Friday, November 7, 2025

नारनौल में CCTV सिस्टम सवालों के घेरे में:लोग बोले-दिशा आसमान में, कंट्रोल रूम तक कनेक्टिवटी नहीं; पुलिस बोली-सब सही

नारनौल शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर ही रह गए हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर कैमरे ठीक हैं, मगर कई स्थानों पर तो ये आसमान या सड़क की वीडियो बनाने की स्थिति में हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जाना चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। शहर में महावीर चौक, बस स्टैंड के अलावा विभिन्न चौकों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए थे। इन कैमरों के लगाने के बाद से इनके रख रखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इनके कंट्रोल रूम तक इनकी कनेक्टिवटी सही नहीं की गई। महावीर चौक पर कैमरे खराब पड़े महावीर चौक के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि चौक पर लगे कैमरे खराब पड़े हैं। इनकी कनेक्टिवटी सीधे कंट्रोल रूम तक नहीं है। एक माह पहले किसी लापता लड़की की खोज में आया पिता कैमरे की सीसीटीवी फुटेज की तलाश करता रह गया। मगर उसको सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला। कैमरे होने चाहिए ठीक दुकानदार प्रेम कुमार, महेश यादव, प्रकाश सिंह ने बताया कि यहां पर लगे सारे कैमरे खराब पड़े हैं। कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, मगर सीसीटीवी खराब होने के कारण इन चोरियों के बारे में पता नहीं चलता। जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। इसलिए इन कैमरों को ठीक किया जाना चाहिए। बस स्टैंड पर लगे कैमरों की दिशा आसमान में बस स्टैंड के पास दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड पर लगे कैमरों की दिशा आसमान व जमीन की ओर है। जिसके कारण ये कैमरे सही काम नहीं करते। उन्होंने बताया कि ऐसे में कोई फुटेज लेना चाहे तो उसे फुटेज नहीं मिल पाती। महावीर चौक के कैमरे ठीक वहीं इस बारे में पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि महावीर चौक पर लगे सीसीटीवी ठीक हैं। यहां से कंट्रोल रूम तक सही प्रयोग होता है। अन्य जगह लगे कैमरे भी सही हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ixw5nfK

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...