Tuesday, November 18, 2025

नारनौल में सरकारी अध्यापक से ठगे 35 लाख रुपए:पहले वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, फिर डाउनलोड कराई चोला प्रो एप, धमकी देकर वसूले

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन निवेश और शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक सरकारी टीचर से 35 लाख13 हजार 311 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नारनौल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना कनीना के गांव ककराला निवासी मदनपाल ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी टीचर हैं, ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उन्हें वॉट्सऐप पर “Chola Security Group” नामक ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में रोजाना हाई क्वालिटी स्टॉक, OTC ट्रेड और IPO में भारी मुनाफे का वादा किया गया। निवेश करने के लिए “Chola Pro” नामक ऐप डाउनलोड करवाई गई और कहा गया कि यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सिर्फ मेम्बरों के लिए है। शुरू में जमा किए 20 हजार रुपए मदनपाल ने शुरुआत में 20,000 रुपए फोन पे के माध्यम से जमा किए और अगले दिन 10% मुनाफा दिखाया गया। इसी तरह लगातार राशि डालने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में उन्हें “Rubican Research IPO” में 8282 शेयर अलॉट होने का दावा दिखाया गया। जिसकी कीमत 13 लाख से अधिक बताई गई। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम डालने से मना किया, तो अकाउंट फ्रीज करने की धमकी दी गई। इसी डर से उन्होंने 7,10,000 रुपए RTGS से भेज दिए। दबाव बनाकर जमा करा लिए 35 लाख इसके बाद एक के बाद एक “Service Fees”, “Lockup Period”, “OTC Trade”, “Tax” आदि के नाम पर लाखों रुपए जमा करवाए गए। कुल मिलाकर पीड़ित ने 35 लाख से ज्यादा की राशि अलग-अलग खातों में भेज दी। रकम निकालने की कोशिश करने पर नए-नए बहाने बनाकर और पैसे भेजने का दबाव बनाया जाता रहा। अंत में, जब पीड़ित लोन लेने की स्थिति तक पहुंच गया और फिर भी पैसा नहीं मिला, तो उसे समझ आया कि यह एक साइबर ठगी है। मदनपाल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाकर बीते कल साइबर थाना नारनौल में अपनी शिकायत की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BjdKEUZ

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...