Sunday, November 16, 2025

500 में बेची गर्भपात की दवा, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

राई (सोनीपत) | कुंडली स्थित टीडीआई किंग्सब्रेरी के दीप मेडिकोज के संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को अवैध रूप से गर्भवती किट 500 रुपए में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्वाथ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को बोगस ग्राहक तैयार किया। कुंडली थाना के एसएचओ सेठी मलिक को भी सूचना दी गई। विभाग की टीम ने डिकोय को एक हजार रुपए देकर दीप मेडिकल पर भेजा। संचालक ने महिला को पांच सौ रुपए में गर्भपात किट दे दी। महिला ने किट मिलते ही टीम की तरफ इशारा कर दिया। संयुक्त टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से गर्भपात किट व संचालक से पांच सौ रुपए बरामद किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IjGJ1Yq

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...