Wednesday, November 26, 2025

सिरसा में वाहनों पर कार्रवाई, 20 के काटे चालान:यातायात पुलिस का रोड-बाजार में चेकिंग अभियान, गलत दिशा में पार्किंग में जब्त

सिरसा में बेकाबू वाहनों पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई। पहले दिन ट्रैफिक थाना पुलिस ने 20 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे, जिनमें कार और बाइक शामिल है। चेतावनी दी गई कि, अगर किसी ने मेन रोड या बाजार में गलत दिशा में या सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर या वाहन मालिक न मिला तो उस कार या बाइक को क्रेन से उठवाकर कब्जे में लिया जाएगा। मंगलवार को बाजार व लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान कई गाड़ियों के दस्तावेज जांचे और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। कुछ गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी मिली, जिसे नीचे उतारा और उसका चालान किया। कुछ वाहनों के आरसी, लाइसेंस व बीमा सहित दस्तावेज पूरे नहीं थे, उनके भी चालान किए गए। इससे बाजार में काफी असर देखने को मिला। कुछ लोग पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर चले गए और कुछ ने गलत दिशा में खड़ी नहीं की। ऐसे में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी नहीं बनी। बता दें कि, इन दिनों बाजार में वाहनों की भीड़ बढ़ रही है और सड़क किनारे भी लोग अपने वाहन बेतरतीब तरीके से खड़ा कर चले जाते हैं। अब उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो होगा जब्त : थाना प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृड़ बनाने के उदेश्य से यह अभियान चलाया है। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा प्राईवेट वाहन पर पुलिस व प्रेस के स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन चालकों ने सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो वाहन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगेगा। यातायात पुलिस ने ये हिदायत जारी की

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q7PiJtj

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...