अफसरों और उनके दफ्तरों के खूब चक्कर लगाए लेकिन जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखी। बाद में नवीन जयहिंद ने चमेली के दस्तावेजों के साथ प्रेसवार्ता भी की थी। हिसार में बुजुर्ग महिला को मृत दिखाया हिसार की तहसील बास के गांव पुट्टी में जुलाई 2022 में 85 वर्षीय फूलां पत्नी रामस्वरूप को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद कर दी गई। जिसके बाद वह 10 महीने तक पेंशन दोबारा शुरू कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाती रहीं। 85 वर्षीय फूलां का बेटा बैंक से पेंशन निकालने के लिए गया था, तब उनको पता चला कि विभाग ने उनकी मां को मृत घोषित कर पेंशन बंद की है। कैथल के गांव मटौर में बुजुर्ग को मृत दिखाया सिंतबर 2022 में कैथल के गांव मटौर की रहने वाली बुजुर्ग महिला मीठिया राम की पेंशन भी परिवार पहचान पत्र में मृत दिखाकर काट दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने ग्रीवांस कमेटी की बैठक में तत्कालीन परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद उनकी पेंशन शुरू हो पाई थी। सारी योजनाओं के लाभ में PPP जरूरी, इसमें गलती तो सभी जगह बखेड़ा हरियाणा में लगभग सभी सरकारी योजनाओं के लाभ को फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र (PPP) से जोड़ दिया गया है। BPL राशन कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन समेत अन्य सामाजिक पेंशन योजनाएं भी इसी से जुड़ी हैं। यही वजह है कि फैमिली आईडी में कोई भी गड़बड़ी होने से बाकी योजनाओं का लाभ प्रभावित होता है। हालांकि सरकार का दावा है कि पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया है। बुढ़ापा पेंशन फैमिली आईडी से जुड़ने से 60 साल उम्र होते ही खुद ही पेंशन लग जाती है। साथ ही फैमिली आईडी में 1.80 लाख से कम वार्षिक आय होने पर BPL राशन कार्ड बन जाता है। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... कोर्ट पहुंचा 'थारा फूफा जिंदा है' विवाद:गोल्डन ब्वॉय नीरज चौपड़ा सहित 5 को समन 'थारा फूफा जिंदा है' आंदोलन करने वाले करीब 104 वर्षीय दादा दुलीचंद बुधवार को कोर्ट में पहुंचे। इस दौरान कोर्ट में याचिका लगाई। जिसके बाद कोर्ट ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चौपड़ा सहित 5 लोगों को सम्मन भेजे हैं। वहीं 12 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zD9qyf3
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zD9qyf3
करनाल की महिला ने छत को बनाया बाग-बगीचा:गमलों में उगाई सब्जियां और फलदार पौधे, अब खेत में शिफ्ट कर बढ़ा रही काम, यूट्यूब से सीखी तकनीक
हरियाणा में करनाल के फुरलक गांव की निर्मला देवी ने अपने घर की छत को ही हरा-भरा बगीचा बना दिया। उन्होंने गमलों में टमाटर, मिर्च, तोरई, भिंडी, घिया, कद्दू, पालक जैसी सब्जियों के साथ-साथ अनार, अमरूद, आम, जामुन जैसे फलदार पौधे भी लगाए। खास बात ये रही कि गमलों में ही इन पौधों पर फल आ गए। लेकिन पौधों की ग्रोथ सीमित होने लगी, तो निर्मला ने खेत में मिले एक छोटे से टुकड़े में इन पौधों को ट्रांसप्लांट कर दिया। अब वह इस कार्य को और विस्तार देना चाहती हैं। किचन गार्डनिंग से होने वाली सब्जियों से महिला के घर में होने वाला सब्जियों का खर्च बच रहा है, जो करीब 3 से 4 हजार रुपए पड़ता है। वहीं एक्स्ट्रा सब्जी को ये गांव में ही बेच देते है, क्योंकि सब्जियां प्राकृतिक तरीके से होती है। इसके अतिरिक्त पौधो से होने वाले अनार और अमरूद को घर में यूज करने के साथ-साथ बेच भी दिया जाता है। कहने का मतलब वह 70 से 80 हजार रुपए सालाना कमा लेती है या फिर यूं कहे कि बचा लेती है, क्योंकि बचत भी तो एक इनकम का ही रूप होती है। गमलों से शुरू किया सफर, अब खेत में बढ़ा रही खेती निर्मला देवी का कहना है कि खेतों में होने वाली खेती में पेस्टीसाइड्स का अत्यधिक प्रयोग होता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने अपने घर की सब्जी की जरूरतें खुद ही पूरा करने का फैसला लिया और छत पर किचन गार्डन शुरू कर दिया। शुरुआत में उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं था, तो उन्होंने यूट्यूब से वीडियो देखकर सब्जियां उगाने के तरीके सीखे। इसके साथ ही उन्हें पूर्व कृषि अधिकारियों से भी मार्गदर्शन मिला।उन्होंने गमलों में बेलवार सब्जियों के साथ फूल भी लगाए। खासकर गेंदे के फूल, जो कीटों को दूर रखने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि इन फूलों की वजह से फसल में कीट पतंगे नहीं लगते और सब्जियां सुरक्षित रहती हैं। गांव की महिलाएं भी लेने लगी प्रेरणा, ट्रेनिंग में नहीं मिलता व्यावहारिक ज्ञान निर्मला कहती हैं कि आज गांव की कई महिलाएं उनसे मिलने आती हैं और किचन गार्डनिंग के बारे में जानने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने खेती से संबंधित ट्रेनिंग भी ली, लेकिन वहां बड़े स्तर की खेती के बारे में ही जानकारी दी जाती है। जबकि उनकी जरूरत छोटे पैमाने पर खेती करने की है। अब उनकी इच्छा है कि उनके पास एक बड़ा किचन गार्डन हो, जिससे न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि आस-पास के लोगों को भी शुद्ध सब्जियां मिल सकें। बचत भी और इनकम भी किसान की माने तो घर में होने वाले खर्च की बचत भी एक तरह की इनकम ही होती है। दूसरा घर की सब्जियां खाकर स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और कम बीमार पड़ते है। बीमार पड़ने पर होने वाले खर्च भी बच रहे है। इस तरह से वे साल में जान अनजाने करीब एक लाख की इनकम या फिर यू कहें बचत कर लेते है। मोदी जी भी यही बात कहते है कि बचत भी एक तरह की इनकम ही होती है। सरकार भी कर रही प्रोत्साहित, बीज भी करवाए जा रहे उपलब्ध हरियाणा विज्ञान मंच के सदस्य और प्राकृतिक खेती से जुड़े पूर्व कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि निर्मला देवी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब सरकार भी लोगों को किचन गार्डनिंग के लिए प्रेरित कर रही है। महिलाओं को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें तकनीक के साथ-साथ बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले रूफ गार्डनिंग का चलन केवल शहरों में था, लेकिन अब गांवों में भी लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। निर्मला जैसे उदाहरण समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिनसे अन्य लोग भी सीख लेकर अपने घर की छतों पर सब्जियां और फल उगा सकते हैं। हेल्दी फूड के साथ आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं निर्मला डॉ. राजेंद्र सिंह का कहना है कि किचन गार्डनिंग से निर्मला न सिर्फ अपने परिवार की सब्जी की जरूरतों को पूरा कर रही हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं। उनका कहना है कि यह तरीका स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है। अब उनका सपना है कि वह इसे और बड़ा स्तर पर करें और गांव की बाकी महिलाओं को भी इस ओर जागरूक करें।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NCUx0vb
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NCUx0vb
Thursday, August 21, 2025
यमुनानगर: सरकारी गोदाम की छत से गिरकर व्यक्ति की मौत:टीन शेड रिपेयर कर रहा था, पांच मिनट पहले हुई पत्नी से बात
यमुनानगर में एक सरकारी गोदाम की टीन शेड रिपेयर करते हुए छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव पुरी, कैंप निवासी राजू कुमार(49) के रूप में हुई है और वह लेबर का काम किया करता था और एक बेटे का पिता था। हादसा बुधवार की शाम को हुआ। जानकारी अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरकारी गोदाम में टीन शेड रिपेयरिंग का काम चल रहा है। राजू भी वहीं पर काम कर रहा था। वह गोदाम की छत पर चढ़कर टीन शेड रिपेयर कर रहा था, तभी अचानक वह नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। पांच मिनट पहले ही हुई थी पत्नी से बात घायल को तुरंत मुकंदलाल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पत्नी ऊषा ने बताया कि उसके पति सुबह काम पर निकले थे। उसने दोपहर में उन्हें लंच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह खाना खाने नहीं आ रहा है। ऐसे में फिर शाम को उसकी पति के साथ फोन पर बात हुई थी और कहा था कि घर आते समय पुदिना लेकर आना। पति ने थोड़ी ही देर में सामान लेकर घर लौटने की बात कही थी। थोड़ी ही देर बाद उसे फोन आया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। परिजनों ने उठाए मौत पर सवाल उधर राजू के परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि काफ समय पहले राजू के दोनों पैरों में फ्रेक्चर आ गया था, जिस कारण वह सीढ़ी चढ़कर ऊंचाई पर काम नहीं करता था। ऐसे में गोदाम के कर्मचारी कह रहे हैं कि उसकी मौत ऊपर से गिरकर हुई है उन्हें विश्वास नहीं हो रहा। यदि वह ऊंचाई पर काम कर रहे थे तो सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं उपलब्ध कराए गए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rUlXb2K
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rUlXb2K
हरियाणा से गुजरने वाली 8 ट्रेन आंशिक तौर पर कैंसिल:आरयूबी निर्माण से 2 रूट बदले, 2 ट्रेन की री-शेड्यूल, 3 दिन रहेंगे यात्री परेशान
बीकानेर रेल मंडल में आरयूबी निर्माण कार्य के चलते 3 दिन में 12 ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। आरयूबी निर्माण कार्य निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने से 8 ट्रेन आंशिक तौर पर कैंसिल, 2 का मार्ग परिवर्तन और 2 को री शेड्यूल कर चलाया जाएगा। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के चुरू-आसलू रेलखंड पर आसलू-दूधवाखारा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 155 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि लोगों को परेशानी से बचने के लिए पहले आंशिक रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा 28 अगस्त को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी रेलसेवा 28 अगस्त को बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा 28 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 4. गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा 29 अगस्त को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 5. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर -हिसार रेलसेवा 28 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 6. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा 29 अगस्त को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 7. गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 28 अगस्त को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 8. गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना सवारी गाडी रेलसेवा 29 अगस्त को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NHQh8B5
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NHQh8B5
कुरुक्षेत्र में रेपिस्ट को 20 साल की कठोर कैद:बरेली का रहने वाला, 3 साल पहले नाबालिग को भगाकर ले गया था
कुरुक्षेत्र में नाबालिग के साथ रेप करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 20 साल कठोर कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी वीरेंद्र उर्फ भीरु निवासी जिला बरेली यूपी पर 45 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। दोषी वीरेंद्र पीड़िता को अपने साथ भगाकर ले गया था। थाना सदर पिहोवा के एरिया में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उसका परिवार पास के एक गांव में ईंट भट्टे पर काम करता है। उसी भट्टे पर जिला बरेली यूपी निवासी वीरेंद्र भी काम करता है। उनकी आपस में जान पहचान है। 29 अगस्त 2022 को उसकी 15 साल की बेटी घर से गायब हो गई थी। वीरेंद्र भी गायब मिला उन्होंने आसपास पता किया तो वीरेंद्र भी भट्टे से गायब था। वीरेंद्र उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए लड़की को बरामद किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट से आदेश से जेल भेज दिया था। मेडिकल में नाबालिग लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई। 3 साल में फैसला आया इस मामले की नियमित सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पैल कोर्ट में करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी वीरेंद्र को दोषी करार देते हुए पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत 20 साल कठोर कारावास व 45 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को 6 माह की अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/twK5JrX
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/twK5JrX
Wednesday, August 20, 2025
रोहतक में खेल स्टेडियम की 34 करोड़ से होगी मरम्मत:151 करोड़ में बना था, 13 साल में हुआ जर्जर, छतों से प्लास्टर निकला
रोहतक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम की मरम्मत के लिए खेल विभाग की तरफ से 34 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जिससे स्टेडियम को नया रूप दिया जाएगा। स्टेडियम की मरम्मत से लेकर ग्राउंड से घाट कटवाने और जाली ठीक करवाने का काम भी इसी बजट में करवाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निर्माण 2012 में 151 करोड़ रुपए की लागत से तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बनाया गया था। लेकिन 2013 में सरकार बदलने के बाद स्टेडियम का रखरखाव नहीं किया गया, जिसके कारण स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई और इसकी तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्टेडियम में इन खेलों की दी थी सुविधा राजीव गांधी खेल स्टेडियम का जब निर्माण हुआ तो उसके अंदर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई थी। खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी का ग्राउंड बनाया गया। साथ ही बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कबड्डी जैसे इनडोर खेलों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। विभागों के बीच झूलता रहा स्टेडियम राजीव गांधी खेल स्टेडियम का जब निर्माण हुआ था तो इसे हुडा विभाग हाल एचएसवीपी को सौंपा गया। लेकिन बाद में इसे नगर निगम को देने की बात होने लगी। दोनों विभागों की तरफ से स्टेडियम का रखरखाव नहीं किया गया। दोनों विभाग एक दूसरे पर रखरखाव की जिम्मेदारी होने की बात करते रहे, जिसके कारण स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई। स्टेडियम की दीवारों से निकल रहा प्लास्टर राजीव गांधी स्टेडियम की दीवारों ने प्लास्टर निकल रहा है। 2012 में स्टेडियम का निर्माण हुआ और महज 13 साल में ही स्टेडियम की हालत जर्जर हो चुकी है। सीढ़ियों के नीचे से प्लास्टर झड़ रहा है। शीशे टूटे हुए है और टंकियों में पानी नहीं है। शौचालयों की हालत भी खस्ता हो चुकी है, वहीं पीने के लिए पानी की प्याऊ की टूटियां गायब हो गई हैं। 34 करोड़ रुपए का बनाया एस्टीमेट, सीएम को दी रिपोर्ट खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता खत्री ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम की मरम्मत के लिए 34 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात हो चुकी है। जल्द ही बजट पास हो जाएगा और स्टेडियम की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। सुनीता खत्री ने बताया कि स्टेडियम में बने ग्राउंड के रखरखाव को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। ताकि समय-समय पर ग्राउंड को मेंटेन किया जा सके। ग्राउंड की घास को समय समय पर कटवाया जाएगा। साथ ही एथलेटिक ट्रैक को भी ठीक करवाया जाएगा। स्टेडियम को नया रूप देने का काम किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Din4sQo
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Din4sQo
हिसार में मनीषा के लिए निकाले कैंडल मार्च में फायरिंग:सैनी-मोदी, हुड्डा-गांधी का नाम लेकर 3 गोलियां चलाईं; VIDEO सामने आया
हरियाणा में हिसार जिले के हांसी में मनीषा कांड को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च में गोलियां चलने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक हाथ में माइक लेकर लोगों को संबोधित कर रहा है। इसी दौरान वह सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपशब्द कहता है। इसके बाद युवक पिस्टल से लगातार 3 फायर करता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत आई। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करवाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी। हांसी में सोमवार को निकला था कैंडल मार्च सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, क्योंकि सोमवार को ही हांसी शहर में मनीषा केस को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया था। यह कैंडल मार्च शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था। इसके बाद मार्च आयोजित करने वाले लोग अपना संबोधन कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर सामने आया। उसने माइक लिया और गुस्से में चिल्लाकर हरियाणा और देश के प्रमुख लीडरों का नाम लिया। इसके बाद कहा कि जो भी नेता हैं, वे समझ जाओ, ऐसे ही फायर होंगे। इतना कहकर युवक हवा में पिस्टल लहराता है और एक के बाद एक 3 फायर करता है। मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसी कड़ी में यह वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया। सिटी थाना प्रभारी ने ये 3 बातें कहीं...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LntJ2No
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LntJ2No
Tuesday, August 19, 2025
अंबाला में बाइकसवार भाइयों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर:रास्ता भटकने के कारण साइड में रुके थे; यूपी के बदायूं के रहने वाले
हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर में सोमवार देर रात एक साइड में खड़े बाइक सवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। जहां से राहगीर घायलों को लेकर अंबाला शहर के सिविल अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के हीरा नगर में रहने वाला शेर सिंह व उसका भाई नेम सिंह बलदेव नगर में बाइक रोक कर साइड में खड़े थे। इसी दौरान पीछे से तेजी से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस मौके से फरार हो गई। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हालांकि भाई नेम सिंह को अधिक चोटें नहीं आई हैं, लेकिन, शेर सिंह को पर में और हाथ में चोट लगीं हैं, देर रात तक उसका इलाज किया जा रहा था। रास्ता भटके थे इसलिए रुके वहीं, घायल शेर सिंह ने बताया कि वे डेरा बस्सी से एक निजी काम करके आ रहे थे। इसी दौरान वे बलदेव नगर आकर रास्ता भटक गए थे। जिसके बाद उन्होंने बाइक साइड में लगा ली थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में बस आई और बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गई। बस ड्राइवर मौके पर नहीं रुका। शेर सिंह ने बताया कि इस दौरान वह होश खो चुका था उसको और उसके भाई को मौके पर मौजूद लोगों ने अंबाला शहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां अब उसका इलाज किया जा रहा है। 8 दिन पहले ही आए अंबाला घटना में घायल दोनों भाई 8 दिन पहले ही अंबाला आए थे। दोनों ही यूपी के बदायूं के कमरपुर चादन गांव के रहने वाले हैं। घायल नेम सिंह ने बताया कि वे अंबाला में 8 दिन पहले ही आए थे। वे यहां अपनी मौसी के साथ रहकर काम करने आए थे। घायल नेम सिंह ने बताया कि अभी एक महीने पहले ही नई बाइक ली है। जो इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है। उसने बताया कि अभी तक बाइक की पहली किश्त भी नहीं गई है। शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई वहीं, इस मामले में बलदेव नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल में पुलिस पहुंची है। अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/y4bcL8J
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/y4bcL8J
रोहतक में महिला से 41 हजार की ठगे:ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए यूट्यूब पर देखी थी वीडियो; स्कैनर भेजकर की ठगी
रोहतक शहर की राम नगर कॉलोनी निवासी महिला को ऑनलाइन सूट खरीदना महंगा पड़ गया। फोन पर 850 रुपए का सूट देखा और खरीदने के लिए कॉल किया। लेकिन साइबर ठगों ने उसके खाते से 41 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर महिला ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला इंदु ने बताया कि उसने 2 अगस्त को यूट्यूब पर एक सूट की वीडियो देखी थी। जब उसने नंबर पर कॉल किया तो सामने से दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए कहा, जब उसने दूसरे नंबर पर बात की तो आरोपियों ने 850 रुपए के सूट के बदले बातों में उलझा लिया। इंदु ने बताया कि आरोपी ने उसके पास एक स्कैनर भेजा और कई बार में ट्रांजैक्शन करके 41 हजार रुपए की ठगी कर ली। पैसे कटने के मैसेज मिलने के बाद तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्कैनर भेजकर की ठगी इंदु ने बताया कि आरोपी ने उसे वॉट्सऐप पर स्कैनर भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। 2-3 बार ट्रांजैक्शन के माध्यम से 41 हजार रुपए खाते से गायब हो गए। आरोपी ने उसे बातों में उलझाकर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस मामले में कर रही जांच शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एचसी कुरेमल ने बताया कि महिला के साथ 41 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला इंदु की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aYVmobA
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aYVmobA
गुरुग्राम में ड्राइवर को बंधक बनाने वाले 3 युवक काबू:कार लूट का मामला, एक नाबालिग, गाड़ी बेचने की थी योजना
गुरुग्राम जिले में DLF सैक्टर-2 थाना क्षेत्र में कार लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्लब से लौटकर कार में सो रहा था ड्राइवर जानकारी के अनुसार घटना सैक्टर-29 स्थित मिराज क्लब के पास की है। शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ किराए की मारुति स्विफ्ट कार में क्लब गया था। रात को क्लब से लौटने के बाद वह कार में सो गया। सुबह करीब 4:30 बजे तीन लड़के कार के पास आए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को नींद से जगाकर पिछली सीट पर धकेल दिया। फिर कार को तेजी से भगा ले गए। ड्राइवर को कार से फेंका बाहर वहीं NH-48 पर जैकवार वाइन शॉप के पास पहुंचकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में तौफीक (नदिया, झारखंड) और आकाश (भड़ास, नूंह) शामिल हैं। तीसरा आरोपी नाबालिग है। कार बेचने की बनाई थी योजना पूछताछ में आरोपियों ने कार को बेचने की योजना बताई। पुलिस ने लूटी गई मारुति स्विफ्ट कार बरामद कर ली है। आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pvWayR
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pvWayR
Monday, August 18, 2025
पुलिस का दावा- ज्योति ने कश्मीर डैम के वीडियो बनाए:यूट्यूबर को गिरफ्तारी की भनक लग गई थी, डेटा डिलीट किया; हिसार कोर्ट में आज पेशी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज सोमवार को कोर्ट में फिजिकल पेशी होगी। इसमें ज्योति को कोर्ट में चार्जशीट की कॉपी सौंपी जा सकती है। हिसार पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में ज्योति के केस की 2500 पन्नों की चार्जशीट सौंपी थी। जिसमें पुलिस ने जांच के आधार पर जासूसी के सबूत होने के दावे किए हैं। हालांकि ये कॉपी अभी तक किसी को नहीं मिली, इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि जांच से जुड़े पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर कई अहम बातें सामने आई हैं। इसमें ये भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अधिकारियों व एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाक एजेंटों को शेयर भी किया। ज्योति ने कश्मीर में डैम के वीडियो शूट किए थे। यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। हालांकि ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के वीडियो से पाकिस्तानी एजेंट्स ने कश्मीर में बन रहे डैम की लोकेशन हासिल की थी। ज्योति कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ट्रैवल करती थी। पुलिस का दावा है कि यह टूर वह ISI एजेंटों के कहने पर करती थी। इस बीच, ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि आरोप पत्र गुरुवार दोपहर को दाखिल किया गया था। ज्योति सोमवार को अदालत में पेश होंगी, जहां उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति सौंपी जा सकती है। पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर ये अहम खुलासे हुए... --------------------- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... यूट्यूबर ज्योति के पिता की PM को चिट्ठी:लिखा- कोरे कागज पर साइन करा पुलिस ने खुद बयान लिखे; FIR से बेटी की जिंदगी बर्बाद की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल अशीम घोष को चिट्ठी लिखी है। (पूरी खबर पढ़ें)
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rzESWOg
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rzESWOg
रोहतक भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्षों से धक्का-मुक्की का VIDEO:CM सैनी से मिलने से रोका; प्रदेश कोषाध्यक्ष की सफाई- पुलिस ने पहचाना नहीं
रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में धक्का-मुक्की का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रोहतक जिले के भाजपा के मंडल अध्यक्षों को एक कमरे में प्रवेश होने से सिक्योरिटी रोकती और तीखी बहस होती दिख रही है। एक नेता को सिक्योरिटी धक्के मारकर दूर करते दिख रही है। एक महिला नेता के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। यह वीडियो 14 अगस्त की बताई जा रही है। इस दिन CM नायब सैनी रोहतक में थे। कहा जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष जिस कमरे में जाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें अंदर CM नायब सैनी बैठे थे। मंडल अध्यक्ष CM से मिलना चाह रहे हैं, लेकिन CM सिक्योरिटी व पुलिस उन्हें रोक रही है। इसी दौरान खूब बहस होती है और नेता ऊंची आवाज में बोलते हैं। जब नेता अंदर घुसने की कोशिश करते हैं तो सिक्योरिटी धक्का मारकर दूर कर देती है। हालांकि, इस पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष का कहना है कि कोई धक्कामुक्की नहीं हुई। सिक्योरिटी और पुलिस ने केवल रोका था, क्योंकि वह पहचान नहीं पाए थे। अब सिलसिलेवार पढ़िए, किस बैठक को लेकर ये नौबत आई... सीएम ने फोन कर बुलाया, फिर भी मिलने से रोका गया आसन मंडल के महामंत्री ऋषिपाल फौजी ने बताया कि सीएम नायब सैनी ने खुद फोन कर उन्हें बुलाया था, लेकिन पुलिस ने उसे अंदर जाने नहीं दिया। काफी देर तक कमरे के बाहर हंगामा हो रहा। पुलिस वालों ने धक्के भी मारे। हंगामा होने के बाद सीएम से मुलाकात हुई और उनके सामने अपनी बात रखी। इसी बीच चर्चा सामने आ रही है कि मंडल अध्यक्ष पार्टी जिलाध्यक्ष को लेकर कुछ शिकायत सीएम से करना चाहते थे। इस सवाल पर ऋषिपाल का कहना है कि शिकायत नहीं थी, बल्कि कुछ मामले थे, जिनको लेकर सीएम से मिलने गए थे। जिलाध्यक्ष की शिकायत करने नहीं गए, बल्कि अन्य किसी मामले में सीएम से बात करनी थी, जिसके लिए सीएम ने खुद बुलाया था। बालंद में मीटिंग की अनाउंस करने से खफा हुए सीएम भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका ने बालंद गांव में हुए एक कार्यक्रम के दौरान माइक से अनाउंस कर दिया कि मंडल अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पहुंचे, वहां पर मीटिंग है। बताया जा रहा है कि उनकी इस बात से भी सीएम नाराज नजर आए। क्योंकि जब भाजपा कार्यालय में मीटिंग होनी थी, तब वहां मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों के साथ अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिससे अव्यवस्था बन गई। जिलाध्यक्ष का दावा- भाजपा कार्यालय में कोई झगड़ा नहीं हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका ने कहा कि 14 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा कार्यालय में मीटिंग लेने आए थे और शांतिपूर्ण माहौल में मीटिंग हुई थी। किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ। सीएम से मिलने के लिए कार्यकर्ता भी आ जाते हैं, लेकिन कोई हाथापाई जैसी बात भाजपा कार्यालय के अंदर नहीं हुई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qtm07ey
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qtm07ey
Sunday, August 17, 2025
भिवानी लेडी टीचर मनीषा मर्डर केस:4 दिन बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंची पुलिस, अनिश्चितकालीन आंदोलन पर परिजन व ग्रामीण
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की हत्या मामले में 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इधर, परिजन, ग्रामीण व आसपास के लोगों ने ढिगावा में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं लिया। परिवार वालों के संदेह को देखते हुए जिला अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव का रोहतक पीजीआई से पोस्टमार्टम करवाया। धरने पर भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो सहित अन्य संगठनों के नेता भी पहुंच चुके हैं। जिन्होंने मनीषा के लिए न्याय की मांग की। इसके पहले शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर CM नायब सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटा दिया। उनकी जगह सुमित कुमार को SP नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला और डायल-112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) टीम के ASI अनूप, कॉन्स्टेबल पवन व SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 13 को खेतों में मिला था शव मनीषा का शव 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मिला था। उसका गला रेता हुआ था। 14 अगस्त को मनीषा के परिवार ने शव उठाने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। पिता का कहना था कि जब वह थाने गए तो मनीषा को ढूंढने के बजाय पुलिस वालों ने कहा कि लड़की भाग गई है तो 2 दिन में वापस आ जाएगी। पिता बोले- पुलिस कार्रवाई करती जो जान बच जाती मनीषा के पिता संजय ने कहा कि इस मामले में पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही रही। अगर पुलिस सूचना मिलते ही मनीषा की तलाश में कार्रवाई करती तो उसकी जान भी बचा सकती थी। पुलिस ने कार्रवाई कि बजाय मुझसे अभद्र भाषा में बात करती रही। पुलिस कर्मचारियों ने मुझे कहा कि लड़की भाग गई, 2 दिन में वापस आ जाएगी। पुलिस ने शुरू से ही इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मामा ने कहा- दूसरे डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमॉर्टम करे वहीं मामा कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण 11 सदस्य कमेटी भी संतुष्ट नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखाई है, उसमें हत्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। नर्सिंग कॉलेज में गई थी : मनीषा के पिता संजय ने बताया था कि मेरी बेटी मनीषा प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। 11 अगस्त को 2 बजे के बाद लापता हुई। वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कहकर गई थी। शाम तक वह घर नहीं आई तो मुझे शक यह हुआ। बेटी के घर नहीं आने का फोन आया : पिता ने आगे बताया कि शाम को 6 बजकर 26 मिनट पर मेरे पास फोन आया कि मनीषा घर नहीं आई है। मैं लोहारू में प्राइवेट नौकरी करता हूं। उस दौरान मैं वहीं पर था। ये पता चलते ही मैं 7 बजे वाली बस पकड़कर सीधा सिंघानी गांव पहुंचा। यहां आकर मैंने डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर बाद डायल 112 की टीम यहां आई। कॉलेज में 3 लोगों ने शराब पी रखी थी : संजय ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस ने उनका सहयोग किया। हम गांव में बने उस नर्सिंग कॉलेज में पहुंचे। वहां 3 व्यक्ति मौजूद थे। उन तीनों ने शराब पी रखी थी। हमने उनसे पूछा कि मनीषा नाम की कोई लड़की आई है क्या? उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़की नहीं आई। हमारा तो कॉलेज एक बजे से बंद है। 13 अगस्त को किसान ने लाश देखी: 13 अगस्त की सुबह सिंघानी गांव में नहर के पास बने खेत में किसान ने युवती की लाश पड़ी देखी। उसकी गर्दन कटी हुई थी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवती की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन वह सिंघानी गांव की नहीं निकली। परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया: ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवती का हुलिया मनीषा के जैसा लगा, जिसकी थाने में गुमशुदगी की शिकायत आई थी। पुलिस ने तुरंत ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा के परिवार को सूचना दी। परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की तो डेडबॉडी मनीषा की ही निकली।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Hkm6qwQ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Hkm6qwQ
पानीपत के खेतों में दिखाई दिया शेर, लोगों में दहशत:सरपंच ने करवाई मुनाई; कहा- घरों में सावधान रहें, कही भी दिखे तो SHO को करें कॉल
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव भंडारी में शनिवार को अचानक शेर दिखाई देने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह शेर गांव निवासी जगमहेंद्र के खेतों में नजर आया। जैसे ही इसकी खबर फैली, लोग घरों में दुबक गए। सरपंच सुरेंद्र ने तुरंत पूरे गांव में मुनादी करवाई और लोगों से सतर्क रहने को कहा। साथ ही हिदायत दी गई कि यदि किसी को शेर कहीं दिखाई दे तो तुरंत मतलौडा थाना SHO को सूचना दें। मुनादी के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने इसके बारे में स्टेटस पोस्ट कर सभी को सचेत रहने की सलाह दी है। वहीं, रविवार को स्थानीय पुलिस, प्रशासन व वन विभाग पहुंच कर स्थिति का जायजा लेगा। तब तक सभी को सावधानी बरतने की हिदायत देने के साथ-साथ डरने की आवश्यकता नहीं होने की बात कही है। सिलसिलेवार ढ़ग से पढ़िए, पूरा मामला... क्या बोलें ग्रामीण: - एक ग्रामीण सतबीर ने कहा, हमने आज तक अपने इलाके में शेर नहीं देखा। पूरा परिवार घर में दुबका हुआ है। - एक महिला ऊषा ने कहा कि रातभर नींद नहीं आई। डर है कहीं शेर घरों की तरफ न आ जाए। - बुजुर्ग किसान महाबीर सिंह बोले, हम खेतों में काम नहीं कर पा रहे, डर का माहौल है। पशुपालकों ने मवेशियों को घरों में बांधा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। खेत-खलिहान खाली पड़े हैं। बच्चे घरों में बंद हैं और लोग शेर की झलक देखने के डर से बाहर नहीं निकल रहे। पशुपालक अपने मवेशियों को घरों में बांधकर रखे हुए हैं। सरपंच बोले- प्रशासन ने जंगली बिल्ला बताया इस बारे में गांव भंडारी के सरपंच सुरेंद्र ने कहा कि शेर दिखाई देने के बाद से दहशत का माहौल है। मुनादी करवा कर लोगों को सावधान किया गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी। हालांकि, वन विभाग से फोन पर संपर्क हुआ है। जिन्होंने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो मंगवाई। वीडियो देखने के बाद प्रशासन ने इसे जंगली बिल्ला होने के बारे में बताया है। लेकिन, जब तक यह पकड़ा नहीं जाता, तब तक पूरा गांव पूरी सावधानी में है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HyBgOuq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HyBgOuq
Saturday, August 16, 2025
पानीपत में 22 करोड़ खर्च कर हॉली झील बनी जंगल:नहीं आया नहरी पानी और न ही चली किश्तियां, शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा
पानीपत नगर निगम द्वारा शहर की जनता को सुविधाएं देने के लिए हॉली झील का फिर से निर्माण करवाया गया था, जिसमें निगम की ओर से 22 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई थी, परंतु निगम द्वारा ये रकम खर्च करने के बावजूद आज हॉली पार्क किसी जंगल और शराब पीने के अड्डे से कम नहीं है, क्योंकि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न ही पूरी तरह से हॉली झील की कभी सफाई हुई और न ही नहर का पानी झील को मिल पाया। 9 साल पहले फंड हुआ था जारी बता दें कि, अगस्त 2014 में हाली पार्क को विकसित करने लिए मॉडल तैयार करवाकर स्वीकृति ली गई थी। सरकार ने 22 करोड़ रुपए फंड भी जारी कर दिया था। दस साल पहले प्रसिद्ध शायर हॉली के नाम से बने पार्क को विकसित करने का काम शुरू किया गया, लेकिन यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। उसके बाद नगर निगम ने बीच में फिर से कार्य शुरू करवाकर सभी सुविधाओं को पूरा कर दिया, लेकिन नहर का पानी झील तक फिर भी नहीं पहुंच पाया। जबकि चार साल पहले निगम ने दावा किया था कि जल्द शहरवासी पार्क में वोटिंग से अन्य मनोरंजन की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। मोटर लगाने के बाद भी नहीं पहुंचा पानी नगर निगम की ओर से सिंचाई विभाग से बातचीत कर झील में पानी लाने के लिए असंध रोड स्थित नहर पर पानी की मोटर भी लगवाई गई थी और नहर से लेकर हॉली झील तक पानी की पाइप लाइन भी डाली गई थी, लेकिन उस समय नहर में पानी कम होने के कारण पानी झील तक नहीं पहुंच पाया। उसके कुछ समय के पश्चात निगम ने फिर से प्रयास किया, लेकिन सिंचाई विभाग ने पानी की कमी होने के कारण मना कर दिया था। जिस पर अब दोबारा बातचीत कर कार्य किया जाना है। 20 दिसंबर 2014 को हुई थी घोषणा हॉली पार्क को विकसित करने के लिए 20 दिसंबर 2014 को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी। इस योजना पर 23.69 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी। प्रोजेक्ट गुड़गांव की कंपनी ने तैयार किया। 16 दिसंबर 2016 को योजना के लिए निदेशालय ने प्रशासकीय मंजूरी के साथ-साथ फंड रिलीज कर दिए थे। उसके बाद भी 9 साल बीत चुके हैं, अभी तक झील में पानी नहीं पहुंचा और जो तैयार किया, वो सब स्वाहा होने की तैयारी में है। 2024 में बनाई थी रखरखाव की योजना नगर निगम के पूर्व आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ वर्ष 2024 में मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को इसके सुधार के आदेश दिए। जिस पर निगम ने नया प्रपोजल तैयार किया है। अधिकारियों का कहना था कि निगम की पास माली न होने की वजह से पार्क में पेड़ पौधों की देखभाल नहीं हो पा रही है। वहीं, सुरक्षा कर्मी न होने की वजह से पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। अब पार्क की संभाल भी हो सकेगी और असामाजिक तत्व भी घुस नहीं सकेंगे। निगम ने हरियाली और रखरखाव को लेकर नए सिरे से योजना बनाई थी। जिस पर 35 लाख रुपए खर्च होने थे, निगम की योजना अधर में लटक कर रही गई। जिससे आज झील की स्थिति जंगल जैसी हो गई है। पार्क में मिलनी थी ये सुविधाएं पार्क में ओपन एयर थिएटर बनाया गया। ओपन गार्ड जिम, बोटिंग राइडर, पार्किग, स्मृति वन, कैफे व बच्चों के खेलने की सुविधाओं पर काम तो किए गए, लेकिन योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। पार्क में साउंड म्यूजिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए थिएटर तैयार किया और फव्वारे का सिस्टम भी लगाया गया। निगम ने डीपीआर की तैयार-एक्सईएन इस संबंध में नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत ने कहा कि झील में नहरी पानी लाने के लिए सिंचाई विभाग से बातचीत चल रही है और डीपीआर तैयार की जा चुकी है। सोमवार को निरीक्षण कर समाधान कार्य शुरू करवाए जाएंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SgzqCaH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SgzqCaH
Friday, August 15, 2025
भिवानी में नगर परिषद का टोल फ्री नंबर जारी:लोकेशन समेत भेजे गंदगी के फोटो; तुरंत होगी सफाई, उठाया जाएगा कूड़ा
भिवानी शहर में सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए नगर परिषद ने वॉट्सऐप नंबर जारी किए हैं। नागरिकों को गंदगी के स्थान का फोटो लोकेशन के साथ वॉट्सऐप नंबर पर भेजना होगा। शिकायत मिलते ही नगर परिषद द्वारा वहां पर शीघ्र सफाई करवाई जाएगी। जिसके बाद सफाई की जगह का फोटो वापस संबंधित शिकायतकर्ता के पास में भेजा जाएगा। डीएमसी गुलजार मलिक ने बताया कि शहरवासियों को प्रतिदिन कचरा उठान और सफाई समस्या के समाधान के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा वॉट्सऐप नंबर 8053609453 और 8053609445 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर आमजन कचरे से संबंधित अपनी शिकायत की फोटो जीओ लोकेशन सहित भेज सकते हैं। शिकायत पर होगी कार्रवाई- डीएमसी उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए शिकायत के समाधान की फोटो शिकायतकर्ता को वापस भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठान की शिकायत के समाधान, वार्ड, गली या कॉलोनी में कचरा उठान के लिए वाहन नहीं आता है, तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 18002031371 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KpB3htZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KpB3htZ
नारनौल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट:सर्च ऑपरेशन चलाया, बस स्टैंड- होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग; संदिग्ध लोगों से पूछताछ
महेंद्रगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। पुलिस द्वारा संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। शहर के बाहरी व भीतरी प्रमुख चौकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। रूटीन की नाकाबंदी के अलावा 15 अगस्त को लेकर इलाके में खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त पर कड़ी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस द्वारा जिले में कड़ा पहरा लगाया गया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने अपना चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जिले में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी पुलिस सतर्क है। कई जगह लगाए नाके पुलिस द्वारा जिले में बाहरी नाकों के अलावा शहर में भी नाके लगाए गए हैं। जिले में करीब 15 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में होटल संचालकों को कड़ी हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति को कमरा देने से पहले उसके नाम और पते आदि का सत्यापन जरूर करें। शक होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में बाहरी व भीतरी नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पुलिस शहर के एंट्री–एग्जिट प्वाइंटों पर तैनात है, जोकि हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। शहर में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की और कहा कि पुलिस हमेशा आमजन की सेवा में तत्पर है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kVqWCUe
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kVqWCUe
हिसार में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत:खेड़ीजालब उप-तहसील में 20 अगस्त तक दस्तावेज जमा करवाने का मौका; 2021 खरीफ का है मामला
हिसार जिले की नारनौंद खेड़ी जालब उपतहसील में खरीफ 2021 के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार ने अब तक मुआवजा न पाने वाले पात्र किसानों को एक और अवसर दिया है। उपतहसील के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बताया कि किसानों को 20 अगस्त 2025 तक अपने बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड की फोटो प्रति संबंधित पटवारी के पास जमा करवानी होगी। इस तिथि के बाद कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। योजना में 17 गांवों के किसान शामिल इस योजना में कोथ कलां, कोथ खुर्द, कापड़ो, गंडास, खेडी जालब, खेडी लोहचब, हैबतपुर, राखी खास, राखी शाहपुर, गामड़ा, मिर्चपुर, किन्नर, नाड़ा, पनिहारी, सरसाना, सोथा और भाड़ा खेड़ा के बीमित किसान शामिल हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय पर दस्तावेज जमा न करने वाले किसानों को मुआवजा पाने में कठिनाई हो सकती है। तहसील प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह मुआवजा वितरण अभियान उन किसानों के लिए राहत लेकर आया है जो प्राकृतिक आपदाओं से आर्थिक रूप से प्रभावित हुए थे। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र किसान मुआवजे से वंचित न रहे। लापरवाही से भविष्य में होगा नुकसान उन्होंने किसानों को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से उन्हें भविष्य में आर्थिक नुकसान हो सकता है। यदि किसी किसान ने पहले दस्तावेज दिए हैं और मुआवजा नहीं मिला है तो वे अपने क्षेत्र के पटवारी या तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gqbJ5GL
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gqbJ5GL
Thursday, August 14, 2025
₹3 हजार के पास से पूरे साल टोल फ्री:हरियाणा में 35 टोल प्लाजा पर फायदा, एप-वेबसाइट पर बुकिंग शुरू; अनाउंसमेंट भी कराई जा रही
हरियाणा के सभी टोल प्लाजा में 3 हजार रुपए में सालाना पास की बुकिंग शुरू हो गई है। यह फायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से चलाए जा रहे टोल प्लाजा पर मिलेगी। इस पास पर लोग 200 ट्रिप कर सकेंगे। हालांकि इसकी मियाद एक साल की ही होगी। अगर ट्रिप पूरी न भी हुईं तो यह पास खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। हिसार में NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की मध्यरात्रि से यह योजना पूरे देश में लागू हो रही है। इसके लिए हरियाणा में NHAI के चलाए जा रहे 35 टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट भी शुरू कर दी गई है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने कहा- केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से सभी जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। योजना में कोई रुकावट या परेशानी न आए, इसके लिए हरियाणा पुलिस से सुरक्षा भी मांगी गई है। 15 सवालों में जानिए योजना के बारे में डिटेल जानकारी... प्रश्न 1: फास्ट टैग वार्षिक पास क्या है? उत्तर: यह पास आपके फास्ट टैग पर एक्टिवेट होने के बाद तय किए गए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो) तक बिना हर बार शुल्क दिए वाहन को आने-जाने की सुविधा देता है। यह 15 अगस्त 2025 से लागू होगा। प्रश्न 2: वार्षिक पास कहां से खरीदा जा सकता है? उत्तर: केवल राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI की वेबसाइट से। प्रश्न 3: पास कैसे एक्टिव होगा? उत्तर: वाहन और फास्ट टैग की पात्रता जांच के बाद ₹3000 (वर्ष 2025-26 के लिए) का भुगतान कर पास फास्ट टैग पर एक्टिव हो जाएगा। प्रश्न 4: क्या नया फास्ट टैग लेना पड़ेगा? उत्तर: नहीं, अगर आपका मौजूदा फास्ट टैग पात्र है तो उसी पर पास एक्टिव हो जाएगा। प्रश्न 5: यह किन टोल प्लाजा पर मान्य है? उत्तर: केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर। राज्य सरकार/स्थानीय निकाय के टोल पर सामान्य फास्ट टैग की तरह शुल्क लगेगा। प्रश्न 6: वैधता कितनी है? उत्तर: 1 साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो)। इसके बाद इसे दोबारा एक्टिव कराना होगा। प्रश्न 7: किन वाहनों पर लागू है? उत्तर: केवल निजी गैर-व्यवसायिक कार/जीप/वैन पर। व्यवसायिक वाहन में उपयोग होने पर तुरंत बंद हो जाएगा। प्रश्न 8: क्या इसे दूसरे वाहन में ट्रांसफर किया जा सकता है? उत्तर: नहीं, यह सिर्फ उसी वाहन के लिए मान्य है, जिस पर फास्ट टैग लगा है। प्रश्न 9: क्या फास्ट टैग का गाड़ी की विंडशील्ड पर लगा होना जरूरी है? उत्तर: हां, तभी पास एक्टिव होगा। प्रश्न 10: क्या चेसिस नंबर वाले फास्ट टैग पर पास मिलेगा? उत्तर: नहीं, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट होना जरूरी है। प्रश्न 11: एक ट्रिप किसे माना जाएगा? उत्तर: पॉइंट-बेस्ड टोल पर हर बार क्रॉस करना एक ट्रिप है। आना-जाना दो ट्रिप। क्लोज्ड टोलिंग में एक एंट्री और एक एग्जिट मिलकर एक ट्रिप मानी जाएगी। प्रश्न 12: क्या SMS नोटिफिकेशन मिलेंगे? उत्तर: हां, राजमार्ग यात्रा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजेगा। प्रश्न 13: क्या वार्षिक पास लेना अनिवार्य है? उत्तर: नहीं, जो नहीं लेना चाहें वे सामान्य फास्ट टैग इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रश्न 14: क्या फास्ट टैग वॉलेट के पैसे से पास खरीदा जा सकता है? उत्तर: नहीं, ₹3000 का भुगतान ऐप में उपलब्ध भुगतान विकल्प से करना होगा। वॉलेट का पैसा अन्य टोल या पार्किंग में काम आएगा। प्रश्न 15: अगर मेरे पास पहले से लोकल/मंथली पास है तो? उत्तर: आप फिर भी वार्षिक पास ले सकते हैं। जहां दूसरा पास सक्रिय होगा, वहां से वार्षिक पास के ट्रिप नहीं कटेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oqetF28
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oqetF28
सिरसा की पॉश कॉलोनी में चोरी:ताले तोड़कर मकान और 2 दुकानों में घुसे चोर, जेवर व सामान लेकर भागे
सिरसा के पॉश डीसी कॉलोनी इलाके में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और 70 हजार रुपए चुरा लिए। वारदात उस समय हुई जब घर मालिक परिवार सहित कुछ देर के लिए बाहर गया था। शहर में दो दुकानों में भी इसी तरह चोरी की घटनाएं हुईं, जिनमें चोर ताला तोड़कर नकदी और सामान ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में डीसी कॉलोनी निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को वह अपने परिवार सहित सोमवार को घर से बाहर गया हुआ था। करीब 12.30 बजे अज्ञात लोग घर में घुस गए और घर में रखी अलमारी से सोने की बालियां, चांदी की पाजेब, अंगूठी, सिक्के व 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। ईश्वर ने बताया कि वह कुछ देर के लिए ही अपने साढ़ू के पास उसके घर पर किसी काम से गए थे। जब वापस आए तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। चारों ने 2 दुकानों को भी बनाया निशाना इसके अलावा शहर में दो दुकानों में चोरी हुई है और दोनों ही दुकान एल्युमीनियम फ्लश डोर की है। चोर राड़ से ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और एल्युमीनियम की प्लेटें और पैसे सहित अन्य सामान चुरा ले गया। दुकानदारों ने डायल 112 पर फोन किया और चोरी के बारे में अवगत करवाया। पार्क से स्कूटी मिली गायब सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बाजेकां रोड स्थित हनुमान मंदिर एरिया निवासी सुमित ने बताया कि कीर्ति नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ता है। उसने 15 अगस्त पर होने वाले प्रोग्राम में स्कूल की ओर से भाग लिया हुआ है। मंगलवार सुबह 8 बजे वह इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर प्रोग्राम की तैयारी के लिए नेहरू पार्क में गया था। कुछ देर बाद पार्क से स्कूटी गायब मिली। स्कूटी को आसपास में तलाशा, पर नहीं मिली।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HFk2sQW
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HFk2sQW
Wednesday, August 13, 2025
रोहतक सुसाइड केस, कॉन्स्टेबल दीपक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी:बोला- दिव्या से मुंबई डांस बार में मुलाकात हुई, उसी के कहने पर बनाई VIDEO
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में है। पत्नी दिव्या के मोबाइल फोन में जिस वीडियो को देखने के बाद मगन ने आत्मघाती फैसला किया था, उस पर पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा महाराष्ट्र पुलिस के उस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ही किया है, जो वीडियो में दिव्या के साथ अंतरंग पलों में नजर आ रहा है। इस वीडियो में मिनी नाइटी पहनकर दिव्या दीपक के इर्द-गिर्द अश्लील डांस करती दिखती है। दीपक का दावा है कि दिव्या के कहने पर ही इन पलों की वीडियो बनाई गई। यही नहीं होटल में बिताई उस रात के बाद दिव्या ने जिस नंबर पर रकम ट्रांसफर करवाई, वो मगन के नाम पर था। मगन सुसाइड केस में दिव्या के साथ सह आरोपी दीपक सोनवने पहली बार दैनिक भास्कर से हुई वॉट्सऐप कॉल बातचीत में खुलकर बोला। कहना है कि दिव्या के साथ पहली मुलाकात महाराष्ट्र के एक डांस बार में हुई थी। इस डांस बार में दोस्तों के साथ दो से तीन बार गया, जहां बार गर्ल दिव्या से बात होने लगी। कद-काठी की वजह से वो ठीक लगी। दो-तीन मुलाकात के बाद फोन कर दिव्या को होटल में बुला लिया। दीपक सोनवने ने बताया कि दो से तीन मुलाकात के बाद उसने दिव्या को फोन करके होटल में बुलाया था। महाराष्ट्र में बहुत से डांस बार हैं। जहां लोग मस्ती करने जाते हैं, इसे वहां ज्यादा खराब नहीं माना जाता। दीपक का कहना है- होटल के कमरे में दिव्या ने पूछा कि क्या वीडियो बना सकती है, तो मैंने कह दिया कि बना लो। मुझे नहीं लग रहा था कि इसमें कुछ गलत है। इसके बाद दिव्या ने डांस करते हुए की वीडियो बनाई थी। कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ये भी खुलासे किए.... 4 पॉइंट में दिव्या से लव मैरिज से लेकर मगन सुसाइड केस की पूरी कहानी... पुलिस इस मामले में ये कार्रवाई कर चुकी... आरोपी दिव्या को जेल भेजा जा चुका मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दिव्या पहले ही जेल में जा चुकी है। पुलिस ने दिव्या को रिमांड पर लेकर मोबाइल बरामद कर लिया था, जिसे रिकवरी के लिए लैब भेजा हुआ है। वहीं, दिव्या से पूछताछ पूरी होने के बाद वह सुनारिया जेल में है। दिव्या को सजा तक पहुंचाने के लिए कोर्ट में केस चल रहा है। हाईकोर्ट में 4 सितंबर को होगी सुनवाई थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि दिव्या को जेल भेजा जा चुका है। आरोपी दीपक से पूछताछ हो चुकी है। आरोपी के बयान दर्ज करते हुए जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जो हाईकोर्ट में 4 सितंबर को पेश करना है। उस दिन दीपक की नियमित जमानत पर भी बहस हो सकती है। अभी हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। ------------------------ मगन सुसाइड केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... रोहतक मगन सुसाइड केस में दिव्या का फोन बनेगा सबूत:वीडियो की तलाश जारी, होटलों में जांच तेज रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग आत्महत्या मामले में दिव्या का फोन कई राज खोलने का काम करेगा। दिव्या के फोन में रिकवरी के दौरान उस वीडियो की तलाश की जा रही है, जिसे देखकर मगन आत्महत्या करने पर विवश हो गया था। मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। (पूरी खबर पढ़ें)
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MbVrqji
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MbVrqji
भिवानी कांग्रेस को 11 साल बाद मिले जिलाध्यक्ष:पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध को ग्रामीण अध्यक्ष तो ओबीसी चेहरे प्रदीप गुलिया को शहर की कमान
कांग्रेस ने हरियाणा में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद भिवानी में 2 पुराने कांग्रेसियों को शहरी व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया है। ग्रामीण अध्यक्ष के जिम्मेदारी पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी को दी गई हैं। वहीं शहरी अध्यक्ष की जिम्मेदारी ओबीसी चेहरा प्रदीप गुलिया को दी है। दोनों अध्यक्षों में से एक ओपीसी चेहरा है तो दूसरा जनरल श्रेणी से आते हैं। जातिगत समीकरण को भी कांग्रेस द्वारा साधा गया है। दोनों ही अध्यक्ष काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। 2024 का चुनाव लड़ चुके अनिरुद्ध चौधरी भिवानी ग्रामीण के अध्यक्ष बने अनिरुद्ध चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के पोते है। इसके अलावा वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं अनिरुद्ध ने कांग्रेस से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़े थे। उन्होंने तोशाम विधानसभा सीट पर अपनी बहन श्रुति चौधरी के सामने पर्चा भरा। लेकिन विधानसभा चुनाव में अनिरुद्ध चौधरी जीत नहीं पाए। इसके चलते यह सीट काफी चर्चाओं में रही थी। 2003 में एनएसयूआई से राजनीति शुरू भिवानी शहरी अध्यक्ष बने प्रदीप गुलिया ओबीसी चेहरा हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2003 से एनएसयूआई से राजनीति शुरू की थी। इसके बाद वे 2007 में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने। वहीं 2010 में वे भिवानी असेंबनी के अध्यक्ष बने। इसके अलावा उन्हें जिला भिवानी का कन्वीनर भी बनाया हुआ था। संगठन को मजबूत करने पर होगा फोकस अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि वे नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ेंगे। साथ ही सभी कांग्रेसियों को साथ लेकर काम किया जाएगा। वहीं भिवानी जिले की जनसमस्याओं को उठाया जाएगा। ताकि भिवानी जिला विकास कर सके। पुराने कांग्रेसी ओबीसी को पार्टी से जोड़ा जाएगा प्रदीप गुलिया ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें ओबीसी समाज से आते हुए शहरी जिलाध्यक्ष बनाया है। ओबीसी समाज कांग्रेस से पुराने समय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि खासकर जो ओबीसी समाज कांग्रेस से छिटक गया, उसे दोबारा से कांग्रेस में ही जोड़ेंगे। इसके अलावा लोगों को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fn1rU7X
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fn1rU7X
हरियाणा में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान:हाईकमान ने 32 नामों की लिस्ट जारी की; संतोष बेनीवाल इकलौती महिला, हुड्डा गुट का दबदबा
कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार देर शाम हरियाणा में अपने जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया। हाईकमान की ओर से जारी लेटर में कुल 32 नाम हैं। हरियाणा में 11 साल बाद पार्टी ने अपने जिलाध्यक्ष बनाए हैं। इस लिस्ट में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट का दबदबा साफ दिख रहा है। उनके 19 समर्थकों को कुर्सी मिली है। वहीं, सैलजा खेमे के भी 11 नेता जिलाध्यक्ष बने हैं। इसके अलावा, एक न्यूट्रल और एक सीधे राहुल गांधी के कोटे से है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का लेटर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किया गया। हरियाणा कांग्रेस संगठन में कुल 33 जिलाध्यक्ष हैं। इनमें से पानीपत शहरी जिलाध्यक्ष को छोड़कर बाकी 32 अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। हाईकमान से जारी लिस्ट में संतोष बेनीवाल इकलौती महिला हैं। इन्हें सिरसा इकाई की कमान सौंपी गई है। सूची में लाडवा के पूर्व विधायक मेवाराम और सोहना-तावड़ू के पूर्व विधायक शहीदा खान का नाम भी है। मेवाराम को कुरुक्षेत्र व शहीदा खान को मेवात (नूंह) जिला इकाई का प्रधान बनाया गया। चुनाव हार चुके 3 नेताओं को जिम्मा 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके तीन नेताओं को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें अंबाला कैंट के प्रधान परविंदर परी, भिवानी रूरल के प्रधान अनिरुद्ध चौधरी और गुरुग्राम रूरल के अध्यक्ष वर्धन यादव शामिल हैं। परविंदर परी अंबाला कैंट से, अनिरुद्ध चौधरी भिवानी जिले की तोशाम सीट और वर्धन यादव गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर सीट से चुनाव हार गए थे। तीनों को भाजपा उम्मीदवारों ने हराया था। कांग्रेस हाईकमान ने इससे पहले हरियाणा के सभी जिलों में 30 जून तक अध्यक्ष नियुक्त करने की बात कही थी। उसके बाद यह डेटलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई की गई। हालांकि, जुलाई अंत तक भी जिलाध्यक्षों का ऐलान नहीं किया जा सका। अब पार्टी ने 12 अगस्त को जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। कांग्रेस की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची... जीटी बेल्ट के 6 जिलों में हुड्डा-सैलजा कैंप के 5-5 नाम, एक पर घोषणा बाकी हरियाणा में जीटी बेल्ट के 6 जिलों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनते समय पार्टी हाईकमान ने हुड्डा और सैलजा कैंप के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की है। यहां के छह जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व पानीपत आते हैं। यहां कांग्रेस संगठन की कुल 11 जिला इकाई है जिनमें हुड्डा व सैलजा खेमे के 5-5 नेताओं को एडजस्ट किया गया है। अम्बाला में कांग्रेस संगठन के 3 जिलाध्यक्षों में से 2 सैलजा गुट से हैं। इनमें अंबाला कैंट के परविंदर परी व अंबाला सिटी इकाई के जिलाध्यक्ष बने पवन अग्रवाल शामिल हैं। अंबाला ग्रामीण के दुष्यंत चौहान हुड्डा कैंप से आते हैं। यमुनानगर रूरल के नरपाल सिंह व यमुनानगर शहरी के प्रधान देवेंद्र सिंह सैलजा गुट से हैं। पंचकूला जिला इकाई के प्रधान बनाए गए संजय चौहान भी सैलजा गुट से आते हैं। करनाल जिले के दोनों अध्यक्षों के अलावा कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष भी हुड्डा गुट से हैं। पानीपत रूरल इकाई के प्रधान रमेश मलिक भी इसी खेमे से हैं। पानीपत शहरी इकाई के जिलाध्यक्ष का ऐलान अभी पेंडिंग है। बागड़ बेल्ट में सैलजा का दबदबा, 7 में से 4 अध्यक्ष उनके कैंप से हरियाणा की बागड़ बेल्ट के 5 जिलों में कांग्रेस संगठन के 7 जिलाध्यक्ष हैं। इस बेल्ट में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और चरखी-दादरी जिले आते हैं। यहां हिसार और भिवानी में शहरी व रूरल इकाई अलग-अलग है, जबकि सिरसा, फतेहाबाद व चरखी-दादरी में एक-एक इकाई है। यहां के सातों जिलाध्यक्षों में सैलजा गुट का दबदबा नजर आया। सैलजा खेमे के 4 और हुड्डा कैंप के 3 जिलाध्यक्ष बने हैं। सैलजा खेमे के नेताओं में चरखी-दादरी के जिलाध्यक्ष सुशील धानक, हिसार रूरल से लाल बहादुर खोवाल, सिरसा से संतोष बेनीवाल व फतेहाबाद से अरविंद शर्मा शामिल हैं। भिवानी में शहरी व रूरल, दोनों जगह हुड्डा की पसंद को तरजीह मिली। हिसार सिटी में दोनों खेमों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए बजरंग दास गर्ग को जिला प्रधान बनाया गया। गर्ग यूं तो हुड्डा कैंप से आते हैं, लेकिन सैलजा से भी उनके संबंध ठीक हैं। अहीरवाल : 6 में से 3 नेता हुड्डा के करीबी, राहुल कोटे से वर्धन यादव अहीरवाल बेल्ट में कांग्रेस संगठन की 6 जिला इकाई हैं। इनमें गुरुग्राम शहरी के प्रधान पंकज डावर, मेवात (नूंह) के प्रधान शहीदा खान व महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष सतबीर यादव झुकिया हुड्डा खेमे से हैं। गुरुग्राम ग्रामीण के प्रधान वर्धन यादव को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है वहीं रेवाड़ी शहरी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी सैलजा धड़े से हैं। रेवाड़ी ग्रामीण के प्रधान सुभाष छाबड़ी को न्यूट्रल समझा जाता है। देशवाल : सभी जिलाध्यक्ष हुड्डा गुट से रोहतक-झज्जर व सोनीपत एरिया वाली देशवाल बेल्ट में हुड्डा खेमे की एक तरफा चली। यहां झज्जर इकाई के प्रधान बने संजय यादव, रोहतक शहरी के बलवान रंगा, रोहतक ग्रामीण के कुलदीप सिंह के साथ-साथ सोनीपत की दोनों इकाइयों के अध्यक्ष हुड्डा गुट से आते हैं। साउथ हरियाणा में दोनों प्रधान हुड्डा खेमे के फरीदाबाद के प्रधान बलजीत कौशिक व पलवल जिला इकाई के अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना हुड्डा कैंप से ताल्लुक रखते हैं। बांगर बेल्ट : बीरेंद्र सिंह पर भारी पड़े हुड्डा सर छोटूराम के नाती और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह डूमरखां के गृह जिले जींद में ऋषिपाल हैबतपुर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाया गया। हैबतपुर हुड्डा गुट से ताल्लुक रखते हैं। पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के गृह जिले कैथल में रामचंद्र गुज्जर को जिला इकाई की कमान सौंपी है। कांग्रेस ने ये जिलाध्यक्ष बनाए... इस तरह हरियाणा में संगठन बनाने की हुई शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी ने 4 जून 2025 को हरियाणा का दौरा किया था। वह चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गए और कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए गए AICC और PCC पर्यवेक्षकों से मिले। राहुल गांधी ने हरियाणा में संगठन बनाने का टास्क दिया। राहुल गांधी की ओर से नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी 22 जिलों का दौरा किया। नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उन नामों को शॉर्ट-लिस्ट किया, जिन्होंने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया था। 6-6 नेताओं के नाम के पैनल बनाकर प्रदेश प्रभारी को भेजे गए। इसके बाद केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर एक-एक पैनल पर चर्चा की और छंटनी के बाद फाइनल पैनल बनाए गए थे। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा कांग्रेस 30 जुलाई तक बनाएगी संगठन:हर जिले से 1-1 नाम फाइनल, कास्ट-कैपेबिलिटी देखी जाएगी, राहुल-खड़गे से जल्द चर्चा होगी हरियाणा में कांग्रेस का संगठन अगले सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगा। कांग्रेस ने 3-3 के पैनल में से चर्चा के बाद 1-1 नाम हर जिले से फाइनल कर लिए हैं। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत दिल्ली में सोमवार को प्रदेश के सीनियर नेताओं को बुलाया गया था। पूरी खबर पढ़ें...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wKl71tq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wKl71tq
Tuesday, August 12, 2025
फतेहाबाद की ट्रस्ट के श्याम ध्वजा ने बनाया इंटरनेशनल रिकॉर्ड:खाटू श्याम में चढ़ाई 1551 फीट लंबी ध्वजा, गायक कन्हैया मित्तल ने दिया साथ
फतेहाबाद की संस्था शीश का दानी ट्रस्ट का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। ट्रस्ट ने दिव्य चित्राें के साथ सिला और मुद्रित सबसे लंबा कपड़ा (लांगेस्ट क्लॉथ स्टैंड एड प्रिंटर वेद डिवाइन इमेज) कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के फाउंडर एवं सीईओ की ओर से ट्रस्ट के पास सर्टिफिकेट और मेडल पहुंचे हैं। दरअसल, प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में फतेहाबाद की संस्था शीश का दानी ट्रस्ट ने 1551 फुट लंबी श्याम ध्वजा राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में चढ़ाई थी। इस ध्वजा को चढ़ाने के लिए करीब एक लाख श्यामप्रेमियों ने रिंगस से खाटू श्याम मंदिर तक 17 किलोमीटर पैदल यात्रा की। यह कार्यक्रम 7 दिसंबर 2024 को किया गया था। ट्रस्ट के प्रधान रिंकू जुनेजा व सचिव योगेश तनेजा ने बताया कि 2022 में उन्होंने ट्रस्ट बनाया था। इस समय ट्रस्ट में 35 सदस्य हैं। वे पिछले दो साल से ध्वज यात्रा निकाल रहे हैं। 2023 में 1151 फुट लंबी जबकि 2024 में 1551 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई थी। प्रधान रिंकू जुनेजा ने बताया कि जुलाई 2024 में उनके मन में आया कि सबसे लंबी ध्वज यात्रा निकालनी चाहिए। इसके बाद सभी सदस्यों ने सहमति दी। फिर उन्होंने प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल को प्रचार के लिए आग्रह किया तो उन्होंने इसमें पूरी भागीदारी का आश्वासन दिया। गुजरात के सूरत से प्रिंट होकर आया कपड़ा उपप्रधान मोहित नागपाल और कैशियर मोहित खन्ना ने बताया कि 1551 फुट लंबी ध्वजा बनाने के लिए गुजरात के सूरत शहर से प्रिंटिड कपड़ा मंगवाया गया। इसके बाद करीब डेढ़ महीने तक फतेहाबाद में ही इसकी सिलाई की गई। इन प्वाइंट्स के साथ समझिए प्रक्रिया... 1. एक लाख 40 हजार आया खर्च इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में दो महीने का समय लगा। सूरत से प्रिंटिड कपड़ा मंगवाने और इसकी सिलाई करवाने में करीब एक लाख 40 हजार रुपए का खर्च आया। जो संस्था के सदस्यों ने ही अपने स्तर पर जुटाया। 2. 17 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चले फतेहाबाद से श्याम भक्त 12 बसों और अन्य वाहनों के जरिए 6 अगस्त को राजस्थान के रिंगस पहुंचे। यहां से 7 अगस्त को 17 किलोमीटर की नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। जहां इस ध्वजा को चढ़ाया गया। 3. एक बार में दो हजार लोगों ने उठाई ध्वजा एक बार में इस ध्वजा को उठाने में दो हजार श्याम भक्त लगे। बारी-बारी से 17 किलोमीटर तक श्याम भक्त ध्वजा को उठाते रहे। बाकी श्याम भक्त नाचते-गाते हुए मंदिर तक पहुंचे। इस पूरे कार्यक्रम में एक लाख से अधिक श्याम भक्त शामिल हुए। 4. संरक्षक की बेटी ने किया रिकॉर्ड के लिए अप्लाई ट्रस्ट के संरक्षक प्रवीण मुंजाल की बेटी प्रीतिका मुंजाल ने जनवरी 2025 में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से मेल के जरिए ऑनलाइन संपर्क किया। टीम ने उनसे सारी वीडियो क्लिपिंग, डॉक्यूमेंट्स व अन्य जानकारी मंगवाई। 5. अब मिला सर्टिफिकेट और मेडल प्रधान रिंकू जुनेजा ने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने करीब दो महीने तक इस प्रक्रिया को चलाए रखा। लगातार उनके संपर्क बना रहा। अब उनके पास यह सर्टिफिकेट और मेडल कुरियर के जरिए पहुंचे हैं। जानिए ध्वजा चढ़ाने के बाद क्या किया.... इस ध्वजा को एक दिन तक खाटू श्याम मंदिर में ही रखा गया। इसके बाद अगले दिन ध्वजा फतेहाबाद लाया गया। यहां ध्वजा के 10-10 फुट के हिस्से करके उनसे ध्वजा बनाई गई। जो श्याम भक्तों ने अपने-अपने घरों पर लगाए हैं। अगली बार 2100 फुट की ध्वजा चढ़ाने का लक्ष्य प्रधान रिंकू जुनेजा व अन्य सदस्यों ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य इस साल दिसंबर 2025 में 2100 फुट लंबी ध्वजा श्याम मंदिर में चढ़ाना है। इसके लिए पहले से ही इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से संपर्क किया जाएगा। टीम खुद मौके पर रहेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dGaCOLH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dGaCOLH
पानीपत में धर्म परिवर्तन का देना होगा घोषणा पत्र:DC बोले-झूठ बोलकर शादी करने पर 10 साल की सजा; 3 लाख लगेगा जुर्माना
हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों की अनुपालना पानीपत जिले में प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी रूप से नियमों की अवहेलना न हो, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है और निर्धारित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों के तहत धर्म परिवर्तन करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन से पहले उपायुक्त कार्यालय को प्रपत्र ‘क’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिन मामलों में धर्मांतरण किया जाने वाला युवा नाबालिग है, तो जीवित माता-पिता दोनों को प्रपत्र ‘ख’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, किसी भी धार्मिक पुजारी या धर्मांतरण समारोह का आयोजन करने वाले व्यक्ति को उपायुक्त कार्यालय में प्रपत्र ‘ग’ में पूर्व सूचना देनी होगी जहां धर्मांतरण की योजना है। ऐसी घोषणाएं या सूचनाएं प्राप्त होने पर, उपायुक्त कार्यालय से एक रसीद जारी करके उनकी पावती देंगे, जिससे धर्मांतरण प्रक्रिया का औपचारिक दस्तावेजीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। तीस दिनों में दर्ज करानी होगी आपत्ति इसके अलावा, अधिनियम में यह प्रावधान है कि सूचना प्रदर्शित होने के 30 दिनों के भीतर, कोई भी व्यक्ति लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकता है। ऐसी आपत्तियां प्राप्त होने पर नियमानुसार गहन सत्यापन और जांच करने का अधिकार है। यदि जांच के बाद पाया जाता है कि प्रस्तावित धर्मांतरण अधिनियम का उल्लंघन है, जैसे कि बल प्रयोग, धोखाधड़ी, जबरदस्ती या अन्य निषिद्ध साधनों का प्रयोग है तो एक विस्तृत और तर्कसंगत आदेश जारी करके धर्मांतरण की अनुमति देने से इनकार करने का अधिकार है। ये सब है गैर कानूनी डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को धोखे, जबरदस्ती या गैरकानूनी प्रलोभन से बचाना है। उन्होंने बताया कि अधिनियम किसी भी व्यक्ति को गलत बयानी, बल प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, प्रलोभन या कपटपूर्ण तरीकों (डिजिटल माध्यमों सहित) के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण करने या ऐसा करने का प्रयास करने से रोकता है। यह विवाह द्वारा या विवाह के लिए धर्मांतरण पर भी प्रतिबंध लगाता है। ये है सजा और जुर्माना का प्रावधान डीसी ने बताया कि गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए एक से 5 साल की कैद और कम से कम एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति शादी करने के लिए अपना धर्म छुपाता है, तो उसे 3 से 10 साल की कैद और कम से कम 3 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। नाबालिग, महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति का धर्मांतरण करने पर 4 से 10 साल की कैद और कम से कम 3 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। उल्लंघन पर विवाह होगा अमान्य सामूहिक धर्मांतरण, जिसे एक ही समय में दो से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण के रूप में परिभाषित किया गया है, के लिए 5 से 10 साल की कैद और कम से कम 4 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि शादी के लिए अपना धर्म छिपाने के प्रावधान का उल्लंघन करके किया गया कोई भी विवाह अमान्य माना जाएगा। ऐसे विवाह से पैदा हुआ कोई भी बच्चा वैध माना जाएगा और उसकी संपत्ति का उत्तराधिकार उसके माता-पिता के उत्तराधिकार कानूनों के अनुसार होगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jfGpQC6
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jfGpQC6
करनाल में 8 माह की बच्ची के साथ रेप:ताऊ पर लगाए इस घिनौना कृत्य के आरोप, बड़ी बहन के साथ कर चुका वारदात
हरियाणा में करनाल के सदर थाना के क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ताऊ ने अपनी 8 माह की भतीजी के साथ रेप कर दिया। ताऊ इससे पहले भी इस बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यह कृत्य कर चुका है। लेकिन लोकलाज के कारण परिवार कुछ नहीं बोला, लेकिन जब 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तो परिवार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। करनाल सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले भी कर चुका है घिनौना काम शिकायतकर्ता पिता के मुताबिक, उसके पास दो बच्चियां है। जिसमें एक साढ़े तीन साल की है और दूसरी महज 8 माह की है। बच्ची का ताऊ अक्सर बच्चियों को अपने साथ खेलने के लिए रखता था और इसी दौरान वह बच्चियों के साथ घिनौने काम करता। जब यह 8 माह की बच्ची साढ़े तीन महीने की थी तब भी ताऊ ने घिनौना काम किया था और इसी बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यह पहले गलत काम कर चुका है। यानी छोटी बच्ची के साथ दो बार और बड़ी बच्ची के साथ एक बार गलत काम किया। आरोपी शराबी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी को किया पुलिस के हवाले घर वालों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अबकी बार आरोपी को नहीं बख्शा। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। बच्ची का मेडिकल भी करवाया। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। परिवार के ब्यान मैजिस्ट्रेट के सामने भी करवाए गए है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उस पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज, जांच शुरू सदर थाना के एसएचओ तरसेम ने बताया कि थाना क्षेत्र एक गांव में 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5cqndeG
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5cqndeG
Monday, August 11, 2025
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन आज भिवानी में:सुनेंगी महिलाओं की समस्याएं, बवानीखेड़ा में कॉलेज का नामकरण व सिलाई सेंटर का शुभारंभ करेंगी
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर 11 अगस्त को भिवानी और बवानीखेड़ा का दौरा करेंगी। इस दौरान वे कस्बा बवानीखेड़ा के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर शंभू सिंह राजकीय महिला कॉलेज और भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। डीसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को विजया रहाटकर कस्बा बवानीखेड़ा में ठाकुर शंभू सिंह राजकीय महिला कॉलेज के नामकरण का शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही सर्व कल्याण मंच द्वारा कॉलेज में लड़कियों के लिए चलाई जाने वाले निशुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ भी करेंगी। वहीं इसके बाद वे भिवानी के पंचायत भवन में "राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार" महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसमें विजया रहाटकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी और उनके समाधान के लिए कार्रवाई करेंगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FfHei9z
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FfHei9z
Sunday, August 10, 2025
मारकंडा का जलस्तर बढ़ा, 7 गांव में पानी घुसा:मुलाना में खतरे के निशान पर पहुंची नदी; डेढ़ हजार एकड़ में फसलें डूबी
कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का जलस्तर काला अंब और नाहन में मूसलाधार बारिश के बाद से अचानक बढ़ गया है।अभी मारकंडा नदी में करीब 20 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है, जिस कारण नदी से सटे 7 गांव में मारकंडा का पानी खेतों तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, शाहबाद के कठवा गांव में फसलें और सड़कों पर मारकंडा का पानी जमा है। पानी जमा होने से ग्रामीणों की आवाजाही ठप पड़ गई। इसके अलावा पट्टी जामड़ा, गुमटी, मलकपुर, कलसाना, तंगौर और मुगल माजरा गांव में फसलें डूब चुकी हैं। शुरुआती जांच में करीब डेढ़ हजार एकड़ फसल खराब होने का आंकड़ा सामने आया है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया मारकंडा में जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदी से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया है। सरपंचों को हालात पर नजर रखने और मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन खुद भी हालात पर नजर रखे हैं। हालांकि काला अंब और नाहन में बारिश नहीं हुई तो मारकंडा नदी से पानी उतरना शुरू हो जाएगा। खतरे के निशान पर गया मारकंडा काला अंब में शुक्रवार देर रात मारकंडा नदी में 37 हजार क्यूसिक पानी दर्ज किया गया। मुलाना (अंबाला) तक जलस्तर 51 हजार क्यूसिक हो गया। मुलाना की तरफ मारकंडा खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। अब मारकंडा का जलस्तर कम हो रहा है। हालांकि नदी से सटे गांव में मारकंडा के पानी की चपेट आए हुए हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nOE5CA1
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nOE5CA1
हिसार में हवालाती को अफीम सप्लाई करने वाले दो काबू:जूतों में छिपाकर रखा था नशीला पदार्थ, गोलियां भी बरामद
हिसार जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पीएलए चौकी पुलिस ने हवालाती बंदी को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाहौरी राधो के रहने वाले अरुण और सुमित हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हवालाती को सिविल अस्पताल ले गई थी टीम जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि 3 जुलाई को हिसार सेंट्रल जेल के हवालाती बंदी कपिल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। वापसी के दौरान जब बंदी की तलाशी ली गई, तो उसके जूतों से 33 ग्राम अफीम और नशीली गोलियां बरामद हुई। मामले में थाना सिविल लाइन हिसार में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपी कोर्ट में किए पेश जांच अधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ही हवालाती बंदी को अफीम सप्लाई की थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLpTnNr
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLpTnNr
Saturday, August 9, 2025
3 जिलों में बारिश का अलर्ट:2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून, यमुनानगर में सबसे ज्यादा बरसे बादल
हरियाणा में आज 3 जिलों में तेज बारिश की संभावना है, इन जिलों में फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं। कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और भिवानी में 0 से 25 प्रतिशत, जबकि पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। कल यानी रविवार को भी बारिश की गतिविधियां कम ही देखने को मिलेंगी लेकिन सोमवार यानी 11 अगस्त से मौसम फिर से करवट लेगा। जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस मानसून सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में हुई है, यहां आंकड़ा सवा 600 एमएम तक पहुंच गया है। अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम... 10 अगस्त: आईएमडी के अनुसार रविवार को फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी,रोहतक, जींद और कैथल में 0 से 25 प्रतिशत और पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 11 अगस्त : सोमवार को प्रदेश के 4 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में 50 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जिस कारण इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं सिरसा, फतेहाबाद में 0 से 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 12 अगस्त: सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में 0 से 25 प्रतिशत और पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1i8KFEH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1i8KFEH
HBSE चेयरमैन का इंटरव्यू:पवन कुमार बोले- HTET का रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में, तुरंत बाद एचटेट 2025 की तैयारी, नवंबर तक होगी पूर्ण
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के रिजल्ट को तैयार करने की प्रक्रिया जोरो पर है। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसको लेकर शिक्षा बोर्ड का तंत्र जुटा हुआ है। इधर, परिणाम घोषित करने के तुरंत बार एचटेट 2025 की तैयारी आरंभ कर दी जाएगी। क्योंकि शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन आदि पद रिक्त होने के चलते एचटेट 2024 देरी से हुआ। वहीं अब एचटेट 2025 की प्रक्रिया नवंबर माह तक पूरी होने के दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत की प्रश्न : एचटेट का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा? डॉ. पवन कुमार : 30 व 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा हुई थी। इसमें कोई दो राय नहीं कि परीक्षा के बाद हर किसी को रिजल्ट का इंतजार होता है। परीक्षा होते ही हमने उसकी दिन 10 मिनट के बाद की अपलोड कर दी थी। परीक्षार्थियों को इतना तो अंदाजा हो गया होगा कि उनका स्कोर कितने के आसपास रहेगा। इसके बाद जो पोस्ट एग्जाम प्रोसेस होता है, जैसे बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन, फ्रिस्किंग, सीसीटीवी कैमरा व ओएमआर सीट की स्कैनिंग का कार्य काफी ध्यानपूर्वक किया जाता है। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब हम अगले चरण में जा रहे हैं। जहां रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया में हैं। रिजल्ट की बात करें तो अगस्त के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर देंगे। प्रश्न : इस बार एचटेट का रिजल्ट कितना रहने की उम्मीद है? डॉ. पवन कुमार : इसके बारे में अभी कहा तो नहीं जा सकता, क्योंकि रिजल्ट के बारे में तभी बताया जा सकता है कि जब परीक्षार्थियों की तरफ से फीडबैक आए कि कितना स्कोर रहा है। जैसे ही स्कैनिंग व रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो जाएगा तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आम तौर पर मुझे लगता है कि पिछले वर्षों की भांति ही रिजल्ट रहेगा। प्रश्न : इस दफा एचटेट में क्या खास रहा? डॉ. पवन कुमार : सबसे खास बात ना केवल एचटेट बल्कि सीईटी के एग्जाम में भी रही कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली का प्रभाव परीक्षा तंत्र व सामाजिक संस्थाओं पर दिखा। वह अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय था। ऑब्जर्व यह किया कि हर व्यक्ति दोनों ही एग्जाम के बीच में खुद को पेश कर रहा था कि यह परीक्षा ना होकर एक उत्सव हो। सभी मिलकर इसमें अपना सहयोग दे रहे हों। परीक्षार्थियों ने गंभीरता से लिया और कहीं अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रश्न : इस बार 2024 का एचटेट देरी से हुआ था। अब 2025 का एचटेट कब तक होने की उम्मीद है? डॉ. पवन कुमार : एचटेट 2024 की परीक्षा देरी से होने का मुख्य कारण कुछ तकनीकी कारण थे। जिसमें खास तौर पर चेयरमैन की नियुक्ति होना भी अपने आप में एक कारण था। क्योंकि काफी बड़ा एग्जाम होता है। खासतौर पर भावी शिक्षकों के क्वालिटी असिसमेंट का और उनके भविष्य का सवाल होता है, इसलिए थोड़ी देरी हो गई थी। जहां तक एचटेट 2025 का सवाल है, हो सकता है नवंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। प्रश्न : इसको लेकर क्या प्रक्रिया चल रही है? डॉ. पवन कुमार : इस समय तो एचटेट 2024 की परीक्षा हुई है। उसमें ही पूरा तंत्र व्यस्त है। जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/prvnJ7Y
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/prvnJ7Y
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...