Saturday, November 29, 2025

हिसार में नहर पानी की कमी पर किसानों का धरना:आंदोलन की चेतावनी; विभाग ने सफाई और आपूर्ति का आश्वासन दिया

हिसार के चिकनवास-दुर्जनपुर क्षेत्र के किसानों ने नहर में पानी की पूर्ण आपूर्ति और तत्काल सफाई की मांग को लेकर आज सुबह नहर टेल पर सांकेतिक धरना दिया। किसानों का आरोप है कि बुवाई के महत्वपूर्ण समय पर नहर में पर्याप्त पानी न मिलने से सरसों की सिंचाई अधूरी रह गई है। इससे गेहूं की बुवाई भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता समुद्र नंबरदार ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टेल एरिया के खेत सूखे पड़े हैं और सरकार की उदासीनता किसानों को बर्बादी की ओर धकेल रही है। किसानों ने मांग की कि नहर की पूरी लंबाई की सफाई कर सिल्ट हटाई जाए और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेल तक पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। धरने स्थल पर पहुंचे अधिकारी धरने की सूचना मिलने पर नहर विभाग के एसडीओ अजय सियाग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि नहर की सफाई का काम आज से ही शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही, ऊपर से पानी बढ़वाकर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा। एसडीओ सियाग ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और शिकायतों का निपटारा तय समय में किया जाएगा। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच ने हुए कहा कि यदि किसान एकजुट नहीं हुए तो नहरों, मुआवजे और फसल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उनकी आवाज दबा दी जाएगी। तय समय में हो नहर की मरम्मत सिवाच ने जोर दिया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों की मेहनत पर टिकी है, इसलिए सरकार को किसान-विरोधी नीतियां छोड़कर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में नहर की मरम्मत, सफाई और पर्याप्त पानी के प्रवाह की गारंटी नहीं दी गई, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। इसमें ब्लॉकेड और बड़े प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। धरना शांतिपूर्वक समाप्त हो गया, लेकिन किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह केवल शुरुआत मानी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t8xZv03

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...