Saturday, November 8, 2025

नारनौल में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू:डीसी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, 16 को शूरसेन जयंती समारोह में होंगे शामिल

आगामी 16 नवंबर को नारनौल की नई अनाज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराजा शूर सैनी जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से नागरिकों का आगमन होगा। इन्हीं तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी। डीसी ने इस समारोह के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। रूट प्लान को लेकर की चर्चा उन्होंने रूट प्लान के लिए अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अलग-अलग रूट पर आने वाले वाहनों पर लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। साफ-सफाई का रहे ध्यान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल के आसपास और बेहतर तरीके से साफ सफाई की जाए। इस मौके पर उन्होंने मार्केट कमेटी की सचिव नकुल यादव को निर्देश दिए कि पंडाल के आसपास सफाई करवाएं। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सुरेश कुमार व एक्सईएन बीएंडआर अश्विनी कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uEy1CAN

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...