Tuesday, November 25, 2025

नारनौल में नागरिक अस्पताल के नए भवन का होगा निर्माण:बजट के अभाव में अटका था काम, 200 बेड का बनेगा, टेंडर जारी

हरियाणा के नारनौल में वर्षों से अटकी 200 बेड के नागरिक अस्पताल निर्माण परियोजना की बाधाएं हट गई हैं। सरकार ने परियोजना के लिए 3.25 करोड़ रुपए की बजट वृद्धि करते हुए नया टेंडर जारी कर दिया है। जिससे निर्माण कार्य को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। नारनौल में पुराना नागरिक अस्पताल है। इसमें 100 बेड हैं। सरकार ने इसको 200 बेड का करने की घोषणा के साथ ही नए भवन के निर्माण की बात भी कही थी। इस अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2019 में पहली बार 24.48 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था। बीच में छोड़ दिया था काम वर्ष 2020 में एजेंसी ने काम शुरू भी कर दिया था, लेकिन केवल 24 प्रतिशत निर्माण पूरा करने के बाद एजेंसी ने काम छोड़ दिया। इस दौरान एजेंसी का एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसने अपने सभी निर्माण कार्य रोक दिए थे। विभाग के अनुसार, एजेंसी को पूर्ण हुए कार्य के बदले 4 हजार 510.08 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। दो साल बेसमेंट में भरा रहा पानी निर्माण रुकने की वजह से दो वर्षों तक बेसमेंट में बारिश का पानी भरा रहा, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से पानी भरा रहने से पिलरों और अन्य संरचनात्मक हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका असर आगे बनने वाली इमारत पर पड़ेगा। हालांकि विभाग इन आशंकाओं को मानने से इनकार कर रहा है। सीएम ने की थी समीक्षा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3 सितंबर को जिला प्रशासन के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस परियोजना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की थी। अधिकारियों ने बताया कि पुराना टेंडर रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी के तहत अपग्रेडेशन कार्य का संशोधित बजट 27 करोड़ 73 लाख 40 हजार रुपए तय किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया इसके बाद 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 200 बेड के अस्पताल भवन के अपग्रेडेशन का टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगी। एक साल में हो जाएगा पूरा काम अब नया टेंडर जारी होने के बाद निर्माण कार्य 365 दिनों की अवधि में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनता को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित यह महत्वपूर्ण परियोजना अब जमीन पर तेज गति से आगे बढ़ेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n05mKhI

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...