Tuesday, November 11, 2025

झज्जर में अनियंत्रित होकर कार पलटी:ड्राइवर के सिर में लगी चोट, PGI रोहतक रेफर, राजस्थान का रहने वाला

झज्जर शहर के यादव धर्मशाला चौक के पास बीती रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब एक बजे हुआ जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल रोहतक पीजीआई में घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। घायल व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला घायल की पहचान संदीप (निवासी भादरा, राजस्थान) के रूप में हुई है, जो झज्जर के पास स्थित ग्वालिसन गांव के पास एक वेयरहाउस में काम करता है। हादसे के समय संदीप अपने साथी दिनेश को झज्जर के सिलानी गेट छोड़ने जा रहा था। हादसे के कारणों का नहीं लगा पता पुलिस के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि कार का संतुलन बिगड़ते ही वह बेकाबू होकर पलट गई हालांकि अभी तक हादसे को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है कि कार दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई। जांच अधिकारी देवेन्द्र ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या थी। तेज रफ्तार, नींद या किसी दूसरी गाड़ी से बचने की कोशिश। उन्होंने कहा, “रात के समय हादसा हुआ है, इसलिए सटीक कारणों का पता लगाने के लिए कार का निरीक्षण किया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल संदीप की स्थिति अभी ठीक नहीं है। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GULjltr

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...