Thursday, November 20, 2025

हांसी पुलिस ने चलाया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी, डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी, संदिग्धों लोगों से पूछताछ

हिसार के हांसी में नशा तस्करी पर रोक लगाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से हांसी पुलिस ने बुधवार को विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशन में थाना शहर पुलिस और पुलिस चौकी सिसाय पुल की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। बुधवार की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक थाना शहर क्षेत्र में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की सहायता से संदिग्ध स्थानों, गली-मोहल्लों, सार्वजनिक क्षेत्रों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। टीम ने कई संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और नशीले पदार्थों से संबंधित संभावित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। असामाजिक तत्वों में बढ़ा भय, आमजन ने की सराहना अभियान के दौरान पुलिस की सक्रियता देखकर क्षेत्र के नागरिकों ने इसे सकारात्मक कदम बताया। वहीं, छापेमारी से असामाजिक तत्वों में भी खलबली मच गई। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध : पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला करता है और इसे समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। हांसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ci51amE

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...