Sunday, November 30, 2025

खिलाड़ी की मौत के बाद भी नहीं जागा खेल विभाग:नारनौल के स्टेडियमों में घूम रहे सांप, दौड़ने का ट्रैक साफ नहीं, बास्केटबॉल पोल जर्जर

रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की पोल गिरने से हुई मौत के बाद भी खेल विभाग की लापरवाही कम होती नजर नहीं आ रही। हादसे को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल स्थित खेल स्टेडियमों की हालत जस की तस बनी हुई है। स्थिति ये है कि एक स्टेडियम में तो सांप तक दिखाई दिया। राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का जायजा लेने पर खस्ताहाल व्यवस्थाओं की तस्वीर साफ दिखती है। जिन स्टेडियमों का निर्माण खिलाड़ियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया गया था, वे आज जर्जर हालत में पड़े हैं। मैदानों में घास-फूस, उगी झाड़ियां और टूट-फूट आम बात बन चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिकतर स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित मैदान और सुरक्षित वातावरण मिलना तो दूर, यहां की स्थिति किसी सुनसान पड़े मैदान जैसी हो चुकी है। बास्केटबॉल कोर्ट के पास दिखा सांप धौलेड़ा स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट के पास झाड़ियों में एक सांप दिखाई दिया, जो वहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दौड़ने के ट्रैक की स्थिति भी बेहद खराब मिली, जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों के सपनों पर पानी फिरता नजर आता है। यहां पर बास्केटबॉल के पोलों की हालत भी खराब है। जिले में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ जिला में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। इनमें चार स्टेडियम को ठीक करने के लिए बजट बनाकर भेजा हुआ है, मगर अभी तक बजट पास होकर नहीं आया है तथा खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे हैं। कई स्थानों पर न दौड़ने का ट्रैक साफ था और न ही मैदान की नियमित देखरेख होती दिखी। सुधारी जा रही स्टेडियमों की हालत इस बारे में जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडी की अनुपस्थिति में उनका कार्यभार देख रहे कोच रविंद्र ने बताया कि जिले में कुल 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। उन्होंने बताया कि पहले स्टाफ की काफी कमी थी, लेकिन अब नए स्टाफ की नियुक्ति की गई है। विभाग लगातार स्टेडियमों की हालत सुधारने में जुटा है। जिन स्टेडियमों की स्थिति ज्यादा खराब है, उनके लिए रिपेयरिंग का बजट जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cHbmujf

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...