Sunday, November 23, 2025

नांगल चौधरी में आज सरदार @150 यूनिटी मार्च:7 किलोमीटर पैदल चलेंगे लोग, पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव होंगे शामिल

नारनौल में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ की तीसरी यात्रा आज निकाली जाएगी। यह यात्रा मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज, नांगल चौधरी से शुरू होकर लुजोता तक पहुंचेगी। अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने बताया कि यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करेगी। इसमें हजारों नागरिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों के साथ शामिल होंगे, जो एकता और अखंडता का संदेश देंगे। व्यवस्थाओं के किए गए विशेष इंतजाम अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग पर विशेष साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल तथा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के समापन पर लुजोता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b6ORCqg

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...